/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png StreetBuzz काशीराम आवास कॉलोनी में शुरू हुआ परिषद की पाठशाला Amethi
काशीराम आवास कॉलोनी में शुरू हुआ परिषद की पाठशाला

मुसाफिरखाना जिला अमेठी। काशीराम आवास कॉलोनी मुसाफिरखाना में परिषद की पाठशाला अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ने शुरू किया गया जिसमें उद्घाटन सत्र में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग शारीरिक प्रमुख अभिषेक और नगर मंत्री युवराज सिंह ने किया ।

अभाविप के अमेठी जिला के जिला संयोजक शैलेन्द्र यादव ,जिला संगठन मंत्री युवराज जी, सुबोध तिवारी, शिवम सर ,विनय तिवारी आदि कार्यकर्ता स्थापित रहे जिसमें अभाविप के पूर्व प्रांत ससोशल मीडिया संयोजक समाजसेवी राहुल कौशल विद्यार्थी ने बताया की यह परिषद की पाठशाला निशुलक गरीब बच्चों को दिया जा रहा है बच्चों के भविष्य की चिंता करते हुए परिषद की पाठशाला निरंतर चलती रहेगी इस तरह बच्चों के शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक तीन विकसित होंगे जिसमें सैकडो कार्यकर्ता व छात्र स्थापित रहे ।

रेलवे बोर्ड के द्वारा तुगलकी फरमान के विरोध में एक दिवसीय धरना का आयोजन

अमेठी। आल इंडिया गार्ड काउंसिल के केंद्रीय नेतृत्व के आवाह्न पर रेलवे बोर्ड के द्वारा तुगलकी फरमान के विरोध में एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया जिसमें बोर्ड के द्वारा लोको पायलट एवं ट्रेनमैनेजर के लाइन बाक्स हटाएं जाने के विरोध शाखा सुलतानपुर के रनिंग कर्मचारियों के द्वारा क्रू लाबी के सामने एक दिवसीय शांति पूर्वक धरना प्रदर्शन किया गया।

कर्मचारियों की मुख्य मांगे निम्नलिखित हैं।

1, ट्रेन मैनेजर और लोको पायलट के लाइन बाक्स को जारी रखा जाएं।

2, लाइन बाक्स से संबंधित वाद अभी माननीय उच्च न्यायालय दिल्ली में विचाराधीन है। जब तक अंतिम निर्णय नहीं आता तब तक रेलवे बोर्ड के दिनांक 19/07/2024 को जारी आदेश को वापस लिया जाए।

3, 20 किलोग्राम का संरक्षा उपकरणों को ट्राली बैग में लेकर ड्यूटी आने की नीति को बदला जाए।

4, प्रारंभिक ग्रेड-पे 4200, MACP 5400 व माइलेज की नई दरों का निर्धारण किया जाएं।

5, ब्रेकवान में कुर्सी, टेबल, एवं संरक्षा के सभी उपकरण को उपलब्ध कराई जाएं।

उपरोक्त धरने में उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन के सहायक मण्डल मंत्री एवं शाखामंत्री श्री पंकज दुबे,AILRSA के शाखामंत्री ए.सी. मौर्या, AIGC के शाखा अध्यक्ष एस के पाण्डेय, शाखा सचिव बृजेश यादव, संरक्षक एस बी सिंह, एस के ओझा, शिवनाथ यादव, वरूण यादव, AILRSA के संयुक्त सचिव जितेंद्र वर्मा, शिवकुमार द्वितीय, सुनील यादव, अंकुर मिश्रा, मुकेश मीना, अनिल दुबे, रमेश कुमार, धर्मराज, नवनीत,आलोक,आर एस वर्मा सहित अन्य ट्रेन मैनेजर एवं लोको पायलट उपस्थित रहे।

चिन्हांकन कैम्प में विभिन्न योजनाओं में कुल 45 दिव्यांग जनों को किया गया चिन्हित

अमेठी। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी नरेन्द्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा संचालित कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण योजना के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में जनपद के दिव्यांगजन को कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण योजना से लाभान्वित किये जाने हेतु आज विकासखण्ड परिसर तिलोई में चिन्हांकन कैम्प का आयोजन किया गया।

