/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png StreetBuzz ईद मिलादुन्नबी : रंगबिरंगी लाइट से सजने लगी मस्जिदें, इस्लामी झंडों की खूब हो रही बिक्री Gorakhpur
ईद मिलादुन्नबी : रंगबिरंगी लाइट से सजने लगी मस्जिदें, इस्लामी झंडों की खूब हो रही बिक्री

गोरखपुर। आगामी सोमवार 16 सितंबर को पड़ने वाले ईद मिलादुन्नबी त्योहार की तैयारियां जोरों पर हैं। शहर की तमाम मस्जिदें रंगबिरंगी लाइटों व इस्लामी झंडों से सजाई जा रही हैं। मुस्लिम बाहुल्य गली मोहल्लों को इस्लामी झंडों व रंगबिरंगी झंडियों से सजाने की तैयारी चल रही है। रविवार को ईद मिलादुन्नबी त्योहार की पूर्व संध्या पर जगह-जगह महफिल व जलसे होंगे। सोमवार की सुबह से जुलूस-ए-मुहम्मदी निकाला जाएगा। जिसका सिलसिला देर रात तक जारी रहेगा। शहर में ईद मिलादुन्नबी जलसों का सिलसिला तेज हो गया है। पूरे महीने ईद मिलादुन्नबी के जलसे होंगे।

ईद मिलादुन्नबी पर निकलने वाले जुलूस-ए-मुहम्मदी के दौरान अकीदतमंदों के जरिए इस्तेमाल में लाए जाने वाले इस्लामी झंडे, बिल्ले, अमामा शरीफ, रंगबिरंगी झंडिया, बैज आदि की बिक्री तेज हो गई है। शहर के अलग-अलग बाजारों में जुलूस-ए-मुहम्मदी से संबंधित सामानों की बिक्री जोर-शोर से जारी है। सजावटी सामनों के लिए मशहूर नखास चौक इन दिनों इस्लामिक झंडों, रंगबिरंगी झंडियों और बैनरों से पटा पड़ा है। यहां की दुकानों में दस रूपये से लेकर तीन सौ रूपये तक के झंडे, बैनर व अन्य सजावटी सामान उपलब्ध है।

नखास पर जमाल बुक डिपो, अली बुक डिपो आदि पर जुलूस-ए-मुहम्मदी में इस्तेमाल होने वाले सामानों की बिक्री का सिलसिला जारी है। मो. हारून, मो. गुलरेज अहमद, खुर्शीद जमाल, अख्तर जमाल, अली गज़नफर शाह आदि ने बताया कि अन्य जिलों से भी लोग गोरखपुर खरीदारी करने आ रहे हैं। ईद मिलादुन्नबी करीब होने की वजह से बिक्री में तेजी है। वहीं जुलूस में शामिल होने वाले प्रसिद्ध मस्जिदों व मकबरों के मॉडल बनाने के काम में भी तेजी आ गई है।

हाफिज रहमत अली निजामी व मौलाना दानिश रज़ा अशरफी ने बताया कि हज़रत आदम अलैहिस्सलाम से लेकर आखिर रसूल-ए-पाक हज़रत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम तक जितने भी नबी व रसूल इस दुनिया में आये, वह सब इंसानों को तौहीद, एकता और इंसानियत की दावत देने के लिए आए। आख़िरी रसूल-ए-पाक हज़रत मुहम्मद सल्ल्लाहु अलैहि वसल्लम पूरी दुनिया के लिए रहमत बनकर आए। आपने इंसानों को उसके हकीकी मालिक से मिलाया। रसूल-ए-पाक पर नाज़िल होने वाली किताब कुरआन-ए-पाक भी एक विशेष क़ौम व मिल्लत के लिए नहीं बल्कि उसमें सभी इंसानों के लिए अल्लाह का संदेश है व हिदायत है। ईद मिलादुन्नबी त्योहार में सभी को शामिल करें। अमन शांति से त्योहार मनाएं। प्रशासन की गाइड लाइन का पालन करें। मुहब्बत का पैग़ाम दें। जलसा, महफिल-ए-मिलादुन्नबी के जरिए रसूल-ए-पाक की तालीमात को आम करें। आतिशबाजी, डीजे, हुड़दंग आदि से सख्ती के साथ बचें।

