/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png StreetBuzz युवती की शादी रोकने के लिए गोली मारने की धमकी दे रहा युवक Gorakhpur
युवती की शादी रोकने के लिए गोली मारने की धमकी दे रहा युवक

खजनी गोरखपुर। थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला ने थाने में प्रार्थनापत्र देकर बताया है कि उनकी बेटी की शादी आगामी 2 फरवरी 2025 को होना तय की गई है। पड़ोस में रहने वाला एक युवक घर पर चढ़ कर धमकी दे रहा है कि यदि शादी कर दी तो लड़की और परिवार को गोली मार कर खत्म कर दूंगा।

इतना ही नहीं मनबढ़ युवक जहां लड़की का रिश्ता तय हुआ है उन्हें भी फोन करके शादी न करने के लिए धमकियां दे रहा है। महिला से संबंधित मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने आरोपित युवक की तलाश शुरू कर दी है।

डीवीएनपीजी कॉलेज में 12 सप्ताह का शारीरिक शिक्षा एवं योग प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ

गोरखपुर। दिग्विजयनाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गोरखपुर के शारीरिक शिक्षा एवं क्रीड़ा विभाग द्वारा योग प्रशिक्षण कार्यक्रम (12 सप्ताह) का शुभांरम्भ किया गया। जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों में मोटापा का नियत्रंण, तनाव का नियत्रंण, रक्तचाप में संतुलन तथा वाइटल क्षमता में सुधार लाना है।

कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि ब्रह्मा कुमारी पारूल दीदी (प्रजापति ब्रह्मा ईश्वरीय विश्वविद्यालय) ने बताया कि जीवन का मुख्य उद्देश्य तन, मन एवं जन में शांति लाना है। आज हर व्यक्ति को अपनी दिनचर्या के पालन के साथ-साथ अपने विचारों को भी परिष्कृत करना चाहिए। जितना हो सके अपने मन को नकारात्मक विचारों से बचाना चाहिए और अपने अन्दर सकारात्मकता लानी चाहिए। इन्होंने बताया कि योग युज धातु से बना है जिसका मतलब शरीर को मन से, मन को आत्मा से और आत्मा को परमात्मा से मिलाना या जोड़ना है। इन्होंने राज योग मेडिटेशन के विभिन्न सोपानों का वर्णन किया।

कार्यक्रम की विशिष्ठ अतिथि ब्रह्मा कुमारी पूनम दीदी (प्रजापति ब्रह्मा ईश्वरीय विश्वविद्यालय) ने राजयोग मेडिटेशन के क्रियात्मक पक्षों का वर्णन किया और उसका अभ्यास कराया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि जो तुम्हे कमजोर बनाये उसका परित्याग करो। जो पिण्ड में है वही ब्रह्मांड में है। अपने लक्ष्य का निर्धारण करो और अपने उत्साह, समयबद्धता, एवं शक्ति का उपयोग करते हुए उसको प्राप्त करने का प्रयास करो।

कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन श्री अवधेश कुमार शुक्ल (प्रभारी क्रीड़ा एवं शारीरिक शिक्षा विभाग) ने किया एवं आभार ज्ञापन क्रीड़ा समिति की सदस्य डॉ. सरिता सिंह के द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉ. अखण्ड प्रताप सिंह, डॉ. कुलदीप पाण्डेय, डॉ. संजय तिवारी, डॉ. राकेश कुमार सिंह, डॉ. राम प्रसाद यादव, डॉ. शुभ्रांशु शेखर सिंह, डॉ. शालिनी पारिक, परिचर अभय सिंह, कैलाश शर्मा सहित विभिन्न संकायों के सभी विद्यार्थी उपस्थित रहे।

रिश्तों को किया शर्मसार, मौसेरा भाई बहन को ले कर फरार

खजनी गोरखपुर। थाना क्षेत्र के एक गांव की निवासी 21 वषीर्या युवती अपने सगे मौसेरे भाई के साथ फरार हो गई। मामला प्रेम प्रपंच का बताया जा रहा है।क्षेत्र में यह मामला लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है। युवती की मां ने थाने में पहुंच कर बेटी को बहला फुसलाकर जबरन अपहरण किए जाने की तहरीर दी है। महिला ने बताया की युवक उसकी सगी बहन का लड़का है।

