/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png StreetBuzz सीएचसी में बढ़े फीवर,चर्म रोग और खांसी के मरीज, प्रतिदिन इलाज के लिए पहुंच रहे 250 से अधिक मरीज Gorakhpur
सीएचसी में बढ़े फीवर,चर्म रोग और खांसी के मरीज, प्रतिदिन इलाज के लिए पहुंच रहे 250 से अधिक मरीज

खजनी गोरखपुर। मौसम में लगातार हो रहे बदलाव के कारण अस्पतालों में इलाज के लिए पहुंचने वाले मरीजों की संख्या बढ़ गई है। मिली सूचना के अनुसार हरनहीं में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रोज ओपीडी में अपना इलाज कराने के लिए पहुंचने वाले मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। जिनमें मौसमी बुखार, चर्मरोग और खांसी जैसे रोगों से पीड़ित मरीज अधिक पहुंच रहे हैं। आसपास के दर्जनों गांवों से सीएचसी में इलाज के लिए आने वाले मरीजों की जांच परामर्श और दवाएं दी जा रही हैं। किंतु सीएचसी भवन और परिसर में सफाई व्यवस्था दयनीय बनी हुई है। कर्मचारियों ने बताया कि परिसर में सफाई के लिए कर्मचारियों की व्यवस्था नहीं है और ब्लॉक से सफाई कर्मचारी यहां नहीं पहुंचते।

सीएचसी के सुपरिटेंडेंट डा.विवेक प्रताप सिंह और चीफ फार्मासिस्ट अनिल सिंह ने बताया कि ओपीडी में रोज इलाज के लिए पहुंचने वाले मरीजों की संख्या 250 से भी अधिक रहती है। सबसे ज्यादा बुखार, चर्मरोग और सर्दी खांसी से पीड़ित मरीज आ रहे हैं। सीएचसी में कार्यरत डा.लोकेश पांडेय, डा.नित्या सिंह, डा.नीति त्रिपाठी फार्मासिस्ट संतोष सिंह, शरद श्रीवास्तव, ओमप्रकाश मिश्रा, विमला गुप्ता,विनय राय आदि के द्वारा सभी मरीजों का उचित निदान किया जाता है।

समाज के लिए जीने वाले ही मरने के बाद भी याद किए जाते हैं-श्रीराम चौहान

खजनी गोरखपुर।गामा पहलवान सिर्फ इस गांव की माटी के ही नहीं बल्कि देश की धरोहर थे। स्वर्गीय चंद्रप्रकाश मिश्र उर्फ गामा पहलवान ने अपनी प्रतिभा और मल्ल कला में दक्षता का लोहा मनवाया था, वो देश के लिए कुछ कर गुजरने की इच्छा रखते थे। किन्तु नियति के क्रूर पंजों ने उन्हें असमय हम सभी के बीच से छीन लिया। निश्चय ही उनका जाना एक अपूर्णीय क्षति है।

उक्त उद्गार पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक श्रीराम चौहान ने भारत केसरी स्व.चंद्रप्रकाश मिश्र उर्फ गामा पहलवान की 24 वीं पूण्यतिथि के अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में व्यक्त किए।

उन्होंने कहा कि

समाज के लिए जीने वाले लोग अमर हो जाते हैं और मरने के बाद भी हमेशा याद किए जाते हैं।