उन्होंने बताया कि उक्त कैम्प में दिव्यांगजन की सहायता हेतु सभी प्रकार के कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण (ट्राईसाईकिल, व्हीलचेयर, बैशाखी, हेयरिंगएड (सुनने की मशीन), वाकिंग स्टिक, स्मार्ट केन (अंध छड़ी) दृष्टिबाधित के लिए, यूडीआईडी कार्ड बनाने तथा पेंशन उपलब्ध कराने हेतु 45 दिव्यांगजनों को चिन्हित किया गया, जिसमें 08 ट्राईसाईकिल, 02 व्हीलचेयर, 13 बैशाखी, 12 यूडीआईडी कार्ड बनाने एवं 09 पेंशन के लिए चिन्हित किया गया। इस क्रम उन्होंने चिन्हांकन कैम्प के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आगामी निर्धारित तिथियों में क्रमश: विकासखंड मुसाफिरखाना में 11 सितम्बर तथा विकासखंड अमेठी में 12 सितम्बर 2024 को प्रात: 10 बजे से अपराहन 4 बजे तक चिन्हांकन कैंप का आयोजन किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि सभी दिव्यांगजन अपने आवश्यक अभिलेख क्रमश: दिव्यांग प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड की प्रति, एक फोटो, उपकरण प्राप्त करने हेतु डॉक्टर की संस्तुति (प्राथमिक/सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से) अभिलेख सहित निर्धारित तिथियां में अपना चिन्हांकन अवश्य कराएं, ताकि उनकी आवश्यकता के अनुसार उपकरण उपलब्ध कराए जा सके।

वन स्टॉप सेन्टर द्वारा महिला सशक्तिकरण को लेकर विशेष जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

अमेठी। भारत सरकार द्वारा निर्गत कार्यक्रम संकल्प-महिला सशक्तिकरण के अंतर्गत दिनांक 21 जून से 04 अक्टूबर 2024 तक 100 दिन का विशेष जागरूकता अभियान का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। जिसमें बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की थीम पर आज कंपोजिट स्कूल पचेहरी गौरीगंज में साक्षरता पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

वन स्टॉप सेंटर से सेंटर मैनेजर गायत्री देवी द्वारा बताया गया कि सभी साक्षर होगें तभी हमारे देश की उन्नति होगी।साथ ही सरकार द्वारा बालक-बालिकाओं के हितार्थ में चलायी जा रही विभिन्न योजनाएं जैसे- मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, स्पॉसरशिप योजना आदि के सम्बन्ध में विस्तार से बताते हुए अधिक से अधिक योजनान्तर्गत आवेदन करने हेतु जागरूक किया गया। वन स्टाप सेंटर में प्राप्त होने वाली सुविधाओं के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी गई। 18 वर्ष से कम उम्र के बालक, बालिकाओं के साथ हो रही यौन हिंसा से बचने व उसकी शिकायत करने, अपनी बात खुलकर रखने तथा उनके अधिकारों के बारे में जानकारी दी गई।

सरकार द्वारा जनहित में संचालित विभिन्न नि:शुल्क हेल्पलाइन नम्बरों जैसे 181 (महिला हेल्पलाइन), 1090 (वूमेन पावर लाइन), 108 (एम्बुलेंस सेवा), 102 (स्वास्थ्य सेवा), 1098 (चाइल्ड लाइन), 112 (पुलिस आपातकालीन सेवा), 1076 (मुख्यमंत्री हेल्पलाइन) आदि के सम्बन्ध में भी जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम में दहेज प्रथा को समाप्त करने, बाल विवाह की कुप्रथा को रोकने बाल श्रम को रोकने, आदि के सम्बन्ध में सभी को जागरूक किया गया। कार्यक्रम में वन स्टॉप सेंटर से (सेन्टर मैनेजर) गायत्री देवी, तथा प्रधानाध्यापक रण प्रताप सिंह, शिक्षक रमाशंकर यादव, वसुंधरा यादव, सविता, विभा, नसरीन, बालक-बालिकाएं आदि उपस्थिति रहकर प्रोग्राम को सफल बनाया।

