/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png StreetBuzz सरायकेला : पश्चिम बंगाल से सटे ,उड़ीसा ,झारखंड, बिहार आदि राज्य में प्रवेश करने वाले रास्ते को बॉडर को सील कर दिया saraikela
सरायकेला : पश्चिम बंगाल से सटे ,उड़ीसा ,झारखंड, बिहार आदि राज्य में प्रवेश करने वाले रास्ते को बॉडर को सील कर दिया


सरायकेला : पश्चिम बंगाल से सटे सभी राज्य को जोड़ने वाले बॉर्डर को सील किया गया. पश्चिम बंगाल की सरकार के निर्देश पर ।ट्रक ड्राइवरों का दावा है कि राज्य सरकार के आदेश पर पुरुलिया जिले में झारखंड सीमा को सील कर दिया गया है. कल रात से ही सीमा पर व्यापक निगरानी भी शुरू कर दी गई है. 

कई वाहनों का रास्ता रोक दिया गया है. दूसरे राज्यों से आये ट्रक चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. पुरुलिया जिले का कुल क्षेत्रफल 323 किमी है जो झारखंड की सीमा से सटा हुआ है. पुलिस ने झारखंड से आ रही लॉरी को कल रात से ही यहां रोक लिया है. पुरुलिया के बीजेपी सांसद ज्योतिर्मय सिंह महतो ने इसकी आलोचना की. उन्होंने दावा किया कि राज्य सरकार की अक्षमता को उजागर करने के लिए इस तरह का काम किया जा रहा है.

पश्चिम बंगाल से सीमावर्ती राज्य झारखंड ,उड़ीसा,बिहार आदि राज्य को जोड़ने वाले मुख्य राज्य मार्ग को सील कर दिया गया. जिसे सभी राज्य का वाणिज्य पर प्रभाव पड़ गया. छोटे बड़े वाहन की लंबी कतार लग गयी. रात्रि सभी बॉडर पर पुलिस तैनात किया गया.रात्रि से यात्री और मालवाहक ट्रेक चालक को बड़ी कठिनाई के सामना करना पड़ रहा हे.झारखंड राज्य के सरायकेला जिला के नीमडीह थाना ,पटमदा थाना क्षेत्र ,ओर बहरागोड़ा आदि बॉर्डर को सील किया.

आद्रा में स्वच्छता पखवाड़ा स्वच्छता ही सेवा-2024 के अवसर पर 'स्वच्छ भारत मिशन स्पोर्ट्स लीग' के अंतर्गत फुटबॉल मैच का आयोजन।


सरायकेला : दक्षिण पूर्व रेलवे खेल संघ (SERSA) आद्रा, द्वारा स्वच्छता ही सेवा अभियान-2024 के अवसर पर आद्रा स्तिथ SERSA ग्राउंड में स्वच्छ भारत मिशन स्पोर्ट्स लीग' फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया। 

यह रोमांचक मुकाबला SERSA आद्रा की टीम और हिल अकादमी, रघुनाथपुर के बीच हुआ जिसमे दोनों टीमों के बिच कड़ा संघर्ष देखने को मिला।

इस मैच में SERSA आद्रा की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए हिल अकादमी, रघुनाथपुर को 2 गोल से हरा कर इस मैच में जीत हासिल की। मैच में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शेरसा आद्रा के रमेश बाउरी को मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया।

इस मैच आयोजन स्वच्छता ही सेवा अभियान-24 के तहत जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से खेला गया।ज्ञात हो की स्वच्छता पखवाड़ा "स्वच्छता ही सेवा" के अंतर्गत आद्रा मंडल में विभिन्न स्वच्छता संबंधी गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है ताकि स्वच्छता के प्रति जागरूकता को और बढ़ाया जा सके। इस खेल प्रतियोगिता के साथ ही स्वच्छता पखवाड़ा के तहत आद्रा मंडल में अन्य गतिविधियाँ भी आयोजित की जाएंगी, जिनमें सफाई अभियान, जागरूकता कार्यक्रम, और स्वास्थ्य शिविर शामिल हैं। 

ये सभी गतिविधियाँ महात्मा गांधी की जयंती (2 अक्टूबर) तक चलेंगी।

डेंगू के पीक सीजन की शुरुआत को लेकर नगर निगम के पूर्व वार्ड पार्षद नथुनी सिंह ने नगर निगम के आयुक्त को एक ज्ञापन सौपा
सरायकेला : आदित्यपुर में डेंगू के पीक सीजन की शुरुआत को मद्देनजर रखते नगर निगम के पूर्व वार्ड पार्षद नथुनी सिंह ने नगर निगम के आयुक्त को एक ज्ञापन सौपा ।

डेंगू जागरूकता व डेंगू के लारवा की जांच छिड़काव को लेकर विभिन्न टीमें बनाकर चेकिंग मुहिम शुरू कराई जाए  वहीं अब तक वार्ड 15 में डेंगू के दो  पॉजिटिव मरीज मिले हैं जिनका इलाज टाटा  मुख्य अस्पताल में चल रहा है अब तक वार्ड 15 के कई जगहों पर डेंगू की  का लारवा मिला है जिसे नष्ट किया जा चुका है।

लेकिन नगर निगम द्वारा ब्रीडर चेकर की ड्यूटियां लगाकर जांच के लिए नही भेजा जा रहा है व जगह-जगह जरूरतानुसार स्प्रे भी नही की जा रही है जिसको लेकर
पूर्व वार्ड पार्षद और स्थानिय लोगों ने नगर निगम आयुक्त भयानक डेंगू, मलेरिया का बढ़ते प्रकोप से अवगत कराया है आवश्यक कदम उठाया जाय।

सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने रोज प्रत्येक घरो से कचड़ा संग्रह करने की बात कही है ।
"स्वच्छता पखवाड़ा 'स्वच्छता ही सेवा' 2024 के अंतर्गत वॉकथॉन का आयोजन"

सरायकेला : स्वच्छता पखवाड़ा "स्वच्छता ही सेवा" 2024 के अंतर्गत आज आद्रा मंडल सहित विभिन्न स्टेशनो पर रेलवे सुरक्षा बल के तरफ से वॉकथॉन/मैराथन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाना और समाज के प्रत्येक वर्ग को स्वच्छता अभियान से जोड़ना था।

वॉकथॉन का शुभारंभ आद्रा मंडल कार्यालय से किया गया, जो ऑफिसर क्लब से होते हुए रेलवे आवसीय परिसर एवं शहर के प्रमुख स्थानों से होकर गुजरा। इस अवसर पर आद्रा मंडल के डीएससी देबज्योति चटर्जी और एएससी जे. कोंवर सहित विभिन्न रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने सक्रिय रूप से भाग लिया और स्वच्छता का संदेश जन-जन तक पहुंचाया।

ज्ञात हो की स्वच्छता पखवाड़ा "स्वच्छता ही सेवा" के अंतर्गत आद्रा मंडल में विभिन्न स्वच्छता संबंधी गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है ताकि स्वच्छता के प्रति जागरूकता को और बढ़ाया जा सके। इस वॉकथॉन के साथ ही स्वच्छता पखवाड़ा के तहत आद्रा मंडल में अन्य गतिविधियाँ भी आयोजित की जाएंगी, जिनमें सफाई अभियान, जागरूकता कार्यक्रम, और स्वास्थ्य शिविर शामिल हैं। ये सभी गतिविधियाँ महात्मा गांधी की जयंती (2 अक्टूबर) तक चलेंगी।

सराईकेला: जिला नियोजनालय सह मॉडल कैरियर सेन्टर, द्वारा लगाया गया रोजगार मेला
सरायकेला : जिला नियोजनालय सह मॉडल कैरियर सेन्टर, सरायकेला-खरसावां के तत्वावधान में रोजगार मेला का आयोजन किया गया।

इस संबंध में जिला नियोजन पदाधिकारी श्री आलोक कुमार तोपनो ने बताया कि रोजगार मेला में रुंगटा माइन्स लिमिटेड, रामकृष्ण फोर्जिंगस लिमिटिड, बीएमडब्ल्यू इंडस्ट्रीज, तृषिता इंजीनियरिंग, बिग बास्केट-ए टाटा एंटरप्राइज, मित्तल मोटर्स, एलआईसी ऑफ़ इंडिया, युवा शक्ति फाउंडेशन, छवि कंस्ट्रक्शन, देलहीवेरी प्राइवेट लिमिटेड, सोनी ऑटो एंड अलाइड इंडस्ट्रीज, बीएन ट्रैक्टर्स एवं हरिओम कास्टिंग सहित कुल 17 संस्थानों के अधिकारियों द्वारा साक्षात्कार के माध्यम से सेफ्टी सुपरवाइजर, ऑपरेटर, इलेक्ट्रीशियन, फिटर, सैप एग्जीक्यूटिव, डिजाइन एंड डेवलपमेंट इंजीनियर, रोबोट ऑटोमेशन इंजीनियर, क्वालिटी इंजीनियर, कैड मॉडलर, बैक ऑफिस एग्जीक्यूटिव, अकाउंटेंट, सर्विस मैनेजर, मिग वेल्डर, सेंटर मैनेजर, क्वालिटी हेड, क्वालिटी इंस्पेक्टर, सेल्स मैनेजर एवं कंप्यूटर ऑपरेटर सहित विभिन्न पदों पर युवाओं का चयन किया गया।

सरायकेला-खरसावां, चाईबासा एवं जमशेदपुर में नियुक्त करने हेतु 205 अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया गया।

नियुक्तियों में झारखंड राज्य के निजी क्षेत्र में स्थानीय उम्मीदवारों का नियोजन अधिनियम 2021 एवं नियमावली 2022 का अनुपालन किया गया।

उन्होंने बताया कि जिला नियोजनालय सह मॉडल कैरियर सेन्टर, सरायकेला-खरसावां के सौजन्य से नियमित रूप से रोजगार शिविर एवं रोजगार मेला का आयोजन किया जाता है। उन्होंने रोजगार की तलाश कर रहे जिले के सभी व्यक्तियों से आह्वान किया कि भविष्य में भी रोजगार मेला एवं भर्ती कैंप में अधिक से अधिक संख्या में भाग ले एवं रोजगार के अवसर प्राप्त करें। इसकी पूरी प्रक्रिया पूर्णता निशुल्क है।

रोजगार मेला में जिला नियोजन पदाधिकारी श्री आलोक कुमार तोपनो, वाईपी श्री रवि प्रकाश सिंह सहित जिला नियोजनालय के कर्मी श्री सुरेंद्र रजक, श्री सुजीत सरदार व अन्य एवं संबंधित संस्थानों के एचआर मैनेजर उपस्थित रहे।
सरायकेला: समाहरणालय सभागार में केंद्रीय राज्य मंत्री, रक्षा मंत्रालय भारत सरकार की अध्यक्षता में "DISHA" की बैठक

सरायकेला : जिला समाहरणालय सभागार में माननीय केंद्रीय राज्य मंत्री,रक्षा मंत्रालय,भारत सरकार की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति ("DISHA") की बैठक आयोजित किया गया। बैठक के दौरान जिले के विभिन्न विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन का क्रमवार समीक्षा किया गया।

साथ ही पूर्व की बैठक में दिये गये निर्देशों के अनुपालन की बिंदुवार समीक्षा और चर्चा की गयी। बैठक में माननीय सांसद सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र श्रीमती जोबा मांझी, माननीय सांसद खूंटी लोकसभा क्षेत्र श्री कालीचरण मुंडा, माननीय खरसावां विधायक श्री दशरथ गागराई, जिला परिषद अध्यक्ष श्री सोनाराम बोदरा, उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला, पुलिस अधीक्षक श्री मुकेश कुमार लूणायत,उप विकास आयुक्त समेत सभी प्रखंड प्रमुख, मुखिया एवं सभी विभागीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक के दौरान माननीय केंद्रीय मंत्री के द्वारा विधुत, खाद्य आपूर्ति, पेयजल एवं स्वच्छता, मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, केसीसी, शिक्षा, सावस्थ, समाज कल्याण, पथ निर्माण विभाग समेत विभिन्न विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की क्रमवार समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में ऐसी योजना जिसके कार्य प्रगति धीमा पाया गया उसमे सुधरात्मक प्रगति लाने तथा योजनाओं को निश्चित समयावधी में पूर्ण करने का सख्त निर्देश दिया गया।

इस दौरान उन्होंने कहा कि विभिन्न माध्यमों से प्राप्त शिकायतों का निपटारा तय समय सीमा के अंदर करें। साथ ही उन्होंने जो गांव और टोले बिजली सेवा से वंचित हैं, वहां बिजली सेवा शुरू करने, जर्जर बिजली खम्भे को बदलने,झूलते तार को यथाशीघ्र दुरुस्त करने, हर-घर जल-नल योजना से सभी गाँव टोला को जोड़ने, खराब जलमिनार को चिन्हित कर मरमत्ती करने तथा प्राकृतिक आपदा के कारण घर गिरने पर लाभुक को चिन्हित कर आवास योजना समेत अन्य योजनाओं का लाभ प्रदान करने का निर्देश दिया।

विकास कार्यों की समीक्षा के लिए हर तीन महीने में दिशा की बैठकका लिया गया निर्णय

बैठक में समिति के अध्यक्ष श्री संजय सेठ ने निर्देश दिया कि हर 3 महीने में दिशा की बैठक सुनिश्चित करें ताकि विकास योजनाओं की कार्य-प्रगति की समीक्षा की जा सके।

उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को कहा कि योजनाओं को धरातल पर उतारना सुनिश्चित करें। श्री सेठ द्वारा बैठक का एक्शन टेकन रिपोर्ट एक सप्ताह के अंदर उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया गया।

बैठक में जनप्रतिनिधियों ने विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े

अलग-अलग मुद्दे उठाए। उन्होंने कहा कि योजनाओं के उद्घाटन, शिलान्यास व क्रियान्वयन के साथ प्रगति की जानकारी सभी जनप्रतिनिधियों को दी जाये। इस संबंध में उपायुक्त द्वारा कहा गया कि विकास कार्यों की सूचना सभी जनप्रतिनिधियों को हर हाल में देना सुनिश्चित करें। उपायुक्त ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि जिले में जो भी विकास कार्य हो रहे हैं, उनमें जनप्रतिनिधियों की भागीदारी सुनिश्चित करायें।

इसके अतिरिक्त जनप्रतिनिधीगण के द्वारा खरसावां तथा ऊंचाई में केसीसी के लाभ हेतु बैंक में दलालो की सक्रियता तथा बैंक कर्मियों के द्वारा ग्रामीणों के साथ सहयोगात्मक व्यवहार ना करने की बात कही, जिसपर उपायुक्त ने यथाशीघ्र मामले का जाँच करने के निर्देश दिए।

समीक्षा क्रम में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत शिलान्यास के बाद भी पूर्ण नहीं हुए योजनाओं के संबंधित ठेकेदारों को पहले शोकॉज करने तथा प्रगति नही पाए जाने पर ब्लैकलिस्टेड करने के साथ नियमसंगत कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। बैठक के दौरान माननीय केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सुदूर गाँव के अंतिम पयदान पर खडे व्यक्ति को मुख्य धारा से जोड़ने के उद्देश्य से सरकार विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का संचालन कर रही है, योजनाओं का विभिन्न माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार कर सभी योग्य लाभुकों को जोड़े। उन्होंने कहा कि विभिन्न विभाग द्वारा विकास योजनाओं के संचालन की जा रही है, योजनाओं को निश्चित समयावधी में पूर्ण करें ताकि योजनाओं के उद्देश्य को पूर्ण किया जा सकें।

बैठक के दौरान जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने को लेकर डीएमएफटी मद से चांडिल एवं खरसावां अस्पताल में अल्ट्रासाउंड एवं डायलिसिस सेंटर प्रारंभ करने को लेकर चर्चा किया गया। इस दौरान जनप्रतिनिधिगण के द्वारा विभिन्न उप स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति सम्बन्धित शिकायत पर उपयुक्त के द्वारा सिविल सर्जन को रोस्टरवार चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।

आज सीएम हेमंत सोरेन आपकी योजना आपकी सरकार कार्यक्रम मे शिरकत करने के पहुँच रहे हैं गढ़वा*

गढ़वा: झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आपकी योजना आपकी सरकार कार्यक्रम मे शिरकत करने के लिए आज 19 सितम्बर को गढ़वा पहुंच रहे है। मुख्यमंत्री के साथ शिक्षा मंत्री वैधनाथ राम,पेयजल स्वक्षता मंत्री मिथलेश ठाकुर,श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता भी गढ़वा कुछ देर मे पहुँचेगे। जहाँ वे गढ़वा के लगभग एक हजार करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास,उद्घाटन के साथ परिसम्पति का वितरण करेंगे। इस कार्यक्रम मे गढ़वा और लातेहार के लाभुक शिरकत कर रहे है। वंही लातेहार की साढ़े छः सौ करोड़ की योजना का शिलान्यास करेंगे। कार्यक्रम मे मईयाँ सम्मान के लाभुकों से सवाँद भी करेंगे।
*डीएसओ ने किया गोदाम का निरीक्षण.*

रिपोर्ट :- विजय गोप पलामू :- जिला खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी प्रीति किस्कू ने पांडू प्रखंड स्थित पीडीएस राशन गोदाम का किया निरक्षण. निरीक्षण के क्रम में राशन गोदाम में भीगे हुए राशन का मुआएना किया. मुआएना के क्रम में कहा की काफी नुकशान हुआ है.लगभग चार फिट पानी गोदाम में अंदर घुंस गया था. उन्होंने एजीएम को निर्देश देते हुए कहा की आंकलन कर लें की कितना आनाज बर्बाद हुआ है ताकि विभाग से मांग किया जा सके एंव लोगों को ससमय आनाज दिया जा सके.साथ हीं शेष बचे हुए आनाज को डीएचडी करा के डीलर तक भेजवाने तथा गोदान की सफाई करने की बात कही. कहा गोदाम की सफाई होने के बाद हीं अगले माह का राशन इस गोदाम के लिए निर्गत किया जायेगा. खराब हुए राशन के बारे में उन्होंने कहा कि जो भी राशन का नुकसान हुआ है हम लोग विभाग से पहले मांग करेंगे प्राप्त होने पर लाभुकों को दिया जाएगा.बताते चले कि महज कुछ दिन पूर्व लगातार हो रहे भारी बारिश के कारण बांकी नदी का एका एक जल स्तर बढ़ गया था जिससे राशन गोदाम में भी पानी घुंस गया था जिससे गोदाम में रखे भारी मात्रा में चावल एंव गेहूं के बोरे भींग गए थे.
"सफाई मित्र सुरक्षा शिविर, स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन

सरायकेला : आद्रा मंडल के रेलवे स्टेशनों और कॉलोनियों में स्वच्छता पखवाड़ा "स्वच्छता ही सेवा- 2024" के अंतर्गत आज सफाई मित्र सुरक्षा शिविर और स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। ज्ञात हो की 17 सितंबर 2024 से 02 अक्टूबर 2024 यह स्वच्छता पखवाड़ा चलेगा। 

इस अवसर पर सफाई मित्रों को सुरक्षा से संबंधित व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (PPE) और अन्य आवश्यक उपकरण प्रदान किए गए। इसके अलावा, उनके स्वास्थ्य की जांच के लिए विशेष स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया गया, जिसमें सफाई कर्मियों की स्वास्थ्य जांच और आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं।जिसका उद्देश्य सफाई मित्रों की सुरक्षा और स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देना है।

रेलवे प्रशासन का उद्देश्य इस अभियान के माध्यम से सफाई मित्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करना और उनके स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखना है, ताकि वे अपने कार्य को सुरक्षित और स्वस्थ माहौल में कर सकें। स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान रेलवे के विभिन्न विभागों में सफाई एवं स्वच्छता के महत्व को जन-जन तक पहुंचाने के लिए कई अन्य जागरूकता कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा।

स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों, कर्मचारियों और स्थानीय नागरिकों की भागीदारी भी रही।

 इस पखवाड़े में माध्यम से आद्रा रेलवे प्रशासन ने सभी से अपील की कि स्वच्छता को अपनी आदत में शामिल करें और इसे जन आंदोलन बनाएं, जिससे हमारे रेलवे परिसर और कॉलोनियों को स्वच्छ और सुरक्षित बनाया जा सके।

विधायक सविता महतो ने ईचागढ़ में बाढ़ पीड़ित क्षेत्र का लिया जायजा


पीड़ित परिवारो के बीच किया सूखा राहत सामग्री का वितरण 

सरायकेला : चांडिल डैम का जलस्तर में वृद्धि होने पर ईचागढ़ के कोई विस्थापित गांवो में डैम का पानी घुसने से बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। गांव में बाढ़ के पानी घुसने की सूचना पर विधायक सविता महतो मंगलवार को ईचागढ़ के प्रखंड विकास पदाधिकारी कीकू महतो के साथ पातकुम, ईचागढ़, बांदु, बाबू चमदा, कालि चामदा, मौसाड़ा आदि कई गांव का निरीक्षण किया।

इस दौरान विधायक ने बाढ़ पीड़ित परिवारों से मिले और उनका हाल जाना। साथ ही विधायक ने पीड़ित परिजनों के बीच सूखा राहत सामग्री का भी वितरण किया। इस दौरान विधायक ने लोगों को कहा कि राज्य के जल संसाधन मंत्री राम दास सोरेन से बात कर डैम के 12 रेडियल गेट को 2.5 मीटर करके खोलवाया गया।

साथ ही मंत्री ने विभाग के अधिकारी को जलस्तर घटने तक सभी रेडियल गेट को खुला रखने का निर्देश दिया। उन्होंने लोगों से रात के समय पास के किसी सरकारी स्कूल भवन या ऊंचे व सुरक्षित स्थान पर रहने को कहा। इसी क्रम में विधायक ने चांडिल डैम पहुंच कर अनुमंडल पदाधिकारी शुभ्रा रानी संग डैम के जलस्तर का भी जायजा लिया।

इस दौरान विधायक ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को जरूरी दिशा निर्देश भी दीए। इस अवसर पर झामुमो प्रखंड सचिव अभय यादव, किसुन किसकु, सपन आदित्यदेव, सुदामा हेंब्रम, राहुल वर्मा, चांडिल प्रखंड अध्यक्ष कृष्णा किशोर महतो, आदि काफी संख्या में ग्रामीण लोग उपस्थित थे।