/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png StreetBuzz तेजस्वी यादव द्वारा कार्यकर्ताओं को हरा गमछा रखने से मना करने बीजेपी का तंज, लालटेन लगा हरा गमछा राजद के कुशासन का कलंक है Bihar
Bihar

Sep 06 2024, 18:25

तेजस्वी यादव द्वारा कार्यकर्ताओं को हरा गमछा रखने से मना करने बीजेपी का तंज, लालटेन लगा हरा गमछा राजद के कुशासन का कलंक है

डेस्क :- भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अरविन्द कुमार सिंह ने कहा है कि तेजस्वी यादव अपनी आभार यात्रा में लालटेन छाप हरा गमछा अपने समर्थकों को शरीर पर रखने से माना कर रहे हैं। क्योंकि वें उस लालटेन छाप हरे गमछे को राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव के जंगलराज वाले शासनकाल के भ्रष्टाचार का नरसंहारों, अपहरण उद्योग और अपराधियों का प्रतीक समझ रहे हैं। 

इसीलिए वें अपने आभार यात्रा से लालटेन छाप हरे गमछे पर पाबंदी लगाकर जनता का ध्यान राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष के जंगलराज वाले शासनकाल से हटाने का प्रयास कर रहे हैं। तेजस्वी जनता को टोपी पहनाकर दिगभ्रमित करने के चक्कर में हैं लेकिन बिहार की जनता अब टोपी पहनने वाली नहीं हैं। बल्कि राजद को टोपी पहनाने वाली हैं और राजद को परमानेंट विदाई का मार्ग प्रशस्त करने वालीं हैं।

श्री अरविन्द ने कहा कि बिहार की जनता सब जानती है की कैसे राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपना पूरा सार्वजनिक जीवन केवल अपने परिवार के लोगों को राजनीति में स्थापित करने एवं अपनी राजनीतिक आर्थिक स्वार्थ को साधने में लगा दिए।

Bihar

Sep 06 2024, 16:20

लोजपा (आर) सुप्रीमो के बदले सुर को लेकर बीजेपी ने चली ऐसी चाल, फिर मोदी से अपना अटूट रिश्ता बताने लगे चिराग पासवान

डेस्क : लोजपा (आर) के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष व केन्द्रीय मंत्री चिराग पासवान का एनडीए में रहते हुए भूमिका विपक्ष जैसी हो गई थी। वे विपक्ष के कई मुद्दों पर सुर में सुर मिलाते नजर आ रहे थे। कांग्रेस के नेतृत्व में बना इंडिया ब्लाक जातिगत जनगणना की मांग कर रहा है। उनके ही सुर में केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान भी सुर मिलाने लगे। जातिगत जनगणना का समर्थन और अकेले विधानसभा चुनाव लड़ने की उनकी घोषणा मोदी सरकार और भाजपा के खिलाफ उनका ताजा स्टैंड रहा। इससे पहले आरक्षण पर सरकार के स्टैंड के खिलाफ वे रहे। विपक्ष के भारत बंद का समर्थन किया। लैटरल एंट्री पर भी विपक्ष के सुर में सुर मिलाया। वक्फ बोर्ड संशोधन बिल पर भी भाजपा के सहयोगी अन्य दलों से चिराग अलग अंदाज में दिखे। इतना ही नहीं लोजपा (आरवी) के राज्य युवा विंग के अध्यक्ष वेद प्रकाश पांडे ने कहा कि "चिराग एनडीए का सबसे अच्छा सीएम चेहरा है। 

चिराग पासवान सत्ता में भी बने रहना चाहते थे और पीएम मोदी और बीजेपी का विरोध भी करना चाहते थे। चिराग पासवान के इस फार्मूले ने मोदी सरकार को अनकम्फर्टेबल कर दिया था। बीजेपी असहज हो गई और चिराग पासवान पर अंदरूनी तौर पर लगाम लगाने की कोशिशें होने लगीं। ऐसे में बीजेपी ने ऐसी चाल चली कि चिराग को जो 100% स्ट्राइक का भ्रम हो गया था वह दूर हो गया और धरातल पर नजर आने लगे। 

