भू-माफियाओं के खिलाफ पीड़ित परिवार के साथ धरने पर बैठे संत मौनी महाराज
अमेठी। जनपद के तिलोई विकासखंड के भेलाई कला मोहनगंज निवासी राजकुमार मौर्य 2016 से लेकर अब तक अपनी भूमिधारी जमीन (खेत) जाने के लिए चक मार्ग पर भू माफियाओं ने अवैध तरीके से अतिक्रमण कर रास्ते को बंद कर दिया है। बाबूगंज सगरा आश्रम पीठधीश्वर फलाहारी मोनी महाराज ने इसी मामले को लेकर सपा सरकार पर भी जमकर निशाना साधा।
महाराज ने कहा कि सपा सरकार में उनके गुंडो द्वारा अतिक्रमण करके रास्ते को बंद कर दिया गया। मोनी महाराज ने कहा तिलोई तहसीलदार व एसडीएम प्रशासन के आदेश के बाद भी अभी तक पीड़ित को न्याय नहीं मिल सका है। पीड़ित ने मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री को भी पत्र लिखा था और उसी क्रम में मौनी बाबा को भी वैसे ही प्रार्थना पत्र लिखा था। लेकिन अब तक कार्रवाई न होने से पीड़ित आमरण इंसान के लिए बैठ गया। इस बात का पता लगते ही मौनी महाराज भी पीड़ित के घर पहुंचे व पीड़ित के साथ आमरण अनशन पर बैठ गए। पीड़ित राजकुमार मौर्य ने कहा कि न्याय नहीं मिलेगा तो वह पूरे परिवार के साथ आत्मदाह कर लेगा। मोनी महाराज ने कहा कि हम पीड़ित को आत्मदाह नहीं करने देंगे और न्याय के लिये लड़ाई लड़ेंगे क्योंकि शासन और प्रशासन दोनों अपने हैं इसलिए सरकार की छवि नहीं खराब होने देंगें।
Sep 17 2024, 16:15