/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1549189795159106.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1549189795159106.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1549189795159106.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1549189795159106.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1549189795159106.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1549189795159106.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1549189795159106.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1549189795159106.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1549189795159106.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1549189795159106.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1549189795159106.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1549189795159106.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1549189795159106.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1549189795159106.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1549189795159106.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1549189795159106.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1549189795159106.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1549189795159106.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1549189795159106.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1549189795159106.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1549189795159106.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1549189795159106.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1549189795159106.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1549189795159106.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1549189795159106.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1549189795159106.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1549189795159106.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1549189795159106.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1549189795159106.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1549189795159106.png StreetBuzz दुमका : बूथ सशक्तिकरण पर भाजपा नगर की बैठक, मजबूत बूथ संरचना ही चुनावी जीत की नींव - डॉ लुईस dumka
दुमका : बूथ सशक्तिकरण पर भाजपा नगर की बैठक, मजबूत बूथ संरचना ही चुनावी जीत की नींव - डॉ लुईस

  दुमका: भाजपा दुमका नगर
की गुरुवार को पार्टी के जिला कार्यालय में हुई बैठक में बूथ समितियों का सत्यापन एवं बूथ सशक्तिकरण पर चर्चा की गयी। बैठक की अध्यक्षता पार्टी के नगर अध्यक्ष अमित रक्षित ने की। बैठक में मुख्य रूप से पूर्व मंत्री एवं दुमका नगर प्रभारी डॉ. लुईस मरांडी भी मौजूद थी।

डॉ. लुईस मरांडी ने बूथ सशक्तिकरण के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि मजबूत बूथ संरचना ही किसी भी चुनावी जीत की नींव होती है। उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वे बूथ स्तर पर संगठन को और सशक्त बनाएं ताकि आने वाले चुनावों में पार्टी को  अच्छी सफलता मिल सके।


नगर अध्यक्ष अमित रक्षित ने कहा कि बूथ समितियों का सत्यापन और उनकी मजबूती सुनिश्चित करना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने के लिए सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर काम करना होगा। बैठक में बूथ समितियों के सत्यापन की योजना बनाई गई और इसे समयबद्ध तरीके से पूरा करने पर सहमति बनी। साथ ही बूथ स्तर पर होने वाली चुनौतियों और उनके समाधान पर भी विस्तार से चर्चा की गई।

  बैठक में पार्टी के जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह बिट्टू, जिला मीडिया सह प्रभारी नवल किस्कू, महिला मोर्चा अध्यक्ष ममता साह, अजय गुप्ता, सुनील गुप्ता, कुणाल झा, अमर सिंह, विशाल रक्षित, आयुष यादव, मनोज रक्षित, आनंद कुमार राजू, राजीव रंजन, नरेंद्र प्रसाद साह, ओम  केसरी, अखिलेश सिंह, मो  जमील अख्तर, गोपाल कुमार साह सहित कई अन्य वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।

(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)
दुमका : काठीकुंड के बड़तल्ला में आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम, डीसी ने लिया जायजा


दुमका : जिले के काठीकुंड प्रखंड के बड़तल्ला पंचायत सचिवालय में बुधवार को आयोजित आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम का उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे ने जायजा लिया। उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे ने कहा कि सरकार की कल्याणकारी योजनाएं हर योग्य व्यक्ति तक ससमय पहुंचे, इसी संकल्प के साथ जिला प्रशासन निरंतर काम कर रहा है।

जिला प्रशासन के अधिकारी लगातार लाभुकों को चिन्हित करते हुए योजनाओं का लाभ देने का काम कर रहे हैं। कहा कि 30 अगस्त से 15 सितंबर तक आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है।

कहा कि कार्यक्रम के तहत जिला प्रशासन तथा प्रखंड के अधिकारी आपके पंचायत तक पहुँचकर आपकी समस्याओं को दूर करने का कार्य करेंगे। 

उन्होंने कहा कि हमारा दायित्व है कि कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी पहुँचाकर योग्य लाभुकों को योजना का लाभ दिलाया जा सके। उन्होंने कहा कि ग्रामीण सुदूरवर्ती क्षेत्रों में रह रहे लोग दूरी के कारण प्रखंड कार्यालय तथा मुख्यालय नहीं पहुंच पाते हैं।प्रखंड कार्यालय तथा मुख्यालय पहुंचने के लिए दिन भर के सारे कामों को छोड़ना पड़ता है। 

इसलिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है ताकि आपके पास पहुँचकर आपकी समस्याओं को दूर किया जा सके। उन्होंने कहा कि सभी वर्ग के लोगों के लिए सरकार की कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है लेकिन जागरूकता के अभाव में लोग योजना का लाभ नहीं ले पा रहे हैं।

 कार्यक्रम के दौरान स्टॉल पर पहुंचकर योजनाओं की जानकारी प्राप्त करें तथा योजनाओं का लाभ लें। 

उन्होंने कहा कि जरूरतमंद लाभुक को प्रशासन के समक्ष लाने का कार्य करें ताकि उन्हें योजनाओं का लाभ प्राथमिकता के आधार पर दिया जा सके। बड़तल्ला में आयोजित आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम के तहत विभिन्न विभागों द्वारा कैम्प लगाकर लाभुकों से आवेदन भी प्राप्त किये जा रहे थे ताकि उन्हें कल्यणकारी योजनाओं से जोड़ा जा सके। इस दौरान उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे ने स्टॉल का निरीक्षण किया एवं सांकेतिक रूप से चार लाभुकों के बीच झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का स्वीकृति पत्र प्रदान किया।

(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)

दुमका : दिव्यांग नाबालिग के साथ दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार, एसपी ने कहा - आरोपी के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई

दुमका : झारखण्ड के दुमका जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र में एक दिव्यांग नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है।

 मामले में पुलिस ने आरोपी सतीश हांसदा को गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। वहीं पीड़िता को फूलो झानो मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में मेडिकल जाँच कराया गया। पीड़िता की स्थिति फिलहाल सामान्य बतायी जाती है। मामले में आरोपी के खिलाफ शिकारीपाड़ा थाना में कांड संख्या 82/24 के अंतर्गत बीएनएस की धारा 65 (2) एवं पॉस्को के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को मंगलवार की शाम न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया। 

पुलिस अधीक्षक पीताम्बर सिंह खेरवार ने कहा कि पीड़िता की माँ ने आरोपी के खिलाफ शिकारीपाड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है। आरोपी पश्चिम बंगाल के वीरभूम के मोहम्मद बाजार का रहनेवाला सतीश हांसदा है। आरोपी सतीश शिकारीपाड़ा के एक गाँव में अपने एक रिश्तेदार के घर घूमने आया था।

 कहा कि बीते सोमवार को आरोपी ने दिव्यांग नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने के बाद फरार होने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीणों और पुलिस की तत्परता से आरोपी को धर दबोचा गया। कहा कि पुलिस पूरे मामले की हर बिंदु पर जाँच कर रही है और दोषी को कड़ी सजा दिलायी जाएगी। पीड़िता की स्थिति फिलहाल ठीक है। 

पीजेएमसीएच के अस्पताल उपाधीक्षक डॉ अनुकरण पूर्ति ने कहा कि पीड़िता की मेडिकल जाँच के लिए बोर्ड का गठन किया गया है। पीड़िता दिव्यांगता की वजह से बोलने में असमर्थ है। फिलहाल पीड़िता की स्थिति सामान्य है। वहीं समाजसेवी अमन राज ने कहा कि पीड़िता बहुत ही गरीब परिवार से और दिव्यांग है। पूरे मामले की उचित जाँच कर आरोपी को कड़ी सजा मिलनी चाहिए।

(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)

दुमका : झामुमो विधायक बसंत सोरेन का मना जन्मदिन, पार्टी ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन

दुमका : झामुमो विधायक बसंत सोरेन का जन्मदिन रविवार को पार्टी कार्यकर्ताओं ने धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर झामुमो नगर कमेटी द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें विधायक बसंत सोरेन भी मौजूद रहे । रक्तदान शिविर पर कार्यकर्ताओं द्वारा 25 यूनिट रक्तदान किया गया। विधायक श्री बसंत ने कहा कि रक्तदान महादान है और ऐसे कार्यक्रम होते रहने चाहिए जिससे लोगों में जागरूकता फैले।

कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर प्रभारी रवि यादव ने की। मौके पर शिव कुमार बास्की, शिवेंदु चक्रवर्ती, दिनेश मुर्मू, आनंद गुटगुटिया,पराक्रम शर्मा, आदित्य श्रीवास्तव, सूरज सिंह , कुणाल राज, गौरव झा, ईश्वर कुमार, तुषार मिश्रा, कृति रंजन मुखर्जी, सोनू दास, ऋतिक गोस्वामी, सोनू शेख, मनोज रजक, रंजीत ठाकुर, राहुल दास, सुफल रजवार, पप्पू राउत, गौरव कुमार दास, बाल गोविंद राय, माणिक मिर्धा, इंदु चौबे, गीता देवी, कृष्णा देवी समेत कई पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)

दुमका : पेट्रोल पंप के बाहर कंटेनर की चपेट में आये दंपति की मौत, कंटेनर जब्त, चालक फरार


दुमका : जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के इंदरबनी पेट्रोप पंप के पास कंटेनर की चपेट में आने से बाइक सवार दंपति की मौत हो गई। घटना शुक्रवार की देर शाम की है। हादसे के बाद भाग रहा चालक कंटेनर को मसानजोर के समीप छोड़कर भाग गया जिसे मसानजोर पुलिस ने जब्त कर लिया है।

दंपति की मौत के बाद नाराज लोगों ने दुमका-सिउड़ी मार्ग को जाम कर दिया। पुलिस लोगाें को समझा बुझाकर शव कब्जे में लेने का प्रयास कर रही है।

शव की पहचान मृतक 59 वर्षीय बाबूराम हेम्ब्रम और पत्नी बसंती सोरेन के रूप में हुई है। बाबूराम शिकारीपाड़ा के सरायदाहा गांव का रहने वाला था और मसलिया के प्लस टू विद्यालय में शिक्षक था। बताया जाता है कि विद्यालय से आने के बाद शिक्षक पत्नी बसंती सोरेन के साथ कहीं जा रहे थे। उन्होंने पेट्रोल पर बाइक में तेल भरवाया। तेल लेने के बाद जैसे ही पंप से बाहर सड़क की ओर आए, तभी मसानजोर की ओर जा रहे कंटेनर ने बाइक में टक्कर मार दी। पहिया के नीचे आने के बाद भी चालक दंपति को रौंदता हुआ भाग निकला। हादसे के बाद लोगों ने दुमका - सिउडी मुख्य मार्ग को जाम कर आवागमन बाधित कर दिया। सूचना मिलते ही शिकारीपाड़ा थाना प्रभारी हरि प्रसाद साह मौके पर पहुंचे। 

ग्रामीणों ने बताया कि चालक मसानजोर की भागा है। थाना प्रभारी से सूचना मिलने के बाद मसानजोर पुलिस ने सुरक्षा बलों को तैनात कर दिया। पुलिस को देखकर चालक वाहन छोड़कर भाग गया। शिकारीपाड़ा थाना प्रभारी का कहना है कि लोगाें को शांत कराकर शव को कब्जे में लेने का प्रयास किया जा रहा है।

(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)

दुमका : 3 का कटा सीजर, एक हाइवा जब्त, 42 हजार फाइन, डीटीओ ने चलाया सघन वाहन जाँच अभियान

दुमका : जिला परिवहन पदाधिकारी के नेतृत्व में शुक्रवार को काठीकुण्ड प्रखंड के सामने सघन वाहन जाँच अभियान चलाया गया। इस दौरान करीब एक सौ से अधिक वाहनों की जाँच की गयी। जाँच के दौरान बिना लाइसेंस के चल रहे एक हाइवा गाड़ी को जब्त कर लिया गया जबकि तीन वाहनों का कागजात के अभाव में सीजर काटा गया। डीटीओ जयप्रकाश करमाली ने बताया कि जाँच की प्रक्रिया करीब दो घंटे तक चली। इस दौरान विभिन्न वाहनों से करीब 42 हजार रूपये का फाइन भी काटा गया। 

उन्होंने कहा कि कई वाहन चालक के पास कागजात की कमी थी। वाहन चालकों को स्पीड पर नियंत्रण और पूरी कागजात के साथ सड़क पर वाहनों के परिचालन का सख्त निर्देश दिया गया है। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी कौशल कुमार, काठीकुण्ड थाना प्रभारी सहित विभागीय कर्मी मौजूद थे।

(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)

दुमका : वाटर ट्रीटमेंट प्लांट तक पहुँचा नया ट्रांसफार्मर, रविवार तक जलापूर्ति सेवा बहाल होने की संभावना