बीजेपी ने सबसे पहला चाल चिराग के धूर विरोधी उनके चाचा पारस से नजदीकी बढ़ाने के इसारे से चली। बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल अचानक से पशुपति कुमार पारस से मिलने उनके आवास पहुंच गए। जिसके बाद चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया। 

इतना ही नहीं दिलीप जायसवाल से मुलाकात के तुरंत बाद पशुपति कुमार पारस की दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात हुई। इसी बीच यह खबर फैलने लगी कि चिराग पासवान की पार्टी में बगावत हो सकती है और उनके पांच में से तीन सांसद पार्टी छोड़ सकते हैं। इसके साथ ही चिराग के एजुकेशन को लेकर भी सवाल उठने लगे।

आपको बता दें कि लोजपा जब दो फाड़ हुई थी उस वक्त भी लोजपा के 6 सांसद थे। जिनमे से 5 सांसद पशुपति कुमार पारस के साथ चले गए थे और पार्टी दो हिस्सों में बंट गई थी। 5 सांसदों के साथ चिराग के चाचा पशुपति कुमार पारस एनडीए में शामिल होकर केन्द्र में मंत्री बन गए थे और चिराग अकेले रह गए थे। 

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रालोजपा अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस के बीच मुलाकात और चर्चाओ का बाजार गरम होने का असर लोजपा (रा) के अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के खेमे में दिखने लगा।

कुछ दिन पहले तक दूसरे राज्यों में स्वतंत्र रूप से विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा करने वाले और बीजेपी की कई नीतियों पर अपना अलग स्टैंड होने की बात करने वाले चिराग अब तालमेल के आधार पर चुनाव लड़ने की बात करने लगे। इतना ही नहीं उन्होंने केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात भी की।  

अब फिर चिराग ने कहना शुरू कर दिया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनका संबंध अटूट है। वे अब भी पीएम मोदी के हनुमान और कम से कम उनके प्रधानमंत्री रहने तक तो इसमें कोई बदलाव नहीं होने जा रहा है।

Bihar

Sep 06 2024, 10:07

प्रदेश मे लॉ एंड ऑर्डर को लेकर नये मुख्य सचिव ने आलाधिकारियों के साथ की बैठक, दिए यह सख्त निर्देश

डेस्क : पदभार ग्रहण करने के बाद बिहार के नये मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा एक्शन में है। प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर उन्होंने सख्त कदम उठाने शुरु कर दिए है। इसी कड़ी में बीते गुरुवार को उन्होंने मुख्य सचिवालय में आला अधिकारियों के साथ वीडियो कान्फ्रेंसिंग से बैठक कर सख्त निर्देश दिए।

बैठक में सूबे की विधि व्यवस्था और अपराध नियंत्रण को लेकर विस्तार से चर्चा हुई और उसकी अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गई। मुख्य सचिव ने यह भी कहा कि हर दो माह में इस तरह की बैठक होगी। साथ ही दिए गए निर्देशों के अनुपालन की विस्तृत समीक्षा होगी। बैठक में डीजीपी, गृह विभाग के प्रधान सचिव, एससी-एसटी कल्याण विभाग के सचिव व अपर पुलिस महानिदेशक के अलावा सभी प्रमंडलीय आयुक्त, आईजी, डीआईजी, डीएम, एसएसपी, एसपी शामिल थे।

बैठक के दौरान मुख्य सचिव ने अनुसंधान के लिए लंबित मामलों में तेजी लाने का निर्देश दिया। इस समय लगभग 2.67 लाख मामले लंबित हैं। इन्हें छह माह में एक लाख तक लाने को कहा गया। छह माह में 1.67 लाख मामलों का निपटारा करना है। बैठक में यह बात सामने आई कि राज्य में अनुसंधान अधिकारियों की संख्या में अपेक्षित बढ़ोतरी हुई है। पहले महज आठ हजार अनुसंधान अधिकारी थे, जो आज बढ़कर 23 हजार हो चुके हैं। ऐसे में लंबित मामलों का निपटारा तय लक्ष्य के अनुरूप किया जाए।

