/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png StreetBuzz महिला पत्रकार और SDM प्रीति तिवारी के बीच बहस, अमेठी में जमीन कब्जाने को लेकर भयंकर विवाद Amethi
महिला पत्रकार और SDM प्रीति तिवारी के बीच बहस, अमेठी में जमीन कब्जाने को लेकर भयंकर विवाद

अमेठी जिले में एक महिला पत्रकार ने अधिकारी पर जमीन कब्जाने का आरोप लगाया है. महिला पत्रकार का आरोप है कि एसडीएम घर पर विपक्षी पक्ष का कब्जा करवा रही हैं और शिकायत करने पर एसडीएम द्वारा उनके साथ अभद्रता भी की गई है. पूरा मामला जनपद के मुसाफिरखाना तहसील के गाईमऊ से सामने आया है. यहां रहने वाली महिला पत्रकार की मां इसरत जहां ने 22 अप्रैल 2019 को एक मकान सबीरुल निशा से लिया. इस मकान में वह अपनी बेटी और बेटे के साथ रहती हैं. बेटी पत्रकार है।

इस दौरान विपक्षी द्वारा शिकायत की गई कि ये मकान उनकी जमीन पर बना है. आरोप है कि अधिकारी के निर्देश पर पीड़ित परिवार के घर पर विपक्षी पक्ष का कब्जा करवा दिया गया है.,विपक्षी पक्ष के द्वारा घर में कब्जा लिए जाने के बाद महिला पत्रकार लगातार अधिकारियों से शिकायत कर न्याय की गुहार लगा रही थी, लेकिन सुनवाई न होते देख महिला पत्रकार ने 2 सितंबर को एक बार फिर एसडीएम प्रीति तिवारी से मिलकर न्याय की गुहार लगाई. आरोप है कि इस दौरान महिला पत्रकार से महिला अधिकारी ने अभद्रता की. अब इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है।

इस पूरे मामले पर महिला अधिकारी एसडीएम प्रीति तिवारी ने कहा, एक पत्रकार महिला द्वारा यह बताया जा रहा है कि उनके साथ अभद्र व्यवहार मेरे द्वारा किया गया है. मगर ऐसा कुछ नहीं है. एक जमीन का मामला है, जिसका पहले ही सुलहनामा हो चुका है. महिला पत्रकार के द्वारा मेरे कार्यालय में आकर मेरे खिलाफ कठोर शब्दों का इस्तेमाल किया गया।

कांग्रेस नेता ने चेयरमैन को थप्पड़ों से पीटा,निजी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे, वार्ड में सफाई को लेकर हुई बहस

अमेठी में बीती रात एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने गए नगर पंचायत अध्यक्ष और कांग्रेस नेता के बीच कहासुनी हो गई, जिसके बाद कांग्रेस नेता ने अध्यक्ष पर थप्पड़ों की बारिश कर दी और जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। घटना के बाद चैयरमैन की तहरीर पर कांग्रेस नेता के खिलाफ मुसाफिरखाना थाने में संबंधित धाराओ में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।पूरा मामला मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र के कस्बे का है जहां बीती रात करीब 9 बजे मुसाफिरखाना नगर पंचायत के चैयरमैन बृजेश कुमार गुप्ता रामलीला मैदान में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। यहां पहले से मौजूद कांग्रेस नेता हरिद्वार सिंह निवासी वार्ड नं पांच से नगर पंचायत में साफ-सफाई को लेकर बहस हो गई।

इसके बाद कांग्रेस नेता हरिद्वार सिंह ने गाली-गलौज के बाद नगर पंचायत अध्यक्ष पर थप्पड़ों की बौछार कर दी और मौके से फरार हो गए। सैकड़ों लोगों के बीच हुए विवाद के बाद नगर पंचायत अध्यक्ष थाने पहुंचे और कांग्रेस नेता के खिलाफ तहरीर दी, जिसके बाद सम्बंधित धाराओं में कांग्रेस नेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

लोकसभा चुनाव से पहले हुए थे शामिल पूरे मामले पर एएचओ विवेक सिंह ने कहा कि बृजेश गुप्ता की तहरीर पर 115(2), 352 और 351(1) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है। आरोपी कांग्रेस नेता हरिद्वार सिंह पूर्व बसपा लोकसभा प्रभारी और क्षत्रिय समाज के जिला संयोजक रह चुके हैं। लोकसभा चुनाव के पहले वह कांग्रेस में शामिल हुए थे।

