/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png StreetBuzz खजनी में डेंगू और एइएस से पीड़ित मरीज मिले Gorakhpur
खजनी में डेंगू और एइएस से पीड़ित मरीज मिले

खजनी गोरखपुर।प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में अब तक जेई अर्थात जापानी इंसेफेलाइटिस के 2, एइएस अर्थात (एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम) के एक तथा डेंगू से पीड़ित एक मरीज पाए गए हैं। संचारी रोगों में शुमार एइएस और डेंगू के मरीजों के मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है और गांवों में छिड़काव तथा बीमारियों से बचाव के उपाय अपनाने के मौखिक निर्देश दिए गए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र के रूद्रपुर गांव के निवासी अनुराग तिवारी के पुत्र अभिषेक उर्फ छोटू तिवारी 28 वर्ष को बीते कई दिनों से बुखार आ रहा था। इलाज के बाद भी बुखार ठीक नहीं हो रहा था। खजनी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचकर जांच कराने के बाद उनके डेंगू से पीड़ित होने की पुष्टि हुई। पीएचसी के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉक्टर प्रदीप तिवारी के निर्देशन में

स्वास्थ्य केंद्र में उनका इलाज शुरू किया गया है।

वहीं बीते महीने क्षेत्र में एक बच्चे और दो युवकों को जेई तथा एइएस से पीड़ित पाया गया था। उन्हें जिले पर इलाज के लिए भेजा गया था। बताया गया कि इलाज के बाद अब उन्हें स्वास्थ्य लाभ मिल गया है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचारी रोगों से पीड़ित मरीज की समय रहते पहचान करने और उनका इलाज कराने के लिए विशेष अभियान चलाया जाता है।

मरीजों के मिलने के बाद विभागीय स्तर पर ऐसे रोगियों की पहचान के लिए अभियान चलाया गया है।

पीएचसी के एमओआईसी डाॅक्टर प्रदीप तिवारी ने बताया कि इलाज के बाद मरीजों के स्वास्थ्य में सुधार है। साथ ही संबंधित गांवों के ग्राम प्रधानों को गांव में सफाई और छिड़काव कराने के निर्देश भी दिए गए हैं।

खजनी कस्बे में स्थापित गणेश प्रतिमा का विसर्जन

खजनी गोरखपुर।कस्बे में पुराने पोस्ट आॅफिस के समीप स्थापित भगवान गणेश की प्रतिमा का आज एक सप्ताह बाद गाजे-बाजे के साथ नाचते गाते, अबीर गुलाल उड़ाते और जयकारे लगाते हुए धूमधाम से विसर्जन किया गया।

इस दौरान कस्बे में भगवान गणेश की मूर्ति के साथ आकर्षक झांकी निकाली गई। मुख्य कस्बे में सड़क की दोनों पटरियों के किनारे खड़े श्रद्धालुओं ने गणेश जी की मूर्ति और सुंदर झांकी के दर्शन किए। हर्षोल्लास के साथ नाचते गाते जयकारे लगाते हुए गणेश भक्त श्रद्धालुओं ने अबीर गुलाल उड़ाकर अपनी भक्ति और प्रसन्नता का प्रदर्शन किया।

विसर्जन में शामिल युवाओं महिलाओं और बच्चों ने भक्ति गीतों की धुनों पर खूब ठुमके लगाए। तालियां बजाते और गणपति बप्पा के जयकारे लगाते हुए स्थानीय लोगों बड़ी संख्या में विसर्जन में सम्मिलित हुए।

थानाध्यक्ष सदानंद सिन्हा के एसआई विवेक चतुर्वेदी ने अपने सहकर्मी महिला और पुरुष पुलिस टीम के साथ शांति सुरक्षा व्यवस्था तथा कस्बे में जाम की समस्या को नियंत्रित करने में मुस्तैदी से डंटे नजर आए।

सांसद को पत्र सौंप कर गांव का संपर्क मार्ग बनवाने की मांग,सांसद ने दिया निर्माण का भरोसा

खजनी गोरखपुर।तहसील क्षेत्र के कैथवलियां हरख सिंह गांव के निवासी ग्रामवासियों ने क्षेत्रीय सांसद लक्ष्मी नारायण उर्फ पप्पू निषाद से गांव के निवासी सुनील यादव उर्फ ठाकुर के घर से गांव के काली मंदिर स्थान तक लगभग एक किलोमीटर लंबे कच्चे मार्ग के स्थान पर पक्की सड़क का निर्माण कराने की मांग की।