बैठक में स्पीडी ट्रायल पर भी चर्चा हुई और इसे और तेज करने का निर्देश दिया गया। सभी जिलाधिकारियों व एसपी ने इसको लेकर एक्शन प्लान बनाया है। इसके अंतर्गत आने वाले समय में समन्वय सुनिश्चित करते हुए स्पीडी ट्रायल में सुधार का आश्वासन दिया गया। मुख्य सचिव ने विभिन्न थानों में लंबित 86 हजार गैर जमानती वारंट का तामिला शीघ्र कराने का भी निर्देश दिया।

वहीं बैठक में भूमि विवाद से जुड़े मामलों पर भी विमर्श किया गया। बताया गया कि हर शनिवार को थाना स्तर पर शिविर लग रहा है। शिविरों के माध्यम से अबतक 40 हजार से अधिक भूमि विवाद के मामलों का निष्पादन किया गया है। मुख्य सचिव ने इन शिविरों के प्रभावी तौर पर क्रियान्वयन पर जोर दिया।

Bihar

Sep 06 2024, 09:35

*हरितालिका तीज आज : सुहागिने निर्जला उपवास रख शिव-पार्वती की करेंगी अराधना*

डेस्क : आज शुक्रवार को हरितालिका तीज व्रत भाद्रपद शुक्ल तृतीया तिथि में मनाया रहा है। आज सुहागिनें निर्जला उपवास रख शिव-पार्वती की अराधना कर अपने सुहाग की लंबी उम्र् की कामना करेंगी। इस व्रत को सुहागिनों द्वारा उदयातिथि के अनुसार ही मनाने का विधान है। मान्यात है कि इस व्रत को माता पार्वती ने किया था। इस पूजा के बाद ही भगवान शंकर इन्हें प्रकट हुए थे। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार आज छह सितंबर को हस्तानक्षत्र में भगवान सूर्य का उदय पटना में सुबह 5.47 मिनट में हो रहा है। हरितालिका तीज करने वाली सुहागिनें सुबह से लेकर शाम तक मां पार्वती व भगवान भोले शंकर की पूजा कर सकते हैं। इस वर्ष तीज के अवसर पर शुक्ल योग, अमृत योग और रवियोग का संयोग पड़ रहा है। यह तीनों योग बेहद शुभदायक माना जाता है।

Bihar

Sep 06 2024, 09:19

राजधानी पटना में बीते देर रात हुई मूसलाधार बारिश से कई इलाके जलमग्न, आज शुक्रवार को भी पटना में बारिश की संभावना*

डेस्क : बीते कुछ दिनों से उमस भरी गर्मी से परेशान राजधानी पटनावासियों को गुरुवार को थोड़ी राहत मिली। राजधानी पटना सहित प्रदेश के 10 जिलों में बीते गुरुवार को दमध्यम से भारी बारिश हुई। वहीं देर रात राजधानी में मूसलाधार बारिश हुई। मूसलाधार बारिश से अधिकतम तापमान गिरने से मौसम तो सुहाना हो गया। लेकिन इससे कई इलाकों में जलजमाव हो गया। इससे लोगों को काफी परेशानी हुई। पटना के अलग-अलग इलाकों में गुरुवार की सुबह से लगातार बारिश हुई। इस दौरान कभी तेज बारिश, तो कभी बूंदाबांदी हो रही थी। राजधानी का मौसम सुबह से ही सुहाना था। मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी में 18 मिमी बारिश हुई। अधिकतम तापमान में 2.9 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई। राजधानी का अधिकतम तापमान 32.3 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। बारिश होने के कारण कई जगहों पर जलजमाव जैसी स्थिति हो गई थी, तो कहीं पर लोगों को कीचड़ युक्त सड़कों पर चलना पड़ रहा था। वहीं मौसम विभाग के अनुसार आज शुक्रवार को भी पटना में बारिश के आसार हैं। इसके अलावा पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज सीतामढ़ी, शिवहर और मधुबनी में भारी और उत्तर एवं दक्षिण-पूर्व भाग के जिलों में गरज-तड़क के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है।

Bihar

Sep 06 2024, 09:10

दो दिवसीय दौरे पर आज बिहार आ रहे केन्द्रीय मंत्री जेपी नड्डा, स्वास्थ्य के क्षेत्र में बिहार को देंगे कई सौगात