श्रद्धांजलि सभा को लवकुश पांडेय, ठाकुर मिश्रा,अवध बिहारी मिश्रा अखाड़े के गुरु

गिरिवर मिश्रा,डाॅक्टर उदय प्रकाश मिश्रा तथा अध्यक्षता कर रहे प्रेमशंकर मिश्रा आदि ने भी संबोधित किया। संचालन बृजकिशोर उर्फ गुलाब त्रिपाठी ने किया। इस अवसर पर नागेंद्र त्रिपाठी, अवनिंद्र शुक्ला,जय प्रकाश तिवारी,शिव त्रिपाठी, चंद्र कुमार सिंह सोनू,शिवसंपत तिवारी, सुधाकर त्रिपाठी, हरीराम त्रिपाठी, विनोद अनिल पांडेय, आदर्श राम त्रिपाठी, इंद्रेश यादव उर्फ बिट्टू, शुभम मिश्र,हर्ष मिश्रा, अश्वनी मिश्रा,आकाश मिश्रा समेत दर्जनों लोगों मौजूद रहे। सभा में पहुंचे सभी लोगों ने दो मिनट मौन रह कर आत्म शांति के लिए प्रार्थना की। इससे पहले सबेरे खजनी चौराहे पर स्थापित और समाधिनाथ बाबा मंदिर में स्थित गामा पहलवान की प्रतिमा पर सभी ने नम आंखों से श्रद्धासुमन अर्पित किए।

ब्लॉक परिसर में बने माॅडल आवास की हो रही तारीफ


खजनी गोरखपुर।ब्लॉक मुख्यालय परिसर में बने माॅडल प्रधानमंत्री आवास की हर तरफ तारीफ हो रही है। लगभग 300 वर्ग फुट एरिया में बना यह माॅडल प्रधानमंत्री आवास ग्राम प्रधानों और ग्रामसभा सचिवों के बीच चर्चा का केंद्र बना हुआ है। जिले के कुल 20 ब्लॉक में खजनी ब्लॉक में यह पहला माॅडल आवास लगभग एक माह में बनकर तैयार हुआ है और स्थानीय लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।

माॅडल प्रधानमंत्री आवास में एक छोटा बरामदा हाॅल और किचन का निर्माण कराया गया है। जोकि एक परिवार के रहने के लिए पर्याप्त है। बताया गया कि प्रधानमंत्री आवास पाने वाले सभी पात्र लाभार्थियों के लिए सरकारी बजट के मुताबिक इस प्रकार के आवास का निर्माण आसानी से किया जा सकता है।

सोमवार 9 सितंबर को ब्लाॅक प्रमुख अंशु सिंह के द्वारा वैदिक मंत्रों के साथ पूजन के बाद फीता काट कर इस आवास का उद्घाटन किया गया है।

इस संदर्भ में खण्ड विकास अधिकारी रमेश शुक्ला ने बताया कि खजनी ब्लॉक में जिले का पहला माॅडल प्रधानमंत्री आवास बना है। जिसका उद्देश्य यही है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के सभी पात्र लाभार्थियों के द्वारा इसी प्रकार से अपने आवास का निर्माण कराया जाए।

मुर्गी फार्म से चोरी कर भाग रहे युवक को पकड़ा, पुलिस को दी सूचना

सिकरीगंज गोरखपुर।थाना क्षेत्र के रघ्घूपुर गांव के निवासी अखिलेश सिंह ने सिकरीगंज थाने में तहरीर देकर बताया कि गांव में उनका मुर्गी फार्म है।

आज दिन में 12.30 बजे जब वह किसी काम से बाहर गए थे तो फार्म हाउस में लगी लोहे की जाली काट कर भटपुरवा (शर्मा) गांव का निवासी युवक सत्यम शर्मा पुत्र पवन शर्मा भीतर घुस गया था और एक पंखा तथा 3500₹ नगद चुरा कर भाग रहा था।उसी दौरान अखिलेश सिंह मौके पर आ पहुंचे और युवक को रंगे हाथों पकड़ लिया।

सिकरीगंज थाने में तहरीर देकर युवक को सुपुर्द करते हुए पीड़ित ने बताया है कि युवक पहले भी उनके फार्म हाउस में चोरी कर चुका है।

थानाध्यक्ष कमलेश कुमार ने बताया कि विधिक कार्रवाई की जा रही है।

कक्षा 6 की बच्ची को रोक मौलाना ने किया दुष्कर्म

गोला गोरखपुरI उरुवा थाना एरिया के मंझरिया गांव में स्तिथ मदरसा के मौलाना पर दुष्कर्म का आरोप लगा है।

आरोप है कि मौलाना रहमत अली ने कक्षा 6 में पढ़ने वाली बच्ची का छुट्टी के बाद दुष्कर्म किया. परिजन को जब इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय थाना की पुलिस को दी।

