/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png StreetBuzz सरायकेला : आजसू पार्टी के प्राथमिक सदस्यता से संदीप मंडल ने दिया इस्तीफा saraikela
सरायकेला : आजसू पार्टी के प्राथमिक सदस्यता से संदीप मंडल ने दिया इस्तीफा

सरायकेला : ईचागढ़ विधान सभा से युवा और समाजसेवी संदीप मंडल में आज आजसू पार्टी के प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफ़ा दिया साथ ही जिला अध्यक्ष को लिखा पत्र कहा में वर्तमान युवा मोर्चा जिला सचिव हूं, आज से मैं विभिन्न कारणों के कारण मै पार्टी से अपने प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं।

 आज से मैं अपने ईचागढ़ क्षेत्र में स्वतंत्र रूप से एक समाजसेवी के रूप में समाज में जाकर मै समाज का सेवा करूंगा आज से मेरा आजसू पार्टी से कोई रिश्ता नाता नहीं रहा।

क्यू छोड़ रहा हे युवा कार्यकर्ता आजसू पार्टी नाता कही न कही लोगो को ठेस पहुंचता है। पुराना कार्यकर्ता को मान सम्मान नही मिलने के कारण आज आजसू से पलायन कर रहे लोग ।

चर्चा है कि जल्द संदीप मंडल स्वच्छ चांडिल स्वस्थ्य चांडिल का दामन थामने की बाते सामने आ रहा है ।

सरायकेला में जन सेवा की बड़ी जीत:भाजयुमो जिला मंत्री आकाश महतो की पहल से खराब ट्रांसफार्मर बदला गया

सरायकेला :जन_सेवा_ही_लक्ष्य_है , विगत कई दिनों से चौका खूंटी "चांदनी चौक" स्थित 100kb का ट्रांसफार्मर खराब पड़ा था, जिससे सेंकड़ों परिवार अंधकारमय जीवन जीने को मजबूर थे। 

ग्रामीणों ने सूचना भाजयुमो जिला मंत्री आकाश महतो को दीया। आकाश महतो ने चांडिल बिजली विभाग के पदाधिकारियों से बात कर ट्रांसफार्मर उपलब्द्ध करवाया। 

आज खूंटी पंचायत के माननीय मुखिया सुकराम मांझी जी एवं गण्यमान लोगों के उपस्थिति में नारियल फोड़कर विधिवत उद्घाटन कियें। 

इस अवसर पर समाजसेवी विभीषण महतो जी, सुशेन महतो जी, रुसु गोराई जी, नयन सिंह जी, ज्ञानी सिंह जी, वीरेंद्र रजक जी समेत दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।

आद्रा मंडल में "स्वच्छता ही सेवा अभियान-24" के तहत RRR (रीड्यूस, रियूज, रीसायकल) और "आर्ट ऑफ वेस्ट" अभियान का हुआ आयोजन।


सरायकेला : दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल में स्वच्छता पखवाड़ा "स्वच्छता ही सेवा अभियान-24" के अंतर्गत RRR (रीड्यूस, रियूज, रीसायकल) और "आर्ट ऑफ वेस्ट" अभियान का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य मंडल के विभिन्न रेलवे स्टेशनों, कार्यालयों और इकाइयों में स्वच्छता को बढ़ावा देना तथा कचरे के पुनः उपयोग और पुनर्चक्रण के महत्व पर प्रकाश डालना था।

अभियान के तहत विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसमें रेलवे परिसर, प्लेटफार्म और अन्य सार्वजनिक स्थानों की सफाई की गई। इस अभियान में रेलवे अधिकारियों और कर्मचारियों ने मिलकर सक्रिय भागीदारी की, साथ ही स्थानीय नागरिकों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।

RRR (रीड्यूस, रियूज, रीसायकल) 

के पहले 'आर' का उद्देश्य कचरे को कम करना है, दूसरे 'आर' के माध्यम से वस्तुओं के पुनः उपयोग पर जोर दिया गया, और तीसरे 'आर' के अंतर्गत पुनः चक्रण योग्य वस्तुओं को अलग कर उनका नए उद्देश्यों के लिए उपयोग करने पर बल देना है।

 

इसी उद्देश्य हेतु विभिन्न रेलवे कार्यालयों और इकाइयों में अनुपयोगी सामग्रियों का पुनः उपयोग और कचरे को कला के रूप में परिवर्तित करने के प्रयास को बढ़ावा दिया गया, जिससे न केवल कचरे को कम किया जा सके, बल्कि इसे एक रचनात्मक रूप में प्रस्तुत भी किया जा सके। इस अभियान के माध्यम से कर्मचारियों और यात्रियों से अपील की गई कि वे पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझें और इस दिशा में सक्रिय रूप से भाग लें। 

ज्ञात हो कि स्वच्छता पखवाड़ा "स्वच्छता ही सेवा अभियान-24" के अंतर्गत आद्रा मंडल में विभिन्न स्वच्छता संबंधी गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है, ताकि स्वच्छता के प्रति जागरूकता को और बढ़ावा दिया जा सके।

 इस अभियान के तहत आद्रा मंडल में अन्य गतिविधियाँ भी आयोजित की जाएंगी, जिनमें सफाई अभियान, जागरूकता कार्यक्रम, और स्वास्थ्य शिविर प्रमुख हैं। ये सभी स्वच्छता गतिविधियाँ महात्मा गांधी की जयंती (2 अक्टूबर) तक जारी रहेंगी।

सरायकेला : शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त संपन्न हुआ पहले दिन का झारखण्ड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023


30 केन्द्रों पर आयोजित परीक्षा में 2773 परीक्षार्थी हुए शामिल

 

सरायकेला : झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा आयोजित झारखण्ड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 का पहला दिन जिले में शांतिपूर्ण, कदाचारमुक्त एवं सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न हुआ। जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला के निर्देशानुसार जिले के वरीय प्रशासनिक-पुलिस पदाधिकारियों ने भ्रमणशील रहते हुए परीक्षा प्रक्रिया के हरेक गतिविधि पर नजर रखी। 

 

गौरतलब है कि जिला में 30 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं जिसमें आज कुल 12863 परीक्षार्थियों में से 2773 परीक्षार्थी शामिल हुए। परीक्षा के कदाचार मुक्त संचालन के लिए जिला प्रशासन द्वारा स्टैटिक दण्डाधिकारी-सह- परीक्षा केन्द्र पर्यवेक्षक, दण्डाधिकारी, उड़नदस्ता अधिकारी समेत पर्याप्त संख्या में पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई थी। परीक्षा के दौरान असामाजिक तत्वों के द्वारा किसी भी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न न हो इसके लिए परीक्षा केंद्र के 100 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा लागू है।

सरायकेला : स्वच्छ चांडिल स्वस्थ्य चांडिल के ईचागढ़ मुक्ति संकल्प सभा में उमड़े जनसैलाब।


सरायकेला : स्वच्छ चांडिल स्वस्थ्य चांडिल के सौजन्य से फूलो झानो चौक टुईडूंगरी में ईचागढ़ मुक्ति संकल्प सभा का आयोजन किया गया। सभा में ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र के लगभग 20 हजार महिला पुरुष उपस्थित थे। विरांगना फूलो झानो के प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित कर संकल्प सभा शुरू किया गया।

 संकल्प सभा को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि झारखंड आंदोलनकारी स्वच्छ चांडिल स्वस्थ्य चांडिल के संस्थापक सुखराम हेमंब्रम ने कहा कि बाहरी नेताओं ने ईचागढ़ विधान सभा को लूट का चारागाह बना दिया है। विगत 35 सालों में बाहरी विधायक ने इस क्षेत्र का विनाश कर अपना और अपने सगे सम्बन्धियों का विकास किया है। उनके बच्चे विदेशों में शिक्षा प्राप्त कर रहें है और हमारे बच्चों को सरकारी स्कुल में शिक्षा ग्रहण करना पड़ रहा है।

 उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में चांडिल बांध के विस्थापितों की समस्या 40 साल में विधायक व सांसद समाधान नहीं कर पाएं। इससे बड़ा दुर्भाग्य और इस क्षेत्र के लिए क्या हो सकता है। इतना बड़ा आबादी में मात्र एक डिग्री कॉलेज है। विद्यार्थियों की संख्या अधिक होने के कारण अनेक छात्र छात्राएं उच्च शिक्षा से वंचित हो रहें है।

 सरकारी अस्पतालों में समुचित चिकित्सा व्यवस्था नहीं है। यहाँ के गरीब लोगों को जमीन जायदाद बेच कर शहरों में इलाज कराना विवशता है। पूरे विधान सभा क्षेत्र के ग्रामीण सड़कें जर्जर हो गया है। अनेक गांव - टोला तक पहुंचपथ भी नहीं है। ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र समस्याओं के भंवर में फंसकर कराह रही है और स्थानीय विधायक व सांसद तमाशा देख रहें है। बेरोजगारी चरम सीमा पर है, हजारों लोग पलायन करने के लिए विवश है। संकल्प सभा को राम प्रसाद महतो, अशोक उरांव, कृष्णदास महतो, संतोष कुमार महतो, मंगल सिंह, कुसुम कमल सिंह, लाल मोहन गोराई, चंचल उरांव, दुलाल सिंह आदि ने सम्बोधित किया।

आद्रा रेल मंडल मनाया स्वच्छता पखवाड़ा,स्वच्छता ही सेवा अभियान-24" के अंतर्गत किया गया वृक्षारोपण कार्यक्रम


सरायकेला : दक्षिण पूर्व रेलवे के अद्रा मंडल में आज दिनांक:-21.09.2024 को स्वच्छता पखवाड़ा "स्वच्छता ही सेवा अभियान-24" के दौरान, मंडल के विभिन्न रेलवे स्टेशनों, कार्यालयों और रेलवे इकाइयों में व्यापक रूप में वृक्षारोपण कार्यक्रम (एक पेड़ माँ के नाम) का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मंडल के कई अधिकारियों, कर्मचारियों ने मिलकर बड़े उत्साह के साथ भाग लिया।

इस वृक्षरोपण अभियान का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता को बढ़ावा देना है। वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान सैकड़ों पौधे लगाए गए, जिनमें औषधीय, फलदार और छायादार वृक्ष शामिल थे। यह पहल न केवल पर्यावरण के संरक्षण के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि यह रेलवे परिसरों को स्वच्छ और हरित बनाने में भी महत्वपूर्ण योगदान करेगी। इस दौरान कर्मचारियों और यात्रियों से भी अपील की कि वे स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक रहें और इस दिशा में सक्रिय योगदान दें।

ज्ञात हो की स्वच्छता पखवाड़ा "स्वच्छता ही सेवा" के अंतर्गत आद्रा मंडल में विभिन्न स्वच्छता संबंधी गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है ताकि स्वच्छता के प्रति जागरूकता को और बढ़ाया जा सके। इस स्वच्छता पखवाड़ा के तहत आद्रा मंडल में अन्य गतिविधियाँ भी आयोजित की जाएंगी, जिनमें सफाई अभियान, जागरूकता कार्यक्रम, और स्वास्थ्य शिविर शामिल हैं। ये सभी गतिविधियाँ महात्मा गांधी की जयंती (2 अक्टूबर) तक चलेंगी।

"आद्रा मंडल में 23 सितंबर से 29 सितंबर 2024 तक संयुक्त रोलिंग ब्लॉक के कारण ट्रेन सेवाओं पर प्रभाव"


सरायकेला : आद्रा मंडल के अंतर्गत इंजीनियरिंग, TRD और ST विभाग द्वारा 23 सितंबर 2024 (सोमवार) से 29 सितंबर 2024 (रविवार) तक सयुंक्त, साप्ताहिक रोलिंग ब्लॉक का आयोजन किया गया है, जिसके चलते निम्नलिखित ट्रेनों की सेवाओं में परिवर्तन किए गए हैं:

परिणामस्वरूप कोचिंग ट्रेनो पर प्रभाव इस प्रकार रहेगी।

रद्दद की गई ट्रेनें

(1).08680/08679 (आद्रा-मेदिनीपुर-आद्रा) मेमू 

दिनांक 24.09.2024, 27.09.2024 और 29.09.2024 को रद्द रहेगी।

आंशिक समाप्ति/आंशिक प्रारंभ

(1) 03594/03593 (आसनसोल-पुरुलिया -आसनसोल) मेमू दिनांक 24.09.2024, 25.09.2024, 26.09.2024, 28.09.2024 और 29.09.2024 को आद्रा में आंशिक रूप से समाप्त/प्रारंभ होगी। इस टर्म की परिसेवा आद्रा-पुरुलिया-आद्रा के बिच रद्द रहेगी।

(2) 18035/18036 (खड़गपुर-हटिया-खड़गपुर) 

एक्सप्रेस दिनांक 24.09.2024, 25.09.2024, 26.09.2024, 28.09.2024 और 29.09.2024 को आद्रा में आंशिक रूप से समाप्त/प्रारंभ होगी। 18035 एक्सप्रेस की रेक 18036 एक्सप्रेस के रूप में कार्य करेगी। इस ट्रेन की परिसेवा आद्रा-हटिया-आद्रा के बिच रद्द रहेगी।

नियंत्रित की गई ट्रेन

1. 18184 (बक्सर-टाटा)

एक्सप्रेस दिनांक 24.09.2024 और 26.09.2024 को निर्धारित समय पर चलने पर खंड में नियंत्रित की जाएगी।

18184 (बक्सर-टाटा) एक्सप्रेस

दिनांक 29.09.2024 को चक्रधरपुर मंडल के आदित्यपुर स्टेशन में NI कार्यों के कारण पहले से ही रद्द कर दी गई है।

सरायकेला : विस्थापित अधिकार मंच ने जल संसाधन विभाग के सचिव एवं सुर्वणरेखा परियोजनाओं के पदाधिकारी पर किया मुकदमा

 सरायकेला : विस्थापित अधिकार मंच के अध्यक्ष राकेश रंजन ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि 16 एवं 17 सितंबर को चांडिल डैम आर एल 183 की प्रभावित गांवों में विभाग द्वारा बिना पूर्व सूचना दिए अवैध तथा अमानवीय तरीके से धान का फसल सब्जी खेती आदि फसलें को बर्बाद करने, अवैध तरीके से जल भंडारण करके 220 से 230 घर तोड़ने, 1500 से 2000 विस्थापितों का सामूहिक जान लेने का प्रयास करने तथा घर के सभी सामानों को दफन करने एवं जीव जंतुओं का जान लेने के लिए चांडिल थाना में जल संसाधन विभाग सचिव प्रशांत कुमार, सुवर्णरेखा बहुउद्देशिय परियोजना के मुख्य अभियंता विजय शंकर, कार्यपालक अभियंता संजय सिंह, प्रशासक, अपर निदेशक के आपदा प्रबंधन के एसडीओ, सीओ तथा अन्य पदाधिकारी के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया।

 इसके अलावा अनुमंडल पदाधिकारी को 7 दिनों के अंदर उन सभी घरों का मुआवजा तथा क्षतिपूर्ति देने के लिए समय दिया गया, 7 दिनों के अंदर उचित व्यवस्था एवं क्षतिपूर्ति ना होने की स्थिति में इन सभी परिवारों के सभी सामान तथा जीव जंतुओं के साथ सुवर्णरेखा बहुउद्देशीय परियोजना कार्यालय चांडिल भवन में ठहरने के लिए बाध्य होंगे और जब तक स्थायी समाधान ना हो आमरण अनशन पर बैठेंगे।

 इसकी सारी जिम्मेदारी अनुमंडल प्रशासन की होगी। उन्होंने आगे कहा हमारे विधायक और संसद आज इस दुख के घड़ी में साथ खड़े नहीं हो रहे हैं । संसद के बारे में बताए की वे भूल गए हैं की मंत्री से पहले एक संसद हैं।

 सरायकेला के होटल में रात ठहर सकते हैं , दिशा का मीटिंग अटेंड कर सकते हैं लेकिन 35 किलोमीटर दूर ईचागढ़ विधानसभा लोकसभा चुनाव में 96000 वोट दिया उनको देखने नहीं आ सकते हैं। इस अवसर पर जेएलकेएम के केंद्रीय सचिव गोपेश महतो, सक्रिय सदस्य आदित्य महतो, विस्थापित राजीव महतो, चांडिल प्रखंड कोषाध्यक्ष फूलचांद महतो, चांडिल प्रखंड महासचिव आमीन महतो आदि लोग उपस्थित थे।

सरायकेला पुलिस के प्रयास से जन शिकायत समाधान कार्यक्रम आयोजित

सरायकेला: झारखंड सरकार और पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर सरायकेला जिला पुलिस द्वारा शुक्रवार को टाउन हॉल में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. 