डेस्क : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा आज शुक्रवार को दो दिवसीय दौरे पर बिहार आ रहे है। अपने दो दिवसीय दौरे के क्रम में नड्डा स्वास्थ्य के क्षेत्र में बिहार को कई सौगात देंगे। नड्डा सुबह 10 बजे पटना पहुंचेंगे। 

पटना आने के बाद नड्डा सीएम हाउस जाकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात करेंगे। उसके बाद 188 करोड़ की लागत से आईजीआईएमएस में चक्षु संस्थान तथा स्वास्थ्य विभाग की ओर से 850 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही वे चार मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर में 200-200 बेड के सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का उद्घाटन करेंगे। 

बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व बिहार सरकार के मंत्री दिलीप जायसवाल ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा के जोरदार स्वागत की तैयारी है। वहीं उन्होंने उनके पूरे कार्यक्रम का व्यौरा देते हुए बताया कि आज शुक्रवार को ही वे आईजीआईएमएस परिसर में रीजनल इंस्टीट्यूट ऑफ ऑपथैल्मोलॉजी (क्षेत्रीय चक्षु संस्थान) का उद्घाटन करेंगे। आज ही वे भागलपुर के जवाहर लाल मेडिकल कॉलेज में 200 बेड के सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का उद्घाटन करेंगे। 

भागलपुर के बाद नड्डा गया जाएंगे, जहां अनुग्रह नारायण मेडिकल कॉलेज में 200 बेड के सुपर अति विशेषज्ञ स्पेशियलिटी अस्पताल का उद्घाटन करेंगे। उसके बाद आज 6 सितम्बर की शाम को वे पार्टी कार्यालय में बिहार भाजपा के नेताओं संग बैठक करेंगे। 

वही कल यानि 7 सितंबर शनिवार को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री नड्डा पटना के पीएमसीएच में बन रहे वर्ल्ड क्लास अस्पताल को देखने जाएंगे। इसके बाद वे दरभंगा में एम्स के लिए प्रस्तावित स्थल का मुआयना करेंगे। वे दरभंगा मेडिकल कॉलेज में 200 और मुजफ्फरपुर मेडिकल कॉलेज में 200 बेड सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक का उद्घाटन करेंगे। 7 सितंबर को देर शाम वे दिल्ली रवाना हो जाएंगे।

Bihar

Sep 05 2024, 15:28

सीएम नीतीश कुमार ने भोजपुर जिले का किया दौरा, कई योजनाओं का किया उद्घाटन और शिलान्यास

डेस्क : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज गुरुवार को भोजपुर जिले का एक दिवसीय दौरा किया। इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने जिलेवासियों को कई सौगात दिए। उन्होंने जिले में कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। साथ ही, वे विभिन्न विभागों के लाभार्थियों को लाभ भी वितरित किए।

इस मौके पर मुख्यमंत्री के साथ उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे सहित भारी संख्या में भाजपा और जदयू के नेता और कार्यकर्ता मौके पर उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सड़क मार्ग से पटना से भोजपुर पहुंचे। जहां सबसे पहले उन्होंने जीरो माइल स्थित निर्माणाधीन राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय और अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान सीएम नीतीश ने जिले में 57 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण किया।

मुख्यमंत्री द्वारा शिलान्यास किए गए योजनाओं में सबसे ज्यादा बड़हरा कोईलवर, पीरो और आरा सदर प्रखंड की कई योजनाएं शामिल हैं। इस दौरान उन्होंने बड़हरा में वेलनेस सेन्टर का निरीक्षण किया।

वहीं जिले के बड़हरा प्रखंड के बखोरापुर में विकासात्मक कार्यों का निरीक्षण किया। साथ ही कई अन्य योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया।

Bihar

Sep 05 2024, 14:07

बिहार में अपराध कंट्रोल की चुनौतियों से ऐसे निपटेंगे नये डीजीपी आलोक राज : पुलिस को दिए यह मूल मंत्र, आमलोगों को दिए यह संदेश

