पोषण अभियान के अंतर्गत पोषण गोष्ठी तथा शिक्षक-अभिभावक बैठक का हुआ आयोजन
अमेठी। राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत आज ब्लॉक जगदीशपुर में प्रमुख प्रतिनिधि राकेश विक्रम सिंह की अध्यक्षता में पोषण गोष्ठी का आयोजन विकास खंड सभागार में किया गया। उक्त गोष्ठी को संबोधित करते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी संतोष श्रीवास्तव ने कुपोषण का चक्र तोड़ने हेतु किशोरियों के स्वास्थ्य व शिक्षा पर ध्यान देने की आवश्यकता पर बल दिया। गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण, स्वास्थ्य जांच, डेढ़ गुना भोजन, दो घंटे दिन में आराम, जन्म के एक घंटे के अंदर मां का स्तनपान, 6 माह तक सिर्फ मां का दूध, सातवें माह से अन्नप्राशन के साथ ऊपरी आहार की शुरूआत, दो वर्ष तक ऊपरी आहार के साथ स्तनपान, टीकाकरण व प्रतिमाह वजन करते रहने से कुपोषण के स्तर को कम किया जा सकता है।
प्रमुख प्रतिनिधि द्वारा सभी कार्यकत्रियों को सरकार के मंशा के अनुरूप समाजपयोगी व अच्छे कार्यों को करने के लिए प्रशंसा किया गया। उक्त अवसर पर पोषण प्रदर्शनी का अवलोकन करने के साथ ही गर्भवती महिलाओं की गोद भराई व 6 माह पूर्ण कर चुके बच्चों का अन्नप्राशन किया गया। पोषण जागरूकता हेतु पोषण रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। कार्यक्रम का संचालन सीडीपीओ सरिता सिंह ने किया तथा विकास खंड से सहायक विकास अधिकारी पंचायत, आई एस बी व मुख्य सेविका नगीना देवी उपस्थित रहीं। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि आज आंगनवाड़ी केंद्र राजगढ़ गौरीगंज में कार्यक्रम का आयोजन रॉकेट लर्निंग के जिला समन्वयक सुरेश कुमार यादव के निर्देशन मे शिक्षक-अभिभावक बैठक किया गया।
आंगनवाड़ी कार्यकत्री विमला देवी ने अभिभावकों का स्वागत एवम अभिनंदन किया और सभी अभिभावकों को प्रतिदिन अपने बच्चों को आंगनवाड़ी केन्द्र भेजने का आग्रह किया। बैठक में मौजूद बच्चों के माता पिता एवम परिवार के सदस्यों को रॉकेट लर्निंग संस्था से सुरेश कुमार यादव ने बताया कि तीन से छह साल के बच्चों के लिए शालापूर्व शिक्षा, घरेलू गतिविधियों में बच्चों को शामिल करना और खेलझ्रखेल में बच्चों को सिखाना बच्चों के सामाजिक विकास और भावात्मक विकास को बढ़ावा देता है। कार्यक्रम में नन्हे मुन्ने बच्चों के द्वारा किए गए रचनात्मक कार्यों का प्रस्तुतिकरण भी किया गया। कार्यक्रम के अन्त में सभी अभिभावकों ने बच्चों के प्रति अपने कर्तव्यों को पूरा करने, उन्हे अच्छा नागरिक बनाकर समाज और राष्ट्र निर्माण की दिशा में सक्रिय योगदान देने की शपथ ली।
Sep 18 2024, 18:37