आंगनबाड़ी केन्द्रों को ईसीसीई पर मजबूत बनाने के लिए कदम उठाये जा रह

अमेठी। राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत आंगनबाड़ी केन्द्रों को ईसीसीई पर मजबूत बनाने के लिए कदम उठाये जा रहे हैं। इसी के अन्तर्गत आज मंगलवार को आंगनवाड़ी केंद्र पलिया पूरब विकास खंड मुसाफिरखाना में दादरा परिक्षेत्र की 21 आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों के साथ ईसीसीई अभिभावक कार्यक्रम के अंतर्गत जिला कार्यक्रम अधिकारी संतोष श्रीवास्तव की अध्यक्षता में गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें आंगनवाड़ी कार्यकत्री और अविभावकों ने प्रतिभाग किया।

उन्होंने बताया कि लर्निंग रॉकेट संस्था द्वारा आंगनवाड़ी केंद्र पर 03 से 06 वर्ष आयु के बच्चों के अभिभावकों को व्हाट्सप्प ग्रुप के माध्यम से पोषण भी पढ़ाई भी अभिभावक कार्यक्रम का संचालन किया जायेगा। जिससे की आंगनवाड़ी शिक्षा और गृह शिक्षा के बीच की कड़ी और मजबूत होंगी। संस्था द्वारा शैक्षणिक गतिविधिया, कॉन्टेन्ट और क्वज को सीधे अभिभावकों के व्हाट्सअप ग्रुप के माध्यम से भेजेंगे। जिससे अभिभावक घर पर बच्चों को सिखाने और आंगनवाड़ी के साथ जुड़ाव, देखभाल करने वाले ज्ञान, दृष्टिकोण और आत्मविश्वास में बदलाव लाना एवं बच्चों का सर्वांगीण विकास को बढ़ावा देना है। उक्त मौके पर पोषण जागरूकता हेतु पोषण रैली निकाला गया। उक्त अवसर पर एडीओ पंचायत साधुशरण, मुख्य सेविका रीता सिंह, निशा सिंह , रॉकेट लर्निंग संस्था से सुरेश गुप्ता, एवं परिक्षेत्र की सभी आंगनवाड़ी कार्यकत्रियां उपस्थित रही।

जनपद में जल्द ही निर्माण होंगे 23 नवीन गोवंश आश्रय स्थल

अमेठी । जिलाधिकारी निशा अनंत तथा मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल के प्राथमिकता वाले कार्यों में से एक जनपद में निराश्रित तथा बेसहारा गौवंशों का युद्ध स्तर पर संरक्षण जनपद में संचालित गोवंश आश्रय स्थल में कराया जा रहा है। गोवंश संरक्षण केंद्रो में संरक्षित गोवंशों की बेहतर सुविधा अथवा व्यवस्था आदि के दृष्टिगत जनपद में नवीन 05 वृहद गोवंश आश्रय स्थल जो विकास खंड तिलोई, बहादुरपुर, संग्रामपुर, जामो तथा गौरीगंज में निर्मित कराई जाएगी इसके अतिरिक्त जनपद के 13 विकास खंडों में 18 अस्थाई गोवंश आश्रय स्थल का भी निर्माण जल्द ही कराया जाएगा एवं 44 ऐसी गौशालाएं जो वर्तमान में संचालित हैं ।

उसमें अतिरिक्त शेड का निर्माण भी कराया जा रहा है तथा 05 विकास खंडों भेटुआ, गौरीगंज, अमेठी, जगदीशपुर तथा शाहगढ़ में जल्द ही निराश्रित गोवंशों को पकड़ कर नजदीकी गोवंश आश्रय स्थल में संरक्षित कराने हेतु कैटल कैचर का भी क्रय कर लिया जाएगा। मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल ने जनपद वासियों से यह भी अपील की है कि अपने पशुओं अथवा गोवंशों की ईयर टैगिंग करना सुनिश्चित करें जिससे उन्हें शासकीय योजनाओं का लाभ भी प्राप्त हो सके तथा अपने पशुओं की ईयर टेकिंग करने हेतु अपने विकासखंड के पशु चिकित्सा अधिकारी एवं जनपद स्तर पर मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी से संपर्क किया जा सकता है।

डीएम ने योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

अमेठी। जिलाधिकारी निशा अनंत की अध्यक्षता में सोमवार देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में बेसिक शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें उन्होंने बेसिक शिक्षा विभाग के अन्तर्गत संचालित कार्यक्रमों एवं परिषदीय प्राथमिक/उच्च प्राथमिक/कम्पोजिट विद्यालयों में निपुण भारत मिशन व निर्माण एवं कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों के समस्त योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

समीक्षा बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सर्पोटिव सुपरविजन, ए0आर0पी0 द्वारा विज्ञान व गणित किट एवं वंडर बाक्स के क्रियान्वयन की जानकारी लेते हुए मासिक संकुल बैठक, स्मार्ट क्लास एवं आई0सी0टी0 लैब के संचालन के बारे में आवश्यक निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने के0जी0बी0वी0 विद्यालयों के शिक्षक/शिक्षणेत्तर कर्मियों के स्थानान्तरण हेतु प्रस्ताव पर विचार करते हुए जनपद में उच्चीकृत के0जी0बी0वी0 विद्यालयों में निर्माण कार्य की प्रगति के बारे में जानकारी लेते हुए परिषदीय विद्यालयों में 19 पैरामीटर संतृप्तीकरण, विद्यालयों में विद्युत संयोजन, परिषदीय विद्यालय के ऊपर से जा रहे हाई टेन्शन तारों को हटाये जाने के लिए आवश्यक कार्यवाही हेतु विद्युत विभाग को निर्देश दिए।

पैक्सफेड संस्था द्वारा परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों के पुर्ननिर्माण कार्य कराये जाने स्थिति पर समीक्षा करते हुए लोक निर्माण विभाग को कार्य हेतु जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देशित किया। उक्त बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, जिला विकास अधिकारी वीरभानु सिंह, जिला पंचायतराज अधिकारी मनोज कुमार त्यागी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय तिवारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी संतोष कुमार श्रीवास्तव एवं समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी तथा जिला समन्वयक एवं एस0आर0जी0 व ए0आर0पी0 सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

दलितों के उत्थान मे कांग्रेस सदैव अग्रणी रही-किशोरी लाल शर्मा

अमेठी ।जिला कांग्रेस अनुसूचित विभाग की बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में अमेठी सांसद किशोरी लाल शर्मा, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष प्रदीप सिंघल, जिला अनुसूचित विभाग जिला अध्यक्ष रजवाड़ी प्रसाद पासी सहित अमेठी संसदीय क्षेत्र के 17 ब्लॉक अध्यक्ष व वरिष्ट अनुसूचित विभाग के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

राजीव गांधी सभागार में सांसद किशोरी लाल शर्मा ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा किदलितों के उत्थान में कांग्रेस सदैव अग्रणी रही ।बसपा के नीति पर तंज कसते हुए कहा कि नेता को समाज का नेतृत्व करना चहिए ।ना कि सौदा करना चाहिए। कांग्रेस सर्व समाज की पार्टी है आप सब अपने समाज को सही दिशा दीजिए और कांग्रेस की नीति को घर घर तक पहुंचाएं । बैठक में इंद्रपाल प्रभाकर, श्री राम बौरासी,राजकुमार पासी, फूलचंद, जिया लाल,हरीराम, अमरावती,अमरनाथ गौतम, दिनेश कोरी उपस्थित रहे

अमेठी में एसडीएम के पेशकार को रिश्वत लेते रिश्वत लेते बिजलेंस टीम ने दबोचा

अमेठी।अमेठी में विजलेंस टीम ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की है।विजलेंस टीम ने अमेठी एसडीएम के पेशकार को ₹5000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। बिजलेस टीम की इस कार्रवाई से तहसील में हड़कंप मच गया है।टीम के अधिकारियों ने पेशकार को अपने साथ गाड़ी पर कर अग्रिम कार्रवाई हेतु लेकर निकल गई। गोपनीयता बरकरार रखने के लिए टीम के अधिकारी अपनी गाड़ी में वन विभाग का स्टिकर लगाकर आए थे।