डेस्क : 1989 बैच के आईपीएस ऑफिसर आलोक राज को बिहार पुलिस की कमान मिली है। आलोक राज इससे पहले निगरानी अन्वेषन विभाग के डीजी थे। आरएस भट्टी की प्रतनियुक्ति सीआईएसएफ़ डीजीपी के तौर पर होने के बाद बिहार में कयासों का बाजार गरम था। 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी आलोक राज वरीयता की सूची में सबसे ऊपर थे। हालांकि आलोक राज के अलावा डीजीपी पद की दौड़ में 1990 बैच की आईपीएस अधिकारी शोभा ओहटकर और 1991 बैच के विनय कुमार का नाम भी शामिल था। लेकिन सीएम नीतीश कुमार ने आलोक राज को प्राथमिकता दी।

नये डीजीपी आलोक राज के लिए प्रदेश में अपराध नियंत्रण करना एक बड़ी चुनौती होगी। हालिया अपराध की घटनाओं के बाद बिहार पुलिस की कार्यप्रणाली पर लगातार सवाल उठाए जाते रहे हैं। आलोक राज की छवि एक सौम्य पुलिस अफसर की रही है। पदभार ग्रहण करते ही उन्होने इस दिशा में काम करना शुरु कर दिया है।

पदभार ग्रहण करने के बाद डीजीपी आलोक राज ने राज्य के सभी पुलिस पदाधिकारियों को ‘स’ शब्द से जुड़े छह मूल मंत्र दिए। पहला, समय अर्थात रिस्पांश टाइम जितना अच्छा होगा, पुलिसिंग उतनी अच्छी होगी। दूसरा, स से सार्थक अर्थात कार्रवाई करें वो सार्थक हो, वो नजर आए कि कार्रवाई हुई है, अपराधियों में खौफ आए कि पुलिस ने कार्रवाई की है। तीसरा, स से संवेदनशीलता।

उन्होंने कहा कि मेरी अपेक्षा होगी पुलिस पदाधिकारी व कर्मी संवेदनशील हों, पीड़ितों के प्रति उनकी संवेदनशीलता दिखनी चाहिए, पीड़ित व्यक्ति पुरुष हो या महिला, कंप्लेन लेकर आता है तो हमारा दायित्व बनता है कि उनकी बातों को सुनें और संवेदनशीलता बरतें।

चौथा, स से सख्ती, अगर हम सख्ती नहीं रखेंगे, तो अपराधी हम पर भारी होंगे। उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों से कहा कि वे अपनी कार्रवाई में सख्ती लाएं ताकि हम अपने आप को इतना मजबूत करें कि अपराधी खौफ खाएं। पांचवा, स से सत्यनिष्ठा, अगर हम सत्यनिष्ठ और अपने कर्तव्य के प्रति ईमानदार नहीं होंगे तो बिहार की जनता की जो अपेक्षा है, उसे हम पूरा नहीं कर पाएंगे। इसके बाद, छठा, स से स्पीडी ट्रायल हमारा उद्देश्य होना चाहिए। समय से कांडों का अनुसंधान कर समय पर आरोप पत्र समर्पित करें और उसके पश्चात स्पीडी ट्रायल के माध्यम से अपराधियों को सजा दिलाएं।

उन्होंने कहा कि हमारा फोकस क्षेत्र होगा निरोधात्मक पुलिसिंग की कार्रवाई, अपराध की रोकथाम और अपराधियों पर सख्त कार्रवाई, अपराधियों को स्पीडी ट्रायल के माध्यम से सजा दिलाना। आलोक राज ने बताया कि इसके पूर्व निगरानी ब्यूरो में उन्होंने इसका पालन कराया है।

डीजीपी ने त्वरित कार्रवाई के महत्व पर बल देते हुए अपने सभी कर्मियों और पदाधिकारियों को इस संबंध में निर्देश दिया है। कहा गया है कि समय पर की गई पुलिस कार्रवाई न केवल अपराधियों को गिरफ्तार करने में मदद करती है बल्कि जनता के बीच पुलिस पर विश्वास और सुरक्षा की भावना भी मजबूत करती है। उन्होंने पदाधिकारियों से फोकस एरिया में प्रीवेंशन एवं डिटेक्शन ऑफ क्राइम पर फोकस करने का अनुरोध किया।

