सीएम नीतीश कुमार भोजपुर के लिए हुए रवाना, जिले को कई योजनाओं की देंगे सौगात
डेस्क : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज गुरुवार को भोजपुर जिले में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण करेंगे। साथ ही कई योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास के साथ-साथ जिले को अन्य कई सौगात देंगे। जिसे लेकर सीएम नीतीश कुमार पटना से सड़क मार्ग से भोजपुर के लिए रवाना हो गए हैं।
सीएम नीतीश कुमार इस दौरान जिले को 56.29 करोड़ रुपए की योजनाओं की सौगात देंगे। जिले के बखोरापुर में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में 41 करोड़ 63 लाख की योजनाओं का उद्घाटन और 15 करोड़ 66 लाख रुपये की योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। साथ ही सात करोड़ 58 लाख की राशि विभिन्न लाभुकों के बीच वितरित करेंगे। जिला प्रशासन की ओर से इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है।
मुख्यमंत्री सबसे पहले आरा में जीरोमाइल के पास मेडिकल कॉलेज के निरीक्षण करेंगे। उसके बाद बखोरापुर के लिए प्रस्थान करेंगे। उसके बाद वे जिले मे इन योजनाओं का उद्घाटन करेंगे जिनमे राजकीय बुनियादी विद्यालय, बखोरापुर 1.04 करोड़, पंचायत सरकार भवन, बखोरापुर 1.28 करोड़, उत्क्रमित उच्च मा. विद्यालय शालीग्राम सिंह का टोला 1.08 करोड़, उत्क्रमित उच्च मा. विद्यालय बखोरापुर 1.08 करोड़, उत्क्रमित उच्च मा. विद्यालय केशोपुर बकरी 1.08 करोड़, उत्क्रमित उच्च मा. विद्यालय जंगल दावा 1.08 करोड़, उत्क्रमित उच्च मा. विद्यालय लालू के डेरा 1.08 करोड़, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, अगिआंव 7.69 करोड़, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, गड़हनी 7.69 करोड़, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, कोईलवर 7.69 करोड़, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, अजिमाबाद किरकिरी 1.30 करोड़, हेल्थ एवं वेलनेस केन्द्र, बखोरापुर 75 लाख, हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर, इचरी 75 लाख, हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर, बेरई 75 लाख, हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर, महुआंव 75 लाख, 50 शैय्या वाले प्रीफैब फील्ड अस्पताल का निर्माण 3.50 करोड़ शामिल है।
इसके साथ ही ही खवासपुर थाना भवन एवं आउट हाउस का निर्माण कार्य 5.64 करोड़, बबुरा थाना भवन एवं आउट हाउस का निर्माण कार्य 5.11 करोड़, आरा मुफस्सिल थाना में महिला बैरक का निर्माण कार्य 59.07 लाख, आरा नवादा थाने में 20 सीटेड महिला बैरक का निर्माण 59.07 लाख, आरा नगर थाने में 20 सीटेड महिला बैरक का निर्माण 59.07 लाख, कोईलवर थाने में 20 सीटेड महिला बैरक का निर्माण 59.07 लाख, बड़हरा थाने में 20 सीटेड महिला बैरक का निर्माण 59.07 लाख, जगदीशपुर थाने में 20 सीटेड महिला बैरक का निर्माण 59.07 लाख, पीरो थाने में 20 सीटेड महिला बैरक का निर्माण 59.07 लाख, अजीमाबाद थाने में 20 सीटेड महिला बैरक का निर्माण 59.07 लाख, उदवंतनगर थाने में 20 सीटेड महिला बैरक का निर्माण 59.07 लाख, शाहपुर थाने में 20 सीटेड महिला बैरक का निर्माण 59.07 लाख की योजनाओं का शिलान्यास करेंगे।
Sep 05 2024, 14:07