सिपकॉन 2024 के दूसरे दिन मानसिक स्वास्थ्य पर चर्चा
अयोध्या- इंडियन साइकेट्रिक सोसाइटी सेंट्रल जोन द्वारा आयोजित सिपकॉन 2024 के दूसरे दिन डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्व विद्यालय की कुलपति प्रोफेसर प्रतिभा गोयल ने शुभारंभ किया। मानसिक स्वास्थ्य पर चर्चा करते हुए कुलपति ने कहा कि सुख और दुख जीवन के दो पहलू हैं, सिपकॉन 2024 में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभा गोयल ने कहा कि जब सुख सोता है तो दुख जागता है और जब सुख जागता है तो दुख सोता है। दुख और सुख जीवन की एक प्रक्रिया है। उन्होंने कहा कि मानसिक रोगों के समाधान हेतु निरंतर प्रगति हो रही है। जिसको साझा करने के लिए सिपकॉन जैसा आयोजन बहुत ही उपयोगी है।
कार्यशाला के दूसरे दिन मेडिकल कालेज अयोध्या के प्राचार्य एवम सिपकॉन 2024 के अध्यक्ष प्रोफेसर ज्ञानेन्द्र कुमार ने इंडियन साइकेट्रिक सोसाइटी सेंट्रल जोन द्वारा आयोजित सेमिनार को आकाश गंगा की उपमा देते हुए अयोध्या में आए हुए मनोरोग विशेषज्ञों को आकाश गंगा के तारे की संज्ञा से नवाजा। उन्होंने कहा कि मनोरोग विशेषज्ञों की पूरी आकाश गंगा अयोध्या में अयोजित सिपकॉन 2024 सेमिनार में उपस्थित है, जिससे हम सब अयोध्यावासी अभिभूत हैं। प्राचार्य ने अयोध्या की धरती पर आयोजित कार्यशला में आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया। मेडिकल कालेज अयोध्या के मनोरोग चिकित्सक एवम सिपकॉन 2024 के सचिव कुंवर वैभव की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस आयोजन के लिए उन्होंने महीनों से मेहनत की है।
सेमिनार में इंडियन साइकेट्रिक सोसाइटी सेंट्रल जोन के अध्यक्ष अनिल निश्चल ने सीएमई की महत्ता पर प्रकाश डाला। सेंट्रल जोन के सचिव डॉ गणेश सोनकर ने कार्यशाला के उद्देश्यों पर चर्चा करते हुए आयोजन समिति की तारीफ की। डॉ उषा भट्टाचार्या ने जीवन में तनाव से होने वाली समस्याओं एवम उनके निदान पर अपने अनुभव साझा किए। आज की कार्यशाला में मानसिक रोग के संबंध में डॉ सास्वत स्वरूप, डॉ आदित्य श्रीवास्तव, डॉ रचित सिंघानिया, डॉ प्रियंका, डॉ सुरवि दास, डॉ रिचा मिश्रा, डॉ जाहिरा आरिफ, चेयरपर्सन डॉ मोहन ध्यानी डॉ सच्चिदानंद गुप्ता, डॉ जयसिंह, डॉ लक्ष्मीकांत राठी, डॉ सविता मल्होत्रा, डॉ एसके टंडन, डॉ पीके दलाल, डॉ कश्यप शाह, डॉ मनीषा चौहान, डॉ मोहम्मद अमन नकवी, डॉ ट्विंकल शर्मा, डॉ अंकिता सरोज, डॉ भाविका रॉय, डॉ अनुषा अग्रवाल, डॉ बृजेश कुमार यादव, डॉ फरजाना रिजवी, डॉ मोहिता जोशी, डॉ वसुंधरा भूषण सहित अनेक वरिष्ठ मनोरोग चिकित्सको ने अपने-अपने विचार अपने व्यक्त किए।
आयोजन सचिव कुंवर वैभव ने बताया कि सेमिनार में देश के जाने माने मनोरोग विशेषज्ञ प्रतिभाग कर रहे हैं। एक सितंबर को कार्यशाला का समापन होगा जिसमे वरिष्ठ मनोरोग विशेषज्ञ अपने अनुभवों को साझा करेगे।जिससे मानसिक रोगों को समझने में चिकिसकों को बहुत लाभ होगा।कार्यशाला में मानसिक चिकित्सा के क्षेत्र में सेवा देने वाले अनेक वरिष्ठ चिकित्सकों को उनके उत्कृष्ठ कार्य के लिए सम्मानित भी किया गया ।
Aug 31 2024, 17:41