नवादा की घटना पर राजद प्रदेश महासचिव बोले- केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी को यादव समाज पर प्रहार करना गलत, फालतू बातें को करें बंद नहीं तो जनता
गया। गया शहर के गेवाल बीघा स्थित प्रोफेसर कॉलोनी में राजद के नव मनोनीत टिकारी संगठन जिला राजद किसान प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अवधेश यादव के द्वारा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया।
प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि अल्पसंख्यकों के मसीहा लालू प्रसाद यादव के निर्देश पर किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल कृष्ण उर्फ चंदन यादव ने जो हम पर विश्वास जताया है उस पर हम खरा उतारने का कोशिश करेंगे। इस प्रेस वार्ता में नालंदा के पूर्व प्रत्याशी रहे राजद नेता अशोक कुमार आजाद ने नवादा की घटना का निंदा करते हुए केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के मानसिकता पर अफसोस जाहिर किया है।
जिसमें बिना जांच पड़ताल किए हुए मांझी जी के द्वारा यादवों को बदनाम कर पिछड़ा, दलित, अतिपिछड़ा, महादलित के एकता को खंडित करने का कुत्सित प्रयास किया गया है। इस प्रेस वार्ता में राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश महासचिव सह प्रदेश अध्यक्ष ओबीसी महासभा बिहार एडवोकेट वीरेंद्र कुमार उर्फ वीरेंद्र गोपन केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के द्वारा यादवों के बदनाम करने के मकसद से जो बयान दिया गया है उसकी निंदा करते हुए कहा की मांझी जी आप महज मंत्री पद के लालच में यादव समुदाय को बदनाम कर रहे है। उन्होंने जीतन राम मांझी एवं उनके बेटे संतोष मांझी को चुनौती देते हुए कहा की अगर आप और आपके पार्टी को यादवो से इतना ही नफरत है तो सबसे पहले आपके जो दल में यादव हैं उनको आप अपने दल से निकालने का हिम्मत करें, नहीं तो फालतू बातें करना बंद करें। अगर नहीं किया तो बिहार के खासकर मगध के पिछड़ा दलित-महा दलित समाज आपको माफ नहीं करेगा।
रिपोर्ट: मनीष कुमार।
Sep 21 2024, 16:26