आज सोमवार को दोपहर 2:00 बजे उनके निवास स्थान मैत्री नगर से अंतिम यात्रा शुरू होगी और शिवनाथ नदी के तट पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
श्याम पाण्डे के निधन पर सीएम साय के अलावा सांसद विजय बघेल, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पांडेय, वैशाली नगर के विधायक रिकेश सेन, भिलाई जिला भाजपा के अध्यक्ष महेश वर्मा, नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष भोजराज सिन्हा, और उप नेता प्रतिपक्ष दया सिंह ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है.
बता दें, सरोज पांडेय के पिता श्याम पांडेय भिलाई स्टील प्लांट (बीएसपी) के प्रिंसीपल थे. वो लंबे समय से बीमार चल रहे थे. पिछले करीब ढाई साल से उनका इलाज भिलाई स्थित सेक्टर 9 हॉस्पिटल में चल रहा था. इस दौरान सरोज पांडेय हर रोज उनसे मिलने हॉस्पिटल जाया करती थीं. हर रोज उनके साथ वह 2 से 3 घंटे बिताती थीं.

रायपुर- नारायणपुर, सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा में अति वर्षा के कारण बड़ी संख्या में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा है। कई लोगों के घरों में जलभराव से नुकसान हुआ है वहीं बड़ी संख्या में किसानों की फसल नुकसान हुई है। ऐसे में वनमंत्री केदार कश्यप ने इन जिलों के कलेक्टर को राहत कार्य करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों, तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों को निर्देश जारी कर समय पूर्व सभी तैयारियां पुख्ता कर लेने को कहा है।

रायपुर- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज राजधानी में छत्तीसगढ़ में महिलाओं के सबसे बड़े पारंपरिक पर्व तीज के मौके पर आयोजित तीज मिलन समारोह में शामिल हुए और बहनों को आशीष दिया। राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा के राजधानी रायपुर स्थित निवास में आयोजित इस समारोह में प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से आयी महिलाएं शामिल हुई। राजस्व मंत्री ने महिलाओं का परंपरागत रूप से स्वागत किया। इस अवसर पर लोक कलाकारों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।



रायपुर- जिस समाज में बुजुर्गों का मान सम्मान होता है, वही समाज तरक्की करता है। इनके प्रति आदर भाव जगा कर हम अपनी सभ्यता और संस्कृति का संरक्षण कर सकते हैं। बुजुर्गों का सम्मान ही हमारी संस्कृति का परिचायक है। आज बच्चों के लिए पहले गुरु उसके माता-पिता होते हैं। दादा-दादी व नाना-नानी बच्चों में संस्कार की सीख देते हैं। उक्त बातें वाणिज्य उद्योग और श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन ने बालको नगर स्थित अनुभव भवन में वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति के 18 वां स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि की आसंदी से कही। मंत्री लखन लाल देवांगन ने समिति के अनुभव भवन में बने नवनिर्मित भवन का फीता काटकर लोकार्पण किया। समिति की मांग पर भवन के ऊपरी तल पर अतिरिक्त भवन निर्माण के लिए 10 लाख रुपए विधायक निधि से देने की घोषणा की। साथ ही 4 एयर कंडीशनर और 2 टीवी प्रदाय की भी घोषणा की।

रायपुर- पूर्व राज्यसभा सदस्य और भाजपा की वरिष्ठ नेत्री सरोज पांडेय के पिता श्याम पांडेय का आज सुबह भिलाई इस्पात संयंत्र के सेक्टर 9 चिकित्सालय में निधन हो गया. उन्होंने 92 वर्ष के उम्र में अपनी आखिरी सांस ली. उनके निधन पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर शोक व्यक्त किया है.
रायपुर- कांग्रेस सांसद और लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी तीन दिवसीय अमेरिका यात्रा पर हैं. इस दौरान रविवार को राहुल गांधी टेक्सास के डलास पहुंचे. यहां उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सास के छात्रों से भारत की राजनीति, अर्थव्यवस्था और भारत जोड़ो यात्रा पर चर्चा की. उनके इस बयान के बाद देश में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. वहीं बेरोजगारी को लेकर राहुल गांधी के दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी पर हमला बोला है.
रायपुर- रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू को छत्तीसगढ़ में रेलवे की नई परियोजना के लिए 20 हजार करोड़ रुपये की सौगात देने का वादा किया है। तोखन साहू ने नई दिल्ली में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से रेलवे सुविधाओं के विस्तार को लेकर विस्तृत चर्चा की। इस दौरान केंद्रीय रेल मंत्री ने छत्तीसगढ़ की रेल सुविधाओं के लिए कई सौगात देने की बात कही। साथ ही उन्होंने कहा कि आने वाले एक से डेढ़ वर्ष के अंदर छत्तीसगढ़ को रेलवे की नई परियोजना के लिए 20 हजार करोड़ रुपये दिए जाएंगे।
रायपुर- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बलौदाबाजार जिले के मोहतरा गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 7 ग्रामीणों की मृत्यु और तीन लोगों के घायल होने की घटना पर गहरा दुःख प्रकट किया है।
रायपुर- छत्तीसगढ़ के पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू की धर्मपत्नी कमला देवी साहू का रविवार रात 12:00 बजे रायपुर के एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान निधन हो गया. 72 वर्षीय कमला देवी साहू पिछले लंबे समय से अस्वस्थ थीं. उनके आकस्मिक निधन से साहू परिवार, शुभचिंतकों और राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर दौड़ गई है.
रायपुर- छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव एशियन डेवलपमेंट बैंक (ADB) के आमंत्रण पर अमेरिका जा रहे है, जहां वे एशियन डेवलपमेंट बैंक की कार्यशाला में शामिल होंगे। इस यात्रा के दौरान डिप्टी सीएम के साथ पीडब्ल्यूडी सचिव कमलप्रीत होंगे। साव के प्रवास के लिए अमेरिकी एम्बेसी द्वारा वीजा की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।
Sep 09 2024, 18:56
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k