देवघर-जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विशाल सागर की अध्यक्षता में आगामी विधानसभा चुनाव, 2024 को लेकर किया गया बैठक का आयोजन।
देवघर:
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विशाल सागर की अध्यक्षता में आज दिनांक 05.09.2024 को आगामी विधानसभा चुनाव, 2024 को लेकर के किये जाने वाले कार्यों की समीक्षा बैठक का आयोजन समाहरणालय सभागार में किया गया। इस दौरान उपायुक्त ने मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत किये गये कार्यों की विधानसभावार समीक्षा करते हुए फॉर्म 6, फॉर्म 7 एवं फॉर्म 8 के तहत प्राप्त आवेदनों की स्थिति व निष्पादन से जुड़े कार्यों को लेकर देवघर, मधुपुर व सारठ विधानसभा के आरओ (रिटर्निंग ऑफिसर) को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया। इसके अलावे बैठक के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विशाल सागर ने आगामी विधानसभा चुनाव,2024 को लेकर किये जाने वाले कार्यों की बिन्दुआर समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आपसी समन्वय स्थापित करते हुए निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से अपने-अपने स्तर की तैयारियों को ससमय पूर्ण कर लेने का निदेश दिया। साथ ही उपायुक्त ने आगामी विधानसभा को लेकर कोषांगों के गठन एवं तय समय अनुसार सुचारू रूप से कोषांग के संचालन को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया। आगे उपायुक्त ने विधानसभा चुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के साथ बाहर से आने वाले सशस्त्र बल के जवानों, अधिकारियों, पुलिस के जवानों आदि के आवासन से जुड़े विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा करते हुए सभी बूथों पर एएमएफ के तहत दी जाने वाली सुविधाओं को दुरूस्त करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया। साथ ही उपायुक्त ने संबंधित अधिकारी को निदेशित किया कि सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारी द्वारा किये जाने वाले कार्यों को आपसी समन्वय के साथ कार्यों को पूर्ण करें, ये सुनिश्चित करें। इसके अलावे आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए आवश्यक तैयारियों के साथ मतदाताओं को जागरूक करते हुए शतप्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने की दिशा में कार्य करने निदेश संबंधित अधिकारियों को दिया, ताकि जिले में एक भी मतदाता मतदान से वंचित न हो। बैठक में उपरोक्त के अलावे उप विकास आयुक्त नवीन कुमार, निर्वाची पदाधिकारी-सह-अनुमंडल पदाधिकारी, देवघर सागरी बराल, निर्वाची पदाधिकारी-सह-अनुमंडल पदाधिकारी, मधुपुर आशीष अग्रवाल, सिविल सर्जन डॉ0 रंजन सिन्हा, उप निर्वाचन पदाधिकारी शैलेष कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी नरेश रजक, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी विभूति मंडल, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी अभय परासर, जिला योजना पदाधिकारी मुकेश कुमार, जिला खेल पदाधिकारी संतोष कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी दयानन्द दूबे, जिला शिक्षा अधीक्षक विनोद कुमार, उत्पाद अधीक्षक, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, डीपीएम जेएसएलपीएस, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी एवं थाना प्रभारी एवं संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मी आदि उपस्थित थे।
Sep 07 2024, 07:25