ग्रामप्रधान गीता देवी के साथ दर्जनों की संख्या में ग्रामवासियों ने पत्र सौंपकर सांसद को अपनी समस्या से अवगत कराते हुए बताया कि संपर्क मार्ग न होने से लगभग 4 किलोमीटर लंबी दूरी तय करके आना जाना पड़ता है।

सांसद ने ग्रामीणों को शीघ्र सड़क का निर्माण कराने का भरोसा दिया। इससे पहले सांसद बनने के बाद पहली बार क्षेत्र का हाल जानने निकले क्षेत्रीय सांसद के आगमन पर फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया।

रोल मॉडल बनने को अग्रसर है महायोगी गोरखनाथ विवि : एमपी अग्रवाल

गोरखपुर। महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय का इंफ्रास्ट्रक्चर, यहां की शैक्षिक गुणवत्ता और परिसर संस्कृति किसी भी शिक्षण संस्थान के लिए अनुकरणीय है। स्थापना के मात्र तीन सालों में ही यह विश्वविद्यालय उच्च और रोजगारपरक शिक्षा के क्षेत्र में रोल मॉडल बनने की तरफ अग्रसर है।

यह बातें उच्च शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव एमपी अग्रवाल ने शुक्रवार को महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय, आरोग्यधाम बालापार गोरखपुर के भ्रमण-निरीक्षण के दौरान कही। पूरे विश्वविद्यालय परिसर और यहां की अवस्थापना सुविधाओं, शिक्षण पद्धति आदि का अवलोकन करने के बाद श्री अग्रवाल काफी खुश दिखे। उन्होंने कहा कि किसी भी उच्च शिक्षण संस्थान के लिए यह विश्वविद्यालय मानक बन सकता है।

प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा ने भारत सरकार के पूर्व औषधि महानियंत्रक डॉ. जीएन सिंह, क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी डॉ. अश्वनी मिश्रा, विश्वविद्यालय के कुलपति मेजर जनरल डॉ. अतुल वाजपेयी और कुलसचिव डॉ. प्रदीप कुमार राव के साथ आयुर्वेद कॉलेज, नर्सिंग संकाय, पैरामेडिकल संकाय, संबद्ध स्वास्थ्य विज्ञान संकाय, फार्मेसी संकाय, कृषि संकाय आदि का निरीक्षण किया। सभी संकायों के इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ ही उन्होंने यहां शिक्षण पद्धति को भी बारीकी से समझा।

विश्वविद्यालय में इसी सत्र से एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए नीट काउंसिलिंग से प्रवेश लिए गए हैं। प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा ने एमबीबीएस की कक्षाओं के संचलन को लेकर की गई तैयारियों को भी परखा और अबतक की व्यवस्थाओं को उत्कृष्ट बताया। उन्होंने कहा कि स्थापना के इतने कम समय में मॉडर्न मेडिकल, आयुर्वेद, नर्सिंग, पैरामेडिकल, फार्मेसी आदि विधाओं के शिक्षण के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट, मान्यता प्राप्त करना और बिना किसी सीट के रिक्त रहे पढ़ाई एक असाधारण उपलब्धि है।

प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा के निरीक्षण के दौरान विश्वविद्यालय के कुलपति ने उन्हें बताया कि इस विश्वविद्यालय का जोर रोजगारपरक शिक्षा के नए आयामों से जुड़ने, शोध-अनुसंधान और नवाचार को आगे बढ़ाने पर है। इस अवसर पर कुलसचिव डॉ. प्रदीप कुमार राव ने प्रमुख सचिव श्री अग्रवाल को बताया कि स्थापना के पहले से साल से इस विश्वविद्यालय ने शोध-अनुसंधान, नवाचार के साथ आत्मनिर्भरतापरक स्टार्टअप के लिए देश की कई ख्यातिलब्ध शिक्षण, चिकित्सकीय संस्थानों, अनुसंधान परिषदों, उद्योग समूहों से एमओयू किया है।

