आजमगढ:दो दिवसीय जिला वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप के विजेताओं को मेडल व प्रमाणपत्र देकर किया गया सम्मान
![]()
सुमित उपाध्याय
अहरौला( आजमगढ़)। सेंट जेवियर्स स्कूल पकड़ी में वेटलिफ्टिंग और पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता का सोमवार को शाम करीब 6:30 बजे समापन हो गया 66 किलोग्राम कैटेगरी में बालक वर्ग में आशीष प्रथम स्थान पर रहे प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को मेडल पहनाकर और प्रमाण पत्र का वितरण किया गया जिससे प्रतिभागियों व विजेताओं की चेहरे पर मुस्कान नजर आई ।
दूसरे दिन बालिका वर्ग में सीनियर वर्ग की कुमारी चंचल ने सबसे ज्यादा 98 किलोग्राम वजन उठाया तीन राउंड चलने वाला प्रतियोगिता में कुल 201 किलोग्राम वजन उठाकर सीनियर वर्ग की प्रथम विजेता रही सब जूनियर वर्ग में सुषमा ने सबसे अधिक 82 किलोग्राम वजन उठाया तीन राउंड में सुषमा ने कुल 172 किलोग्राम वजन उठाकर वह सब जूनियर की प्रथम विजेता रही ।
सब जूनियर की हर्षिता सबसे अधिक 80 ग्राम किलोग्राम वजन उठाकर तीनों राउंड में कुल 155 किलोग्राम सब जूनियर की सेकंड विजेता बनी । बालक वर्ग में 74 किलोग्राम भार में बेस्ट वेट लिफ्टिंग हेवी वेट ने श्रवण पांडे ने तीन राउंड में सबसे ज्यादा 400 किलोग्राम भार उठाने का रिकॉर्ड बनाया और यह रिकार्ड अपने नाम दर्ज किया ।
जूनियर वर्ग में 66 किलोग्राम कैटेगरी में आशीष प्रथम जूनियर वर्ग में 59 किलोग्राम भार में नागेंद्र प्रथम सीनियर वर्ग में 66 किलोग्राम भार में कृष्ण कुमार यादव प्रथम रहे । वेटलिफ्टिंग उपाध्यक्ष अभिषेक उपाध्याय सभी विजेताओं व उपविजेताओं को प्रमाण पत्र व मेडल पहनकर सबको सम्मानित किया और उनके सुनहरे भविष्य की कामना की इस प्रतियोगिता के दौरान वेट लिफ्टिंग उपाध्यक्ष अभिषेक उपाध्याय ,सचिव कमलेश पांडे, स्कूल के प्रबंधक सौरभ सिंह रेफरी सुरेश पांडे स्कूल के प्रिंसिपल विश्वास राय , गुलाब सिंह रविंद्र कुमार गिरि आदि उपस्थित रहे करीब 3 दर्जन बच्चो बच्चियों को प्रमाण पत्र वा मेडल दिया गया ।


इस मौके पर के आर पी अनवर अली ने साप्ताहिक और मासिक शिक्षण योजना तथा संदर्शिका आधारित शिक्षण की बारीकियों पर प्रकाश डाला।ए आर पी सुरेश कुमार ने नवीन पाठ्य-पुस्तकों की विशेषताओं एवं उनके प्रयोग के बारे में जानकारी दी। प्रशिक्षण में पुष्पेन्द्र मौर्य, संदीप कुमार ने कक्षा शिक्षण में प्रिंटरिच सामग्री को उपयोग करने के बारे में जानकारी दी। लेखाकार पंकज वर्मा, सौरभ शुक्ला तथा पवन मित्तल ने तकनीकी सपोर्ट प्रदान किया।
नबाब और किशोरी की बुआ को जेल भेजे जाने के बाद पुलिस ने नीली यादव पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया था। अपनी गिरफ्तारी की खबर फैले ही नीलू यादव फरार हो गया था। नीलू के फरार होने के बाद एसपी अमित कुमार आनंद के निर्देशन में पुलिस की 7 टीमें नीलू की तलाश में कटरी से लेकर कई इलाकों में लगातार दविश दे रहीं थीं। वहीं पुलिस ने नीलू की गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित कर रखा था। विगत दिनों एटीएफ को भी नीलू की तलाश में लगाया गया था। लेकिन इससे पहले कि पुलिस नीलू की तलाश करती, पुलिस को चकमा देते हुये नीलू यादव ने मंगलवार को कन्नौज कोर्ट में सरेंडर कर दिया।
कन्नौज दुष्कर्म कांड के आरोपी नवाब सिंह यादव के भाई नीलू यादव के कोर्ट में सरेंडर के बाद नीलू के वकील राकेश तिवारी ने मीडिया को बताया कि नीलू पर पुलिस द्वारा लगाये गये आरोप गलत और मनगडंत हैं। अगर पुलिस ने नीलू पर 25 हजार रुपये के इनाम वास्तव में घोषित किया है, तो वो इनाम कोर्ट अथवा हमको दिया जाय। क्यों कि नीलू को कोर्ट में मेरे द्वारा पेश किया गया है। कन्नौज हाई प्रोफाइल मामला है।



Sep 03 2024, 15:38
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
8.8k