/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1678626661661833.png StreetBuzz निजी अस्पताल में इलाज के दौरान बच्चे की मौत,हंगामा Raibareli
निजी अस्पताल में इलाज के दौरान बच्चे की मौत,हंगामा




रायबरेली।शहर कोतवाली क्षेत्र के नेहरू नगर स्थित एक निजी अस्पताल में एक मासूम बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो जाने के बाद परिवार के लोगों ने जमकर हंगामा किया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया।
शहर कोतवाली क्षेत्र के नेहरू नगर स्थित सुमित्रा हॉस्पिटल में एक परिवार ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया है। अमेठी जिले के फुरसतगंज थाना क्षेत्र के पूरे बरतार मजरे खालिसपुर निवासी इंद्रेश यादव के डेढ़ साल के पुत्र आस्तिक को तेज बुखार था।बेहतर उपचार के लिए वह 27 अगस्त को सुमित्रा हॉस्पिटल के डॉक्टर अजय श्रीवास्तव को दिखाया। डॉक्टर ने बच्चे को भर्ती करने को कहा। परिजनों का आरोप है कि इलाज शुरू होने पर कुछ देर बाद बच्चे की हालत बिगड़ने लगी, लेकिन डॉक्टर ने बच्चे को दूसरे अस्पताल में ले जाने की सलाह नहीं दी। बल्कि खुद ही इलाज कर ठीक करने की झूठी तसल्ली देते रहे।गुरुवार की देर रात बच्चे ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। गुस्साए परिजनों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया।इस मामले में डॉ अजय श्रीवास्तव का पक्ष जानने के लिए फोन किया गया लेकिन उनका फोन रिसीव नहीं हुआ।वहीं शहर कोतवाल राजेश कुमार सिंह ने बताया कि मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है अगर मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी।

वर्जन

बच्चें की मौत की जानकारी मिली है।जांच के लिए टीम को अस्पताल भेजा गया है।जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।


डॉ वीरेंद्र सिंह
सीएमओ,रायबरेली
जीटी हाई सेकेंडरी स्कूल में आयोजित हुई खेल प्रतियोगिताएं


रायबरेली। जगतपुर क्षेत्र के गंगादीन तिवारी हाईस्कूल राष्ट्रीय खेल सप्ताह के तहत कई प्रतियोगिताएं आयोजित हुई। स्कूल में विभिन्न प्रकार के खेल हुए। जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया है।


इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डी के मिश्र ने छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए बताया की मेजर ध्यानचंद हॉकी के जादूगर के रूप में जाने जाते रहे हैं। इनका जन्म 29 अगस्त 1905 को और मृत्यु 3 दिसंबर 1979 को हुई।इनका वास्तविक नाम ध्यान सिंह था। 16 साल की आयु में भारतीय सेवा में शामिल हुए और 1956 में मेजर के पद से सेवानिवृत हुए।

भारतीय हॉकी को बुलंदियों पर ले जाने में इनका विशिष्ट योगदान रहा।सन 1928,1932और 1936 लगातार तीन ओलंपिक खेलों में भारत को हॉकी में स्वर्ण पदक दिलाने में मेजर साहब की विशिष्ट भूमिका रही।अपने 22 साल के खेल करियर में चार सौ से ज्यादा गोल करते हुए एक रिकॉर्ड बनाया।भारत सरकार द्वारा 1956 में इन्हें पद्मभूषण से सम्मानित किया गया।

उनकी जयंती को हम सभी राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाते हैं।सभी खिलाड़ियों को मेजर ध्यानचंद के जीवन कृतित्व से सीख लेनी चाहिए। विद्यालय में  खो खो,वालीवाल,कबड्डी,रस्साकसी आदि खेल प्रतियोगिताएं आयोजित हुई। यह खेल विद्यालय के खेल शिक्षक बंशीलाल यादव के दिशा निर्देशन में संपन्न हुए। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के समस्त अध्यापकों, छात्र छात्राओं और  कर्मचारियों का  योगदान रहा।
धूमधाम से मनाई गई राणा बेनी माधव बख्श की जयंती

