इंजीनियर्स से पर याद किए गए भारत रत्न एमजी विश्वसरैया, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन
गोरखपुर। भारत रत्न एम०जी० विश्वसरैया की जयंती "इंजीनियर्स दिवस" एसोसिएशन आॅफ प्रोफेशन ग्रेजुएट सिविल इंजीनियर्स के तत्वावधान में धूमझ्रधाम से मनाया गया।
एसोसिएशन आॅफ प्रोफेशन ग्रेजुएट सिविल इंजीनियर्स सिटी चैप्टर गोरखपुर के द्वारा शहर के एक प्रतिष्ठित होटल कोर्टयार्ड बाय मैरियट नौका बिहार गोरखपुर में धूमझ्रधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ० मंगलेश श्रीवास्तव, मेयर गोरखपुर महानगर एवं उपाध्यक्ष गोरखपुर विकास प्राधिकरण गोरखपुर के आनंद वर्धन रहें।
कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम भारत रत्न एवं प्रख्यात इंजीनियर श्री एम० जी० विश्वसरैया के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन से प्रारंभ हुआ। तत्पश्चात मुख्य अतिथियों का स्वागत माल्यार्पण, अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह एसोसिंशन के अध्यक्ष ई० आशुतोष चंद्रा, सचिव ई० पवनेश कुमार के द्वारा किया गया। एसोसिएशन के चेयरमैन ई० आशुतोष चंद्रा ने मुख्य अतिथियों का स्वागत भाषण के द्वारा किया। मुख्य अतिथि, अन्य तकनीकी संस्थाओं से पधारे सम्मानित इंजीनियर्स बंधुओ का और अन्य उपस्थित अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि आप लोगों की उपस्थिति हम लोगों को गौरवान्वित करती है।
ई० आशुतोष चंद्रा ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस कार्यक्रम में उपस्थित हमारे दोनो मुख्य अतिथि मेयर डॉ० मंगलेश श्रीवास्तव तथा उपाध्यक्ष आनंद वर्धन की उपस्थिति हमारे एसोसिएशन के लिए बहुत बड़ी उपलब्धी है। ई० पवनेश कुमार ने असोसिएशन आॅफ प्रोफेशन ग्रेजुएट सिविल इंजीनियर्स के बारे चर्चा करते हुए कहा कि इसकी स्थापना 2005 में बहुत के संख्या के साथ प्रारंभ हुआ जो इस समय पूरे भारत वर्ष में 45 शहरों में इंजीनियरों का ग्रुप बनाकर राष्ट्र की सेवा में अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर रहा है। ई० त्रिपाठी ने यह भी अवगत कराया कि वर्तमान समय में एसोसिएशन आॅफ प्रोफेशन ग्रेजुएट सिविल इंजीनियर्स सिटी चैप्टर गोरखपुर में करीबझ्रकरीब 70 इंजीनियर्स सरकारी विभाग, प्राइवेट सेक्टर जनमानस आदि के लिए अपनीझ्रअपनी सेवा प्रदान कर रहें है, जो महानगर एवं निकटवर्ती जनपदों में मिल का पत्थर साबित हो रहा है। हम सभी इंजीनियर्स बंधुओ का विराजमान अपने दोनो मुख्य अतिथियों से निवेदन है कि हम लोग महानगर के विकास में आप लोगों के साथ कदम से कदम मिलाकर चलते आ रहें हैं। हम लोग चाहते हैं कि जो हमे कार्य करने में अभिलेख, विभागीय सूचना को समय से उपलब्ध कराने की कृपा करें जिससे महानगर अन्य जनपदों में इंजीनियरिंग कार्यों को पूर्ण रूप से संचालित करने में अपनी सहभागिता प्रदान करते रहें।
मुख्य अतिथि डॉ० मंगलेश श्रीवास्तव ने अपने उद्बोधन में कहा कि एम०जी० विश्वसरैया ने एक प्रख्यात इंजीनियर रहते हुए देश के लिए बड़े से बड़े निर्माण कार्य को पूर्ण किया। उन्होंने कर्नाटक राज्य में बिंद्रावन गार्डन का उदाहरण देते हुए विश्वसरैया जी के कार्यों का सराहना किया। कार्यक्रम के दूसरे अतिथि उपाध्यक्ष विकास प्राधिकरण गोरखपुर के आनंद वर्धन ने कहा कि देश के निर्माण में इंजीनियरों का बहुत बड़ा योगदान है साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा कि इंजीनियरिंग की शिक्षा कठिन तो है लेकिन जीवन में मैनेजमेंट करते हुए अपने कार्यों को सुचारू रूप से पूर्ण किया जा सकता है।
अंत में दोनो अतिथियों ने एसोसिएशन के ई० आशुतोष चंद्रा, ई० ए० एन० त्रिपाठी, ई० पवनेश कुमार को धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि समाज सेवा में आप लोगों के कार्यों को भुलाया नही जा सकता है तथा आप लोगों का एसोसिएशन दिन प्रति दिन आगे बढ़ता रहे और समाज सेवा करता रहे। साथ ही साथ उपाध्यक्ष महोदय ने आप लोगों के लिए हमारे दरवाजे हमेशा खुले रहेंगे। नियमानुसार आपलोगो ले समस्त आपत्तियों का निवारण किया जाता रहेगा।
ई० अजय श्रीवास्तव ने एम०जी० विश्वसरैया जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए आप को प्रख्यात इंजीनियर बताते हुए कहा कि विश्वसरैया जी की इच्छा थी की मेरा जन्मदिवस इंजीनियर्स डे के रूप में मनाया जाय, जिसका हम सभी इंजीनियर्स बंधुओ सहृदय से पालन करते हुए आ रहें हैं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता एवं प्रायोजक अंकुर प्रतिष्ठान के डायरेक्टर अंकुर जालान एवं भुवनेश्वर जी रहें।
कार्यक्रम में चेयरमैन आई०ई० आई०, ई० गोविंद पाण्डेय, ई० पवन कुमार मिश्रा ने भी कार्यक्रम में अपना उद्बोधन दिया। अंत में एसोसिएशन के सचिव ई० पवनेश कुमार ने सभी अतिथियों का आभार ज्ञापित किया।
कार्यक्रम में ई० सतीश सिंह, ई० आर०सी० पाण्डेय, ई० ए०एन० त्रिपाठी, ई० अजय श्रीवास्तव, ई० के०के० श्रीवास्तव, ई०राजेश सिंह, ई० सुनील सिंह, ई० शाह आलम ई० किशोरी लाल, ई० संदीप वर्मा, ई०रजत श्रीवास्तव, ई० अमित कुमार, ई० करुणेश श्रीवास्तव, ई० सी०पी० पाण्डेय, ई० सौरभ श्रीवास्तव, ई० सूरज मणि त्रिपाठी, ई०इरफान तथा उनके परिवार व बच्चे अन्य विभागों के इंजीनियर्स, मीडिया कर्मी आदि लोग उपस्थित रहें।
Sep 16 2024, 17:11