दुमका : उपराजधानी दुमका में पानी की किल्लत से रविवार तक निजात मिलने की संभावना है। बीते चार दिनों से शाहरवासियों को लगातार पानी की किल्लत से जूझना पड़ रहा है। कुरुवा स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में मौजूद ट्रांसफार्मर के जल जाने की वजह से शहरी जलापूर्ति योजना ठप हो गयी है।

 लोग पानी के लिए हलकान है और इधर से उधर भटकना पड़ रहा है। शुक्रवार की सुबह नया ट्रांसफार्मर आने से जलापूर्ति सेवा की रविवार तक बहाल होने की उम्मीद जतायी जा रही है। शुक्रवार को नये ट्रांसफार्मर को इनस्टॉल करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी जिसमें करीब 24 घंटे तक का वक्त लगने की संभावना है। उसके बाद जलापूर्ति सेवा को बहाल करने में कुछ घंटों का समय लगेगा। 

नगर परिषद के विशेष कार्यपालक पदाधिकारी शितांशु खालको के मुताबिक वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में मौजूद ट्रांसफार्मर में आयी खराबी की वजह से जलापूर्ति सेवा ठप हो गयी है। शुरुआती दौर में ट्रांसफार्मर में आयी तकनीकी खराबी को दुरुस्त करने का प्रयास किया गया लेकिन असफल रहा। 

अब नये ट्रांसफार्मर के इनस्टॉल के बाद ही जलापूर्ति सेवा बहाल होगी। कहा कि फिलहाल टेंकर से पानी की आपूर्ति की वैकल्पिक व्यवस्था की गयी है। नगर परिषद को सूचना देकर लोग इस व्यवस्था का लाभ ले सकते है। 

इधर, जलापूर्ति योजना के ऑपरेशन और मैंटनेन्स से जुड़े संवेदक अशोक राउत का कहना है कि प्लांट में विकल्प के तौर पर एक अन्य ट्रांसफार्मर रहना चाहिए ताकि चालू ट्रांसफार्मर में किसी तरह की खराबी आने के बाद विकल्प के तौर पर मौजूद ट्रांसफार्मर को चालू किया जा सके लेकिन विकल्प के तौर पर मौजूद ट्रांसफार्मर की मरम्मति के बाद उसे संबंधित संवेदक द्वारा अब तक चालू नहीं किया गया और प्लांट में यूँ ही पड़ा हुआ है।

 इस संबंध में नगर परिषद को पूर्व में ही सूचना दी जा चुकी है। जिस ट्रांसफार्मर में खराबी आयी है वो जलापूर्ति योजना के चालू होने के बाद से ही चल रहा है। उन्होंने कहा कि फिलहाल नया ट्रांसफार्मर प्लांट तक पहुँच चुका है जिसकी इनस्टॉल की प्रक्रिया एक्सपर्ट के द्वारा शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा कि बास्कीचक में इंटेक वेल और कुरुवा में मौजूद ट्रीटमेंट प्लांट में लगी कई उपकरणों को बदलने या मरम्मति की जरूरत है चूंकि ये काफी पुराने और जर्जर हो चुके है। 

अगर समय रहते इसपर ध्यान नहीं दिया गया तो आनेवाले दिनों में कभी भी समस्या उत्पन्न हो सकती है। 

गौरतलब है कि शहरी जलापूर्ति योजना पर शहर की एक बड़ी आबादी निर्भर है। कुरुवा स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के समीप एक अन्य जलापूर्ति योजना निर्माणाधीन है हालांकि धीमी गति से चल रही उक्त योजना के निर्माण कार्य पूरा होने में वक्त लग सकता है। फिलहाल शहरी जलापूर्ति योजना ही शहर की एक बड़ी आबादी की प्यास बुझा रहा है लेकिन इस योजना का समय रहते जीर्णोद्धार नहीं किया गया तो कभी भी समस्या उत्पन्न होने पर लोगों को लंबे समय के लिए पानी की किल्लत से जूझना पड़ सकता है लेकिन जनहित से जुड़े इस गंभीर मुद्दे पर ना तो विभाग गंभीर है और ना ही स्थानीय जनप्रतिनिधि। 

(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)

दुमका : भाजपा में किचकिच जारी, अब नयी कमेटी के गठन की उठ रही मांग, जिलाध्यक्ष की कार्यशैली पर कार्यकर्ता ही उठा रहे सवाल


 