सड़क हादसा: अनियंत्रित होकर बाइक सवार गिरा, जख्मी, गंभीर

गोला गोरखपुर क बुधवार की देर रात करीब 10:30 बजे उरुवा थाना क्षेत्र के पेट्रोल पंप मोड़ के समीप जर्जर सड़क के कारण एक मोटर साइकिल चालक अनियंत्रित होकर युवक गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को इलाज के लिए स्थित निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां अस्पताल ने जिला के लिए रेफर कर दिया।

घायल युवक का पहचान गोला थाना क्षेत्र के खिरकिटा दीगर,मटीयरिया गांव निवासी सौरभ तिवारी पुत्र स्व केशभान तिवारी के रूप में किया गया। जानकारी के अनुसार युवक बाइक से हैसर ब्लॉक में स्थित अपने निजी अस्पताल पर गए हुए थे देर रात वापस लौटकर घर जा था। तभी उरुवा थाना क्षेत्र के पेट्रोल पंप मोड़ के समीप जर्जर सड़क रहने के कारण बाइक सवार अनियंत्रित होकर गिर गया। जिससे वह गंभीर रुप से जख्मी हो गया। जिससे उनके शरीर में कई जगह हड्डी टूटने के साथ सर में गंभीर चोट लग गया. स्थानीय ग्रामणों के सहयोग से युवक को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवया गया।डॉक्टरों ने नाजुक स्थिति देखते हुए जिला अस्पताल के रेफर कर दिया. जहां गोरखपुर प्राइवेट नर्सिंग होम में उनका इलाज चल रहा है।

ईद और गणेश चतुर्थी पर्व पर पुलिस की पैदल गश्त, अतिक्रमण हटाने और शांति सुरक्षा के निर्देश

खजनी गोरखपुर।ईद-ए-मिलादुन्नबी और गणेश चतुर्थी पर्व के दौरान क्षेत्र में शांति सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने को लेकर आज खजनी पुलिस ने कस्बों में पैदल गश्त करते हुए त्योहार के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करने और सड़कों के किनारे पटरियों से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए।

जिले के पुलिस कप्तान एसएसपी डॉक्टर गौरव ग्रोवर के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी खजनी दरवेश कुमार के मार्गदर्शन में थानाध्यक्ष सदानंद सिन्हा ने त्योहारों को लेकर उनवल नगर पंचायत और खजनी कस्बे में पुलिस टीम के साथ पैदल गश्त करते हुए आॅटो चालकों और पटरी व्यवसायियों से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए और स्थानीय लोगों में त्योहारों के दौरान शांति सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने का निर्देश दिए।

छत पर गिरी आकाशीय बिजली से मकान क्षतिग्रस्त, तहसीलदार ने दिया क्षति के आंकलन का निर्देश

खजनी गोरखपुर। तहसील क्षेत्र के कुंईंकोल गांव के निवासी सहदेव यादव के पुत्र शिवनाथ यादव के पक्के मकान पर बुधवार को देर रात तेज गड़गड़ाहट के साथ गिरी आकाशीय बिजली से घर की छत के बीच में सुराख हो गया। साथ ही घर में लगे फ्रिज, पंखे, इनवर्टर सहित सभी बिजली के उपकरण जल कर नष्ट हो कर काले पड़ गए। गनीमत रही कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।

घटना के दौरान परिवार के सभी सदस्य घर में सो रहे थे अचानक बिजली कड़कने और तेज धमाके का शोर सुनकर लोग जाग गए और घटना की जानकारी ली। तहसीलदार गोपाल कृष्ण तिवारी के निर्देश पर प्राकृतिक आपदा से हुई क्षति का आंकलन करने पहुंचे हल्का लेखपाल गोपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि जान माल का नुकसान नहीं हुआ है। किंतु पक्के मकान की छत में सुराख हो गया है और घर में लगे बिजली के उपकरण जल गए हैं, लगभग 50 हजार रुपए से अधिक की क्षति का अनुमान है।

हिंदू मुस्लिम एकता कमेटी के नेतृत्व में नवागत एसपी सिटी का हुआ भव्य स्वागत

गोरखपुर। नवागत एसपी सिटी अभिनव त्यागी का हुआ स्वागत हिंदू मुस्लिम एकता कमेटी एवं चौधरी परिवार के जानिब से नवागत एसपी सिटी को बुके देकर स्वागत किया गया। शाकिर अली सलमानी अध्यक्ष हिंदू मुस्लिम एकता कमेटी ने कहा कि गोरखपुर में जलूसे मोहम्मदी एवं गणेश उत्सव के पर्व को देखते हुए आज की जो मीटिंग हुई सर्किट हाउस में जिलाधिकारी के नेतृत्व मे हमें आशा है कि दोनों पर्व सकुशल संपन्न होगा।

इस मौके पर उर्दू अकादमी अध्यक्ष उत्तर प्रदेश दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री चौधरी कैफुलवरा के प्रतिनिधि हाफिज अयाज चौधरी ने कहा कि हमें आशा है कि जलूसे मोहम्मदी हर्षोल्लास के साथ निकलेंगे और भारतीय गंगा जमुना संस्कृति को प्यार मोहब्बत से आगे बढ़ने का सिलसिला जारी रखेंगे। मोइनुद्दीन चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री के शहर गोरखपुर में जितने भी पर्व इधर पड़े हैं 5 वर्षों से सब अच्छे से गुजर गया और कहीं कोई अशांति नहीं हुई इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार को धन्यवाद। स्वागत समारोह में विशेष तौर से नफीस अंसारी, खैरुलवरा अंसारी उपस्थित रहे।

भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष ने सदस्यता अभियान को गति देने का आग्रह किया

खजनी गोरखपुर। भाजपा के "विशेष सदस्यता अभियान 11 से 17 सितंबर- 2024" के निमित्त आज भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय ने खजनी मण्डल में प्रमुख पदाधिकारियों के साथ बैठक करते हुए अभियान के क्रियान्वयन की विस्तृत जानकारी ली, और उन्हें आवश्यक दिशानिर्देश दिए।

इस अवसर पर उन्होंने जिला उपाध्यक्ष हरिकेश राम त्रिपाठी, मण्डल अध्यक्ष धरणीधर राम त्रिपाठी, जिला उपाध्यक्ष जगदीश चौरसिया, मंडल मंत्री आदर्श राम त्रिपाठी, मंडल उपाध्यक्ष रामवृक्ष सिंह, केशव राय, चंद्रहाश सिंह, अमन त्रिपाठी, गजेंद्र राम त्रिपाठी सहित सभी प्रमुख पदाधिकारियों और कार्यकतार्ओं के साथ संवाद स्थापित करते हुए उनसे सदस्यता अभियान को गति प्रदान करने का आग्रह किया।

विशेष सदस्यता अभियान के तहत आज खजनी विधानसभा क्षेत्र के रूद्रपुर ग्रामसभा के बूथ संख्या 49 गौरापार में डोर टू डोर जनसंपर्क करते हुए नए सदस्य बनाए गए। जिला उपाध्यक्ष हरिकेश राम त्रिपाठी ने कहा कि भाजपा का सदस्यता अभियान सिर्फ पार्टी के सदस्यों की संख्या बढ़ाने के लिए नहीं है, बल्कि देश को मजबूत बनाने के लिए चलाया गया अभियान है।

कार्यक्रम में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष हरिकेश राम त्रिपाठी भाजपा खजनी मंडल के मंत्री आदर्श राम त्रिपाठी दिलीप पाल, रोहित पाल, शिवम त्रिपाठी राकेश सिंह, अनिल चौहान, महेंद्र पाल, अजय पाल, गणेश चौहान आदि उपस्थित रहे।

मंदबुद्धि किशोरी के साथ रेप के प्रयास में अधेड़ गिरफ्तार

बांसगांव । बांसगांव थाना क्षेत्र के हरनही चौकी अन्तर्गत एक गांव में दुकान से सामान खरीदकर घर को लौट रही एक मंदबुद्धि किशोरी को हवश का शिकार बनाने के प्रयास लगा अधेड़ पकड़ लिया गया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 13 वर्षीय किशोरी करीब तीन बजे गांव में किराने की दुकान से सामान खरीदकर घर को लौट रही थी। इसी दौरान एक सूनसान जगह पर 45 वर्षीय एक अधेड़ ने उसे रुपए दिखाकर अपने पास बुलाया। किशोरी उसके पास खिंचती चली गयी। अधेड़ उसे बहला फुसला कर एक खेत में पेड़ की आड़ में ले गया। जहां पर उसने किशोरी के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास करने लगा।