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पुलिस पब्लिक के बीच विश्वास बढ़ाकर दूरी कम कर लोगों के शिकायत को त्वरित निष्पादित करना था।

कार्यक्रम की शुरुआत सरायकेला पुलिस अधीक्षक मुकेश लुनायत, डालसा सचिव तौसीफ मेराज, अनुमंडल पदाधिकारी सुनील कुमार प्रजापति ने दीप प्रज्वलित कर की। इस मौके पर टाउन हॉल में सरायकेला- खरसावां जिले के सभी थाना द्वारा थानावार स्टाल लगाए गए। 

जहां थाना प्रभारी और संबंधित पद पुलिस पदाधिकारी लोगों के जन शिकायत समाधान को लेकर मौजूद थे ।कार्यक्रम में मौजूद सरायकेला पुलिस अधीक्षक मुकेश लुनायत ने कहा कि कार्यक्रम आयोजित कर जनता और पुलिस के बीच बेहतर संबंध को स्थापित कर लोगों के जन समस्याओं को समय से दूर करना है।

 पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जन शिकायत कार्यक्रम में प्राप्त हुए आवेदनों को अगले 21 दिन के अंदर निष्पादित किया जाएगा ।दोबारा 21 दिन बाद कार्यक्रम आयोजित कर शिकायतकर्ता के आवेदन की जानकारी दी जाएगी। इन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता को अब प्राप्ति रसीद भी मिलेगी। 

एसपी ने कहा कि न्याय दिलाने पुलिस पहली कड़ी है इसलिए जनता से संबंध बेहतर होने चाहिए। लोगों को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कई एक मामले पुलिस से संबंधित नहीं होते हैं लेकिन उसे भी इन कार्यक्रमों में शामिल कर संबंधित विभागों तक पहुंचाया जाएगा।कार्यक्रम में डालसा सचिव ने भी लोगों को कानूनी अधिकार संबंधित जानकारी दी। अनुमंडल पदाधिकारी सुनील कुमार प्रजापति ने भी लोगों को उनके अधिकार से जुड़े बातों को बताया। कार्यक्रम में सरायकेला अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, चांडिल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के अलावा सभी थाना प्रभारी और पुलिस अधिकारी मौजूद थे।

7 दिनों में चुराए गए 117 मोबाइल लोगों को मिले

कार्यक्रम में विभिन्न थाना क्षेत्र में विगत 7 दिनों में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर विशेष अभियान चलाकर चोरी किए गए व खो गए कुल 117 मोबाइलों को बरामद करते हुए उनके मालिकों को सौंपा गया। जिससे उनके चेहरे पर खुशी लौटी। कार्यक्रम के पश्चात पुलिस अधीक्षक और संबंधित पदाधिकारी जनता के बीच पहुंचकर उनकी बातों को सुनकर कार्रवाई का आश्वासन दिया।

चंदूलाल भालोठिया सोशल वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा प्रधानमंत्री विश्वकर्मा संस्थान के अंतर्गत विश्वकर्म योजना से जुड़े 200 से अधिक लाभार्थी को सम्मानित


सरायकेला:प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के एक वर्ष पूर्ण होने पर चंदूलाल भालोठिया सोशल वेलफेयर ट्रस्ट सरायकेला कोलेबिरा में परिचालित प्रधानमंत्री विश्वकर्मा संस्थान के अंतर्गत विश्वकर्म योजना से जुड़े 200 से अधिक लाभार्थी का सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया l 

जिसमें 150 लाभार्थियों को स्किल प्रमाण पत्र वितरण किया गया l इस योजना के अंतर्गत चार लाभार्थियों को स्वरोजगार परिचालन हेतु, बैंक के तरफ से ₹100000 का ऋण चेक के रूप में प्रदान किया गया.

 यह कार्यक्रम पूरे भारतवर्ष में प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना से जुड़े सभी प्रशिक्षण संस्थान वर्चुअल मोड / माध्यम के द्वारा वर्धा महाराष्ट्र से जुड़े ,जहां प्रधानमंत्री जी ने सभी लाभुकों को बधाई दी एवं उनके सम्मान में अभीभाषण व्यक्त किया l 

इस कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में सरायकेला खरसावां उपायुक्त महोदय श्री रवि शंकर शुक्ला जी , चंदूलाल भालोठिया सोशल वेलफेयर ट्रस्ट के निदेशक अजय अग्रवाल जी एवं अन्य अधिकारी वह पदाधिकारी गण उपस्थित हुए एवं सभी लाभुकों को बधाई एवं उनके सफल भविष्य और उद्यमी होने की मंगल कामना की.