प्रतियोगिता में दिखी गोद लिए गांव के बच्चों की प्रतिभा, दीक्षांत समारोह पर विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित करेंगी राज्यपाल
अयोध्या- आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के कृषि महाविद्यालय में दीक्षांत समारोह के उपलक्ष्य में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। विश्वविद्यालय द्वारा गोद लिए गए गांवों के प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय के बच्चों ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया।
इस दौरान कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह छात्रों के बीच पहुंचे और उन्हें जीवन में आगे बढ़ने के लिए टिप्स दिए। उन्होंने बच्चों से बड़े होकर कृषि शिक्षा को लेकर विश्वविद्यालय में प्रवेश लेने के लिए प्रोत्साहित किया। कुलपति ने कहा कि प्रथम स्थान पाने वाले छात्रों को प्रदेश की कुलाधिपति/राज्यपाल आनंदी बेन पटेल दीक्षांत समारोह पर सम्मानित करेंगी।
इस मौके पर तीसरी से आठवीं तक के बच्चों ने चित्रकला, कहानी लेखन और भाषण प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। छात्रों ने अपनी चित्रकारी के माध्यम से स्वच्छ भारत एवं स्वस्थ भारत का संदेश दिया। उसके बाद बच्चों ने मेरा प्रिय त्योहार एवं हमारे महापुरुष विषय पर कहानी लिखा। भाषण प्रतियोगिता में बच्चों ने स्वतंत्रता दिवस का महत्व एवं देश के विकास में कृषि शिक्षा का महत्व पर अपने-अपने विचार रखे। प्रतियोगिता के आयोजक डा. सीताराम मिश्रा ने बताया कि इससे पहले गांव गोद लिए गए 10 विद्यालय के बच्चों के बीच प्रतियोगिता आयोजित कराई गई थी जिसमें प्रथम, द्तीय एवं तृतीय स्थान हासिल करने वाले बच्चों के बीच दोबारा प्रतियोगिता आयोजित हुई। यह प्रतियोगिताएं बच्चों को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से प्रदेश की कुलाधिपति आनंदी बेन पटेल के दिशा-निर्देशन में आयोजित किया जा रहा है। डा. सीताराम मिश्रा के संयोजन में प्रतियोगिता आयोजित की गई।
इस मौके पर कृषि अधिष्ठाता डा. प्रतिभा सिंह, अपर निदेशक प्रसार डॉ आर. आर. सिंह, डा. आर.के. यादव, डा. आलोक कुमार सिंह, डा. दिनेश कुमार, डा. एस.के वर्मा, डा. ज्योति सरोज, डा. आशीष कुमार सिंह, डा. अभिनव, डा. प्रज्ञा पांडेय सहित प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षक एवं शिक्षिकाएं मौजूद रहे।
Aug 31 2024, 17:04