साथ ही उन्होंने बिहारवासियों से पुलिस को सहयोग करने की अपील की और कहा कि बिहार की जनता व पुलिस साथ-साथ काम करेगी। डीजीपी ने कहा है कि बिहारवासियों को यह कहना चाहता हूं कि पुलिस मुख्यालय के दरवाजे हमेशा सभी के लिए खुले रहेंगे। मेरा मुख्य उद्देश्य होगा कि आम जनता का विश्वास जीतना है। आलोक राज ने लोगों को भरोसा दिलाया है कि उनके दरवाजे लोगों के लिए हमेशा खुले रहेंगे।

Bihar

Sep 05 2024, 12:59

सीएम नीतीश कुमार भोजपुर के लिए हुए रवाना, जिले को कई योजनाओं की देंगे सौगात

डेस्क : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज गुरुवार को भोजपुर जिले में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण करेंगे। साथ ही कई योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास के साथ-साथ जिले को अन्य कई सौगात देंगे। जिसे लेकर सीएम नीतीश कुमार पटना से सड़क मार्ग से भोजपुर के लिए रवाना हो गए हैं।

सीएम नीतीश कुमार इस दौरान जिले को 56.29 करोड़ रुपए की योजनाओं की सौगात देंगे। जिले के बखोरापुर में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में 41 करोड़ 63 लाख की योजनाओं का उद्घाटन और 15 करोड़ 66 लाख रुपये की योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। साथ ही सात करोड़ 58 लाख की राशि विभिन्न लाभुकों के बीच वितरित करेंगे। जिला प्रशासन की ओर से इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है।

मुख्यमंत्री सबसे पहले आरा में जीरोमाइल के पास मेडिकल कॉलेज के निरीक्षण करेंगे। उसके बाद बखोरापुर के लिए प्रस्थान करेंगे। उसके बाद वे जिले मे इन योजनाओं का उद्घाटन करेंगे जिनमे राजकीय बुनियादी विद्यालय, बखोरापुर 1.04 करोड़, पंचायत सरकार भवन, बखोरापुर 1.28 करोड़, उत्क्रमित उच्च मा. विद्यालय शालीग्राम सिंह का टोला 1.08 करोड़, उत्क्रमित उच्च मा. विद्यालय बखोरापुर 1.08 करोड़, उत्क्रमित उच्च मा. विद्यालय केशोपुर बकरी 1.08 करोड़, उत्क्रमित उच्च मा. विद्यालय जंगल दावा 1.08 करोड़, उत्क्रमित उच्च मा. विद्यालय लालू के डेरा 1.08 करोड़, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, अगिआंव 7.69 करोड़, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, गड़हनी 7.69 करोड़, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, कोईलवर 7.69 करोड़, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, अजिमाबाद किरकिरी 1.30 करोड़, हेल्थ एवं वेलनेस केन्द्र, बखोरापुर 75 लाख, हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर, इचरी 75 लाख, हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर, बेरई 75 लाख, हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर, महुआंव 75 लाख, 50 शैय्या वाले प्रीफैब फील्ड अस्पताल का निर्माण 3.50 करोड़ शामिल है।

इसके साथ ही ही खवासपुर थाना भवन एवं आउट हाउस का निर्माण कार्य 5.64 करोड़, बबुरा थाना भवन एवं आउट हाउस का निर्माण कार्य 5.11 करोड़, आरा मुफस्सिल थाना में महिला बैरक का निर्माण कार्य 59.07 लाख, आरा नवादा थाने में 20 सीटेड महिला बैरक का निर्माण 59.07 लाख, आरा नगर थाने में 20 सीटेड महिला बैरक का निर्माण 59.07 लाख, कोईलवर थाने में 20 सीटेड महिला बैरक का निर्माण 59.07 लाख, बड़हरा थाने में 20 सीटेड महिला बैरक का निर्माण 59.07 लाख, जगदीशपुर थाने में 20 सीटेड महिला बैरक का निर्माण 59.07 लाख, पीरो थाने में 20 सीटेड महिला बैरक का निर्माण 59.07 लाख, अजीमाबाद थाने में 20 सीटेड महिला बैरक का निर्माण 59.07 लाख, उदवंतनगर थाने में 20 सीटेड महिला बैरक का निर्माण 59.07 लाख, शाहपुर थाने में 20 सीटेड महिला बैरक का निर्माण 59.07 लाख की योजनाओं का शिलान्यास करेंगे।

Bihar

Sep 05 2024, 12:37

शिक्षक दिवस के मौके पर सीएम ने राज्य के शिक्षकों को दिएं बधाई और शुभकामना, प्रदेश के 41 शिक्षक-शिक्षिकाओं को किया गया सम्मानित

डेस्क : आज यानी 5 सितंबर को पूरा देश के प्रथम शिक्षा मंत्री व पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती शिक्षक दिवस मना रहा है। हर वर्ष 5 सितंबर को शिक्षकों के लिए समर्पित करते हुए इस दिन को मनाया जाता है। सभी लोग आज शिक्षक दिवस की बधाई दे रहे हैं। इसी कड़ी में बिहार के मुख्यमंत्री सीएम नीतीश कुमार ने भी शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर शिक्षक दिवस की बधाई दी है।

सीएम नीतीश ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा है कि, "देश के भूतपूर्व राष्ट्रपति डॉ० सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की जयंती पर उन्हें सादर नमन। आज के दिन को हम सभी ‘शिक्षक दिवस’के रूप में मनाते हैं। समाज एवं राष्ट्र के निर्माण में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका है। राज्य के शिक्षकों को शिक्षक दिवस पर बधाई एवं शुभकामनाएं। सभी शिक्षक राष्ट्र निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। देश की भावी पीढ़ी को इस तरह तैयार करें कि उनके मन में देश प्रेम, भाईचारे और सद्भाव की भावना विकसित हो तथा वे अपनी योग्यता, ज्ञान एवं व्यक्तित्व के सहारे देश का नाम उज्ज्वल करें"।

वहीं आज इस मौके पर प्रदेश के 41 शिक्षक-शिक्षिकाओं को राजकीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह का आयोजन पटना स्थित श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में किया गया। बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार, शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव सिद्धार्थ मौजूद रहे। उन्होंने शिक्षकों को और ज्यादा बेहतर करने और अन्य शिक्षकों को उनसे प्रेरणा लेने की बात कही।