घटना के दौरान युवती सिलाई सीखने के बहाने घर से कुछ कपड़े लेकर निकाली थी। किंतु पुलिस की प्रारंभिक जांच पड़ताल में ज्ञात हुआ कि मामला प्रेम प्रपंच का है। महिला ने बताया की युवक और युवती दोनों को बालिग देखते हुए स्थानीय पुलिस ने प्रार्थनापत्र को बदलवाकर गुमशुदगी दर्ज की है। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष सदानंद सिन्हा ने बताया कि गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है।

बसपा के जिला स्तरीय कार्यकर्ता बैठक में आगामी विस चुनाव व संगठन को मजबूत करने पर हुई चर्चा

गोरखपुर। सोमवार को बहुजन समाज पार्टी के तत्वावधान में जिला स्तरीय कार्यकर्ता बैठक जिला कार्यालय पर संपन्न हुआ।

बैठक के मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं मुख्य सेक्टर प्रभारी गोरखपुर बस्ती देवी पाटन मंडल माननीय धर्मवीर सिंह अशोक साहब रहे तथा अध्यक्षता गोरखपुर बस्ती देवी पाटन मंडल के मुख्य सेक्टर प्रभारी सुधीर कुमार भारती ने किया एवं संचालन जिला अध्यक्ष ऋषि कपूर ने किया।

मुख्य ने अपनी संबोधन में कहा कि बसपा के कार्यकर्ता अपने कर्तव्यों को पूरी तरह निभा रहे हैं जो आज गांव में जाकर सदस्य बनने के साथ-साथ कैडर कैंप भी कर रहे हैं यह समय समय की बात है हार जीत होती रहती है लेकिन बसपा अपने वसूलो से कभी समझौता नहीं करती बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री बहन मायावती ने सर्व समाज के लिए कार्य किया सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय का नारा जमीनी स्तर पर उतर गया। भाजपा सपा जुबानी जंग में फंसे हुए हैं उनका आम जनमानत के समस्या से कोई लेना-देना नहीं है निश्चित रूप से 2027 में बसपा की सरकार बनेगी। सुधीर कुमार भारती ने कहा आज भाजपा के शासन में महंगाई बेरोजगारी हत्या डकैती चरम पर है आने वाला समय बसपा का है हमें 2027 की तैयारी अभी से करनी है।

आज बसपा कार्यालय पर चिल्लूपार के सपा कार्यकर्ता रामकिशुन यादव अपने तमाम साथियों के साथ बसपा की सदस्यता ग्रहण किया। बसपा के जिला अध्यक्ष ऋषि कपूर सभी साथियों को माला पहनकर स्वागत किया। बैठक में मुख्य रूप से वीरेंद्र पांडे पूर्व प्रत्याशी चौरी चौरा एव मुख्य सेक्टर प्रभारी, असगर अली मुख्य सेक्टर प्रभारी घनश्याम राही मुख्य सेक्टर प्रभारी हरीप्रकाश निषाद मुख्य सेक्टर प्रभारी हरिलाल फौजी जिला प्रभारी राम लगन गौतम जिला प्रभारी भवनाथ राय जिला उपाध्यक्ष परमेश्वर छोटू सहारा जिला महासचिव सुशील भारती महानंद गौतम ओम प्रकाश दीपू भारती सुनील भारती पवन त्यागी ज्ञानदार प्रसाद राकेश नीरज राम मिलन निराला सहित सैकड़ो कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे।

देशवासियों में राष्ट्रीय एकता और देश प्रेम का भाव जगाना सदस्यता अभियान का उद्देश्य-डॉ.राधामोहन दास अग्रवाल

खजनी गोरखपुर। प्रत्येक भारतवासी के अंदर राष्ट्रीय एकता और देश प्रेम की भावना उत्पन्न करना ही भारतीय जनता पार्टी की प्रतिबद्धता तथा सदस्यता अभियान का मूल उद्देश्य है।

रूद्रपुर खजनी के बूथ संख्या 46 में अटल सदस्यता अभियान के दौरान उक्त विचार राज्यसभा सांसद एवं भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव डॉ.राधामोहन दास अग्रवाल ने उपस्थित भाजपा कार्यकतार्ओं को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता ही विचाराधारा पर आधारित समाज का निर्माण करता है। जिसमें समाज के निचले पायदान पर खड़ा व्यक्ति भी अग्रिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति के बराबर आकर देश के विकास में अपना योगदान कर सकता है।

कार्यक्रम को पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक श्रीराम चौहान सदस्यता अभियान के जिला प्रमुख एवं महामंत्री सबल सिंह सह प्रमुख जिला उपाध्यक्ष हरिकेश राम त्रिपाठी मंडल अध्यक्ष धरणीधर राम त्रिपाठी आदि ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को उनके मोबाइल से टोल फ्री नंबर- 8800002024 पर मिस्ड-कॉल कराकर भाजपा का सदस्य बनाया गया।

अभियान में जिला उपाध्यक्ष जगदीश चौरसिया, ब्लॉक प्रमुख अंशु सिंह,मंडल मंत्री आदर्श राम त्रिपाठी, रामवृक्ष सिंह,अवध बिहारी मिश्रा, रिंकू दूबे, बृजेन्द्र उर्फ बंटी चतुवेर्दी,लालमन सिंह, स्वतंत्र सिंह,समर सिंह, गुलाब त्रिपाठी शक्ति केंद्र संयोजक सोमनाथ पांडेय, प्रेम शंकर मिश्रा, बूथ प्रमुख राहुल त्रिपाठी,गया प्रजापति सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे। डॉ राधामोहन दास अग्रवाल ने सरयां तिवारी गांव में स्थित ऐतिहासिक नीलकंठ महादेव शिव मंदिर का दर्शन पूजन भी किया। इससे पूर्व खजनी कस्बे में पहुंचते ही कार्यकतार्ओं ने नारे लगाते हुए सभी अतिथियों का भव्य स्वागत किया।

शीघ्र पहचान, जांच और सम्पूर्ण इलाज से होगा टीबी का उन्मूलन-डॉ गणेश यादव

गोरखपुर, जिले में सक्रिय क्षय रोगी खोजी (एसीएफ) अभियान सोमवार से शुरू हो गया। जिला क्षय उन्मूलन अधिकारी डॉ गणेश यादव ने जिला क्षय रोग केंद्र से प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखा कर अभियान का शुभारंभ किया। इसके बाद मीडिया कार्यशाला को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि शीघ्र पहचान, जांच और सम्पूर्ण इलाज से ही टीबी का उन्मूलन संभव है। इसी उद्देश्य से अभियान के दौरान स्वास्थ्य विभाग की तीन सदस्यों वाली टीम घर घर जाकर संभावित मरीजों को खोंजेगी। इससे पहले जिले में 12 एसीएफ अभियान चल चुके हैं, जिनकी मदद से 3145 नये टीबी रोगी खोजे गये और उन्हें टीबी मुक्त किया जा सका।

जिला क्षय उन्मूलन अधिकारी डॉ यादव ने बताया कि इस बार करीब 10.88 लाख की आबादी के बीच मरीज ढूंढे जाएंगे। कुल 1227 सदस्यों वाली 409 टीम लोगों के घर जाएंगी। जिन घरों पर टीम विजिट करेगी वहां स्टीकर लगाना भी अनिवार्य होगा। जिन लोगों को दो सप्ताह से अधिक की खांसी, शाम को पसीने के साथ बुखार, सांस फूलना, तेजी से वजन गिरना, भूख न लगना और बलगम में खून आने जैसी समस्या होगी उन्हें टीबी की जांच के लिए प्रेरित किया जाएगा। उनका मौके पर ही बलगम इकट्ठा किया जाएगा और अगले दिन खाली पेट भी बलगम का सैम्पल लाने के लिए कहा जाएगा। कुल 24 चिकित्सा अधिकारियों की देखरेख में 43 लैब टेक्निशियन प्राथमिकता के आधार पर सभी सैम्पल की जांच करेंगे। अभियान में सहयोगात्मक पर्यवेक्षण के लिए 90 सुपरवाइजर लगाए गये हैं।

उन्होंने बताया कि लोगों को समझाया जाएगा कि शीघ्र जांच और इलाज शुरू होने के बाद टीबी मरीज से संक्रमण की आशंका कम हो जाती है। इसके विपरीत जो टीबी मरीज जांच और इलाज नहीं करवाते हैं वह पूरे वर्ष में दस से पंद्रह नये लोगों को इस बीमारी से संक्रमित कर सकते हैं। समय से इलाज न शुरू होने पर ड्रग सेंसिटिव (डीएस) टीबी का मरीज भी ड्रग रेसिस्टेंट (डीआर) टीबी का मरीज बन सकता है। इसकी वजह से जो बीमारी छह माह में ठीक हो सकती है, उसे ठीक होने में डेढ़ से दो साल तक का समय लग जाता है। डीआर टीबी मरीज में जटिलताएं अधिक होती हैं और अगर मरीज लापरवाही करते हैं तो मृत्यु की आशंका भी बढ़ जाती है। टीबी के सम्पूर्ण जांच और इलाज की सुविधा विभाग के पास उपलब्ध है।

डॉ यादव ने बताया कि मधुमेह व एचआईवी के मरीजों, ईंट भट्ठा श्रमिकों, मलिन बस्तियों के निवासियों और अति कमजोर वर्ग के लोगों एवं कुपोषितों में टीबी की आशंका अधिक रहती है। ऐसे लोगों को हल्के फुल्के लक्षण आने पर भी जांच अवश्य करवानी चाहिए। विभाग को जो नये टीबी मरीज मिलते हैं उनकी सीबीनॉट जांच कराई जाती है। बाजार में यह जांच करवाने के लिए हजारों रुपये खर्च करने पड़ते हैं। प्रत्येक नये टीबी मरीज की एचआईवी और मधुमेह की जांच भी कराई जाती है। प्रत्येक एचआईवी मरीज की भी टीबी जांच अवश्य कराते हैं। यह सारी सुविधाएं सरकारी स्वास्थ्य तंत्र में उपलब्ध हैं।

इस अवसर पर उप जिला क्षय उन्मूलन अधिकारी डॉ विराट स्वरूप श्रीवास्तव, जिला कार्यक्रम समन्वयक धर्मवीर प्रताप सिंह, पीपीएम समन्वयक अभय नारायण मिश्र, मिर्जा आफताब बेग, टीबी एचआईवी कोआर्डिनेटर राजेश सिंह, कमलेश कुमार गुप्ता, केके शुक्ला, इंद्रनील, मयंक और गोबिंद प्रमुख तौर पर मौजूद रहे।

मरीजों को मिलेंगी सुविधाएं

टीबी मरीजों को पोषण के लिए प्रतिमाह 500 रुपये की दर से इलाज चलने तक खाते में सहायता राशि दी जाती है। कमजोर आय वर्ग के मरीजों को निक्षय मित्रों के जरिये एडॉप्ट कराया जा रहा है ताकि उन्हें पोषण में सहयोग मिल सके और उन्हें मानसिक संबल भी मिले। इससे वह नियमित दवा खाते हैं और जल्दी स्वस्थ होते हैं। डॉ यादव ने बताया कि इससे पहले जिले में चलाए गए बारह एसीएफ अभियान में 38041 संभावित टीबी रोगी खोजे गये, जिनमें से 2261 लोगों में बलगम की जांच के जरिये टीबी की पुष्टि हुई। वहीं 884 लोगों में एक्स रे के जरिये टीबी की पुष्टि हुई। नये टीबी मरीजों के निकट सम्पर्कियों की भी जांच कराई जाती है और जिन लोगों में टीबी नहीं मिलती है उन्हें भी छह माह तक बचाव की दवा खिलाई जाती है।

ब्लॉक प्रमुख ने माडल आवास का उद्घाटन किया

खजनी गोरखपुर। ब्लॉक मुख्यालय सभागार में आज प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के चयन पात्रता हेतु ब्लॉक प्रमुख अंशु सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ग्राम्य विकास विभाग सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देशन में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना और मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना गरीब असहाय लोगों के लिए उपयोग साबित हो रही है। इसे जमीनी स्तर पर उतार कर शासन की मंशा के अनुरूप क्षेत्र के गरीबों को आवास के रूप में सर पर छत देने का काम हम सभी को मिलकर करना होगा।

जिससे कोई भी गरीब परिवार योजना के लाभ से वंचित न रहे। संचालन कर रहे बीडीओ रमेश शुक्ला ने ब्लॉक में प्रधानमंत्री आवास योजना में बनाए गए आवासों की जानकारी देते हुए, योजना में चयन के लिए आवश्यक पात्रता शर्तों की जानकारी दी। ब्लॉक प्रमुख ने परिसर में बने मॉडल प्रधानमंत्री आवास का फीता काट कर उद्घाटन किया। इस अवसर पर दर्जनों ग्रामप्रधान क्षेत्र पंचायत सदस्य ग्रामसभा सचिव ग्रामप्रधान संघ अध्यक्ष सत्येंद्र बहादुर सिंह,संगम उर्फ राहुल त्रिपाठी, प्रदीप शर्मा,बंटी चतुवेर्दी, धरणीधर राम त्रिपाठी, सुशील सिंह, चंद्रशेखर यादव, राकेश यादव, जयराम शाही, पंच बहादुर सिंह, संतोष सिंह, दुबरी प्रसाद, बबलू सिंह, गिरजेश पांडेय,अरुण कन्नौजिया, अरविंद दुबे, काली प्रसाद, वरुण कुमार, शिवम सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

त्योहारों के दौरान क्षेत्र में शांति सुरक्षा हेतु थाने में बैठक हुई

खजनी गोरखपुर। आगामी ईद-ए-मिलादुन्नबी और गणेश उत्सव के दौरान क्षेत्र में शांति सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए आज खजनी थाना परिसर में क्षेत्र के संभ्रांतजनों के साथ बैठक की गई।

अध्यक्षता कर रहे थानाध्यक्ष सदानंद सिन्हा ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि त्योहारों के दौरान शांति सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने की पुलिस की बड़ी जिम्मेदारी और चुनौती होती है। जिसे जन सहयोग से ही पूरा किया जा सकता है। उन्होंने उपस्थित लोगों से इस संदर्भ में फीडबैक लिया, और अराजकतत्वों से सख्ती से निपटने का भरोसा दिलाया। बैठक को अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया।

इस दौरान तैयब अहमद,केशव राय, सुरेश शुक्ला, आलोक सिंह, आदर्श राम त्रिपाठी, छोटेलाल गुप्ता समेत स्थानीय मीडियाकर्मी एवं थाने के सभी एसआई चौकी इंचार्ज आदि दर्जनों लोग मौजूद रहे।

विधायक के निर्देशन में चला भाजपा का अटल सदस्यता अभियान

खजनी गोरखपुर। तहसील क्षेत्र के नगर पंचायत उनवल के टेकवार चौराहे पर भाजपा के द्वारा क्षेत्रीय विधायक प्रदीप शुक्ला के निर्देशन में अटल सदस्यता पर्व के रूप में वृहद सदस्यता अभियान चलाया गया। जिसमें टेकवार चैराहे की सभी दुकानों पर पहुंच कर व्यापारियों से सम्पर्क करते हुए उन्हें भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता दिलाई गई।

इस दौरान विनय कुमार निगम,विष्णु निगम,मृत्युंजय सिंह,अवधेश गुप्ता, रविन्द्र, मनोज, देवानंद सहित दर्जनों लोगों ने भाजपा की सदस्यता ली। अभियान में उनवल नगर पंचायत अध्यक्ष महेश कुमार दुबे एडवोकेट पूर्व सभासद संतोष राम त्रिपाठी, भाजपा आईटी सेल के जिला संयोजक इंद्र कुमार निगम सभासद योगेश वर्मा, शिवकुमार शाह, मिथीलेश यादव,श्रीप्रकाश गुप्ता, जयचन्द यादव, व्यास यादव, अरविन्द कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।

एनएनसी की भर्ती देखने आए युवक की मौत

गोला गोरखपुर क गोला थाना क्षेत्र के राजगढ़ में हो रहे एनसीसी भर्ती प्रक्रिया में पूर्व सूचना के आधार पर एनसीसी की भर्ती देखने आए युवक की मौत हो गई.प्राप्त विवरण के अनुसार गोला थाना क्षेत्र के अवरूष निवासी अंकित पुत्र राजू उम्र 17 वर्ष अभ्युदय इंटर कॉलेज राजगढ़ में एनसीसी के भर्ती देखने आया था. जो दौड़ नर्रे चौराहे से शुरू होकर स्कूल के प्रांगण तक हो रहा था ।

अभी वह 200 मीटर दूरी पहुंचे थे तभी अचानक गिरने से मृत्यु हो गई. आनन फानन में विद्यालय परिवार द्वारा इसे गोला एसएचसी पर भेजा गया जहां डाक्टरों ने इसे मृत्यु घोषित कर दिया।

गांव के लोगो से संपर्क करने पर पता चला की मृतक अंकित खुद भर्ती देखने आया था कमृतक दो भाई व एक बहनों में सबसे बड़ा था.जिसमें छोटा भाई भोलू 5 वर्ष गिरजा 11 वर्ष के है .इसके पिता बाहर मजदूरी करके परिवार का जीवन यापन करते हैं.वही परिजनों का रो रो बुरा हाल है. हालांकि मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया।