विद्युत विभाग की लापरवाही की भेंट चढ़ा युवक, हुई दर्दनाक मौत
विभू मिश्रा
गाजियाबाद। मसूरी थाना क्षेत्र में हुए एक हादसे से लोग सिंहर उठे। इस हादसे में एक युवक मौ. कैफ की 11000 वाल्ट की लाइन की चपेट में आकर तड़प-तड़पकर मौत हो गई। स्थानीय लोग और परिजन युवक की मौत के लिए विद्युत विभाग को दोषी ठहरा रहे हैं।
दरअसल यह हादसा तब हुआ जब कैफ अपने भाई राशिद के साथ मोटर साइकिल पर मजदूरी के काम के लिए जा रहा था। जब वो मसूरी रेलवे लाइन के अंडरपास के पास पहुंचे, जहाँ कैफ ने देखा कि गंगनहर के किनारे एक बुजुर्ग व्यक्ति बेहोश पड़ा हुआ है। कैफ उस व्यक्ति की मदद के लिए जैसे ही आगे बढ़ा, 11000 वोल्ट की विद्युत लाइन का तार जो काफी नीचे लटका हुआ था, उसे नहीं दिखाई दिया और वह उसकी चपेट में आ गया। जिससे उसके शरीर में आग लग गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उसके साथ मौजूद भाई राशिद ने चीख-पुकार मचाई, जिसके बाद राहगीरों ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया।
ग्राम प्रधान नाहल तसव्वर प्रधान ने बताया कि बिजली विभाग को पहले भी इस लटके हुए तार की जानकारी दी जा चुकी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। कैफ की मौत के पीछे बिजली विभाग की लापरवाही को दोषी ठहराया जा रहा है। कैफ की शादी केवल पाँच महीने पहले ही हुई थी, और इस घटना से परिवार में मातम छा गया है। ग्रामीणों ने इस दुर्घटना पर आक्रोश व्यक्त किया है और बिजली विभाग के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
Sep 21 2024, 15:36