अमेठी यमराज बनकर सड़कों पर घूम रहे है आवारा जानवर
सिर्फ कागजों में गौशालाओं में है आवारा जानवर
अमेठी । जिले में आवारा जानवर यमराज बनकर सड़कों पर घूम रहे हैं लेकिन जिले का पशु विभाग और जिला प्रशासन आवारा जानवरों को गौशालाओ में होने का सिर्फ कागजी दावा कर रहे हैं।
अमेठी कस्बे के सभी प्रमुख मार्गों पर बड़ी संख्या में आवारा जानवर अपना कब्जा किए हैं और राहगीर जान बचाकर किसी तरह वहां से निकल रहे हैं।झुंड के झुंड सड़को पर बैठे आवारा जानवर किसी भी दिन किसी बड़ी घटना का कारण बन सकते है।
दरअसल प्रदेश सरकार के सख्त आदेश के बावजूद अमेठी में लोगों को आवारा जानवरो से निजात नही मिल पा रही है।झुंड के झुंड आवारा जानवर सड़को पर यमराज बनकर घूम रहे है।आलम यह है कि अमेठी कस्बे के गौरीगंज रोड, प्रतापगढ़ रोड, दुर्गापुर रोड, सुल्तानपुर रोड, मुंशीगंज रोड और पाई पास पर बड़ी संख्या में आवारा जानवर सड़को पर घूम रहे है।सड़को पर यमराज बनकर बैठे इन जानवरों से किसी तरह राहगीर जान जोखिम में डालकर मौके से निकल रहे।
अमेठी प्रसाशन लगातार दावा कर रहा है कि आवारा जानवर गौशालाओ में है लेकिन हकीकत कुछ और है।
स्मृति ईरानी ने भी लिखा था पत्र
करीब एक साल पहले किसानों और आम लोगों की समस्याओं के देखते हुए तत्कालीन सांसद स्मृति ईरानी ने भी डीएम को पत्र लिखकर आवारा जानवरों को पकड़कर गौशालाओ में पहचाने का आदेश दिया था लेकिन वो सिर्फ आदेश तक ही राह गया।
Sep 22 2024, 19:45