जिले में सोमवार को दोपहर बाद विजिलेंस की टीम अमेठी तहसील में आ धमकी। विजिलेंस टीम के अधिकारी सीधे एसडीएम कार्यालय पहुंचे जहां पूर्व योजन के अनुसार एसडीएम के पेशकार योगेश श्रीवास्तव को एक वादी ने पांच हजार रुपए की रिश्वत दिया।रिश्वत की रकम पकड़ते ही बिजलेंस टीम ने पेश कार को रंगे हाथों गिरफतार कर लिया। बिजलेस टीम के अधिकारी पेशकर को लेकर अपने साथ चली गई। बताया जा रहा है कि तहसील क्षेत्र के बबुरी ठेंगहा निवासी रवि कांत का मुकदमा संतोष बनाम बुधिराम

उप न्यायिक मजिस्ट्रेट के पटल पर लंबित था।रविकांत अपने हिस्से के जमीन पर मकान निर्माण करवा रहे थे।जिस पर उनके अन्य हिस्सेदार ने एसडीएम के यहां से स्टे ले लिया। स्टे खत्म करने के लिए रविकांत से पेशकर योगेश श्री वास्तव ने पंद्रह हजार की मांग किया था।

रवि कांत ने बिजलेंस टीम से मिलकर पांच हजार का रिश्वत दिया।जिस पर टीम ने पेश कार को दबोच लिया। फिलहाल अभी तक आधिकारिक बयान नहीं आया है।

पुल क्षतिग्रस्त,बजट की डिमांड,सांसद ने उठाई जनता आवाज

अमेठी। भेटुआ-पीपरपुर मार्ग पर कनकापुर ग्राम के समीप गुलालपुर ड्रेन पर निर्मित पुल क्षतिग्रस्त है। दीवार मे दरार पड गयी है। पचास हजार की आबादी का आवागमन प्रभावित है। अधिशाषी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग प्रान्तीय खण्ड इकाई अमेठी ने" सावधान " का बोर्ड लगा है। कि पुल क्षतिग्रस्त है। आगे मार्ग बन्द है।

मामला विधान परिषद सदस्य गोविन्द नारायण शुक्ल ने सदन मे पुल निर्माण के बजट मांग उठाई ।लेकिन मार्च 2024 बीत गए। लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार ने बजट नही दिए । कांग्रेस न्याय पंचायत भेटुआ अध्यक्ष बृहम प्रकाश शुक्ल,न्याय पंचायत अमयेमाफी अध्यक्ष रत्नाकर प्रताप सिंह,मण्डल कांग्रेस अध्यक्ष भादर पवन कुमार दूबे,कांग्रेस किसान जिला सचिव सूर्य भान तिवारी,न्याय पंचायत गौरिकपुर अध्यक्ष शिव बहादुर मौर्य,मण्डल अध्यक्ष पीपरपुर रवी कुमार सिंह आदि नेताओ ने अमेठी सांसद किशोरी लाल शर्मा से पुल निर्माण की मांग उठाई ।

सांसद श्री शर्मा से जनता की भीड ने गांव अमयेमाफी मे कार्यक्रम "राजीव गाँधी युवा किसान महापंचायत " के दौरान पुल निर्माण की मांग उठाई ।सांसद श्री शर्मा ने कहा कि प्रशासन और शासन से जनता की आवाज उठाई है। और बजट की डिमांड की गयी है। स्वीकृत जल्द मिल जायेगी। आवागमन जल्द बहाल होगा ।जनता के साथ कांग्रेस है उसकी मांग पूरा करूगा। इसके लिए सडक पर उतरने को तैयार हूँ।

लोक निर्माण विभाग प्रान्तीय खण्ड अमेठी अधिशाषी अधियन्ता शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि गुलालपुर ड्रेन के पुल का स्टीमेट करीब दो करोड का उत्तर प्रदेश शासन को भेजा है। जल्द स्वीकृत मिल जायेगी।

पुल निर्माण कार्य बजट मिलते ही शुरू हो जायेगा। जनता को काफी दिक्कत हो रही है। गौरतलब है कि करीब दो साल से गुलालपुर ड्रेन के पुल मे दरार पड गयी। भेटुआ-पीपरपुर मार्ग का आवागमन प्रभावित है लोगो को दस किलोमीटर घूमकर कर आना जाना पड रहा है।