जिन शिक्षक-शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया है उनमें श्री रंजन कुमार प्रधानाध्यापक, राजकीय मध्य विद्यालय, बीहट, बरौनी, बेगूसराय, श्रीमती मृदुला कुमारी सिन्हा, प्रनारी प्रधानाध्यापिका मध्य विद्यालय, सिन्दुआर दाउदनगर, औरंगाबाद, श्रीमती दिव्या रश्मि, शिक्षिका, मध्य विद्यालय, रत्तीखाप, कुटुम्या, औरंगाबाद, श्रीमती कुमारी विना, प्रधानाध्यापिका, मध्य विद्यालय दलसिंगसराय, समस्तीपुर, श्रीमती पुष्पा प्रसाद, शिक्षिका, बालिका मध्य विद्यालय, कुचायकोट, गोपालगंज, श्रीमती कुमारी निधि, शिक्षिका, न्यू प्राथमिक विद्यालय, सुहगी, ठाकुरगंज, किशनगंज, श्रीमती खुशबू कुमारी, शिक्षिका, उत्क्रमित मध्य विद्यालय, कठोन, कष्टोरिया, बांका, श्रीमती सुमोना रिंकू घोष, शिक्षिका, मध्य विद्यालय, लत्तीपुर, बिहपुर, भागलपुर, श्रीमती संजू कुमारी सरोज, शिक्षिका, प्राथमिक विद्यालय, परसा मधुरा, परसा, सारण, श्री आशुतोष नन्दन, शिक्षक, उत्क्रमित मध्य विद्यालय, रेनुआ, बालिका, हुसैनगंज, सिवान, डॉ शैल प्रज्ञा, शिक्षिका राजकीयकृत आदर्श उच्च विद्यालय, बंसीटिकर सबीर, भागलपुर, श्री आलोक कुमार, प्रधानाध्यापक, उत्क्रमित मध्य विद्यालय, पोखरपुर, गिरियक, नालन्दा, श्री सुधाकर ठाकुर, प्रधानाध्यापक, मध्य विद्यालय, दिघरा, मुशहरी, मुजफ्फरपुर, श्री प्रदीप कुनार, प्रधानाध्यापक, मध्य विद्यालय, कलारामपुर, जमालपुर, मुंगेर, श्री सूर्यदेव कुमार, प्रभारी प्रधानाध्यापक, उत्क्रमित मध्य विद्यालय, नरहरपुर, मढौरा, सारण, श्री उमेश कुमार, प्रधानाध्यापक, मध्य विद्यालय, भौआरा, रहिका, मधुबनी, श्री अमर आनन्द, शिक्षक, श्री लक्ष्मी प्रसाद यादव मध्य विद्यालय, अनहरी, उत्तरी टोला, रीगा, सीतामढ़ी, श्री उदय कुमार सिंह, प्रधानाध्यापक, अनुग्रह मध्य विद्यालय, वार्ड नं०-06, औरंगाबाद, श्री संजय कुमार, प्रधानाध्यापक, बलिका मध्य विद्यालय, दिधिकला, हाजीपुर, वैशाली, श्री खुश नन्दन मंडल, प्रधानाध्यापक, मध्य विद्यालय, खरपट्टी, रुन्नीसैदपुर, सीतामढ़ी, श्री जीतेन्द्र कुमार झा, प्रधानाध्यापक, मध्य विद्यालय, जगेली, श्रीनगर, पूर्णियां, श्री दीपक कुमार चौधरी, शिक्षक, चौबे जवाहर उच्च विद्यालय, भीमकरूप, अकोढ़ीगोला, रोहतास, श्रीमती उषा कुमारी, शिक्षिका, प्राथमिक विद्यालय अगरवा, जगरनाथपुर, मंझौलीया, प० चम्पारण,- श्री श्रीकान्त कुमार, शिक्षक, उत्क्रमित मध्य विद्यालय, टांक्षापर, शेखपुरा, श्री वीरेन्द्र कुमार, प्रधानाध्यापक, मध्य विद्यालय, डिहुरी, नगर प्रखंड, गया, श्री संतोष कुमार वर्मा, शिक्षक, इन्टर स्कूल, आम्ती, कादिरगंज, नवादा, श्री विजय कुमार मिश्र, प्राचार्य, एम०पी०उच्च विद्यालय, बक्सर, डॉ. जय नारायण दूबे, व्यावसायिक शिक्षक, पटना कॉलेजिएट स्कूल, पटना, श्री भुवनेश्वर चौहान, प्रधानाध्यापक, एएमएस. हसैली खुट्टी, श्रीनगर, पूर्णियां, श्री मुन्ना प्रसाद, शिक्षक, राजकीय मध्य विद्यालय सराओं, दिनारा, रोहतास, श्री शिव शंकर कुमार, प्रधानाध्यापक, राजकीय मध्य विद्यालय, लक्ष्मीसागर, साधुगाछी, दरभंगा,श्री प्रभात कुमार चौधरी, प्रधानाध्यापक, राजकीय मध्य विद्यालय, राजापाकर, वैशाली, श्री मनीष कुमार, प्रभारी प्रधानाध्यापक, उत्क्रमित मध्य विद्यालय, घोरगहिया, पचरुखी, सिवान, श्री राजेश कुमार, प्रधानाध्यापक, मध्य विद्यालय, बलुआ बाजार, छतरपुर, सुपौल,श्री राजीव कुमार, शिक्षक, चतुरी उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय, महेशपुर, पिपरा, सुपौल, श्री ब्रजेश कुमार, सहायक शिक्षक, मध्य विद्यालय, बौरी, हुलासगंज, जहानाबाद, श्रीमती चन्दा कुमारी, प्रधानाध्यापिका, मध्य विद्यालय, जगजीवन आश्रम, मधेपुरा,श्री राजेश कुमार, प्रधानाध्यापक, मध्य विद्यालय, लड़ही, अलौली, खगड़िया, श्री मृत्युंजयम, प्रधानाध्यापक, उत्क्रमित उच्च विद्यालय, मलहरिया, समेल, कटिहार, श्री आनन्द कुमार झा, शिवाक, के.डी.एच.एस. धरहरा, मुरादपुर, नौहट्टा, सहरसा, श्री प्रसाद महतो, प्रधानाध्यापक, मध्य विद्यालय, माणिकपुर, सूर्यगढ़, लखीसराय शामिल है।