उन्होंने बताया कि इस विश्वविद्यालय में जिन भी पाठ्यक्रमों का संचालन है, वे सभी पूर्ण क्षमता से संचालित हैं। डॉ. राव ने प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा को विश्वविद्यालय की परिसर संस्कृति, कार्य प्रबंधन में छात्र सहभागिता, सामाजिक सरोकारों और भावी कार्ययोजना के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी। जन स्वास्थ्य एवं अन्य नागरिक सेवाओं को लेकर विश्वविद्यालय की पहल की प्रमुख सचिव श्री अग्रवाल ने सराहना की।

प्रधानमंत्री आवास के पात्रों के चयन हेतु गांव में चौपाल ,28 लोगों ने की आवास की मांग

खजनी गोरखपुर। तहसील क्षेत्र के विकास खण्ड बांसगांव के पुरासपार गांव में उन्मुखीकरण गोष्ठी और चौपाल का आयोजन कर प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के पात्रों के चयन हेतु बैठक की गई। ग्राम सभा सचिव गणेश खरवार ने ग्रामवासियों को पात्रता शर्तों की जानकारी देते हुए बताया कि पीएम आवास योजना का लाभ पाने के लिए शपथ पत्र के साथ कुल 8 बिंदुओं की जानकारी देनी होगी जिसमें बताना होगा कि केन्द्र और राज्य से प्रायोजित किसी भी आवासीय योजना का लाभ आज तक नहीं प्राप्त हुआ है।

आवेदक के परिवार के नाम पूरे भारत में पक्का मकान नहीं है, उसे संज्ञानित है कि परिवार की परिभाषा में पति-पत्नी एवं अविवाहित बच्चे शामिल हैं। परिवार की मासिक आय 15 हजार रूपए से कम है। परिवार के पास यंत्रीकृत तीन पहिया या चार पहिया कृषि उपकरण नहीं है। परिवार के पास रुपये 50 हजार रूपए अथवा इससे अधिक की क्रेडिट सीमा वाला किसान क्रेडिट कार्ड नहीं है। परिवार में कोई भी सदस्य सरकारी कर्मचारी नहीं है। व्यक्तिगत या व्यावसायिक आयकर दाता नहीं है।परिवार में 2.5 एकड़ सिंचित भूमि या 5 एकड़ अभिसिंचित भूमि का स्वामी नहीं है।

इस दौरान गांव के निवासी कुल 28 लोगों ने अपने परिवार के लिए प्रधानमंत्री आवास की मांग की, सचिव ने बताया कि पात्रता शर्तों के आधार पर चयनित लोगों को ही आवास योजना का लाभ मिलेगा। इस अवसर पर ग्राम प्रधान तरंग यादव और गांव के निवासी राणा प्रताप, धर्मेंद्र यादव, सिकंदर प्रजापति, रूपा देवी, पुष्पा, सुभावती, मीना देवी, प्रेमचंद, सूर्यभान यादव, अंबरीश पांडेय, विशाल यादव, महंथ प्रसाद आदि उपस्थित रहे।

एम्स में इंटर पोजीशनल आर्थोप्लास्टि प्रक्रिया से 5 वर्षीय बच्चे के जबड़े का हुआ सफल आॅपरेशन

गोरखपुर। एम्स गोरखपुर में दंत शल्य विभाग द्वारा एक नयी तकनीक से बहुत कम समय एवं खोपड़ी में बहुत छोटे चीरे से 5 वर्ष के बच्चे का जटिल आॅपरेशन किया गया। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, गोरखपुर के दंत रोग विभाग ने एक जटिल सर्जरी को अंजाम दिया है। गोरखपुर निवासी 5 वर्षीय बच्चे के पिछले 2 वर्ष से छत से गिरने की वजह से और इसके बाद मुँह ना खुलने और कुपोषण से ग्रसित था ।

मरीज के पिता कुशीनगर जिÞले के रामकोला के निवासी हैं एवं प्रवासी मजदूर एवं किसान हैं।

बच्चे के पिता वाराणसी, लखनऊ, गोरखपुर के बहुत सारे डॉक्टरो एवं अस्पतालों को दिखाने के बाद भी जब समस्या बढ़ती चली गयी तब गोरखपुर एम्स के दंत रोग विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर एवं मैक्सिलोफेशियल सर्जन डा शैलेश कुमार को दिखाया। मरीज की गहन जाँच तथा स्कैन के बाद ये पता चला की मरीज एक जटील किस्म की समस्या से ग्रसित था। मरीज के खोपड़ी की हड्डी निचले जबड़े की हड्डी से पूरी तरह से जुड़ गई थी. जिसकी वजह से पिछले 2 वर्षों से मरीज मुँह ना खुलने की वजह से सिर्फ़ तरल खाने पर निर्भर था, जिसके कारण मरीज का स्वास्थ्य भी बुरी तरह प्रभावित हो रहा था. आॅपरेशन के दौरान चेहरे की नशों को बचाते हुए (एंकिलोज्ड मास) हड्डी का टुकड़ा निकाला गया ह और हड्डी दुबारा खोपड़ी से जुड़ न जाए इसके लिए मरीज के सिर के अंदर से फैट के कुछ हिस्से को काट कर जबड़े के ज्वाइंट में डाला गया। इस प्रक्रिया को इंटर पोजीशनल आर्थोप्लास्टि कहते हैं।

इस बीमारी में मुंह का निचला जबड़ा खोपड़ी के हिस्से में जुड़ जाता है, जिसे मुंह खुल नही पता है। जिसे बेहोश करने की प्रक्रिया भी जटिल हो जाती है. इसमें मरीज के नाक के द्वारा फाइबर आॅप्टिक स्वास नली डाली गई। ऐम्स निदेशक एवं सीईओ डा (प्रो) जी के पॉल को दंत शल्य विभाग द्वारा मरीज की समस्या की जानकारी दी गई. मरीज की बेहोशी जाँच निश्चेतना विभाग के द्वारा किया . मैक्सिलोफेशियल सर्जन डा शैलेश ने बताया की ऐसे मरीजों में बेहोशी की प्रक्रिया बहुत ही जटिल होती है, जिसके लिए विशेष उपकरण और बहुत तैयारी की जरूरत होती है. इस आॅपरेशन में पल्मोनरी मेडिसिन विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डा देवेश सिंह एवं ईएनटी विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर डा रुचिका अग्रवाल ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।

मरीज की सर्जरी पूर्ण बेहोशी मैं दंत रोग विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर एवं ओरल एंड मैक्सिलोफेशल सर्जन डा शैलेश कुमार द्वारा किया गया. आमतौर पर ऐसे आॅपरेशन में 5-6 घंटे का वक़्त लगता है, लेकिन इस आॅपरेशन में एक नयी विधि से कान के पास बहुत ही छोटे चिरे से केवल ढ़ेढ़ घंटे में आॅपरेशन को अंजाम दिया गया. आमतौर पर विदेशों में ऐसी तकनीक से आॅपरेशन किया जाता है. ऐम्स निदेशक ने डा शैलेश कुमार एवं उनकी टीम को सफल आॅपरेशन की बधाई दी। ऐम्स निदेशक द्वारा नियमित रूप से मरीज के स्वास्थ्य की जानकारी ली जा रही है. आॅपरेशन के बाद मरीज अभी स्वस्थ है और स्पेशल वार्ड में डा शैलेश की निगरानी में है।

दंत विभाग के विभागाध्यक्ष ने डाक्टरों की पूरी टीम को सफल आॅपरेशन की बधाई दी एवं हर्ष व्यक्त किया. इस आॅपरेशन में दंत विभाग के सीनियर रेजीडेंट डा प्रवीण कुमार एवं जूनियर रेजिÞडेंट डा दिव्या पाठक, डा अंकुर पाँडे शामिल रहे। एनेस्थीसिया विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डा विक्रम वर्धन, एडिशनल प्रोफेसर डा भूपिन्दर सिंह, एसोसियेट प्रोफेसर डा गणेश आर निमजे, डा अंकिता काबी, डा प्रियंका द्विवेदी और जूनियर एकेडमिक रेजीडेंट डा अभिषेक ने भी योगदान दिया।

पूर्वांचल एवं गोरखपुर एम्स में इतने कम उम्र के बच्चे में इतना जटिल पहला आॅपरेशन है. अभी तक ऐसे मरीजो को आॅपरेशन के लिए दिल्ली या लखनऊ जाना पड़ता था. . डा शैलेश ने बताया की सही समय पर अगर डॉक्टर को दिखाया जाये तो ऐसे आॅपरेशन को टाला जा सकता है. कम उम्र में आॅपरेशन करने के कारण आगे चलकर बच्चे की चेहरे की होने वाली विकृति, साँस की विकृति (डरअ) एवं विकृत चेहरे से होने वाली मानसिक दुष्प्रभाव को टाला जा सका है।

डा शैलेश ने ये बताया है कि बच्चों के चेहरे मैं होने वाले किसी भी एक्सीडेंट, चोट को नजरअंदाज ना करे और किसी भी ओरल एंड मैक्सिलोफेशियल सर्जन से ही संपर्क करे. ओरल एंड मैक्सिलोफेशियल सर्जन ईस तरह के केस के लिए सुपरस्पेशियलिटी डॉक्टर होते हैं।

ईद मिलादुन्नबी : रंगबिरंगी लाइट से सजने लगी मस्जिदें, इस्लामी झंडों की खूब हो रही बिक्री

गोरखपुर। आगामी सोमवार 16 सितंबर को पड़ने वाले ईद मिलादुन्नबी त्योहार की तैयारियां जोरों पर हैं। शहर की तमाम मस्जिदें रंगबिरंगी लाइटों व इस्लामी झंडों से सजाई जा रही हैं। मुस्लिम बाहुल्य गली मोहल्लों को इस्लामी झंडों व रंगबिरंगी झंडियों से सजाने की तैयारी चल रही है। रविवार को ईद मिलादुन्नबी त्योहार की पूर्व संध्या पर जगह-जगह महफिल व जलसे होंगे। सोमवार की सुबह से जुलूस-ए-मुहम्मदी निकाला जाएगा। जिसका सिलसिला देर रात तक जारी रहेगा। शहर में ईद मिलादुन्नबी जलसों का सिलसिला तेज हो गया है। पूरे महीने ईद मिलादुन्नबी के जलसे होंगे।

ईद मिलादुन्नबी पर निकलने वाले जुलूस-ए-मुहम्मदी के दौरान अकीदतमंदों के जरिए इस्तेमाल में लाए जाने वाले इस्लामी झंडे, बिल्ले, अमामा शरीफ, रंगबिरंगी झंडिया, बैज आदि की बिक्री तेज हो गई है। शहर के अलग-अलग बाजारों में जुलूस-ए-मुहम्मदी से संबंधित सामानों की बिक्री जोर-शोर से जारी है। सजावटी सामनों के लिए मशहूर नखास चौक इन दिनों इस्लामिक झंडों, रंगबिरंगी झंडियों और बैनरों से पटा पड़ा है। यहां की दुकानों में दस रूपये से लेकर तीन सौ रूपये तक के झंडे, बैनर व अन्य सजावटी सामान उपलब्ध है।

नखास पर जमाल बुक डिपो, अली बुक डिपो आदि पर जुलूस-ए-मुहम्मदी में इस्तेमाल होने वाले सामानों की बिक्री का सिलसिला जारी है। मो. हारून, मो. गुलरेज अहमद, खुर्शीद जमाल, अख्तर जमाल, अली गज़नफर शाह आदि ने बताया कि अन्य जिलों से भी लोग गोरखपुर खरीदारी करने आ रहे हैं। ईद मिलादुन्नबी करीब होने की वजह से बिक्री में तेजी है। वहीं जुलूस में शामिल होने वाले प्रसिद्ध मस्जिदों व मकबरों के मॉडल बनाने के काम में भी तेजी आ गई है।

हाफिज रहमत अली निजामी व मौलाना दानिश रज़ा अशरफी ने बताया कि हज़रत आदम अलैहिस्सलाम से लेकर आखिर रसूल-ए-पाक हज़रत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम तक जितने भी नबी व रसूल इस दुनिया में आये, वह सब इंसानों को तौहीद, एकता और इंसानियत की दावत देने के लिए आए। आख़िरी रसूल-ए-पाक हज़रत मुहम्मद सल्ल्लाहु अलैहि वसल्लम पूरी दुनिया के लिए रहमत बनकर आए। आपने इंसानों को उसके हकीकी मालिक से मिलाया। रसूल-ए-पाक पर नाज़िल होने वाली किताब कुरआन-ए-पाक भी एक विशेष क़ौम व मिल्लत के लिए नहीं बल्कि उसमें सभी इंसानों के लिए अल्लाह का संदेश है व हिदायत है। ईद मिलादुन्नबी त्योहार में सभी को शामिल करें। अमन शांति से त्योहार मनाएं। प्रशासन की गाइड लाइन का पालन करें। मुहब्बत का पैग़ाम दें। जलसा, महफिल-ए-मिलादुन्नबी के जरिए रसूल-ए-पाक की तालीमात को आम करें। आतिशबाजी, डीजे, हुड़दंग आदि से सख्ती के साथ बचें।

सड़क हादसा: अनियंत्रित होकर बाइक सवार गिरा, जख्मी, गंभीर

गोला गोरखपुर क बुधवार की देर रात करीब 10:30 बजे उरुवा थाना क्षेत्र के पेट्रोल पंप मोड़ के समीप जर्जर सड़क के कारण एक मोटर साइकिल चालक अनियंत्रित होकर युवक गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को इलाज के लिए स्थित निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां अस्पताल ने जिला के लिए रेफर कर दिया।

घायल युवक का पहचान गोला थाना क्षेत्र के खिरकिटा दीगर,मटीयरिया गांव निवासी सौरभ तिवारी पुत्र स्व केशभान तिवारी के रूप में किया गया। जानकारी के अनुसार युवक बाइक से हैसर ब्लॉक में स्थित अपने निजी अस्पताल पर गए हुए थे देर रात वापस लौटकर घर जा था। तभी उरुवा थाना क्षेत्र के पेट्रोल पंप मोड़ के समीप जर्जर सड़क रहने के कारण बाइक सवार अनियंत्रित होकर गिर गया। जिससे वह गंभीर रुप से जख्मी हो गया। जिससे उनके शरीर में कई जगह हड्डी टूटने के साथ सर में गंभीर चोट लग गया. स्थानीय ग्रामणों के सहयोग से युवक को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवया गया।डॉक्टरों ने नाजुक स्थिति देखते हुए जिला अस्पताल के रेफर कर दिया. जहां गोरखपुर प्राइवेट नर्सिंग होम में उनका इलाज चल रहा है।

ईद और गणेश चतुर्थी पर्व पर पुलिस की पैदल गश्त, अतिक्रमण हटाने और शांति सुरक्षा के निर्देश

खजनी गोरखपुर।ईद-ए-मिलादुन्नबी और गणेश चतुर्थी पर्व के दौरान क्षेत्र में शांति सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने को लेकर आज खजनी पुलिस ने कस्बों में पैदल गश्त करते हुए त्योहार के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करने और सड़कों के किनारे पटरियों से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए।

जिले के पुलिस कप्तान एसएसपी डॉक्टर गौरव ग्रोवर के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी खजनी दरवेश कुमार के मार्गदर्शन में थानाध्यक्ष सदानंद सिन्हा ने त्योहारों को लेकर उनवल नगर पंचायत और खजनी कस्बे में पुलिस टीम के साथ पैदल गश्त करते हुए आॅटो चालकों और पटरी व्यवसायियों से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए और स्थानीय लोगों में त्योहारों के दौरान शांति सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने का निर्देश दिए।

छत पर गिरी आकाशीय बिजली से मकान क्षतिग्रस्त, तहसीलदार ने दिया क्षति के आंकलन का निर्देश

खजनी गोरखपुर। तहसील क्षेत्र के कुंईंकोल गांव के निवासी सहदेव यादव के पुत्र शिवनाथ यादव के पक्के मकान पर बुधवार को देर रात तेज गड़गड़ाहट के साथ गिरी आकाशीय बिजली से घर की छत के बीच में सुराख हो गया। साथ ही घर में लगे फ्रिज, पंखे, इनवर्टर सहित सभी बिजली के उपकरण जल कर नष्ट हो कर काले पड़ गए। गनीमत रही कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।

घटना के दौरान परिवार के सभी सदस्य घर में सो रहे थे अचानक बिजली कड़कने और तेज धमाके का शोर सुनकर लोग जाग गए और घटना की जानकारी ली। तहसीलदार गोपाल कृष्ण तिवारी के निर्देश पर प्राकृतिक आपदा से हुई क्षति का आंकलन करने पहुंचे हल्का लेखपाल गोपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि जान माल का नुकसान नहीं हुआ है। किंतु पक्के मकान की छत में सुराख हो गया है और घर में लगे बिजली के उपकरण जल गए हैं, लगभग 50 हजार रुपए से अधिक की क्षति का अनुमान है।