जदयू में शामिल होने के बाद श्याम रजक ने सीएम नीतीश का जताया आभार, राजद को लेकर कही यह बड़ी बात
*
* पटना : पिछले दिनो राजद से इस्तीफा देने वाले पूर्व मंत्री श्याम रजक की एकबार पुराने घर में वापसी हो गई है। जदयू कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह श्याम रजक जदयू में शामिल हुए। इस दौरान जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा , मंत्री वीजेंद्र यादव , मंत्री सुनील कुमार , मंत्री रत्नेश सदा, मंत्री विजय चौधरी , उमेश कुशवाहा सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे। जदयू ने दोबारा वापसी के बाद श्याम रजक ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री नीतीश जी के प्रति आभार प्रकट करता हूँ। कहा कि सम्मान और स्वाभीमान के साथ कभी समझौता नहीं करना चाहिए। मैंने नीतीश जी के काम को देखा है। उन्होंने समाज के हर वर्ग के लिए काम किया है। वहीं राजद पर निशाना साधते हुए कहा कि इसके पहले जिनके साथ था उन्होंने कभी भी समाज के लिए काम नहीं किया। उन्होंने समाज की जगह परिवारवाद और भ्रष्टाचार को प्राथमिकता दी। इसी को देखते हुए मैं घुटन महसूस कर रहा था और आख़िरकार मैं घुटन से मुक्ति चाहता था और आज जदयू में शामिल होकर मैं स्वच्छंद महसूस कर रहा हूँ। कहा कि आरजेडी के लोग मुझ पर आरोप लगाते है कि मैं सत्ता के लिए जदयू आया में हूं। लेकिन उनको पता है कि मैंने जदयू में सत्ता में रहते कुर्सी छोड़ा था उस वक्त कुछ ऐसी परिस्थिति थी जिसकी वजह से मैं जदयू को छोड़ा था। आज मैं फिर से अपने घर में आ गया हूँ।मैं जदयू में आया हूँ मुझे जो भी जिम्मेदारी मिलेगी मैं पूरी ईमानदारी से काम करूँगा। पटना से मनीष प्रसाद
Sep 02 2024, 18:57