मौके पर एसपी साउथ ने घटना स्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल की. पीड़िता की माँ के तहरीर के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

आरोपी मौलाना को पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए पकड़ लिया है. एसओ उरुवा विकासनाथ ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया. अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

*नोएडा में आयोजित होने वाले इंटरनेशनल ट्रेड शो में भी लगेंगे गोरखपुरी टेराकोटा के चार स्टाल*

जब ब्रांड एम्बेसडर मुख्यमंत्री तो क्यों न इतराए टेराकोटा

गोरखपुर। जिस उत्पाद के ब्रांड एम्बेसडर खुद मुख्यमंत्री हों, उसका इतराना तो स्वाभाविक होगा। गोरखपुर की माटी के अद्भुत शिल्प टेराकोटा के साथ यही स्थिति है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा पहले इसे ओडीओपी में शामिल किया गया और फिर स्थानीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक हर मंच पर ऐसी ब्रांडिंग की कि टेराकोटा शिल्पकारों के लिए काम की कोई कमी नहीं है। टेराकोटा के डिमांड की रीच अब ग्लोबल होने जा रही है। इसका जरिया बनेगा नोएडा में होने वाला यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो। इस इंटरनेशनल ट्रेड शो में गोरखपुर के टेराकोटा के चार स्टाल लगाए जाएंगे। ब्रांडिंग की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए सीएम योगी ने अभी गत दिनों पहली बार गोरखपुर आए उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को टेराकोटा शिल्प से बनी गणेश जी की प्रतिमा भेंट की।

योगी सरकार टेराकोटाकी लोकल के साथ ही ग्लोबल मार्केट में ब्रांडिंग के लिए प्रतिबद्ध है। इसी प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में ग्रेटर नोएडा में 25 से 29 सितंबर तक आयोजित होने वाले इंटरनेशनल ट्रेड शो के दूसरे संस्करण में गोरखपुर की ओडीओपी में शामिल टेराकोटा उत्पादों की विस्तृत श्रृंखला को भी प्रदर्शित किया जाएगा। इस ट्रेड शो में विश्व भर से खरीदार जुटेंगे। इस आयोजन में स्टाल लगने से टेराकोटा शिल्पकारों के हुनर को ग्लोबल मार्केट मिलेगा।

राष्ट्रीय पुरस्कार के सम्मानित टेराकोटा शिल्पकार राजन प्रजापति का कहना है कि योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के पहले भो टेराकोटा शिल्पकारों के पास क्षमता तो थी लेकिन शासन के प्रोत्साहन और उचित प्लेटफार्म की कमी से इसका दायरा संकुचित होता जा रहा था। 2017 तक दम तोड़ रहे इस माटी शिल्प के लिए तारणहार बनकर आए। मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्होंने 2018 में टेराकोटा को एक जिला एक उत्पाद योजना में शामिल किया और फिर तबसे यह शिल्प नई ऊंचाई को छू रहा है।

ओडीओपी में शामिल होने के बाद सरकार से मिल रहे प्रोत्साहन के चलते टेराकोटा का कारोबार साल दर साल विस्तृत होता जा रहा है। इस साल की बात करें तो दिवाली के मद्देनजर सात करोड़ रुपये से अधिक के बाहरी राज्यों के ऑर्डर की सप्लाई की जा चुकी है और शिल्पकार अब त्योहार की स्थानीय आपूर्ति के लिए माल तैयार करने में जुटे हैं। सरकार (खुद सीएम योगी द्वारा) की तरफ से लगातार की जा रही ब्रांडिंग का असर यह है कि आज पुराने शिल्पकारों के पास काम की कोई कमी नहीं है। यही नहीं, टेराकोटा की भविष्य से जुड़ी संभावना को देखकर बड़ी संख्या में नए शिल्पकार और कारोबारी भी इससे जुड़े हैं।

