सांसद रवि किशन ने वृक्षारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश, की यह अपील
गोरखपुर के सांसद रवि किशन शुक्ला ने बुधवार को गोरखपुर स्थित फर्टिलाइजर का निरीक्षण किया। इस दौरान सांसद रवि किशन ने परिसर में साफ सफाई की और वृक्षारोपण किया। इसके साथ ही सांसद ने यहां के महाप्रबंधक के साथ कार्यों की समीक्षा बैठक भी की।
सांसद रवि किशन ने कहा कि खाद कारखाना हम सभी का गौरव है। इसका ध्यान रखना हम सभी का फर्ज बनता है। मैने आज यहां वृक्षारोपण कर पर्यावरण को सुरक्षित बनाने की अपील करता हूं। सभी वृक्षारोपण करें।
सांसद ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में पूरे देश में स्वच्छता अभियान को बढ़ावा मिलेगा। सिर्फ फर्टिलाइजर ही नही प्रत्येक जगह को स्वच्छ रखना हम सभी की जिम्मेदारी है। इसलिए सभी इसका ध्यान रखे।
सांसद ने कहा कि खाद कारखाना पीएम मोदी और सीएम योगी का ड्रीम प्रोजेक्ट हैं। इसलिए इस बात का विशेष ध्यान रखने की जरूरत है। यहां को गुणवत्ता बरकरार रखने की जरूरत है।
सांसद रवि किशन ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत पूरे विश्व में अपना परचम लहरा रहा है। हर क्षेत्र में देश का ऐतिहासिक विकास हुआ है।
सांसद ने कहा कि सीएम योगी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश उत्तर प्रदेश बना है। आज गोरखपुर देश के अच्छे शहरो में अपनी पहचान बना चुका है। यहां लगातार विकास कार्य हो रहे हैं। पूरी तस्वीर बदल चुकी है।
आज माननीय सांसद श्री रवि किशन शुक्ला ने हिन्दुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड (HURL) गोरखपुर यूनिट का दौरा किया। इस दौरे का उद्देश्य स्वच्छता पखवाड़ा के तहत सफाई अभियान को प्रोत्साहन देना और गोरखपुर यूनिट में पार्थेनियम घास हटाने के अभियान का नेतृत्व करना था। इस अभियान के अंतर्गत यूनिट के कर्मचारियों और स्थानीय लोगों को स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया।
इस दौरान HURL के वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिप्तेन रॉय और मानव संसाधन प्रबंधक अशुतोष चंदन सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
Sep 18 2024, 20:28