बताते हैं कि इसी बीच किशोरी को ढूढ़ते उसकी मां मौके पर पहुंच गयी। उसके पहुंचते ही अधेड़ वहां से भाग खड़ा हो गया। पीड़िता की मां ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने गांव के ही आरोपी अधेड़ सदरी को गिरफ्तार कर लिया।

‘उपचाराधीन टीबी और कुष्ठ रोगी से बीमारी के संक्रमण का खतरा नहीं

गोरखपुर, एक बार टीबी और कुष्ठ मरीज का इलाज जब शुरू हो जाता है तो दो से तीन हफ्ते बाद उसके जरिये दूसरे लोगों तक बीमारी पहुंचने की आशंका कम हो जाती है। दोनों बीमारियों की शीघ्र पहचान हो जाए और इलाज करवा दिया जाए तो महज छह माह में ठीक हो जाती हैं। बीमारी की पहचान और इलाज में देरी होने पर ही जटिलताएं बढ़ती हैं। साथ ही इलाज की अवधि भी बढ़ जाती है।

यह संदेश शहरी क्षेत्र की सैकड़ों आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के अभिमुखीकरण कार्यक्रम में विकास भवन सभागार में गुरूवार को दिया गया। इस संदेश को उन्हें जन जन तक पहुंचाने के लिए कहा गया है। जिला विकास अधिकारी राज मणि वर्मा की अध्यक्षता में हुए इस कार्यक्रम में जिला क्षय और जिला कुष्ठ उन्मूलन अधिकारी डॉ गणेश यादव ने दोनों बीमारियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ अभिनव कुमार मिश्र ने स्वास्थ्य विभाग को आश्वस्त किया कि अभिमुखीकरण कार्यक्रम के बाद दोनों बीमारियों के उन्मूलन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मददगार बनेंगी।

डॉ यादव ने कहा कि दो सप्ताह से अधिक समय तक खांसी, तेजी से वजन गिरना, कुपोषण, भूख न लगना, शाम को पसीने के साथ बुखार आना, बलगम में खून आना, सांस फूलना और सीने में दर्द टीबी के प्रमुख लक्षण हैं। यह लक्षण दिखने पर त्वरित जांच और इलाज करवाना चाहिए। एक बार इलाज शुरू हो जाने के बाद मरीज का खुद का तो जीवन सुरक्षित होता ही है, साथ में दूसरे लोग भी इस बीमारी के संक्रमण से बच जाते हैं।

उप जिला क्षय उन्मूलन अधिकारी डॉ विराट स्वरूप श्रीवास्तव ने कहा कि बच्चे कई बार टीबी के लक्षण बता नहीं पाते हैं। ऐसे में अगर उनका तेजी से वजन गिर रहा हो, वह अति कुपोषित दिख रहे हों, भूख न लग रही हो और सुस्ती दिखती हो तो टीबी की जांच जरूर करानी चाहिए।

अगर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता किसी नये टीबी मरीज को नोटिफाई करवाती हैं तो उन्हें भी इफार्मेंट योजना के तहत पांच सौ रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। एक बार टीबी का इलाज शुरू होने के बाद बीच में मरीज की दवा न बंद हो, इस बात का खासतौर से ध्यान रखना है। दवा बंद हो जाने के बाद वह ड्रग रेसिस्टेंट टीबी में बदल जाती है और ऐसी जटिल टीबी का इलाज करने में डेढ़ से दो साल तक का समय लग जाता है।