टेराकोटा की ब्रांडिंग का कोई मौका नहीं चूकते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का टेराकोटा की मिट्टी शिल्प से बेहद लगाव है। वह इसकी ब्रांडिंग का कोई भी मौका नहीं चूकते हैं। अभी हाल ही में उन्होंने सैनिक स्कूल का उद्घाटन करने गोरखपुर आए उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को टेराकोटा से बनी गणेश जी की प्रतिमा भेंट की। इसके पहले 5 जून 2022 को गोरखपुर दौरे पर आए तत्कालीन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को भी उन्होंने टेराकोटा की मूर्तियां भेंट की थीं। यही नहीं राष्ट्रपति के परिवार के लिए उन्होंने सर्किट हाउस में टेराकोटा के स्टाल भी लगवाए थे जहां राष्ट्रपति के परिवार और स्टाफ ने टेराकोटा उत्पादों की खूब खरीदारी की थी।

युवती की शादी रोकने के लिए गोली मारने की धमकी दे रहा युवक

खजनी गोरखपुर। थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला ने थाने में प्रार्थनापत्र देकर बताया है कि उनकी बेटी की शादी आगामी 2 फरवरी 2025 को होना तय की गई है। पड़ोस में रहने वाला एक युवक घर पर चढ़ कर धमकी दे रहा है कि यदि शादी कर दी तो लड़की और परिवार को गोली मार कर खत्म कर दूंगा।

इतना ही नहीं मनबढ़ युवक जहां लड़की का रिश्ता तय हुआ है उन्हें भी फोन करके शादी न करने के लिए धमकियां दे रहा है। महिला से संबंधित मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने आरोपित युवक की तलाश शुरू कर दी है।

डीवीएनपीजी कॉलेज में 12 सप्ताह का शारीरिक शिक्षा एवं योग प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ

गोरखपुर। दिग्विजयनाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गोरखपुर के शारीरिक शिक्षा एवं क्रीड़ा विभाग द्वारा योग प्रशिक्षण कार्यक्रम (12 सप्ताह) का शुभांरम्भ किया गया। जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों में मोटापा का नियत्रंण, तनाव का नियत्रंण, रक्तचाप में संतुलन तथा वाइटल क्षमता में सुधार लाना है।

कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि ब्रह्मा कुमारी पारूल दीदी (प्रजापति ब्रह्मा ईश्वरीय विश्वविद्यालय) ने बताया कि जीवन का मुख्य उद्देश्य तन, मन एवं जन में शांति लाना है। आज हर व्यक्ति को अपनी दिनचर्या के पालन के साथ-साथ अपने विचारों को भी परिष्कृत करना चाहिए। जितना हो सके अपने मन को नकारात्मक विचारों से बचाना चाहिए और अपने अन्दर सकारात्मकता लानी चाहिए। इन्होंने बताया कि योग युज धातु से बना है जिसका मतलब शरीर को मन से, मन को आत्मा से और आत्मा को परमात्मा से मिलाना या जोड़ना है। इन्होंने राज योग मेडिटेशन के विभिन्न सोपानों का वर्णन किया।

कार्यक्रम की विशिष्ठ अतिथि ब्रह्मा कुमारी पूनम दीदी (प्रजापति ब्रह्मा ईश्वरीय विश्वविद्यालय) ने राजयोग मेडिटेशन के क्रियात्मक पक्षों का वर्णन किया और उसका अभ्यास कराया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि जो तुम्हे कमजोर बनाये उसका परित्याग करो। जो पिण्ड में है वही ब्रह्मांड में है। अपने लक्ष्य का निर्धारण करो और अपने उत्साह, समयबद्धता, एवं शक्ति का उपयोग करते हुए उसको प्राप्त करने का प्रयास करो।

कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन श्री अवधेश कुमार शुक्ल (प्रभारी क्रीड़ा एवं शारीरिक शिक्षा विभाग) ने किया एवं आभार ज्ञापन क्रीड़ा समिति की सदस्य डॉ. सरिता सिंह के द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉ. अखण्ड प्रताप सिंह, डॉ. कुलदीप पाण्डेय, डॉ. संजय तिवारी, डॉ. राकेश कुमार सिंह, डॉ. राम प्रसाद यादव, डॉ. शुभ्रांशु शेखर सिंह, डॉ. शालिनी पारिक, परिचर अभय सिंह, कैलाश शर्मा सहित विभिन्न संकायों के सभी विद्यार्थी उपस्थित रहे।

