तीन लाख रुपए में बने चबूतरे, टैंक रखने के प्रयास मात्र से हुए धराशायी
![]()
लखनऊ। भ्रष्टाचार का दीमक सर्वत्र समान रूप से व्याप्त होने के कारण लोगों की गाढ़ी कमाई से अधिकारी और ठेकेदार मालामाल हो रहे हैं l प्रकरण यह है कि, कैंट स्थित सशत्र बल अधिकरण लखनऊ के सामने दो चबूतरों का निर्माण कुछ दिन पहले इसलिए कराया गया था कि, उस पर लोगो के दर्शनार्थ दो टैंक रखवाए जाने थे l सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार उसके निर्माण में करीब तीन लाख रुपए और कुछ का कहना है कि पांच से ग्यारह लाख रुपए खर्च किए गए लेकिन, जैसे ही टैंक को रखने का प्रयास किया गया बालू निर्मित चबूतरे तास के पत्ते की तरह बिखर गए l मौके पर पहुंचे बार के पूर्व महामंत्री विजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि, चबूतरों के निर्माण में प्रयुक्त किए गए मटेरियल में बालू के अलावा कुछ भी नहीं है। दोनों चबूतरों को मिटटी भरकर ऊपर से जिस प्रकार से प्लास्टर कर दिया गया है इससे ऐसा लगता है कि, इसके निर्माण में बीस हजार रुपए से ज्यादा का खर्च नहीं आया होगा, उन्होंने यह भी बताया कि, अभी यह जानकारी नहीं प्राप्त हो सकी है कि, इसका निर्माण सेना के इंजीनियरों द्वारा कराया गया है या अधिकरण के रजिस्ट्रार द्वारा और वास्तविक रूप से कितना खर्च आया है, इसकी जानकारी प्राप्त होने के बाद उचित कार्यवाही के लिए संबंधित उच्च-अधिकारियों से मांग की जाएगी कि, प्रकरण की जांच की जाए कि, इतनी बड़ी रकम एक ट्रक मिटटी और एक ट्राली बालू में खर्च करने का जादू कैसे किया गया l





.jpeg)

लखनऊ। लखनऊ शहर के स्मार्ट सिटी द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों पर स्थापित हेल्थ एटीएम के संचालन के संबंध में मण्डलायुक्त डॉ रोशन जैकब की अध्यक्षता में स्मार्ट सिटी सभागार में बैठक आहुत हुई।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान द्वारा हिन्दी दिवस समारोह के शुभ अवसर पर शनिवार 14 सितम्बर, 2024 को एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन हिन्दी भवन के निराला सभागार लखनऊ में किया गया।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के 977 लाभार्थियों को कृषि अवसंरचना निधि के तहत आत्मनिर्भर कृषक समन्वित विकास योजना के तहत 550.00 लाख रुपये (पांच करोड़ पचास लाख रुपये) की राशि के रूप में अतिरिक्त 3 प्रतिशत ब्याज उपादान प्रदान किया जा चुका है। इस योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जेपीएस राठौर ने सहकारिता विभाग को बधाई देते हुए बताया कि प्रदेश में कुल 5753 प्रोजेक्ट्स के लिए 4630.83 करोड़ रुपये का ऋण स्वीकृत किया गया है, जिसमें से 5217 लाभार्थियों को 2593.64 करोड़ रुपये का ऋण वितरित किया जा चुका है, और राज्य सरकार के सहयोग से सहकारिता विभाग किसानो को योजनान्तर्गत लाभ पहुंचाने की ओर अग्रसर है। इसके साथ ही साथ अभी हमने गुड ,बायो एनर्जी,वेल्यू एडेड प्रोडक्ट्स,गोदामों एंव कोल्ड स्टोरेज को बढ़ावा देने के लिए भी ऋण वितरित किए हैं। यह जानकारी प्रदेश के सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जेपीएस राठौर ने दी उन्होंने बताया कि कृषि अवस्थापना निधि योजना के तहत स्थापित प्रोजेक्ट्स की जियो-टैगिंग में उत्तर प्रदेश देश भर में दूसरे स्थान पर है। इसके अलावा, कल 3 सितंबर 2024 को नई दिल्ली में आयोजित एआईएफ उत्कृष्टता पुरस्कार समारोह में उत्तर प्रदेश को वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए देश में तीसरा स्थान और 2023-24 के लिए दूसरा स्थान प्राप्त हुआ।
लखनऊ। मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब की अध्यक्षता में लखनऊ शहर में नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत यथा-स्ट्रीट लाइट, साफ-सफाई, उपवन योजना, सीएम ग्रिड, ड्रेनेज व मुख्यमंत्री वैश्विक नगरोदय योजना आदि कार्यों के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन आयुक्त सभागार कार्यालय में आहूत किया गया।
लखनऊ। मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब ने आज मान्यवर श्री काशी राम जी स्मारक के ड्रोम ड्रंक के स्ट्रक्चर का स्थलीय औचक निरीक्षण किया।
लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने शनिवार को नई दिल्ली में उनके आवास पर शाम को स्नेहल व शिष्टाचार मुलाकात की।
Sep 15 2024, 19:40
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.4k