रायबरेली। भारतीय स्वतंत्रता समर के अमर सेनानी राणा बेनी माधव बक्श सिंह की 220वीं जयंती पर राना बेनी माधव बख्ष सिंह स्मारक समिति द्वारा आयोजित भावांजलि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि राना बेनी बक्श सिंह ठीक उसी तरह आन बान और शान थे, जैसे चित्तौड़ के महाराणा प्रताप थे। उन्होंने कहा कि गुलामी के दिनों में जब देष में कोई भी अंग्रेजों के खिलाफ आवाज नहीं उठा सकता था उस समय राना ने 18 महीनों तक अंग्रेजों के छक्के छुडाते हुए उन्हें अवध में घुसने नहीं दिया।

इसके पहले पर्यटन मंत्री ने सर्वप्रथम राणा चौक पर अवध केसरी राणा बेनी माधव बख्ष सिंह की प्रतिमा पर पुष्पार्चन किया। सन 1947 के बाद देष की सेवा में षहादत देने वाले अमर शहीदों की स्मृति में निर्मित षहीद चौक पर भी मंत्री ने पुष्पार्चन किया। राना समिति व सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के संयुक्त तत्वावधान में लगी प्रदर्शनी का अवलोकन भी मंत्री किया।कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि कारगिल युद्ध के सेनानी महावीर चक्र शौर्य मेडल से सम्मनित नायक दिगेन्द्र कुमार ने अवध केसरी राणा बेनी माधव सिंह को भावांजलि समर्पित करते हुए कहा कि मुगल काल से लेकर कारगिल युद्ध तक बलिदान के रक्त का टीका मां भारती को लगाया है।

राणा बेनी माधव बख्ष सिंह में आदर्श नायक के सभी गुण विद्यमान रहे हैं। कारगिल युद्ध के सेनानी महावीर चक्र षौर्य मेडल से सम्मनित नायक दिगेन्द्र कुमार को समिति ने राणा बेनी माधव शौर्य सम्मान से सम्मानित किया। दिलीप सिंह पत्रकारिता सम्मान से पत्रकार मौसमी सिंह को

सम्मानित किया गया।समारोह में अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह ने मंत्री जयवीर सिंह का बुके देकर स्वागत किया। वहीं संरक्षक राकेश प्रताप सिंह ने कारगिल युद्ध के नायक दिगेंद्र कुमार, संतोष सिंह ने मौसमी सिंह का बुके देकर स्वागत किया। पूर्व विधायक गजाधर सिंह व अशोक सिंह रामपुरी ने मुख्य अतिथि जयवीर सिंह को स्मृति चिन्ह, डॉ मनीष व राकेश भदोरिया ने नायक दिग्रेंद्र कुमार को, हरिहर सिंह व डॉक्टर बृजेष सिंह ने सदर विधायक अदिति सिंह को स्मृति चिन्ह प्रदान किया।

एसपी सिंह ने समाजसेवी महादेव सिंह को बुके देकर स्वागत किया। डा शशिकांत शर्मा एवं दिनेश सिंह ने मौसमी सिंह, राजन सिंह और सुनील भदोरिया ने डॉक्टर महादेव सिंह, देवेंद्र सिंह चौहान और राजू राठौर ने श्रीराम परिहार को स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। इस अवसर पर समिति वरिष्ठ उपाध्यक्ष धर्मेश अवस्थी, अजय सिंह जहाजी, इंजीनियर अतुल भार्गव, आरबी सिंह, शरद सिंह, राजन कछवाह, शिवम सिंह, ऋषि अग्रवाल, इंजीनियर संतोष सिंह, गोविंद खन्ना, हरीशानन्द मिश्र, अजीत सिंह, राकेश सिंह, नरेंद्र सिंह फौजी, डॉ ओम प्रकाश सिंह, रमेश सिंह, एडवोकेट धनंजय सिंह, षषांक सिंह, गोविन्द सिंह, आदि उपस्थित रहे।