इस मौके पर डॉ यादव ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से अपील की कि वह पंद्रह सितम्बर तक चलने वाले कुष्ठ रोगी खोजी अभियान और बीस सितम्बर तक प्रस्तावित सक्रिय क्षय रोग खोजी अभियान में मदद करें। दोनों बीमारियों के नये मरीजों को खोजने में सहयोग करें। इस अवसर पर पीपीएम समन्वयक अभय नारायण मिश्रा, मिर्जा आफताब बेग, एसटीएलएस राघवेंद्र तिवारी,एनएमएस पवन कुमार श्रीवास्तव, मुख्य सेविका मोहित सक्सेना, शक्ति पांडेय, इंद्रनील कुमार और आशा मुनि प्रमुख तौर पर मौजूद रहे।

सुन्न दाग धब्बे की करनी है पहचान

शहरी क्षेत्र की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शमा ने बताया कि पहली बार टीबी और कुष्ठ के बारे में विस्तृत जानकारी मिली है। अगर किसी के शरीर पर उसके चमड़ी के रंग से हल्का व सुन्न दाग धब्बा है तो उसे कुष्ठ भी हो सकता है। ऐसे मरीजों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जांच के लिए भेजेंगे। कुष्ठ के इलाज में देरी होने पर वह दिव्यांगता का रूप ले सकता है। शीघ्र इलाज से मरीज के साथ परिवार और समाज को भी इस बीमारी से बचाया जा सकता है।

सरयू की कटान से मिट सकता हैं बगहा गांव का अस्तित्व,आबादी का एक हिस्सा नदी के धारा में हुआ विलीन

गोला गोरखपुर। विकास खण्ड बड़हलगंज के दियारा क्षेत्र के बगहा में सरयू नदी का कटान दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा हैं ।कटान से अब तक आबादी का एक हिस्सा नदी के धारा में विलीन हो चुका हैं यदि कटान की यही गति रही तो आने वाले दो से तीन दिन के भीतर प्राथमिक विद्यालय भी नदी के धारा में समा जाएगा ।उधर कटान को रोकने के लिए बाढ़ खण्ड सिचाई विभाग अपने सभी हथकण्डे अपना रहा हैं ।

कल के रात्रि सरयु नदी तेजी से कटान की जिससे लोगो मे दहशत बढ़ गयी हैं ।

जिलाधिकारी का आदेश सिचाई विभाग के लिए बना चुनौती

बता दे कि कटान की खबर प्रतिदिन सहारा द्वारा मुख्य रूप से प्रकाशित किया जा रहा हैं जिसका संज्ञान लेकर जनप्रतिनिधि से लेकर जिलाधिकारी तक बगहा पहुँच कर् कटान की स्थिति से रूबरू हो चुके हैं ।जिलाधिकारी ने अपने निरीक्षण के दौरान बगहा गांव स्थिति कटान के मुहाने पर खड़ा शिक्षा का मंदिर प्राथमिक विद्यालय को हर हाल में बचाने के लिए बाढ़ खण्ड सिचाई विभाग को कड़े शब्दों में निर्देश दिया है जिसका असर यह हैं कि सिचाई विभाग कटान रोधी बचाव कार्य तेजी से कर् रहा हैं ।

कटान के दहशत से कम बच्चे पहुँच रहे विद्यालय

कटान के मुहाने पर खड़े प्राथमिक विद्यालय में कटान की दहशत से पढ़ने आने वाले बच्चों की संख्या कम हो गयी हैं ।गांव के शिवानन्द सूरज गेनिया देवी का कहना है कि विद्यालय के समीप नदी कटान कर् रही हैं ।उसी भय के से अभिवावक बच्चों को विद्यालय नही भेज रहे हैं ।

रात्रिजगा कर् रहे ग्रामीण

बगहा गांव में सरयू नदी के कटान से ग्रामीणों इतना भय बढ़ गया हैं कि लोग रात्रिजगा कर् रहे हैं एक लोग सो रहे हैं तो एक पहरा दे रहे हैं ।

गांव की बेचनी देवी ममता देवी फुला देवी पानमती देवी का कहना है कि कटान के भय से सोना हराम हो गया हैं ।

स्वैच्छिक भागीदारी से सुपोषण बन रहा जनांदोलन, सुपोषित हुए इक्यासी बच्चे

गोरखपुर। मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार मीना के दिशा निर्देशन में पिछले वर्ष शुरू किये गये नवाचार ‘‘मिशन खिलखिलाहट’’ के जरिये इक्यासी बच्चे सुपोषित हो गये हैं। इस नवाचार को आगे बढ़ाने के लिए विभिन्न विभागों के भागीदारों का अभिमुखीकरण विकास भवन सभागार में बुधवार को किया गया। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी ने मिशन खिलखिलाहट के तहत सुपोषित हुए छह बच्चों के अभिभावकों और उनकी देखभाल करने वाले भागीदारों समेत कुल 39 भागीदारों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया । उन्होंने जिला पोषण समिति की बैठक दौरान सितम्बर में मनाये जा रहे पोषण माह की गतिविधियों की समीक्षा भी की।

जिला विकास अधिकारी राज मणि वर्मा, परियोजना निदेशक नागेंद्र नारायण मिश्र, डीसी एनआरएलएम राजेंद्र प्रसाद सिंह और जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ अभिनव कुमार मिश्र ने भी अभिमुखीकरण सत्र को संबोधित किया और अपने अनुभव साझा किये। इस मौके पर पार्षद उपेंद्र सिंह, जिला विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी नीलेश प्रताप सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला युवा कल्याण अधिकारी अंमित सिंह, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी धर्मेंद्र पांडेय, सहायक आयुक्त उद्योग रवि कुमार शर्मा, जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास) वेद प्रकाश मिश्र, जिला समाज कल्याण अधिकारी वशिष्ठ नारायण सिंह, जिला कृषि अधिकारी देवेंद्र प्रताप सिंह समेत कुल 39 ऐसे भागीदार सम्मानित हुए जिन्होंने स्वैच्छा से कुपोषित बच्चों को सुपोषित बनाने में मदद किया है।

जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि मिशन खिलखिलाहट के तहत इस समय कुल 178 कुपोषित बच्चों को विभिन्न विभागों के भागीदार गोद लेकर देखभाल कर रहे हैं । इन बच्चों के लिए पोषण पोटली देने के साथ साथ यह भागीदार उनके परिवार से मिल कर फॉलो अप करते हैं। उन्हें परामर्श देकर बच्चे के लिए सम्पूर्ण और सुपोषित खानपान को सुनिश्चित कराया जा रहा है। मिशन खिलखिलाहट के तहत समुदाय स्तर पर सैम (गंभीर तीव्र कुपोषण) और मैम (मध्यम तीव्र कुपोषण) से ग्रसित बच्चों को स्वेच्छा से गोद लेकर उन्हें पूर्णतः स्वस्थ और सुपोषित होने तक अपनी निगरानी में चिकित्सकीय और पोषण सेवाएं प्रदान करवाना होता है। साथ ही पांच वर्ष से कम आयु वर्ग के बच्चों का कुपोषण से बचाव, कुपोषण दर में कमी लाने के लिए पोषण संबंधी व्यवहारों के प्रति जागरूकता लाना और विभागीय सेवाओं को सुदृढ़ करना भी इसका उद्देश्य है।

विश्वविद्यालय भी बना भागीदार

डॉ मिश्र ने बताया कि दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के शिक्षकगण ने भी करीब 20 बच्चों को गोद लेने का निर्णय लिया है। विश्विद्यालय की शिक्षक डॉ दिव्या रानी सिंह ने इसके लिए अभिमुखीकरण कार्यक्रम में हिस्सा भी लिया ।

हुआ अन्नप्राशन और गोदभराई

कार्यक्रम के दौरान दो बच्चों का अन्नप्राशन और एक गर्भवती की गोदभराई भी की गई। साथ ही हैलो डॉक्टर दीदी कार्यक्रम के बारे में भी चर्चा हुई। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के जरिये 07878781003 नंबर पर फोन कर पोषण और स्वच्छता के लिए शून्य से छह वर्ष तक के बच्चों की माताओं को जोड़ने पर बल दिया गया। इस अवसर पर यूनिसेफ के मंडलीय प्रबंधक सुरेश तिवारी, डॉक्टर दीदी कार्यक्रम के प्रभारी अरविंद सिंह और यूनिसेफ के डीएमसी डॉ हसन फहीम समेत विभिन्न ब्लॉक के बीडीओ, सीडीपीओ और मुख्य सेविका मौजूद रहीं।