कांग्रेस नेता ने चेयरमैन को थप्पड़ों से पीटा,निजी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे, वार्ड में सफाई को लेकर हुई बहस
अमेठी में बीती रात एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने गए नगर पंचायत अध्यक्ष और कांग्रेस नेता के बीच कहासुनी हो गई, जिसके बाद कांग्रेस नेता ने अध्यक्ष पर थप्पड़ों की बारिश कर दी और जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। घटना के बाद चैयरमैन की तहरीर पर कांग्रेस नेता के खिलाफ मुसाफिरखाना थाने में संबंधित धाराओ में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।पूरा मामला मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र के कस्बे का है जहां बीती रात करीब 9 बजे मुसाफिरखाना नगर पंचायत के चैयरमैन बृजेश कुमार गुप्ता रामलीला मैदान में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। यहां पहले से मौजूद कांग्रेस नेता हरिद्वार सिंह निवासी वार्ड नं पांच से नगर पंचायत में साफ-सफाई को लेकर बहस हो गई।
इसके बाद कांग्रेस नेता हरिद्वार सिंह ने गाली-गलौज के बाद नगर पंचायत अध्यक्ष पर थप्पड़ों की बौछार कर दी और मौके से फरार हो गए। सैकड़ों लोगों के बीच हुए विवाद के बाद नगर पंचायत अध्यक्ष थाने पहुंचे और कांग्रेस नेता के खिलाफ तहरीर दी, जिसके बाद सम्बंधित धाराओं में कांग्रेस नेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
लोकसभा चुनाव से पहले हुए थे शामिल पूरे मामले पर एएचओ विवेक सिंह ने कहा कि बृजेश गुप्ता की तहरीर पर 115(2), 352 और 351(1) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है। आरोपी कांग्रेस नेता हरिद्वार सिंह पूर्व बसपा लोकसभा प्रभारी और क्षत्रिय समाज के जिला संयोजक रह चुके हैं। लोकसभा चुनाव के पहले वह कांग्रेस में शामिल हुए थे।
Sep 06 2024, 15:18