*नन्हें मुन्ने बच्चों ने श्याम धुन पर किया धमाल, विद्यालय में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर हुए कई कार्यक्रम*

रायबरेल- जन्माष्टमी पर जगतपुर क्षेत्र के नेवडिहा स्थित जानकी प्रसाद तिवारी शिशु मंदिर और गंगादीन तिवारी हाईस्कूल में नन्हें मुन्ने बच्चों ने बड़े हर्षोल्लास से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव मनाया। सर्वप्रथम छात्र व छात्राओ ने राधाकृष्ण के गणवेश में समस्त दर्शकों का मंच के माध्यम से स्वागत किया। तत्पश्चात विद्यालय प्रधानाचार्य मत्स्येंद्र नाथ द्विवेदी ने श्री राधाकृष्ण स्वरूप बच्चों का माल्यार्पण कर पुष्पांजली दी। इसके बाद छात्र व छात्राओं ने राधाकृष्ण की सुंदर झांकी प्रस्तुत की।

इसी के साथ कक्षा 5 की छात्राओं ने मैं श्याम तू राधा गीत पर नृत्य कर सभी का मन मोह लिया। एलकेजी व यूकेजी के बच्चों ने राधा तेरी चुनरी पर मनमोहक प्रस्तुति दी।बच्चों की सुंदर प्रस्तुति से सभी भाव विभोर हो उठे।बच्चों के राधे राधे, श्याम गाने पर शानदार नृत्य की खूब सराहना हुई। जिसे देख कर सभी लोग भाव विभोर हो उठे।

उधर गंगादीन तिवारी हाईस्कूल की कक्षा 10 की छात्राओं सबा, श्वेता,शशि ने स्कूल के प्रवेश द्वार पर सुंदर चित्र बना कर सभी का मन मोह लिया। श्री कृष्ण व उनके सखाओं के रूप में विद्यालय में कई बच्चो ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर विद्यालय का स्टाफ व छात्र और छात्राएं उपस्थित रही।

पूरा जिला हुआ तिरंगा मय 78वें वर्ष के स्वतंत्रता दिवस पर देश भक्ति में सराबोर दिखे जनपद वासी

दिलीप उपाध्याय , खलीलाबाद संत कबीर नगर। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर, जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर , पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता, अशोका हॉस्पिटल खलीलाबाद में डॉ अशोक चौधरी ने,सिद्धार्थ हॉस्पिटल में डॉक्टर विजय गुप्ता ने, पटेल हॉस्पिटल भुजैनी में अशोक चौधरी ने, स्पर्श हॉस्पिटल में सैनिक डॉक्टर ने, कुमार हॉस्पिटल में, राजकुमार चौधरी ने,न्यू पैथोलॉजी में हरि पटेल,किलकारी हॉस्पिटल में, डॉ रजनीश चौधरी ने, स्टार हॉस्पिटल दंत चिकित्सक डॉ चौधरी ने ,झंडारोहण किया।

वहीं पर नगर पालिका के अध्यक्ष जगत जायसवाल, बाल विकास परियोजना के सभी अधिकारी कर्मचारी, रजिस्ट्री आॅफिस में रजिस्टार, पुलिस लाईन, विकास भवन, जिलाधिकारी कार्यालय, पी.डब्लू. डी. विभाग में, खलीलाबाद ब्लॉक में, डूडा कार्यालय में, सूर्या इंटरनेशनल स्कूल खलीलाबाद के प्रबंधक डॉ उदय प्रताप चतुवेर्दी ने, ब्लूमिंग बड्स के प्रबंधक वैभव चतुवेर्दी यस आर एकडमी के प्रबंधक राकेश चतुवेर्दी ने,गायत्री एकेडमी भदाह के प्रबंधक राजेश उपाध्याय ने, उसका विद्यालय के प्रबंधक प्रेमचंद यादव, सी.बी.मिश्रा इंटर कॉलेज के प्रबंधक राकेश मिश्रा, एवी.एम.इंटर कॉलेज के प्रबंधक परमात्मा पांडेय, कल्प देवी इंटर कॉलेज डिग्री कॉलेज के प्रबंधक अर्जुन राय, सत्यव्रत शर्मा इंटर कॉलेज भुजैनी के प्रबंधक नित्यानंद तिवारी ने, कोमल प्रसाद इंटर कॉलेज कटाई में प्रबंधक काशीनाथ तिवारी ने,वैरमपुर के प्रबंधक योगेंद्र चौधरी, तेनुहारी सोयम में शिशु विद्यालय के प्रबंधक अनिरुद्ध तिवारी, मीरगंज भुअरिया के प्रबंधक गोविंद तिवारी, झंडा रोहण कर देश के अमर सपूतों को याद किया घर क्या दुकान क्या, आॅफिस क्या, कार्यालय क्या, अधिकारी क्या,कर्मचारी क्या, सभी देश भक्तमैं हो गए ।

उदया इंटरनेशनल स्कूल में 78वे स्वतंत्रता दिवस को बहुत ही धूमधाम से मनाया गया
दिलीप उपाध्याय,खलीलाबाद  - संत कबीर नगर पूरे जनपद में 78 वे स्वतंत्रता दिवस को सभी सरकारी,गैर सरकारी प्रतिष्ठानों में बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, उदया इंटरनेशनल स्कूल भुजैनी में बच्चों ने विभिन्न तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी के मन मोह लिए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  विद्यालय के उप प्रबंधक अंकित राज तिवारी थे।

प्रधानाचार्य एसके त्रिपाठी ने बताया बच्चों ने काफी कठिन परिश्रम करके कार्यक्रम का अभ्यास किया है,  इसी क्रम में विद्यालय में विगत दिनों हुए  कैप्टन के चुनाव में विद्यालय के कप्तान के रूप में अस्तित्व उपाध्याय को चुना गया उन्हें प्रमाण पत्र और पोस्ट बैच लगा कर  उनका उत्साह वर्धन किया गया, विद्यालय के प्रधानाचार्य एसके त्रिपाठी ने बताया कि अस्तित्व उपाध्याय कक्षा नौवीं के छात्र हैं पढ़ाई के साथ-साथ हर कार्यक्रम में आगे रहते हैं बताते चलें कि अस्तित्व उपाध्याय  कक्षा 6 से लगातार अपने क्लास में टॉपर रहे हैं, अन्य चुनाव में वाइस कैप्टन रिद्धिमा शुक्ला, और हेड बॉय हेड गर्ल में अक्षत जायसवाल, अदिति, साहिल, नियति,चुने गए ।
कार्यक्रम का संचालन अस्तित्व उपाध्याय, आराध्या शुक्ला ने किया,  इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से, राजन, प्रवेश, सुधीर, संदीप उपाध्याय, रुपेश शुक्ला, खुशबू, अनीता त्रिपाठी, काशिफा,साक़िब आदि लोग उपस्थित थे !
राक्षस बाप ने 7 साल की बेटी के साथ किया दुष्कर्म, गिरफ्तार

बछरावां,रायबरेली।एक गांव की रहने वाली एक नाबालिक सात वर्षीय बालिका के साथ उसके पिता ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है ।

घटना की जानकारी होते ही ग्रामीणों में आरोपी पिता के प्रति आक्रोश व्याप्त है । पुलिस ने आरोपित पिता को गिरफ्तार कर लिया है । ग्रामीणों ने बताया कि घटना सोमवार रात की है। आरोपित पिता शराब का आदी है। उसने अपनी बेटी से दुष्कर्म किया। मंगलवार सुबह जब उसकी बेटी को चलने फिरने में समस्या हुई। तो उसने पड़ोस की महिलाओं को आपबीती सुनाई । महिलाओं से जानकारी ग्रामीणों को मिली ।

ग्रामीणों ने घटना की सूचना यूपी 112 पुलिस को दी । सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय थाने को घटना से अवगत कराया । एक ग्रामीण ने घटना से संबंधित तहरीर दी है । जिसके आधार पर केस दर्ज किया गया है । पीड़ित बालिका की मां मानसिक रूप से विक्षिप्त है । जिसके चलते पीड़िता की बड़ी बहन अपनी बुआ के घर पर रहती है। एक छोटा भाई भी है। जिसे उसकी मां अपने साथ लेकर इधर-उधर घूमा करती है ।

ग्रामीणों का कहना है, यह बालिका अपने पिता के साथ रहती थी ।आस पड़ोस में खाना मांग कर खा लेती थी । पिता कभी कभार ही खाना बनाता था । तो उसे दे देता था । शराब के आदी पिता ने अपनी ही बेटी के साथ दुष्कर्म कर जघन्य अपराध के साथ साथ रिश्तो की मर्यादा को तार तार कर दिया है । ग्रामीणों ने आरोपित को फांसी सजा देने की मांग की है ।

थानाध्यक्ष ओमप्रकाश तिवारी ने बताया कि आरोपित पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है । घटना से संबंधित केस दर्ज कर किया गया है । दुष्कर्म पीड़िता नाबालिक को बाल संरक्षण गृह भेजा जाएगा।

तनिक भी बरसात हुई और हवा चली तो पहले कट होगी बिजली

रायबरेली।तनिक भी बरसात के बाद बिजली व्यवस्था बे पटरी हो जाती है।कहीं 33 केवीए ब्रेकडाउन हो रहे हैं तो कहीं 11हजार की लाइने लाइनों के ब्रेकडाउन होने से विद्युत आपूर्ति बाधित हो रही है। प्रतिदिन हो रही ब्रेकडाउन में से उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

गर्मी के बाद बरसात शुरू होने से बिजली की मांग में कमी आई है लेकिन उसके बावजूद भी लाइन चल नहीं पा रही हैं मेंटेनेंस के अभाव में लाइन आए दिन ब्रेकडाउन हो रहे हैं कहीं पेड़ के गिरने से तार टूट रहे हैं तो कहीं अन्य खराबी के कारण फिडर नहीं चल पा रहे हैं।

हर साल होने वाली की ट्री कटिंग भी मैं भी जमकर खेल किया गया है जिसके कारण लाइनों के पास रहने वाले पेड़ लाइनों पर आकर गिर रहे हैं वहीं उनकी डालें लाइनों में छू जाने के कारण लाइन नहीं चल पा रही हैं।सूत्रों के मुताबिक ट्री कटिंग के नाम पर केवल कागजी कोरम पूरा कर लिया गया है।वही लोकल फॉल्ट भी परेशानी का सबक बने हुए हैं अधिकारी केवल काम चलाओ नींद के तहत विद्युत आपूर्ति कर रहे हैं जबकि जर्जर हो चुकी लाइनों के मेंटेनेंस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं ।

उपकेंद्र जगतपुर में 2 दिन से लगातार 33 केवीए लाइन ब्रेकडाउन हो रही है वहीं फीडर की लाइन भी नहीं चल पा रहे हैं लेकिन जिम्मेदार अधिकारी केवल जल्द आपूर्ति बहाल का दावा करते हैं वही उपकेंद्र गदागंज, इटौरा ,जमुनापुर घुरवारा,डलमऊ ,ऊंचाहार, सलोन ,डीह, तहसील ऊंचाहार रसूलपुर सहित कई उपकेद्रों में आपूर्ति 7 से 8 घंटे हो रही है लेकिन जिम्मेदार अधिकारी कमरों में बैठकर बिजली व्यवस्था चल रहे हैं।

*डीएम-एसपी ने कोतवाली में सुनी लोगों की फरियाद*

रायबरेली- जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने पुलिस अधीक्षक अभिषेक अग्रवाल के साथ कोतवाली सदर में थाना दिवस के अवसर पर लोगों की फरियाद सुनीं। उनके सामने राजस्व,आपसी रंजिस तथा महिला उत्पीड़न सहित अन्य शिकायते प्राप्त हुई।

जिलाधिकारी ने थानाध्यक्ष तथा राजस्व अधिकारियों को थाना दिवस के अवसर पर प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण ढंग से निर्धारित समय सीमा में निस्तारित किए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि यदि किसी प्रकरण में जांच आदि की जरूरत हो तो अवश्य करें। समस्याओं के निस्तारण में किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए और शिकायतों के निस्तारण पेपर पर ही नहीं बल्कि जमीनी स्तर पर भी किया जाये। उन्होंने कहा कि कोई भी जांच आदि पूरी तरह से निष्पक्ष,निर्भीक,पारदर्शिता व गुणवत्ता के साथ करे। दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही करें तथा निर्दोष के खिलाफ फर्जी कोई कार्यवाही न की जाये। जिलाधिकारी ने राजस्व से संबंधित प्रकरणों के निस्तारण हेतु राजस्व एवं पुलिस विभाग की टीम बनाकर तथा मौके पर जाकर दोनों पक्षों को सुनते हुए समस्याओं को निस्तारित करने का निर्देश दिये।जिलाधिकारी ने थाना दिवस रजिस्टर और भूमि विवाद रजिस्टर को भी चेक किया। उन्होंने कहा कि रजिस्टर में दर्ज विवादो को जल्द से जल्द निस्तारित किया जाए। इस अवसर पर शहर कोतवाल राजेश सिंह सहित पुलिस व राजस्व के कर्मचारी उपस्थित रहे।

*शिक्षकों-छात्रों को बताया मानसिक स्वास्थ्य का महत्व*

रायबरेली- एम्स में मानसिक रोग विभाग के द्वारा बाल्य एवं किशोरावस्था उम्र के बच्चों में सामान्य रूप से होने वाली व्यवहारिक मानसिक बीमारियों की जानकारी व प्रशिक्षण के लिए शनिवार को एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।जिसका शुभारंभ कार्यकारिणी निदेशक डॉ अरविंद राजवंशी व डीन डॉ नीरज कुमारी ने किया। कार्यक्रम में ज़िले के विभिन्न विद्यालयों से आये सैकड़ों अध्यापकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

इस एक दिन के बाल्य एवं किशोरावस्था उम्र के बच्चों में सामान्य रूप से होने वाली व्यवहारिक मानसिक बीमारियों की जानकारी मानसिक रोग विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ रश्मि शुक्ला व मनोवैज्ञानिक विकास कुमार रावत ने दी।इस दौरान रोल प्ले के माध्यम द्वारा अध्यापकों को प्रशिक्षित भी किया गया। मनोचिकित्सक डॉ रश्मि ने मानसिक कमजोरी, एडीएचडी, ऑटिस्म, पढाई में मन न लगना एवं अन्य बच्चों में होने वाली मानसिक बीमारियों के लक्षणों के बारे में जानकारी दी और यह भी बताया कि इन बीमारियों से बच्चे अक्सर स्कूल में प्रभावित होते है तथा इन लक्षणों को पहचानने में अध्यापकों की भूमिका को नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता है अतः यह कार्यक्रम मुख्यतः अध्यापकों के लिए आयोजित किया गया है । कुछ अध्यापकों ने अपने अनुभव भी साझा किए। इन बीमारियों के लक्षणों की जानकारी ना होने की वजह से बच्चों को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।

मनोवैज्ञानिक विकास ने बताया इन समस्याओं से किस प्रकार बच्चों के व्यवहार में छोटे छोटे बदलाव करके रोका जा सकता है व सही समय पर मनोचिकित्सक से सलाह लेकर इनको ठीक भी किया जा सकता है । इस कार्यक्रम में, एम्स के श्री यू एन राय, डॉ अर्चना , डॉ प्रगति , डॉ गौरव मौजूद रहे।