बायो गैस प्लांट खरा से विकसित होगी ग्राम पंचायत की तस्वीर - सीडीओ

अमेठी। जिलाधिकारी निशा अनंत तथा मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल के कुशल नेतृत्व में तथा जनपद के कृषकों को स्वालंबित एवं सशक्त तथा आत्मनिर्भर बनाने वा ग्राम पंचायतों को विकास की ओर अग्रसारित करने के प्रयास से स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) द्वितीय चरण अंतर्गत गोबरधन योजना से जनपद अमेठी कि खारा ग्राम पंचायत में पंचायतीराज विभाग के माध्यम से शासन के निर्देशानुसार रु० 46 लाख की लागत से 145 घन मीटर क्षमता के बायोगैस प्लांट का निर्माण कराया गया है ।

जिससे खारा में स्थित वृहद् गौशाला से दैनिक रुप से निकालने वाले गोबर का प्रबंधन कर 15 किलोवाट विद्युत का उत्पादन किया जा रहा है जिसका उपयोग वर्त्तमान में गौशाला में किया जा रहा है जिसे भविष्य में ग्राम पंचायत में लगाये गए स्ट्रीट लाइट में भी किया जायेगा साथ ही बायोगैस से निकलने वाली स्लरी का उपयोग कृषि में तरल उर्वरक के रूप में किया जा जायेगा जिससे भविष्य में आर्गेनिक खेती को बढ़ावा मिलेगा तथा जनपद के कृषकों को कृषि में सरलता प्राप्त होगी।

मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल द्वारा जिला पंचायतराज अधिकारी जनपद अमेठी को निर्देशित किया गया है कि प्लांट का संचालन सुचार रूप से होता रहे तथा अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों को शासन द्वारा शासनादेश में दी गई व्यवस्था के अनुसार पंचायतीराज विभाग की योजनाओं से आच्छादित कराए जिससे शासन की कल्याणकारी योजनाओं से कोई भी पात्र लाभार्थी वंचित न रहे।

सड़क के प्रस्ताव से जनता में खुशी,लोगों ने सराहा

भेटुआ, अमेठी। कांग्रेस सांसद किशोरी लाल शर्मा ने ब्लाक कांग्रेस कमेटी भेटुआ को निर्देश दिए कि सौ घर की आबादी को सड़क से जोडने के लिए 500-600 मीटर के मार्गो का प्रस्ताव ग्राम पंचायत कांग्रेस कमेटियो से मांगे। और न्याय पंचायत कांग्रेस कमेटियो से दो ग्राम पंचायत को जोडने के दो किलोमीटर सड़क मार्ग निर्माण कार्य के लिए प्रस्ताव मांगे।

ग्राम पंचायत कांग्रेस कमेटियो ने भेटुआ चौराहा से पूरे गौरी मिश्र मार्ग,भेटुआ थौरा मार्ग से पूरे सुरजू शुक्ल मार्ग,लौकापुर से बनवारी मार्ग,नहर पुल से जोगेश्वर नाथ मन्दिर धाम,भेटुआ गुगवाछ सम्पर्क मार्ग से पटखौली मार्ग,पक्की सड़क से पूरे सेवक राम-पूरे कोहरन-पूरे बेनीराम मार्ग, पूरे जिउधर से बाबा का गांव-बेनीराम मार्ग,पूरे अवधराम से पूरे चौबे मार्ग,हथकिला भेटुआ मार्ग से लौकापुर मार्ग,अमेठी-धम्मौर रोड से पूरे गडेरियन मार्ग,भाले सुलतान से करेहिगी मार्ग पक्की सड़क से पूरे मायाराम मार्ग,मायाराम से पूरे शिव चरन-नाला मार्ग,मडौली मार्ग से पूरे पुरन्दर मार्ग आदि प्रस्ताव पारित किए। वही दो ग्राम पंचायत को जोडने के लिए सड़क लौकापुर नहर पुल से बनवारी-2 किलोमीटर,बेदान्त नगर -सरायपान-पूरे पुरन्दर-बाबा का गांव-मानिकापुर मार्ग- 2किलोमीटर ,अमेठी रजबाहा निगहुआ पुल से बनवारी तक-2 किलोमीटर सड़क मार्ग का निर्माण कार्य के प्रस्ताव पारित किए गए।

