अमेठी में जानलेवा हमले में 6 आरोपी गिरफ्तार:दो हिस्ट्रीशीटर समेत 8 की तलाश जारी, 53 मुकदमे हैं दर्ज
अमेठी के बेनीपुर गांव में दो दिन पहले पूरे परिवार पर जानलेवा हमला करने वाले 6 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इनमें दो सगे भाई हिस्ट्रीशीटर हैं, जिन पर कुल 53 मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तार आरोपियों में दो हिस्ट्रीशीटर, एक युवक और तीन महिलाएं शामिल हैं। पुलिस ने सभी को जेल भेज दिया है और घटना में शामिल अन्य 8 अभियुक्तों की तलाश जारी है।
घटना का मुख्य संदर्भ शुक्रवार सुबह का है, जब बेनीपुर गांव का निवासी कमल खान अपने परिवार के साथ दीवानी न्यायालय जा रहा था। तभी विपक्षी हिस्ट्रीशीटर हकीमुद्दीन और उसके परिजनों ने लाठी और धारदार हथियारों से हमला कर दिया। इस हमले में कमल खान के एक बेटे की मौत हो गई और कमल खान व उसके दूसरे बेटे को गंभीर चोटें आई हैं। घायल दोनों का इलाज एम्स रायबरेली में चल रहा है।
पुलिस ने घटना के तुरंत बाद 14 नामजद आरोपियों के खिलाफ विभिन्न गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया और छापेमारी शुरू की। अमेठी बाईपास से मुख्य आरोपी हकीमुद्दीन, उसके भाई निजामुद्दीन और अन्य आरोपी युवक और तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया गया। हकीमुद्दीन पर 34 और निजामुद्दीन पर 19 मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तार महिलाओं पर भी पूर्व में मुकदमे दर्ज हैं।
एसपी अनूप सिंह ने बताया कि हत्या और हमले में शामिल 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। फरार 8 अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की ताबड़तोड़ छापेमारी जारी है और जल्द ही उनकी भी गिरफ्तारी की जाएगी।
Sep 01 2024, 20:22