दुमका : भाजपा द्वारा जिला कमेटी और मंडल अध्यक्षों की जारी सूची के बाद उठा विवाद थम नहीं रहा। पार्टी जिलाध्यक्ष के कार्यशैली को लेकर लगातार सवाल उठाये जा रहे है। पार्टी में गुटबाजी भी जारी है लेकिन पार्टी का शीर्ष नेतृत्व किसी तरह की गुटबाजी की बात मानने से इंकार करता रहा है। 

बुधवार को जामा प्रखंड के बारापलासी हाईस्कूल मैदान में पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता लक्ष्मण प्रसाद साह की अध्यक्षता में हुई एक बैठक में जिलाध्यक्ष के साथ साथ जिला कमेटी के कुछ पदाधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल उठाया गया और उन्हें हटाने की मांग की गयी। बैठक में जामा मंडल अध्यक्ष को लेकर भी सवाल उठाया गया।

 बैठक को संबोधित करते हुए मंडल उपाध्यक्ष सरबिंद कुमार ने कहा कि जिलाध्यक्ष गौरवकांत, जिला महामंत्री मनोज पांडे एवं पूर्व जिलाध्यक्ष निवास मंडल के द्वारा संगठन पर कब्जा कर लिया गया है और मनमानी तरीके से जामा मंडल अध्यक्ष को लगातार तीन बार से पद में बनायें रखा गया हैं, यह जमीनी कार्यकर्ताओं का अपमान है। वहीं मंडल महामंत्री रामयश कुमार ने कहा कि मामले की प्रदेश अध्यक्ष से लेकर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को लिखित रूप से अवगत करायेंगे।

वहीं उन्होंने कहा कि नयी कमेटी का गठन किया जाय जिससें आने वाले विधनसभा चुनाव में मजबूती के साथ पार्टी तैयार होकर चुनाव लड़े और विधानसभा चुनाव में पार्टी बेहतर प्रदर्शन कर सके। वहीं उन्होंने कहा कि जबतक दुमका और जामा मंडल के संगठन में बदलाव नहीं हो जाता तबतक जगह जगह विरोध जारी रहेगा। बैठक के दौरान दुमका जिलाध्यक्ष, महामंत्री एवं मंडल अध्यक्ष को हटाने की मांग की गई। 

मौके पर इंद्रकांत यादव, नरेश मरिक, संजय कुमार जोशी, पानेशल टुडू, घोलटन खिरहर, सुनील कुमार, सनत मुसूप, सुजीत राउत,जयकांत कुमार, सौदागर कुंवर, हेमलाल हेम्ब्रम, प्रेमनाथ कुंवर, पुलिस मुर्मू, फुटो देवी, अशोक हेम्ब्रम, राजेश मुर्मू, रूस्तम मुसुप आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।

(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)

दुमका : पुलिस व श्रम विभाग की पहल से तमिलनाडु से 11 मजदूरों की सकुशल वापसी, ऑटो रिक्शा चालक ने बना लिया था बंधक


दुमका : दुमका पुलिस और श्रम विभाग के संयुक्त प्रयास और एक संस्था की मदद से तमिलनाडु के सेलम में फंसे 11 मजदूरों की सकुशल घर वापसी हो गयी है। बुधवार को सभी मजदूर एल्लेपी एक्सप्रेस से धनबाद पहुंचे जहां     श्रम अधीक्षक रमेश कुमार सिंह सभी को लेकर दुमका पहुंचे।

 दुमका पहुंचते ही पुलिस अधीक्षक पीतांबर सिंह खेरवार ने इन मजदूरों से पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। मजदूरों ने बताया कि उन सभी को दो ऑटो रिक्शा चालक ने बंधक बना लिया था और छोड़ने के एवज में पैसे की मांग कर रहा था। दोनों ऑटो चालक ने उनके सारे रूपये- पैसे और मोबाइल छीन लिया और उनके साथ मारपीट भी की गयी। घर से फोन पे पर पैसे मंगवाने का लगातार दवाब भी दिया।