ब्लाक कांग्रेस कमेटी भेटुआ अध्यक्ष अजित कुमार यादव ने बताया कि सांसद किशोरी लाल शर्मा के निर्देश पर एक सौ आबादी वाले गांवो को 500-600 लम्बाई की 48सडके आधा दर्जन न्याय पंचायत की 47 ग्राम पंचायतो से पारित किए गए। आम सहमित पर सड़के भेजी गई। बिकास कार्य की पहल की सराहना करते है।

एक ही रात में पांच स्थानों पर चोरी, जेवर व नकदी उड़ाई


अमेठी। शिवरतनगंज थाना क्षेत्र में चोरों ने एक ही रात चोरी की पांच वारदातों को अंजाम दिया।चोरों ने पांचों स्थानों से जेवर, नकदी सहित करीब सात लाख का माल उड़ा दिया। सुबह घटनाओं की जानकारी होने पर पुलिस को अवगत कराया गया। पुलिस ने जांच शुरू की है। पुलिस का कहना है कि जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। थाना क्षेत्र के बहादुरगंज गांव निवासी राज बहादुर सिंह ने बताया कि रात वह अपने परिवार के साथ सो गया। सुबह उठे तो कमरे का दरवाजा बाहर से बंद था। खिड़की से बाहर निकले तो घर घर में सामान बिखरा पड़ा था। कमरे में रखी अलमारी टूटी हुई थी। जांच की तो पता चला कि चोरों ने नकदी सहित करीब छह लाख का माल पार कर दिया है। चोरों ने गांव के ही राजू पासी की रखी पान की गुमटी को तोड़ दी। उसमें रखा पान मसाला, बीड़ी, सिगरेट आदि हजारों का माल पार कर दिया। इसके अलावा मठ गांव निवासी राम गुलाम के घर का पीछे के दरवाजा के किवाड़ तोड़कर चोर घर में घुसे। चोरों ने यहां से भी 15 हजार नकदी, जेवर आदि उठा ले गए। क्षेत्र के पूरे कुम्हारन मजरे टिकरी गांव निवासी राम दयाल के घर के पिछले दरवाजे की कुंडी निकाल कर चोर जेवर समेत पांच हजार की नगदी चोरी कर ले गए। क्षेत्र के मिर्जागढ़ मजरे कुकहा रामपुर के सुनील प्रजापति के घर में घुस कर चोरों ने जेवर, 30 हजार की नकदी आदि पार कर दी। दावा किया जा रहा है कि चोरों ने पांचों स्थानों से करीब सात लाख का माल पार कर दिया है।पीड़ितों ने थाने में सूचना दी है। प्रभारी निरीक्षक सच्चिदानंद राय ने बताया कि जानकारी मिली है। जांच कराई जा रही है। जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। पुलिस को जांच में मिले सुराग जांच करने पहुंची पुलिस को बहादुरगंज गांव से कुछ अहम सुराग व साक्ष्य मिले हैं। पुलिस इन्हीं साक्ष्यों को आधार पर बना कर जांच कर रही है। ग्रामीण सूत्रों का कहना है कि चोरों ने कुछ ऐसे सुराग व साक्ष्य छोड़े हैं। जिनसे आरोपियों के बारे में आसानी से पता लगाया जा सकता है। दो घरों से पार चार मोबाइल और नकदी चोरी गौरीगंज कोतवाली इलाके के एक गांव में चार घरों से चोरों ने चार मोबाइल व पांच हजार की नकदी पार कर दी। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।गौरीगंज इलाके के गुलरा मजरे सरांय भागमानी गांव निवासी नंद कुमार व शिवकुमार ने मंगलवार को पुलिस को बताया कि चोरों ने रात में उनके घर में धावा बोल दिया। इसके बाद चोरों ने दोनों घरों से चार मोबाइल व पांच हजार की नकदी चोरी कर ली। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि केस दर्ज कर लिया गया है। कार्रवाई की जा रही है।
नवनियुक्त अवर अभियंता को वितरित किया नियुक्ति पत्र

अमेठी । मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार की अध्यक्षता में आयोजित उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत 1334 अवर अभियंता संगणक एवं फोरमैन को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम के तहत आज विकास भवन सभागार गौरीगंज में  जिला अध्यक्ष पंचायत अमेठी  राजेश अग्रहरि की अध्यक्षता में वा मुख्य विकास अधिकारी अमेठी सूरज पटेल के साथ जनपद के निवासी श्री विक्रांत तिवारी, अवर अभियंता, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया ।

मौके पर हरि ओम श्रीवास्तव, अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग प्रखंड अमेठी उपस्थित रहे। अध्यक्ष जिला पंचायत अमेठी तथा मुख्य विकास अधिकारी अमेठी द्वारा नवनियुक्त अवर अभियंता श्री विक्रांत तिवारी को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं तथा बधाई भी दी गई।
लोकसभा चुनाव में की थी घोषणा बूथ अध्यक्षों का हुआ सम्मान

अमेठी। संसदीय क्षेत्र के डीह ब्लॉक में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की सदस्य किरन देवी जी ने ब्लॉक कमेटी डीह के समक्ष यह घोषणा की थी कि जिसका बूथ  नंबर 01 पर होगा उस बूथ अध्यक्ष को नई साइकिल पुरस्कार के रूप में दी जाएगी ।

04 सितम्बर 2024 को डीह कस्बे के राजीव गांधी तिराहे पर स्व. राजीव गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरूवात किरन देवी जी ने की , प्रथम पुरस्कार मो. नफीस को साइकिल जिसके बूथ संख्या 185 पर1241  कुल वोट में से 667 वोट पड़े जिसमे कांग्रेस को 640 भाजपा को मात्र 12 वोट मिले दूसरे नंबर पर बूथ संख्या 31 पर कुल 717  कुल वोट पड़े जिसमें कांग्रेस को 374 व भाजपा को मात्र 35 वोट मिले वहा के बूथ अध्यक्ष राजेश यादव को 1100 रुपए नगद पुरस्कार तीसरे नंबर पर बूथ संख्या 46 में कुल 628  वोट में से 374 वोट पड़ा।

जिसमे कांग्रेस को 334 व 35 वोट से भाजपा को संतोष करना पड़ा बूथ अध्यक्ष राम नारायण अग्रहरि को 500 नगद पुरस्कार देकर  ब्लॉक अध्यक्ष सहित वरिष्ठ कांग्रेस जनो को अंग वस्त्र भेट कर सम्मानित किया गया..... इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष डीह शिव दर्शन पासी, जिला सचिव अमेठी एस पी सिंह, पूर्व तिलोई प्रभारी यदुवेंद्र तिवारी, वरिष्ठ कांग्रेसी संजय मिश्रा, आनंद यादव संजय श्रीवास्तव, दिनेश सिंह,प्रभाशंकर वर्मा, रामेश्वर यादव , आरिफ भाई सही सभी कांग्रेसजन उपस्थित रहे।
गरीबों का इलाज करने के बजाय पैसे कमाने में जुटे डॉक्टर, जमकर लिख रहे बाहर की जांच और दवाएं

अमेठी। योगी सरकार स्वास्थ्य व्यवस्था के बेहतर होने का दावा कर रही है लेकिन स्वास्थ्य राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह के क्षेत्र में स्वास्थ्य व्यवस्थाएं पूरी तरह से बेपटरी हो गई हैं।एक तरफ जहां राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत करोड़ों रुपये प्रतिवर्ष खर्च किए जा रहे हैं मगर इसका लाभ जरूरतमंदों को नहीं मिल पा रहा है। सरकार का दावा है कि सरकारी अस्पतालों में जीवन रक्षक दवाएं और इंजेक्शन मुफ्त में उपलब्ध हैं। इसके बावजूद बाजार शुकुल सामुदायिक स्वास्थ केंद्र के डॉक्टर मरीजों को बाहर से मंहगी दवाएं लिखने से बाज नहीं आ रहे हैं। हालात यह हैं कि कमीशन के लालच में पैरासिटामॉल व दर्द निवारक इंजेक्शन तक निजी मेडिकल स्टोर्स से मंगाए जा रहे हैं।महकमे के आला अफसर चिकित्सकों की इस मनमानी पर लगाम कसने में नाकाम नजर आ रहे हैं।

