कवि कुमार विश्वास की नौकरानी के साथ ठगी का प्रयास, ट्वीट कर दी जानकारी
विभु मिश्रा
गाजियाबाद: देश भर से हर रोज साइबर क्राइम से जुड़ी खबरें आती रहती हैं। जाने-माने कवि कुमार विश्वास की नौकरानी भी इसका शिकार बन गई है। कुमार विश्वास ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिये इसकी जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि उनके घर पर काम करने वाली परिचारिका को साइबर अपराधियों ने वीडियो कॉल किया और गालियां दीं।
कुमार विश्वास ने X पर लिखा है- देश में साइबर अपराध की हद व हिम्मत ये है कि हैदराबाद से स्वयं को आईपीएस आकाश बताने वाला एक अपराधी पूरी आईपीएस की वर्दी पहन कर हमारी एक गृह परिचारिका को वीडियो कॉल कर रहा है कि उसका बेटा (जिसका बेटा ही नहीं है) साइबर क्राइम में वांछित है। पैसे मांग रहा है और गालियां दे रहा है । सरकारों को इन अपराधियों पर समय रहते अंकुश लगाना होगा अन्यथा सरल सीधे लोगों का शोषण होता ही रहेगा।
Sep 18 2024, 17:11