मुसाफिरखाना कोतवाली पुलिस और बदमाश में मुठभेड़ ,बदमाश संदीप यादव के पैर में लगी गोली
अमेठी । जिले में देर रात पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगी, जबकि उसका दूसरा साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है,जहां उसका इलाज चल रहा है। बदमाश के पास से एक तमंचा,एक जिंदा कारतूस,एक खोखा और एक बाइक बरामद हुआ है। बदमाश ने एक सप्ताह पहले हत्या के मुकदमे मे सुलह करने का दबाव बनाने के लिए मोहद्दीपुर गांव में घर के बाहर अंधाधुंध फायरिंग की थी।
दरअसल, ये पूरा मामला मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र का है। जहां देर रात पुलिस को मुखबिर से से सूचना मिली कि मुकदमे में वांछित शातिर बदमाश संदीप सिंह अपने एक अन्य साथी के साथ किसी बड़ी घटना को अंजाम देने मुसाफिरखाना की तरफ जा रहा है। सूचना मिलते ही हरकत में आई पुलिस ने रसूलाबाद जंगल के पास घेराबंदी शुरू कर दी तभी सामने से एक बाइक आती दिखाई दी, जिसे रोकने का प्रयास किया गया तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी।
पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में बदमाश संदीप के पैर में गोली लगी और वो वही गिर पड़ा जबकि उसका एक साथी मौके का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। बदमाश के पास से एक तमंचा एक जिंदा कारतूस एक खोखा और एक अपाचे बाइक बरामद हुई है। बदमाशों ने हत्या के मुकदमें में दबाव बनाने के लिए मोहद्दीपुर गांव के रहने वाले सुनील के घर के बाहर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी।गिरफ्तार बदमाश संदीप सिंह पुत्र बासदेव सुल्तानपुर जिले के बन्धुवाकला थाना क्षेत्र के करकरहिया गांव का रहने वाला है। घायल बदमाश का मुसाफिरखाना सीएचसी में इलाज चल रहा है, जबकि फरार बदमाश की तलाश में पुलिस ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है।
Sep 12 2024, 17:21