दरअसल बाजार शुकुल सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पर तैनात डॉक्टर बेधड़क बाहर की दवा-इंजेक्शन लिख ही रहे हैं।यहां पर लगभग हर मर्ज के चिकित्सक मौजूद हैं और प्रतिदिन लगभग साढ़े तीन से चार सौ मरीज इलाज के लिए आते हैं।सीएचसी के चिकित्सक सेवा नियमावली को दरकिनार कर मरीजों को निजी मेडिकल स्टोर्स से दवाएं लिख रहे हैं। चौंकाने वाला तथ्य तो यह है कि जो दवाएं स्वास्थ्य विभाग के रेट कांट्रैक्ट (आरसी) में शामिल हैं वह भी बाहर से लिखी जा रही हैं। मरीजों को बताया जाता है कि अस्पताल में मौजूद दवाओं का असर उतना नहीं होता है जितना निजी मेडिकल स्टोर्स पर मिलने वाली पेटेंट दवाओं का होता है।जबकि डीएम से लेकर आलाधिकारी आये दिन अस्पताल का निरीक्षण भी करते रहते हैं। निरीक्षण के दौरान डाक्टरों को बाहर की दवा न लिखने व आशाओं को केंद्र पर प्रसव कराने का सख्त निर्देश दिया गया था लेकिन डीएम के आदेश के बावजूद चिकित्सकों की बाहर की दवा लिखने की आदत छूट नहीं रही है। वही आशा बहू अस्पताल में प्रसव न करवाने के बजाय कमीशन के चक्कर में निजी अस्पतालों में करवा रही हैं।

लोगो ने रोक लगाए जाने की मांग

राकेश ,देवनारायण ,रघुवीर,अंजनी समेत अन्य लोगों ने डीएम अमेठी ,मुख्य चिकित्सा अधिकारी अमेठी से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शुकुल बाजार का आकस्मिक निरीक्षण करते हुए बाहर से लिखी जाने वाली दवाओं पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है जिससे लोगों का इलाज शासन की मंशा अनुरूप हो सके।

सीएमओ ने कहा- होगी कार्रवाई

इस संबंध में सीएमओ डा. अंशुमान सिंह का कहना है कि जल्द ही छापेमारी की जायेगी। दोषी पाये जाने पर संबंधित के खिलाफ सख्त कार्यवाई की जायेगी।

सुल्तानपुर में रेस्टोरेंट के बाहर मामूली विवाद में चली गोली

अमेठी। सुल्तानपुर में भाजपा मंडल अध्यक्ष के भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी गई। उसका शहर के एक रेस्टोरेंट के बाहर युवक से झगड़ा हुआ। फिर हाथापाई शुरू हो गई। बात इतनी बिगड़ी की आरोपी ने उसे गोली मार दी।पॉश इलाके पयागीपुर में हुई घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई। दुकानदारों ने अपनी दुकान के शहर बंद कर लिए। युवक के दोस्त उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

अभय प्रताप सिंह (22) पकड़ी गांव के रहने वाले थे। उनके चाचा भाजपा मंडल अध्यक्ष राम अभिलाख सिंह ने बताया- भतीजे की हत्या कर दी गई है। वारदात की सूचना पर रढ सोमेन वर्मा और सीओ सिटी शिवम मिश्रा मौके पर पहुंचे।

रढ ने बताया- आपसी विवाद में हत्या हुई है। परिचित ने ही वारदात की है। पुरानी कहासुनी को लेकर झगड़ा होने की बात सामने आई है। आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद हत्या के पीछे की वजह क्लियर होगी। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। गिरफ्तारी के लिए टीमें लगाई गई हैं।

रास्तामऊ बाई पास -पुल निर्माण को लेकर कांग्रेस ने सौपा ज्ञापन

अमेठी।कांग्रेस पार्टी ने राष्ट्रीय राज मार्ग 330ANHपर रायबरेली - फैजाबाद मार्ग पर राजामऊ के पास रिछौरा रजबहा पर 2 साल से पुल निर्माण व बाईपास न बनने से जनता परेशान के विषय में ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष तिलोई काशी पासी के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल उप जिलाधिकारी तिलोई से मिलकर प्रार्थना पत्र दिया ।

उपजिलाधिकारी तिलोई ने कहा अपनी संस्तुति सहित राष्ट्रीय राजमार्ग 330A NH रायबरेली को भेज रहा हूं जिस पर प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि कार्य न होने पर 15 दिन बाद प्रतिनिधि मंडल मिलेगा इस पर उपजिलाधिकारी तिलोई ने कहा 15 दिन में पुल निर्माण सम्भवतः हो जाएगा ।

प्रतिनिधि मंडल में ब्लाक अध्यक्ष सिंहपुर चन्द्र मोहन तिवारी व ब्लाक अध्यक्ष तिलोई काशी पासी, परमानन्द मिश्र, सूर्य मणि ओझा,शिव बजरंग सिंह, सुन्दर लाल जायसवाल, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सुरेश तिरवेदी जी, ललित तिवारी, मौलाना हामिद असरफ सहित आम आदमी और कांग्रेसी मौजूद रहें