“एक पेड़ मां के नाम” अभियान को चार चांद लगाती मिशन ग्रीन अयोध्या की टीम
अयोध्या- पूर्वजों की पौधरोपण करने की मुहिम को पूरी तरह धरातल पर ले जाकर एक पेड़ मां के नाम को चार चांद लगाने का बहुत ही सराहनीय कार्य मिशन ग्रीन अयोध्या की टीम पूरी तरह से कर रही है । इसी कड़ी में इस मिशन से जुड़े समाजसेवी हिमांशु त्रिपाठी के द्वारा और उनकी टीम द्वारा अयोध्या जनपद के साथ साथ अन्य सुदूर इलाकों के भी लोगो ने प्रेरणा लेकर अधिकाधिक संख्या में पौधरोपण करने का संकल्प लिया है। श्री त्रिपाठी का कहना है कि पूर्वजों से मिली सांस्कृतिक विरासत को संजोने और आगे बढ़ाने का हमारी पूरी टीम और देवई गांव की सभी सम्मानित जनता बहुत ही बेहतर तरीके से कर रही है । बताया जाता है कि अयोध्या जनपद की सोहावल तहसील छेत्र के रौनाही थाना क्षेत्र के ग्राम सभा देवई गांव के युवा हिमांशु सूर्यकांत त्रिपाठी ने गांव की पूर्वज श्रीमती अवध कुमारी "जिया" की स्मृति में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर अखण्ड रामायण सहित श्री कृष्ण जन्मोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया था।
ग्रामीणों का कहना है कि श्री त्रिपाठी ने बताया कि जिया दादी गांव की बहुत ही धार्मिक बिटिया थीं । विवाह के कुछ ही वर्षोंपरांत वैधव्य का दारूण दु:ख, फिर भी श्री वृंदावन बिहारी लाल में अगाध प्रेम और अटूट विश्वास के प्रताप से दो बेटों अशोक तिवारी ( विद्युत- विभाग) और आशुतोष तिवारी ( सेवानिवृत्ति बैंक मैनेजर) को अपने पैरों पर खड़ा किया और हर प्रकार की सुख सुविधाओं का त्याग कर गांव में एक साध्वी की भांति आजीवन जीवन यापन करती रहीं । गांव में एक धार्मिक और प्रेम पूर्ण वातावरण बनाए रखीं । बताया जाता है कि व्रत, दान पुण्य,धार्मिक यात्राएं, धार्मिक आयोजन आदि नित्य-नियमित आजीवन करती रहीं।काल के ग्राह से अछूता कौन रहा । इसी कड़ी में
कई वर्षों तक गंभीर बीमारी से ग्रसित हो 25 जनवरी 2018 को कृष्ण तत्व में लीन हो गई । ग्रामीणों का कहना है कि गांव में आयोजित श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व के अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता और मिशन ग्रीन टीम अयोध्या के हिमांशु सूर्यकांत त्रिपाठी ने बताया कि बीमारी के दिनों से श्रीमती अवध बिहारी जिया जी ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी कार्यक्रम का विराम हो गया था । श्री त्रिपाठी ने बताया कि अब समय आया ईश्वरीय अनुकम्पा का तो उनकी दादी के पुण्य उदय हुए, एवम् योगेश्वर श्री कृष्ण की प्रेरणा से कार्यक्रम के आयोजन का विचार, प्रयास एवं समस्त ग्राम के सहयोग से वर्षों बाद कार्यक्रम संपन्न एवम् अनवरत मनाए जाने का संकल्प पूरा हुआ।
इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में पंडित लक्ष्मीदास परिवार सेवा समिति एवम् टीम मिशन ग्रीन अयोध्या की उपस्थिति में "एक पेड़ मां के नाम" के तहत् आम का एक पौधा रोपित कराया गया।अंततः निवेदन आपसी प्रेम, सौहार्द एवं सहयोग से द्वेष मुक्त, नशा मुक्ति एवं भगवद् भक्ति युक्त जीवन जीने का । इस पौधरोपण अभियान से प्रेरणा लेकर अन्य सैकड़ो की संख्या में लोगो ने भी इस मुहिम को निरंतर आगे बढ़ाने का संकल्प लिया है ।
Aug 31 2024, 17:53