एसपी श्री खेरवार ने उन सभी को श्रम विभाग में खुद का निबंधन कराने की जानकारी दी और कहा कि वे कहीं भी काम करनें जाएं, पहले उसके बारे में पुख्ता जानकारी जरूर प्राप्त कर लें। मजदूरों ने बताया कि सेलम स्टेशन में उतरने के बाद उन्हें जिस व्यक्ति के संपर्क से कपड़े के मिल में काम के लिए पहुंचना था, उस शख्स ने टेम्पो चालक से बात करा देने को कहा था, ताकि वह उनको सही जगह तक आराम से पहुंचा सके। ऐसे में इन मजदूरों के साथ गये मुंशी बास्की ने टेम्पो चालक से उस शख्स की बात करा दी। इसके बाद दो टेम्पाे में वे ग्यारह लोग सवार हो गये। चालीस-पचास किमी दूर ले जाने के बाद वीरान जगह पर उन्हें दोनो टेम्पो चालकों ने बंधक बना लिया था।

इन युवकों ने बताया कि देर शाम उन सभी में से दो के मोबाइल को उनलोगों ने वापस किया तथा मारपीट कर छोड़ दिया। एक मजदूर के परिजन ने किसी अनहोनी की आशंका से 15 हजार रूपये भी भेज दिया था। अनजान शहर में सभी मजदूर इतने डर-सहम गये कि किसी तरह की शिकायत भी वहां की पुलिस से नहीं कर सकें।

मामले में एसपी ने बताया कि सूचना के बाद इन मजदूरों से संपर्क साधा गया और इनके वापसी के उपाय किये गये। एसपी ने बताया कि जिस खाते में पैसे लिए गये थे, उसके आधार पर पुलिस पड़ताल कराएगी। साथ ही श्रम विभाग से समन्वय कर उनका पंजीकरण कराया जाएगा। 

गौरतलब है कि एक साड़ी कंपनी में काम करने के लिए सभी मजदूर बीते 22 अगस्त को तमिलनाडु के लिए रवाना हुए थे लेकिन 25 अगस्त को इन सभी के तमिलनाडु पहुँचने के बाद बंधक बनाये जाने की सूचना आयी जिसके बाद सभी मजदूर के परिजन जामा के समाजसेवी राजू पुजहर के नेतृत्व में जाकर एसपी से मिले और मजदूरों के सकुशल वापसी की गुहार लगायी।

(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)

दुमका : संप की 7 लाख 32 हज़ार 906 महिलाओं के बैंक खाते में 73 करोड़ 29 लाख रुपए हस्तांतरित, बीपीएल परिवारों का बकाया बिजली बिल होगा माफ
दुमका : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना को लेकर राज्यभर की महिलाओं में जो उत्साह एवं खुशी देखने को मिल रहा है, वह अदभुत है। उन्होंने कहा कि महिलाओं का ये उत्साह हमें हर मुसीबतों तथा चुनौतियों से लड़ने की ताकत देता है। आपकी उम्मीदों और भरोसे से हम हर चुनौतियों का डटकर मुकाबला करते हुए निरंतर आगे बढ़ रहे हैं। सीएम हेमंत सोरेन मंगलवार को जामा प्रखंड के  पांजनपहाड़ी मैदान में झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत संताल परगना प्रमंडल स्तरीय सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आधी आबादी को जो मजबूत और सशक्त करेगा, वही राज्य आगे बढ़ेगा। राज्य के विकास के लिए महिलाओं की भागीदारी हर हाल में जरूरी है।  यही वजह है कि हमारी सरकार आधी आबादी को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।  हमारी सरकार विभिन्न योजनाओं के माध्यम से महिलाओं के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम कर रही है ।
सीएम श्री सोरेन ने समारोह का विधिवत उदघाटन के बाद संप के सभी छह जिलों दुमका सहित देवघर, गोड्डा, साहेबगंज, जामताड़ा और पाकुड़ के सात लाख 32 हज़ार 906 महिलाओं के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से 73 करोड़ 29 लाख रुपए  हस्तांतरित किया। इस अवसर पर सीएम ने गरीबी रेखा से नीचे रहनेवाले परिवारों का बिजली बकाया बिल माफ करने की घोषणा की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज से चार वर्ष पहले कई ऐसे गांव थे, जहां के लोगों ने कभी ब्लॉक ऑफिस तक नहीं देखा था। डीसी- एसपी ऑफिस के बारे में जिन्हें कोई जानकारी तक नहीं  थी। उनके दरवाजे पर आज पूरी सरकार पहुंच रही है। जिन गांवों में जाने के लिए कोई रास्ता नहीं है। जहां आवागमन की कोई सुविधा नहीं है, वहां आज बीडीओ- सीओ,  डीसी- एसपी से लेकर विभागों के  सचिव पहुंच कर आपकी समस्याओं को न सिर्फ सुन रहे हैं बल्कि उसका समाधान कर रहे हैं । कहा कि  जिन समस्याओं का निदान तत्काल संभव नहीं है, उसकी जानकारी सरकार तक पहुंचा रहे हैं ताकि उस दिशा में ठोस कदम उठाया जा सके। सरकार की योजनाओं से कोई वंचित नहीं रहे, इसी सोच के साथ कार्य कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि गांवों को मजबूत किए बगैर राज्य मजबूत नहीं बन सकता है। यही वजह है कि हमारी सरकार रांची हेडक्वार्टर की बजाय गांव- देहात से चल रही है। "आपकी योजना- आपकी सरकार- आपके द्वार" कार्यक्रम के तहत गांव-गांव टोले -टोले में शिविर लगाकर सरकार की योजनाओं से समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति को भी जोड़ने का काम किया गया। यह कार्यक्रम निरंतर चलेगा। हमारा प्रयास आपकी हर समस्या का समाधान करना है
सीएम ने कहा कि किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए सरकार कई योजनाएं लेकर आई है। विशेषकर आज मौसम में जिस तरह का बदलाव देखने को मिल रहा है, उसमे किसानों को पारंपरिक खेती के अलाव वैकल्पिक कृषि के लिए आगे  आने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि बिरसा हरित ग्राम योजना, दीदी बाड़ी योजना और मुख्यमंत्री पशुधन योजना जैसी अनेकों योजनाएं हैं, जिससे जुड़कर किसान अपनी आय बढ़ा सकते हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले साढ़े चार वर्षों में हमारी सरकार  ने इस राज्य और यहां के आदिवासी- मूलवासी, दलित, पिछड़े,अल्पसंख्यक, किसान- मजदूर, बूढ़े- बुजुर्ग,महिला युवा समेत हर वर्ग- तबके के लिए जो कार्य किए हैं, उसने विकास का नया आयाम गढ़ा है। आज राज्य का कोई भी बूढ़ा बुजुर्ग पेंशन से वंचित नहीं है। किसानों के दो लाख रुपए तक के लोन माफ किए गए हैं। बच्चों को बेहतर शिक्षा मिले इसके लिए उत्कृष्ट विद्यालय खोले गए हैं। यहां के बच्चे पढ़- लिख कर आगे बढ़ें, गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना के तहत उन्हें आर्थिक सहयोग किया जा रहा है। बच्चियों की पढ़ाई आर्थिक तंगी से छूटे नहीं, इसके लिए उन्हें सावित्रीबाई किशोरी समृद्धि योजना से जोड़ा गया है। इसी तरह की अनेकों योजनाएं हैं जो राज्य  वासियों को आगे बढ़ने का मार्ग प्रशस्त कर रही है।
मुख्यमंत्री ने  संताल परगना प्रमंडल स्तरीय कार्यक्रम में 7 लाख 32  हज़ार 906 लाभुकों के खाते में डीबीटी के माध्यम से 73 करोड़ 29 लाख 6 हज़ार रुपए सम्मान राशि के रूप में हस्तांतरित कर महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक और मजबूत कदम बढ़ाया।  इनमे दुमका की 1 लाख 58 हज़ार 724, देवघर जिले की  50 हज़ार 152, साहिबगंज जिले की 1 लाख 20 हज़ार 78,  गोड्डा जिले की  1 लाख 58 हज़ार 289, पाकुड़ जिले की 1 लाख 20 हज़ार 110 और जामताड़ा जिले की 1 लाख 25 हज़ार 543  बहन- बेटियां शामिल  हैं। कार्यक्रम में मंत्री सत्यानंद भोक्ता, मंत्री बेबी देवी, मंत्री हफीजुल हसन,मंत्री दीपिका पांडेय, मंत्री इरफान अंसारी, सांसद नलिन सोरेन, विधायक  प्रदीप यादव, विधायक  बसंत सोरेन, विधायक बादल, विधायक दिनेश विलियम मराण्डी, विधायक कल्पना सोरेन, जिला परिषद अध्यक्ष जॉयस बेसरा, प्रमंडलीय आयुक्त लाल चंद दादेल तथा  संताल परगना प्रमंडल अंतर्गत आने वाले जिलों के  उपायुक्त एवं  पुलिस अधीक्षक समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)