पीड़ित शिक्षामित्रों का लखनऊ के इको गार्डन में होगा विशाल महा आंदोलन, जानें क्या है मांगे?
अयोध्या- शिक्षामित्रों ने सामान कार्य समान वेतन की मांग को लेकर राजधानी लखनऊ कूच करने का आह्वान किया। शिक्षक दिवस पर महा आंदोलन की तैयारी को लेकर बैठक में ये फैसला लिया गया। यह जानकारी शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष दुर्गेश मिश्रा ने बीआरसी केंद्र बीकापुर पर शिक्षामित्र की बैठक के दौरान कही।
उन्होंने कहा कि सरकार विगत 7 वर्षों से शिक्षामित्र का एक रुपए भी मानदेय बढ़ोतरी नहीं की, जबकि महंगाई दर आसमान छू रही है। उत्तर प्रदेश का शिक्षामित्र प्रशिक्षित स्नातक और लगभग 20 वर्ष से ज्यादा अनुभव प्राप्त है। पूरे देश में उत्तर प्रदेश के संविदा शिक्षकों का सबसे कम मानदेय है। इन्हीं सारी मांगों को लेकर शिक्षामित्र आंदोलन के लिए विवश हो चुका है। इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन बीकापुर शिक्षामित्र संघ के पूर्व ब्लाक अध्यक्ष अशोक वर्मा जी ने किया।
बैठक में प्रमुख रूप से बीकापुर के अध्यक्ष रणजीत तिवारी, सोहावल अध्यक्ष आशुतोष प्रताप सिंह, मया अध्यक्ष संतोष तिवारी, देवेंद्र पांडेय, शेषनाथ वर्मा, मिट्ठू लाल, नरेंद्र मिश्रा सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।
Aug 31 2024, 17:40