पिछवरिया कांड की जांच अब उन्नाव पुलिस करेगी, राहुल गांधी ने मामले की जांच को लेकर मुख्यमंत्री को लिखा था पत्र
![]()
रायबरेली- नसीराबाद थाना क्षेत्र के पिछवरिया गांव में 11 अगस्त को हुई दलित युवक अर्जुन पासी की गोली मारकर हत्या के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। पुलिस ने सात आरोपियों में से छह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, लेकिन मुख्य आरोपी विशाल सिंह अब तक फरार है।
कई दलित संगठनों ने धरना-प्रदर्शन और राष्ट्रीय राजमार्ग जाम किया था, वहीं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधिमंडलों ने मृतक के परिजनों से मुलाकात कर मामले की गंभीरता से जांच की मांग की थी।नेता प्रतिपक्ष और रायबरेली सांसद राहुल गांधी ने भी इस मामले में हस्तक्षेप किया और 26 अगस्त को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर मुख्य आरोपी विशाल सिंह की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की।
राहुल गांधी ने मृतक के परिजनों से मिलकर उन्हें न्याय दिलाने का आश्वासन भी दिया था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच रायबरेली पुलिस से हटाकर उन्नाव पुलिस को सौंपने का आदेश दिया है।पुलिस अधीक्षक अभिषेक अग्रवाल ने जानकारी दी कि मामले की जांच की सभी कागजी कार्रवाई अब उन्नाव पुलिस को सौंप दी जाएगी। इसी के साथ, तत्कालीन नसीराबाद थाने के प्रभारी जितेंद्र कुमार सरोज को निलंबित कर दिया गया है। मामले की विवेचना अब उन्नाव पुलिस के अधीन होगी, जिससे निष्पक्ष और त्वरित जांच की उम्मीद जताई जा रही है।



दिलीप उपाध्याय,खलीलाबाद - संत कबीर नगर पूरे जनपद में 78 वे स्वतंत्रता दिवस को सभी सरकारी,गैर सरकारी प्रतिष्ठानों में बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, उदया इंटरनेशनल स्कूल भुजैनी में बच्चों ने विभिन्न तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी के मन मोह लिए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय के उप प्रबंधक अंकित राज तिवारी थे।
प्रधानाचार्य एसके त्रिपाठी ने बताया बच्चों ने काफी कठिन परिश्रम करके कार्यक्रम का अभ्यास किया है, इसी क्रम में विद्यालय में विगत दिनों हुए कैप्टन के चुनाव में विद्यालय के कप्तान के रूप में अस्तित्व उपाध्याय को चुना गया उन्हें प्रमाण पत्र और पोस्ट बैच लगा कर उनका उत्साह वर्धन किया गया, विद्यालय के प्रधानाचार्य एसके त्रिपाठी ने बताया कि अस्तित्व उपाध्याय कक्षा नौवीं के छात्र हैं पढ़ाई के साथ-साथ हर कार्यक्रम में आगे रहते हैं बताते चलें कि अस्तित्व उपाध्याय कक्षा 6 से लगातार अपने क्लास में टॉपर रहे हैं, अन्य चुनाव में वाइस कैप्टन रिद्धिमा शुक्ला, और हेड बॉय हेड गर्ल में अक्षत जायसवाल, अदिति, साहिल, नियति,चुने गए ।
Sep 01 2024, 19:42
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.0k