मेट्रो से जुड़ेगा पटना एयर पोर्ट, प्रदेश में हर 200 किमी पर होगा एक एयरपोर्ट : मुख्यमंत्री
डेस्क : पटना के जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को मेट्रो से जोड़ा जाएगा। वहीं प्रदेश के किसी भी हिस्से से अधिकतम 200 किलोमीटर के अन्दर हवाई अड्डे की व्यवस्था होगी। उक्त बातें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कही है।
मुख्यमंत्री ने बीते बुधवार को हवाई अड्डे के निर्माणाधीन टर्मिनल का निरीक्षण किया। उन्होंने हवाई अड्डे के विस्तारीकरण कार्य की विस्तृत जानकारी भी ली। समीक्षा बैठक में एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के चेयरमैन सुरेश कुमार ने मुख्यमंत्री को एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के मास्टर प्लान की जानकारी दी।
वहीं, मुख्यमंत्री ने कहा कि पटना एयरपोर्ट पर बेहतर सुविधाओं के लिए विस्तारीकरण के दौरान सभी जरूरी कार्य किए जा रहे हैं। एयरपोर्ट के विस्तारीकरण कार्य के लिए राज्य सरकार से जो भी मदद की जरूरत होगी, दी जाएगी। सीएम ने कहा कि हवाई अड्डा परिसर से पानी निकासी की बेहतर व्यवस्था करें और हवाई अड्डा से कनेक्टिविटी बेहतर बनाएं, ताकि कम से कम समय में लोग यहां पहुंच सकें। नई टर्मिनल बिल्डिंग, मल्टीलेवल पार्किंग और पहुंच पथ आदि सभी हिस्सों का उत्कृष्ट गुणवत्ता के साथ कार्य पूर्ण करें।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि राज्य के किसी भी हिस्से से अधिकतम 200 किलोमीटर के अन्दर हवाई अड्डे की व्यवस्था की योजना है ताकि आम जन को सहूलियत हो सके। राज्य के किसानों एवं उद्यमियों का उत्पाद देश के अन्य हिस्सों और विदेशों में सुगमतापूर्वक पहुंच सके।
मुख्यमंत्री ने बिहटा एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के रूप में विकसित करने की योजना पर तेजी से काम करने को भी कहा। एयरपोर्ट के रनवे के विस्तार हेतु भूअर्जन कार्य को तेजी से पूर्ण करने के भी निर्देश दिए हैं।
दरअसल, प्रदेश के सभी क्षेत्रों के लिए एयर कनेक्टिविटी (हवाई संपर्कता) सुनिश्चित करने के दृष्टिकोण से वर्तमान में राज्य के तीनों हवाई अड्डों पटना, गया, दरभंगा का क्षमता विस्तार के साथ-साथ पूर्णिया, रक्सौल, राजगीर एवं भागलपुर में नये हवाई अड्डे को चालू करने की योजना पर काम किया जा रहा है।
Sep 05 2024, 10:34