बारिश का कहर: सो रहीं मां और बेटियों पर भरभराकर गिरी मकान की छत, मां की मौत
विभु मिश्रा
गाजियाबाद। जनपद में दो दिन से लगातार पड़ रही बारिश का कहर देखने को मिला है। थाना लोनी बॉर्डर इलाके की लक्ष्मी गार्डन कालोनी में एक जर्जर पड़े मकान की छत ढह गई। जिससे उसके नीचे दबाकर एक महिला की मौत हो गई जबकि उसकी दो बेटियां घायल हो गईं।
बता दें कि बुधवार रात से लगातार पड़ रही बारिश ने गाजियाबाद में एक महिला की जान ले ली। जबकि उसकी दो बेटियां घायल हो गईं। दरअसल लोनी के लक्ष्मी गार्डन गली नंबर 2 के इस मकान में सुंदरी देवी अपने पति के देहांत के बाद अपनी दो बेटियों के साथ रह रही थी। ये मकान काफी जर्जर हालत में था। बारिश की वजह से मकान की छत भरवारा कर नीचे सो रही सुंदरी देवी और उसकी बेटी के ऊपर आ गिरी।
आनन फानन में स्थानीय लोगों ने सुंदरी देवी और उसकी दोनों बेटियों को मलबे से निकालकर जी टी बी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने सुंदरी को मृत घोषित कर दिया। इलाके में इस घटना के बाद गम का माहौल है।





विभु मिश्रा
गाजियाबाद। भाजपा सरकार में पत्रकारों के उत्पीड़न के मामले थमते नहीं दिख रहे हैं। ऐसा ही एक मामला गाजियाबाद में सामने आया हैं, जहां सरकारी जमीन पर सपा नेता द्वारा किए गए अवैध अतिक्रमण के खिलाफ आवाज उठाना पत्रकार प्रवीण अरोड़ा को भारी पड़ रहा है। अतिक्रमणकारी सपा नेता जहां पत्रकार को धमकी दे रहा है वही पुलिस उसकी रिपोर्ट तक दर्ज नहीं कर रही है। और तो और जीडीए भी एक बार कार्रवाई कर अब हाथ पर हाथ धर कर बैठ गया है। समाजवादी पार्टी की सत्ता भले ही चली गई मगर हनक आज भी कायम दिखाई दे रही है। हालात भाजपा सरकार में भी वही हैं कि पत्रकारों की कलम रोकने काम किया जा रहा है। गाजियाबाद में देश का चौथा स्तंभ कहे जाने वाले अब पत्रकारों की सुरक्षा भगवान के भरोसे है। अब गलत के खिलाफ लिखने वाले को ही गलत बता दिया जाता है और अगर अधिकारी कार्रवाई कर भी दें तो इन सबका दुश्मन लिखने वाले को बना दिया जाता है। ऐसी ही स्थिति से आज पत्रकार प्रवीण अरोड़ा को गुजरना पड़ रहा है। हालात ये हैं कि उल्टा जीडीए और पुलिस के अधिकारी भू-माफियाओं के आगे नतमस्तक हो गए हैं। दरअसल जीडीए प्रवर्तन जोन 4 में प्रताप विहार के लीलावती स्कूल के सामने सपा नेता अमन यादव ने जीडीए के अधिकारियों के साथ सांठगांठ कर शौचालय की सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर उसमें दुकाने बना दी हैं। एक दुकान को जेल में बंद हिंदू रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पिंकी चौधरी को किराए पर दे दिया है जिसमे उसने अपना कार्यालय खोल लिया है। पत्रकार प्रवीण अरोड़ा ने सरकारी जमीन पर हुए इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया था। जिस पर जीडीए वीसी अतुल वत्स के सख्त निर्देश के बाद 13 जून को जीडीए प्रवर्तन जोन 4 की टीम,जीडीए पुलिस और स्थानीय पुलिस की मजूदगी में अधिकारियों ने बुलडोजर चला कर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की थी लेकिन सपा नेता अमन यादव और उसके पिता महेश यादव आदि ने जीडीए अधिकारियों, और थाना विजयनगर पुलिस के साथ साठगाठ कर फिर से अवैध कब्जा कर दोनो दुकानों में शटर लगा दिए। हालात ये हो गए हैं कि अब उल्टा पत्रकार प्रवीण अरोड़ा को भुगत लेने की धमकी ये लाल टोपीधारी सपा नेता दे रहा है। हार्ट की बात ये है कि पुलिस और जीडीए अधिकारियों ने अब इस ओर से आंखें मूंद ली है। और तो और पत्रकार द्वारा मिली धमकी की दी गई शिकायत पर भी पुलिस रिपोर्ट तक दर्ज नहीं कर रही है। मतलब राजनीति और अफसरशाही के खेल में जहां करोड़ों की सरकारी जमीन लूटी जा रहा है वहीं इसके खिलाफ आवाज उठाने वाले लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को समाजवाटी पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव अमन यादव फोन कर गाली-गलौज, जान से मारने और झूठे मुकदमे में फसाने और जीडीए की पूर्व में हुई कार्रवाई से हुए नुकसान की रिकवरी की धमकियां दे रहा है। मांगी थी माफी पत्रकार प्रवीण अरोड़ा के मुताबिक उनके द्वारा जब इस मामले को प्रमुखता से उठाया गया था और जीडीए ने ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की थी तो उसके बाद एक पत्रकार की मध्यस्था में अमन यादव ने एक नेता के फार्म हाउस पर उन्हें बुलाकर मीटिंग की थी और वहां मौजूद लोगों के सामने माफी मांगी थी। लेकिन फार्म हाउस से निकलते ही उसने धमकी देना शुरू कर दिया था जो अब तक जारी है।
विभु मिश्रा

गाजियाबाद। मुरादनगर थाना इलाके के जलालाबाद में रविवार की सुबह एक मकान की छत गिर गई। जिसके के नीचे सो रहे सात लोग घायल हो गए। जिनमें तीन की हालत गम्भीर बनी हुई है। घायलों को मोदीनगर के निधि अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर तहसील प्रशासन में पुलिस की टीम पहुंच गई है। बचाव कार्य चल रहा है।
गाजियाबाद:लोनी भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत के भारत को बांग्लादेश बनाने के बयान पर देशभर में गुस्सा है। लोगों द्वारा लगातार विरोध किया जा रहा है। लोनी के पूजा कॉलोनी में राम सिंह चौधरी के नेतृत्व में राकेश टिकैत की शव यात्रा निकाल कर पुतला दहन किया गया।
Sep 13 2024, 13:48
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
21.1k