बड़े गड्ढों से पटी सड़क,रोज घायल हो रहे लोग ,खजनी माल्हनपार गोला मार्ग पर नहीं जाना चाहते लोग
खजनी गोरखपुर। तहसील क्षेत्र की खजनी स्टेट बैंक तिराहे से माल्हनपार होकर गोला बाजार बड़हलगंज की ओर जाने वाली मुख्य सड़क पर बने बड़े गड्ढों ने यात्रियों की दुश्वारियां इस कदर बढ़ा दी हैं कि लोग अब इस मार्ग को छोड़कर खजनी सिकरीगंज उरूवां गोला मार्ग से यात्रा करने के लिए विवश हो चुके हैं। इलाके में मृत व्यक्तियों के शव दाह के लिए बड़ी संख्या में लोग गोला और बड़हलगंज में सरयु नदी के तट पर स्थित मुक्तिपथ पर जाते हैं। बड़े गड्ढों के कारण ट्रैक्टर ट्राली,जीप और पिकप आदि वाहनों को 40 किमी लंबा सफर तय करने में 3 घंटे से भी अधिक समय लग जाता है। यात्रियों को हिचकोले खाते हुए यात्रा करने पर उनके शरीर की हड्डियां चटक जाती हैं। बड़े गड्ढों में फंसकर रोज दर्जनों की संख्या में लोग हादसों का शिकार हो रहे हैं।
किंतु लोक निर्माण विभाग द्वारा करोड़ों की लागत से बने इस संपर्क मार्ग की मरम्मत कराने पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। पूरी तरह से जर्जर हो चुका है। इस रोड की हालत बेहद दयनीय हो चुकी है। इस मार्ग पर बसे दर्जनों गांवों के हजारों लोग अपनी किस्मत को कोसते हुए लोक निर्माण विभाग तथा शासन प्रशासन को अपशब्द कहते हुए अपना तीव्र आक्रोश जताते हुए यात्राएं पूरी करते हैं।
गड्ढा मुक्त सड़कों का दावा करने वाली प्रदेश सरकार तथा सीएम के गृह जनपद के इस संपर्क मार्ग से गुजरने वाले लोग दुबारा इस मार्ग पर न आने की कसमें खाते हैं। किंतु इस मार्ग पर स्थित सहसीं, बढ़नी, पिपरां, औंजी, डंड़वां, बढ़ैपुरवां, पैसां, लोनावं, माल्हनपार समेत दर्जनों गांवों के निवासियों के लिए इसी मार्ग से होकर गुजरना उनकी विवशता बनी हुई है।
गोपालपुर गांव के शिक्षक राकेश सिंह बताते हैं कि कई स्थानों पर सड़क बीच में टूट कर तालाब बन चुकी है। गड्ढों के बीच सड़क का पता ही नहीं चलता है। बेलूडीहां गांव के शिक्षक राजेश पांडेय और सुभाष यादव ने बताया कि लिंक एक्सप्रेस वे के निर्माण, इंडियन आॅयल के सीबीजी अर्थात कंप्रेस्ड बायो गैस प्लांट तथा गीडा इंडस्ट्रियल एरिया की ओर जाने वाले भारी वाहनों के आवागमन से सड़क पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है बीते 3 वर्षों में इसकी सही प्रकार से मरम्मत नहीं हुई है।
लापरवाही का आलम यह है कि सड़क पर बने बड़े गड्ढों को ढ़कने में भी कोई रूचि नहीं ले रहा है। आए दिन होने वाले हादसों में लोगों के हांथ पांव टूट जा रहे हैं। इसी प्रकार कैथवलियां हरख सिंह गांव के निवासी युवा भाजपा नेता एडवोकेट विनोद पांडेय, एडवोकेट दीपक मिश्रा बताते हैं कि हमारी मजबूरी है रोज इस मार्ग से आने जाने में शरीर के सारे नट बोल्ट ढीले हो जाते हैं थकान आ जाती है। औंजी गांव के ग्राम प्रधान बृजेन्द्र उर्फ बंटी चतुवेर्दी तथा शिक्षिका आभा पांडेय ने कहा कि सड़क के बीच 2 फुट गहरे और 5 से 6 फुट लंबे चौड़े बड़े गड्ढे हो गए हैं। यदि उनमें पानी भरा हो तो यात्रियों को पता ही नहीं चलता है जान हथेली पर लेकर लोग किसी तरह से अपनी यात्रा पूरी करते हैं।
मिली जानकारी के अनुसार लोक निर्माण विभाग के द्वारा इस मार्ग की मरम्मत के नाम पर हमेशा खानापूर्ति ही की जाती है और निर्माण के तुरंत बाद ही मार्ग क्षतिग्रस्त होने लगता है। बारिश के कारण बीते कई महीनों से लोग इस मार्ग की मरम्मत होने का इंतजार कर रहे हैं लेकिन लोक निर्माण विभाग द्वारा इसकी मरम्मत कराने की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इस संदर्भ में उप जिलाधिकारी खजनी कुंवर सचिन सिंह ने बताया कि शासन स्तर पर ही सड़कों के निर्माण और बजट की स्वीकृति दी जाती है, यदि स्थानीय लोगों की लिखित शिकायत मिलेगी तो शासन को समस्या से अवगत करा दिया जाएगा।
Sep 19 2024, 09:02