रिश्तों को किया शर्मसार, मौसेरा भाई बहन को ले कर फरार

खजनी गोरखपुर। थाना क्षेत्र के एक गांव की निवासी 21 वषीर्या युवती अपने सगे मौसेरे भाई के साथ फरार हो गई। मामला प्रेम प्रपंच का बताया जा रहा है।क्षेत्र में यह मामला लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है। युवती की मां ने थाने में पहुंच कर बेटी को बहला फुसलाकर जबरन अपहरण किए जाने की तहरीर दी है। महिला ने बताया की युवक उसकी सगी बहन का लड़का है।

घटना के दौरान युवती सिलाई सीखने के बहाने घर से कुछ कपड़े लेकर निकाली थी। किंतु पुलिस की प्रारंभिक जांच पड़ताल में ज्ञात हुआ कि मामला प्रेम प्रपंच का है। महिला ने बताया की युवक और युवती दोनों को बालिग देखते हुए स्थानीय पुलिस ने प्रार्थनापत्र को बदलवाकर गुमशुदगी दर्ज की है। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष सदानंद सिन्हा ने बताया कि गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है।

बसपा के जिला स्तरीय कार्यकर्ता बैठक में आगामी विस चुनाव व संगठन को मजबूत करने पर हुई चर्चा

गोरखपुर। सोमवार को बहुजन समाज पार्टी के तत्वावधान में जिला स्तरीय कार्यकर्ता बैठक जिला कार्यालय पर संपन्न हुआ।

बैठक के मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं मुख्य सेक्टर प्रभारी गोरखपुर बस्ती देवी पाटन मंडल माननीय धर्मवीर सिंह अशोक साहब रहे तथा अध्यक्षता गोरखपुर बस्ती देवी पाटन मंडल के मुख्य सेक्टर प्रभारी सुधीर कुमार भारती ने किया एवं संचालन जिला अध्यक्ष ऋषि कपूर ने किया।

मुख्य ने अपनी संबोधन में कहा कि बसपा के कार्यकर्ता अपने कर्तव्यों को पूरी तरह निभा रहे हैं जो आज गांव में जाकर सदस्य बनने के साथ-साथ कैडर कैंप भी कर रहे हैं यह समय समय की बात है हार जीत होती रहती है लेकिन बसपा अपने वसूलो से कभी समझौता नहीं करती बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री बहन मायावती ने सर्व समाज के लिए कार्य किया सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय का नारा जमीनी स्तर पर उतर गया। भाजपा सपा जुबानी जंग में फंसे हुए हैं उनका आम जनमानत के समस्या से कोई लेना-देना नहीं है निश्चित रूप से 2027 में बसपा की सरकार बनेगी। सुधीर कुमार भारती ने कहा आज भाजपा के शासन में महंगाई बेरोजगारी हत्या डकैती चरम पर है आने वाला समय बसपा का है हमें 2027 की तैयारी अभी से करनी है।

आज बसपा कार्यालय पर चिल्लूपार के सपा कार्यकर्ता रामकिशुन यादव अपने तमाम साथियों के साथ बसपा की सदस्यता ग्रहण किया। बसपा के जिला अध्यक्ष ऋषि कपूर सभी साथियों को माला पहनकर स्वागत किया। बैठक में मुख्य रूप से वीरेंद्र पांडे पूर्व प्रत्याशी चौरी चौरा एव मुख्य सेक्टर प्रभारी, असगर अली मुख्य सेक्टर प्रभारी घनश्याम राही मुख्य सेक्टर प्रभारी हरीप्रकाश निषाद मुख्य सेक्टर प्रभारी हरिलाल फौजी जिला प्रभारी राम लगन गौतम जिला प्रभारी भवनाथ राय जिला उपाध्यक्ष परमेश्वर छोटू सहारा जिला महासचिव सुशील भारती महानंद गौतम ओम प्रकाश दीपू भारती सुनील भारती पवन त्यागी ज्ञानदार प्रसाद राकेश नीरज राम मिलन निराला सहित सैकड़ो कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे।