/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png StreetBuzz राष्ट्रीय पोषण माह के तहत गोद भराई व मेहंदी कार्यक्रम ,उनवल एपीएचसी में हुआ आयोजन Gorakhpur
राष्ट्रीय पोषण माह के तहत गोद भराई व मेहंदी कार्यक्रम ,उनवल एपीएचसी में हुआ आयोजन
खजनी गोरखपुर।तहसील क्षेत्र के नगर पंचायत कस्बा संग्रामपुर उनवल के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आज राष्ट्रीय पोषण माह के तहत गर्भवती व धात्री महिलाओं को स्वस्थ्य रहने के दर्जनों उपाय बताए गए। इस दौरान उन्हें गर्भावस्था के दौरान अपने खान-पान पर विशेष ध्यान रखने के सुझाव दिए गए। पीएचसी पर पहुंची सभी गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण वजन, खून की जांच एवं लंबाई का माप एएनएम अनीता रानी ने किया।

गर्भवती महिलाओं में दो एचआरपी महिलाओं को मेहंदी लगाकर पोषण संदेश दिया गया। पूर्व सभासद अभिमन्यु तिवारी एवं कंपाउंडर ए.के. पांडेय के हाथों को गोद भराई कराई गई। सभी महिलाओं को मेहंदी लगाकर पोषण का संदेश दिया गया।

बता दें कि हर वर्ष सितंबर के महीने में मनाया जाने वाला यह एक वार्षिक अभियान है। इस अभियान का मकसद पोषण के बारे में जागरूक करना, कुपोषण मिटाना तथा बेहतर पोषण और स्वास्थ्य प्रथाओं को बढ़ावा देना है।इस दौरान मुख्य सेविका सुनीता शुक्ला, बेबी पांडेय, आशा, माया मौर्या, संतोष वर्मा, मंजू, बिंदू, रंजना, संगीता, सरिता कुशवाहा, संजय, वीरमती के अलावा दर्जनों महिलाएं मौजूद रहीं।
गोरखपुर में कांग्रेसियों का जबरदस्त प्रदर्शन ,महिलाओं की सुरक्षा पर तीखा हमला

गोरखपुर क कांग्रेस पार्टी ने अपने समर्थकों के साथ सड़कों पर उतरकर सरकार के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन का असर गोरखपुर में भी नजर आया, जहां कांग्रेस कार्यकतार्ओं ने जोरदार विरोध जताया. प्रदर्शनकारियों ने टाउनहाल स्थित गांधी प्रतिमा से अपनी यात्रा शुरू की और कचहरी चौराहा होते हुए अम्बेडकर चौराहा पहुंचते हुए कमिश्नरी कार्यालय पर ज्ञापन सौंपा।

महिलाओं की सुरक्षा पर गंभीर सवाल: कांग्रेस

उत्तर प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा की स्थिति बेहद खराब है और पुलिसिया उत्पीड़न बढ़ता जा रहा है। इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार को कठघरे में खड़ा करते हुए विरोध दर्ज कराया।

महासचिव का बयान: इखढ सरकार को घेरते हुए

प्रदर्शन का नेतृत्व कांग्रेस पार्टी के उत्तर प्रदेश महासचिव अवधेश कुमार और गोरखपुर जिला अध्यक्ष निर्मला पासवान ने किया। ज्ञापन देने के बाद, उन्होंने मीडिया से बात करते हुए सरकार की नीतियों पर तीखे आरोप लगाए और कहा कि यह प्रदर्शन एक ताकतवर संदेश देने के लिए है कि कांग्रेस अपनी बात मनवाने के लिए हर संभव प्रयास करेगी।उन्होंने स्पष्ट किया कि यह प्रदर्शन उत्तर प्रदेश की जनता के अधिकारों की रक्षा और पुलिसिया उत्पीड़न के खिलाफ एकजुटता की आवाज है।

*फ्लोटिंग रेस्टोरेंट के उद्घाटन मंच से ग्रीनवुड अपार्टमेंट आवासीय योजना के आवंटियों को प्रमाण पत्र सौंपेंगे मुख्यमंत्री*

गोरखपुर, बीते सात सालों में योगी सरकार ने रामगढ़ताल क्षेत्र का ऐसा कायाकल्प किया है कि इस क्षेत्र की ख्याति गोरखपुर के ‘मरीन ड्राइव’ की हो गई है। पूर्वी उत्तर प्रदेश के सबसे डिमांडेड टूरिस्ट स्पॉट के रूप में विकसित हुए रामगढ़ताल में क्रूज की सुविधा तो पहले से ही है, अब यहां फ्लोटिंग रेस्टोरेंट का लुत्फ भी उठाया जा सकेगा। नैसर्गिक सौंदर्य वाले रामगढ़ताल में अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त उत्तर भारत का फ्लोटिंग रेस्टोरेंट बनकर तैयार है। इसका उद्घाटन गुरुवार (19 सितंबर) को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे।

रामगढ़ताल क्षेत्र पर्यटन और खानपान के महत्वपूर्ण केंद्र के रूप में उभरा है। इस क्षेत्र में हॉस्पिटैलिटी के तमाम ब्रांडेड प्रतिष्ठानों की दस्तक तो हो ही चुकी है। अब यहां पर्यटकों को रामगढ़ताल में ‘फ्लोट’ नाम से फ्लोटिंग रेस्टोरेंट यानी पानी पर तैरते रेस्तरां की सुविधा भी मिलेगी। लेक क्वीन क्रूज के बाद फ्लोटिंग रेस्टोरेंट सैलानियों के लिए बड़ी सौगात होगा।

दशकों तक उपेक्षित और गंदगी के पर्याय बने रहे रामगढ़ताल पर योगी सरकार ने ऐसी संजीदगी दिखाई कि आज इसकी गिनती पूर्वी उत्तर प्रदेश के खूबसूरत व दर्शनीय पर्यटन स्थल के रूप में अग्रपंक्ति में है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में निखरे और संवरे रामगढ़ताल के साथ पर्यटन व रोजगार का कदमताल विकास की नई तस्वीर पेश करता है। आज यह ताल सैलानियों का मनभावन है तो बड़ी संख्या में युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने का माध्यम भी। सात साल पहले तक उपेक्षा के शिकार रहे रामगढ़ताल की गिनती पूर्वी उत्तर प्रदेश के पसंदीदा पर्यटक स्थल के रूप में हो रही है। जिस 1700 एकड़ विस्तृत प्राकृतिक ताल में शहर भर की गंदगी गिरती थी, वह सीएम योगी के विजन और उसके अनुरूप हुए विकास कार्यों से ऐसी निखर उठी है कि दूर दूर से लोग उसकी खूबसूरती का दीदार करने आ रहे हैं।

रामगढ़ताल में पर्यटक 15 दिसंबर 2023 को सीएम योगी के हाथों लोकार्पित ‘लेक क्वीन’ क्रूज की सवारी का आनंद उठा रहे हैं और अब इस ताल में फ्लोटिंग रेस्टोरेंट पर लजीज व्यंजनों का लुत्फ भी उपलब्ध है। फ्लोटिंग रेस्टोरेंट का निर्माण 17 अगस्त 2022 से शुरू हुआ था और अब यह बनकर तैयार हो चुका है। इंटीरियर को काफी आकर्षक बनाया गया है। कुल 9600 वर्गफुट क्षेत्रफल और तीन मंजिला इस फ्लोटिंग रेस्टोरेंट में एकसाथ 100 से 150 आगंतुक बैठ सकते हैं। ‘फ्लोट’ का संचालन करने वाली कंपनी के प्रबंध निदेशक आलोक अग्रवाल बताते हैं कि ग्राउंड फ्लोर से पहले और दूसरे फ्लोर तक लिफ्ट की भी सुविधा है। ग्राउंड फ्लोर पर बने फूड कोर्ट में शुद्ध शाकाहारी लजीज व्यंजनों की लंबी श्रृंखला है। जबकि पहले फ्लोर पर संगीतमय अंदाज में पार्टी की जा सकेगी। दूसरा फ्लोर ओपन रूफटॉप का है जहां खुले में बैठकर ताल का दीदार करने के साथ व्यंजनों का स्वाद लिया जा सकता है। पूरे फ्लोटिंग रेस्टोरेंट की डिजाइन ऐसी है कि इसमें बैठने वालों को रामगढ़ताल की खूबसूरती पूरी तरह दिखेगी। इसके निर्माण पर दस करोड़ रुपये से अधिक की लागत आई है और इसे इंडियन रजिस्ट्रार ऑफ शिपिंग के मानकों के अनुरूप बनाया गया है।

गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) को ये फ्लोटिंग रेस्टोरेंट से प्रतिमाह साढ़े चार लाख रुपये का राजस्व मिलेगा। जीडीए ने संचालक कंपनी से फिलहाल15 साल के लिए करार किया है। कार्य संतोषजनक रहने पर इसे 5 साल के लिए बढ़ाया जा सकता है। जीडीए की तरफ से इसका उद्घाटन गुरुवार को दोपहर बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों कराया जाएगा।

जीडीए उपाध्यक्ष आनंद वर्द्धन के अनुसार फ्लोटिंग रेस्टोरेंट के उद्घाटन का औपचारिक कार्यक्रम रामगढ़ताल की जेटी पर होगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों जीडीए की महत्वपूर्ण आवासीय योजना ‘ग्रीनवुड अपार्टमेंट’ के आवंटियों को आवंटन प्रमाण पत्र भी सौंपा जाएगा। ग्रीनवुड अपार्टमेंट रामगढ़ताल के समीप 5.20 एकड़ में बनाया जा रहा है। 374.49 करोड़ रुपये की लागत वाले इस आवासीय प्रोजेक्ट में थ्री बीएचके एचआईजी के 300 तथा फोर बीएचके एचआईजी के 179 फ्लैट्स बनेंगे। इसका अपार्टमेंट का निर्माण जुलाई 2027 तक पूर्ण कराने का लक्ष्य है।

सांसद रवि किशन ने किया एम्स का निरीक्षण, दिए यह निर्देश

गोरखपुर के सांसद रवि किशन ने बुधवार को एम्स का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिए। इसके साथ ही सेवा पखवाड़ाकेकार्यक्रम के तहत सांसद रवि किशन शुक्ला ने एम्स परिसर में वृक्षारोपण कर झा झाडू लेकर साफ सफाई भी की। और लोगों को सफाई के लिए जागरूक भी किया

विकास कार्यों की समीक्षा बैठक करते हुए सांसद रवि किशन ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार हर संभव मदद के लिए सदैव तत्पर है। ऐसे में हम सभी की भी जिम्मेदारी बनती है कि हम अपने कर्तव्यों का अच्छे से पालन करें। मरीजों को हर संभव सुविधा उपलब्ध कराए। जो कार्य लंबित हैं उन्हें शीघ्र पूरा करें।

सांसद ने कहा कि गोरखपुर एम्स का अपना विशेष महत्त्व है। यह उत्तर प्रदेश के पड़ोसी प्रांत बिहार और नेपाल देश के भी मरीज यहां आते हैं। ऐसे में हमे विशेष जागरूक रहने की आवश्यकता है। लोगों की सेवा ही हमारी प्राथमिकता है।

सांसद ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में स्वास्थ्य सेवाओं का लगातार विस्तार हो रहा है। एम्स, मेडिकल कॉलेज, सहित स्वास्थ्य सेवाओं को सुविधा के लिए निरंतर निर्माण कार्य हो रहे हैं। देश की स्वास्थ्य सेवाए लगातार बेहतर हो रहीं है। लोगों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जा रहा हैं।

सांसद ने कहा कि इसके साथ ही सीएम योगी ने स्वास्थ्य सेवाओं को लगातार एक नई दिशा और गति देने का काम किया है।

उफनाई घाघरा तहसीलदार ने जाना बाढ़ प्रभावित गांवों का हाल,बाढ़ प्रभावितों को संसाधन उपलब्ध कराने के निर्देश

खजनी गोरखपुर। घाघरा नदी एक बार फिर उफान पर है पहाड़ो पर हुई भारी बारिश का कहर नदी के बाढ़ के पानी से घिरे तहसील के बेलघाट इलाके के दर्जनों गांवों को अपनी जद् में ले चुका है।

बाढ़ पीड़ितों का हाल जानने और शासन के द्वारा उन्हें आवश्यक सहायता उपलब्ध कराने के लिए आज तहसीलदार खजनी गोपाल कृष्ण तिवारी ने अधिकारियों और लेखपालों की टीम के साथ बेलघाट ब्लॉक के बाढ़ से प्रभावित गांवों नरगड़ा जग्गा, नरगड़ा शिवदत्त सिंह, रापतपुर, छितौना, वसई चपरहट, सुअरहा, सोपाई समेत कई गांव का निरीक्षण किया, बाढ़ के पानी की जद में आए गांवों का हाल जानते हुए उन्होंने राहत और बचाव कार्यों से जुड़े आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

साथ ही कहा कि बाढ़ पीड़ितों को आवश्यक वस्तुओं की कमी नहीं होने दी जाएगी। मौके पर पहुंचे तहसीलदार ने बाढ़ प्रभावित गांव से निकलने के लिए कुल 09 नावों की व्यवस्था कराई। उन्होंने बताया कि सरयु नदी (घाघरा) का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। क्षेत्र में स्थापित बाढ़ चौकियों पर तैनात कर्मचारियों की निगाहें नदी के जलस्तर में हो रहे बढ़ाव पर लगी हुई हैं। बाढ़ प्रभावित गांवों और आपदा पीड़ितों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराना शासन की प्राथमिकता है।

सांसद रवि किशन ने वृक्षारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश, की यह अपील

गोरखपुर के सांसद रवि किशन शुक्ला ने बुधवार को गोरखपुर स्थित फर्टिलाइजर का निरीक्षण किया। इस दौरान सांसद रवि किशन ने परिसर में साफ सफाई की और वृक्षारोपण किया। इसके साथ ही सांसद ने यहां के महाप्रबंधक के साथ कार्यों की समीक्षा बैठक भी की।

सांसद रवि किशन ने कहा कि खाद कारखाना हम सभी का गौरव है। इसका ध्यान रखना हम सभी का फर्ज बनता है। मैने आज यहां वृक्षारोपण कर पर्यावरण को सुरक्षित बनाने की अपील करता हूं। सभी वृक्षारोपण करें।

सांसद ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में पूरे देश में स्वच्छता अभियान को बढ़ावा मिलेगा। सिर्फ फर्टिलाइजर ही नही प्रत्येक जगह को स्वच्छ रखना हम सभी की जिम्मेदारी है। इसलिए सभी इसका ध्यान रखे।

सांसद ने कहा कि खाद कारखाना पीएम मोदी और सीएम योगी का ड्रीम प्रोजेक्ट हैं। इसलिए इस बात का विशेष ध्यान रखने की जरूरत है। यहां को गुणवत्ता बरकरार रखने की जरूरत है।

सांसद रवि किशन ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत पूरे विश्व में अपना परचम लहरा रहा है। हर क्षेत्र में देश का ऐतिहासिक विकास हुआ है।

सांसद ने कहा कि सीएम योगी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश उत्तर प्रदेश बना है। आज गोरखपुर देश के अच्छे शहरो में अपनी पहचान बना चुका है। यहां लगातार विकास कार्य हो रहे हैं। पूरी तस्वीर बदल चुकी है।

आज माननीय सांसद श्री रवि किशन शुक्ला ने हिन्दुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड (HURL) गोरखपुर यूनिट का दौरा किया। इस दौरे का उद्देश्य स्वच्छता पखवाड़ा के तहत सफाई अभियान को प्रोत्साहन देना और गोरखपुर यूनिट में पार्थेनियम घास हटाने के अभियान का नेतृत्व करना था। इस अभियान के अंतर्गत यूनिट के कर्मचारियों और स्थानीय लोगों को स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया।

इस दौरान HURL के वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिप्तेन रॉय और मानव संसाधन प्रबंधक अशुतोष चंदन सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

आकांक्षी नगर पंचायत उरुवा में "स्वच्छता ही सेवा" अभियान का शुभारंभ

गोला गोरखपुर। स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत नगर पंचायत उरुवा बाजार में श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन हुआ। मंगलवार को नगर अध्यक्ष रामफेर कनौजिया व अधिशासी अधिकारी संजय तिवारी के नेतृत्व में नगर के कर्मचारियों सहित जनमानस ने भी सफाई अभियान में भाग लिया।

उरुवा बाजार के वार्ड संख्या 15 में स्थित शिव मंदिर व पोखरे का साफ सफाई किया गया. सफाई अभियान का लक्ष्य लोगों में सफाई के प्रति जागरूकता फैलाना था, पंचायत अध्यक्ष ने झाड़ू लगा कर स्वच्छता का संदेश दिया. साथ ही सभी सफाई कर्मचारी, सभासद और नगर के लोगों ने श्रमदान किया।इस मौके पर स्वच्छ भारत मिशन के आकाश राज, आकांक्षी नगर योजना प्रतिनिधि अभिषेक जायसवाल, कर्मचारी गौरव, पवन, मंजीत, राहुल आदि उपस्थित रहे।

गोरखनाथ पुलिस ने 24 घंटे के अंदर लूट की घटना को अंजाम देने वाली दो महिलाओं को धरदबोचा

गोरखपुर। अपने घर की महिलाओं और बच्चियों को भी सावधान कर दिजीए अब महिलाएं भी लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो जा रही है। गोरखनाथ पुलिस ने दो शातिर महिलाओं को गिरफ्तार किया है जो महिलाओं के साथ लूट की घटना को अंजाम देकर आसानी से फरार हो जाती थी. 16 सितंबर को एक बुजुर्ग महिला अपने घर मानीराम जाने के लिए धर्मशाला बाजार से आॅटो में बैठी और जैसे ही आॅटो गोरखनाथ ओवरब्रिज से नीचे से उतरा और गुरु गोरक्षनाथ कॉम्पेल्स के पास पहुँचा।

वहां पर पहले से मौजूद दो महिलाओं ने आॅटो रोक कर उसमें सवार हो गयी एक महिला ने बुजुर्ग का अपनी बातों में उलझा कर उनका पैर दबाने लगी वाले दुसरी महिला ने गले से सोने की चेन लूट कर फरार हो गयी बुजुर्ग महिला ने घटना की जानकारी अपने बेटे की दी महिला के बेटे ने तत्काल इसकी सूचना गोरखनाथ थाने पर दी. थाना प्रभारी शशिभूषण राय ने एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर एसपी सिटी अनुभव त्यागी को सूचना दिया उच्चाधिकारियों के निर्देश और सीओ गोरखनाथ योगेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी शशिभूषण राय ने मुकदमा दर्ज कर लूट की घटना को अंजाम देने वाले महिलाओं की तलाश के लिए तेजतर्रार टीम का गठन किया और जिसकी जिम्मेदारी चौकी प्रभारी नथमलपुर शैलेन्द्र कुमार मिश्रा को दी गयी ।

चौकी प्रभारी नथमलपुर शैलेंद्र मिश्रा ने आदेश मिलते ही महिलाओं की तलाश में जुट गए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया सर्विलांस और सैकड़ो सीसीटीवी फुटेज देखा और महज 24 घंटे के अंदर लूट की घटना को अंजाम देने वाली महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया पकड़ी गई महिलाओं में पहली महिला रवीना कुमारी पत्नी गुल्लू निवासिनी ग्राम बनजहरा थाना बड़हलगंज जनपद गोरखपुर और दूसरी महिला रन्जू पत्नी पिंकू कुमार निवासी इमली महुआ थाना पवही जिला आजमगढ़ व वर्तमान पता ग्राम बनजहरा थाना बड़हलगंज जनपद गोरखपुर की है गोरखनाथ पुलिस ने इनके पास से महिला से लूटी गई सोने की चेन को भी बरामद कर लिया है पकड़ी गई महिलाएं सोने की लूटी हुई चेन को बेचने की फिराक में थी लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने दोनों महिलाओं को धरदबोचा गोरखनाथ पुलिस अभी जांच कर रही है कि और कहाँ कहाँ इनके द्वारा लूट की घटनाएँ की गई है इस बड़ी कामयाबी में थाना प्रभारी गोरखनाथ शशिभूषण राय, सब इंस्पेक्टर शैलेन्द्र कुमार मिश्रा, प्रभारी महिला उपनिरीक्षक हैप्पी सिंह, महिला कांस्टेबल रेनू देवी और कॉन्स्टेबल बृजेश कुमार यादव ने भी अहम भूमिका निभाई।

बड़े गड्ढों से पटी सड़क,रोज घायल हो रहे लोग ,खजनी माल्हनपार गोला मार्ग पर नहीं जाना चाहते लोग

खजनी गोरखपुर। तहसील क्षेत्र की खजनी स्टेट बैंक तिराहे से माल्हनपार होकर गोला बाजार बड़हलगंज की ओर जाने वाली मुख्य सड़क पर बने बड़े गड्ढों ने यात्रियों की दुश्वारियां इस कदर बढ़ा दी हैं कि लोग अब इस मार्ग को छोड़कर खजनी सिकरीगंज उरूवां गोला मार्ग से यात्रा करने के लिए विवश हो चुके हैं। इलाके में मृत व्यक्तियों के शव दाह के लिए बड़ी संख्या में लोग गोला और बड़हलगंज में सरयु नदी के तट पर स्थित मुक्तिपथ पर जाते हैं। बड़े गड्ढों के कारण ट्रैक्टर ट्राली,जीप और पिकप आदि वाहनों को 40 किमी लंबा सफर तय करने में 3 घंटे से भी अधिक समय लग जाता है। यात्रियों को हिचकोले खाते हुए यात्रा करने पर उनके शरीर की हड्डियां चटक जाती हैं। बड़े गड्ढों में फंसकर रोज दर्जनों की संख्या में लोग हादसों का शिकार हो रहे हैं।

किंतु लोक निर्माण विभाग द्वारा करोड़ों की लागत से बने इस संपर्क मार्ग की मरम्मत कराने पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। पूरी तरह से जर्जर हो चुका है। इस रोड की हालत बेहद दयनीय हो चुकी है। इस मार्ग पर बसे दर्जनों गांवों के हजारों लोग अपनी किस्मत को कोसते हुए लोक निर्माण विभाग तथा शासन प्रशासन को अपशब्द कहते हुए अपना तीव्र आक्रोश जताते हुए यात्राएं पूरी करते हैं।

गड्ढा मुक्त सड़कों का दावा करने वाली प्रदेश सरकार तथा सीएम के गृह जनपद के इस संपर्क मार्ग से गुजरने वाले लोग दुबारा इस मार्ग पर न आने की कसमें खाते हैं। किंतु इस मार्ग पर स्थित सहसीं, बढ़नी, पिपरां, औंजी, डंड़वां, बढ़ैपुरवां, पैसां, लोनावं, माल्हनपार समेत दर्जनों गांवों के निवासियों के लिए इसी मार्ग से होकर गुजरना उनकी विवशता बनी हुई है।

गोपालपुर गांव के शिक्षक राकेश सिंह बताते हैं कि कई स्थानों पर सड़क बीच में टूट कर तालाब बन चुकी है। गड्ढों के बीच सड़क का पता ही नहीं चलता है। बेलूडीहां गांव के शिक्षक राजेश पांडेय और सुभाष यादव ने बताया कि लिंक एक्सप्रेस वे के निर्माण, इंडियन आॅयल के सीबीजी अर्थात कंप्रेस्ड बायो गैस प्लांट तथा गीडा इंडस्ट्रियल एरिया की ओर जाने वाले भारी वाहनों के आवागमन से सड़क पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है बीते 3 वर्षों में इसकी सही प्रकार से मरम्मत नहीं हुई है।

लापरवाही का आलम यह है कि सड़क पर बने बड़े गड्ढों को ढ़कने में भी कोई रूचि नहीं ले रहा है। आए दिन होने वाले हादसों में लोगों के हांथ पांव टूट जा रहे हैं। इसी प्रकार कैथवलियां हरख सिंह गांव के निवासी युवा भाजपा नेता एडवोकेट विनोद पांडेय, एडवोकेट दीपक मिश्रा बताते हैं कि हमारी मजबूरी है रोज इस मार्ग से आने जाने में शरीर के सारे नट बोल्ट ढीले हो जाते हैं थकान आ जाती है। औंजी गांव के ग्राम प्रधान बृजेन्द्र उर्फ बंटी चतुवेर्दी तथा शिक्षिका आभा पांडेय ने कहा कि सड़क के बीच 2 फुट गहरे और 5 से 6 फुट लंबे चौड़े बड़े गड्ढे हो गए हैं। यदि उनमें पानी भरा हो तो यात्रियों को पता ही नहीं चलता है जान हथेली पर लेकर लोग किसी तरह से अपनी यात्रा पूरी करते हैं।

मिली जानकारी के अनुसार लोक निर्माण विभाग के द्वारा इस मार्ग की मरम्मत के नाम पर हमेशा खानापूर्ति ही की जाती है और निर्माण के तुरंत बाद ही मार्ग क्षतिग्रस्त होने लगता है। बारिश के कारण बीते कई महीनों से लोग इस मार्ग की मरम्मत होने का इंतजार कर रहे हैं लेकिन लोक निर्माण विभाग द्वारा इसकी मरम्मत कराने की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इस संदर्भ में उप जिलाधिकारी खजनी कुंवर सचिन सिंह ने बताया कि शासन स्तर पर ही सड़कों के निर्माण और बजट की स्वीकृति दी जाती है, यदि स्थानीय लोगों की लिखित शिकायत मिलेगी तो शासन को समस्या से अवगत करा दिया जाएगा।

नाबालिग से मनचलो ने किया छेड़खानी, पुलिस जुटी है सुलह कराने में, पीड़िता ने लगाई एसएसपी से गुहार

बांसगांव गोरखपुर।बांसगांव नगर पंचायत के एक वार्ड की नाबालिग पीड़िता ने एसएसपी गोरखपुर से मुलाकात कर बताया कि मनचलों के आतंक से परेशान होकर गांव छोड़ने पर विवश हूं। वही स्थानीय प्रशासन द्वारा बार बार सुलह के दवाब के कारण नाबालिग छात्रा का स्कूल आना जाना बंद हो गया है। नाबालिग ने बताया कि वह घर से अपनी दादी और अपने छोटे भाई के साथ घर के पास स्थित दुर्गा मन्दिर पर दर्शन करने के लिए गयी थी ।

जब मन्दिर से दर्शन करके घर आ रही थी तो किराने की दुकान के पास तीन मोटर साइकिल पर सवार आठ लड़के वहा मौजूद थे मुझे देखते ही पीयूष सिंह और आयुष सिंह पुत्र दिनेश सिंह निवासी बांसगाँव ने हाथ पकड़कर अपनी तरफ खींच लिया और मेरे साथ छेड़खानी करते हुए अश्लील हरकत करने लगे और चन्दन सिंह पुत्र दरगाही सिंह ओमवीर सिंह पुत्र अज्ञात वीरू सिंह अज्ञात और अन्य लोग जिनका नाम नहीं पता है मुझे जबरदस्ती मोटर साइकिल पर बैठाने लगे और कहने लगे इसको उठाकर ले चलो इसके साथ मजे किया जायेगा।

मैंने शोर किया तो आस पास के लोग इकट्ठा होने लगे उनको देखकर मुल्जीमान घबरा गये। उसी दौरान किसी तरह से उपरोक्त मुल्जीमानो से हाथ छुड़ाकर घर आयी और शाम को जब मैं घर आई तो मुझे अपने साथ हुई घटना के बारे में सारी बात अपने परिजनों को बताई। मैं पीयूष सिंह को पहचानती हूँ। पीयूष सिंह पहले भी मेरा पीछा करता था। मैं जब इस बात की शिकायत करने के लिए पीयूष सिंह के घर मैं अपने परिजन के साथ उस दिन घटना में शामिल लोगों ने माफी मांगते हुए कहा कि भविष्य में ऐसी कोई घटना नहीं होगी। दिनांक 9 सितंबर को रात को 8 बजे के करीब पुन: पीयूष सिंह चन्दन सिंह व अन्य जबरजस्ती घर के सहन मे आकर मेरे साथ अश्लील हरकत करते हुए मोटरसाइकल पर बैठाने लगे जैसे ही शोर मचाई कि लोग बाहर आकर उनके पीछे दौड़े वह लोग मुझे ढकेल कर भाग गये। इस सम्बध प्राथीर्नी के पिता 112 नंबर पर तत्काल सूचना दिया और थाने में 11 सितंबर को तहरीर दिया।

12 सितंबर को बांसगांव चौकी इंचार्ज व सिपाही घर आकर बयान दर्ज कराने के लिए मुझे मेरे भाई मेरे पिता व पाटीदार को थाने ले गई और अपराधियो के दबाव में प्रार्थिनी के पिता को लॉकप में बंद कर दिया। और सुलाहनामा का दबाव बनाने के लिए धमकी देने लगे कि अगर सुलह नही किया तो मेरे पिता और पाटीदार भाई को फर्जी मुकदमे में फसा दिया जायेगा और मेरे ऊपर एसिड फेक दिया जाएगा।जिसके बाद मैने 12 सितंबर को शाम को मुख्यमंत्री महोदय डीजीपी महोदय एसएसपी महोदय को ईमेल के माध्यम से सूचना दे दिया गया है। सदमे व भय में होने के कारण स्कूल जाना बंद हो गया है। अपराधियों के धमकी के चलते मुझे गांव छोड़ने पर विवश होना पड़ा रहा है। 13 दिनों से पढ़ाई बाधित हो गई है । वही डर के नाते घर से निकल नही रही हू।