पुल क्षतिग्रस्त,बजट की डिमांड,सांसद ने उठाई जनता आवाज
अमेठी। भेटुआ-पीपरपुर मार्ग पर कनकापुर ग्राम के समीप गुलालपुर ड्रेन पर निर्मित पुल क्षतिग्रस्त है। दीवार मे दरार पड गयी है। पचास हजार की आबादी का आवागमन प्रभावित है। अधिशाषी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग प्रान्तीय खण्ड इकाई अमेठी ने" सावधान " का बोर्ड लगा है। कि पुल क्षतिग्रस्त है। आगे मार्ग बन्द है।
मामला विधान परिषद सदस्य गोविन्द नारायण शुक्ल ने सदन मे पुल निर्माण के बजट मांग उठाई ।लेकिन मार्च 2024 बीत गए। लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार ने बजट नही दिए । कांग्रेस न्याय पंचायत भेटुआ अध्यक्ष बृहम प्रकाश शुक्ल,न्याय पंचायत अमयेमाफी अध्यक्ष रत्नाकर प्रताप सिंह,मण्डल कांग्रेस अध्यक्ष भादर पवन कुमार दूबे,कांग्रेस किसान जिला सचिव सूर्य भान तिवारी,न्याय पंचायत गौरिकपुर अध्यक्ष शिव बहादुर मौर्य,मण्डल अध्यक्ष पीपरपुर रवी कुमार सिंह आदि नेताओ ने अमेठी सांसद किशोरी लाल शर्मा से पुल निर्माण की मांग उठाई ।
सांसद श्री शर्मा से जनता की भीड ने गांव अमयेमाफी मे कार्यक्रम "राजीव गाँधी युवा किसान महापंचायत " के दौरान पुल निर्माण की मांग उठाई ।सांसद श्री शर्मा ने कहा कि प्रशासन और शासन से जनता की आवाज उठाई है। और बजट की डिमांड की गयी है। स्वीकृत जल्द मिल जायेगी। आवागमन जल्द बहाल होगा ।जनता के साथ कांग्रेस है उसकी मांग पूरा करूगा। इसके लिए सडक पर उतरने को तैयार हूँ।
लोक निर्माण विभाग प्रान्तीय खण्ड अमेठी अधिशाषी अधियन्ता शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि गुलालपुर ड्रेन के पुल का स्टीमेट करीब दो करोड का उत्तर प्रदेश शासन को भेजा है। जल्द स्वीकृत मिल जायेगी।
पुल निर्माण कार्य बजट मिलते ही शुरू हो जायेगा। जनता को काफी दिक्कत हो रही है। गौरतलब है कि करीब दो साल से गुलालपुर ड्रेन के पुल मे दरार पड गयी। भेटुआ-पीपरपुर मार्ग का आवागमन प्रभावित है लोगो को दस किलोमीटर घूमकर कर आना जाना पड रहा है।
Sep 09 2024, 16:56