धूमधाम से मनाई गई राणा बेनी माधव बख्श की जयंती
![]()
रायबरेली। भारतीय स्वतंत्रता समर के अमर सेनानी राणा बेनी माधव बक्श सिंह की 220वीं जयंती पर राना बेनी माधव बख्ष सिंह स्मारक समिति द्वारा आयोजित भावांजलि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि राना बेनी बक्श सिंह ठीक उसी तरह आन बान और शान थे, जैसे चित्तौड़ के महाराणा प्रताप थे। उन्होंने कहा कि गुलामी के दिनों में जब देष में कोई भी अंग्रेजों के खिलाफ आवाज नहीं उठा सकता था उस समय राना ने 18 महीनों तक अंग्रेजों के छक्के छुडाते हुए उन्हें अवध में घुसने नहीं दिया।
इसके पहले पर्यटन मंत्री ने सर्वप्रथम राणा चौक पर अवध केसरी राणा बेनी माधव बख्ष सिंह की प्रतिमा पर पुष्पार्चन किया। सन 1947 के बाद देष की सेवा में षहादत देने वाले अमर शहीदों की स्मृति में निर्मित षहीद चौक पर भी मंत्री ने पुष्पार्चन किया। राना समिति व सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के संयुक्त तत्वावधान में लगी प्रदर्शनी का अवलोकन भी मंत्री किया।कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि कारगिल युद्ध के सेनानी महावीर चक्र शौर्य मेडल से सम्मनित नायक दिगेन्द्र कुमार ने अवध केसरी राणा बेनी माधव सिंह को भावांजलि समर्पित करते हुए कहा कि मुगल काल से लेकर कारगिल युद्ध तक बलिदान के रक्त का टीका मां भारती को लगाया है।
राणा बेनी माधव बख्ष सिंह में आदर्श नायक के सभी गुण विद्यमान रहे हैं। कारगिल युद्ध के सेनानी महावीर चक्र षौर्य मेडल से सम्मनित नायक दिगेन्द्र कुमार को समिति ने राणा बेनी माधव शौर्य सम्मान से सम्मानित किया। दिलीप सिंह पत्रकारिता सम्मान से पत्रकार मौसमी सिंह को
सम्मानित किया गया।समारोह में अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह ने मंत्री जयवीर सिंह का बुके देकर स्वागत किया। वहीं संरक्षक राकेश प्रताप सिंह ने कारगिल युद्ध के नायक दिगेंद्र कुमार, संतोष सिंह ने मौसमी सिंह का बुके देकर स्वागत किया। पूर्व विधायक गजाधर सिंह व अशोक सिंह रामपुरी ने मुख्य अतिथि जयवीर सिंह को स्मृति चिन्ह, डॉ मनीष व राकेश भदोरिया ने नायक दिग्रेंद्र कुमार को, हरिहर सिंह व डॉक्टर बृजेष सिंह ने सदर विधायक अदिति सिंह को स्मृति चिन्ह प्रदान किया।
एसपी सिंह ने समाजसेवी महादेव सिंह को बुके देकर स्वागत किया। डा शशिकांत शर्मा एवं दिनेश सिंह ने मौसमी सिंह, राजन सिंह और सुनील भदोरिया ने डॉक्टर महादेव सिंह, देवेंद्र सिंह चौहान और राजू राठौर ने श्रीराम परिहार को स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। इस अवसर पर समिति वरिष्ठ उपाध्यक्ष धर्मेश अवस्थी, अजय सिंह जहाजी, इंजीनियर अतुल भार्गव, आरबी सिंह, शरद सिंह, राजन कछवाह, शिवम सिंह, ऋषि अग्रवाल, इंजीनियर संतोष सिंह, गोविंद खन्ना, हरीशानन्द मिश्र, अजीत सिंह, राकेश सिंह, नरेंद्र सिंह फौजी, डॉ ओम प्रकाश सिंह, रमेश सिंह, एडवोकेट धनंजय सिंह, षषांक सिंह, गोविन्द सिंह, आदि उपस्थित रहे।



दिलीप उपाध्याय,खलीलाबाद - संत कबीर नगर पूरे जनपद में 78 वे स्वतंत्रता दिवस को सभी सरकारी,गैर सरकारी प्रतिष्ठानों में बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, उदया इंटरनेशनल स्कूल भुजैनी में बच्चों ने विभिन्न तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी के मन मोह लिए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय के उप प्रबंधक अंकित राज तिवारी थे।
प्रधानाचार्य एसके त्रिपाठी ने बताया बच्चों ने काफी कठिन परिश्रम करके कार्यक्रम का अभ्यास किया है, इसी क्रम में विद्यालय में विगत दिनों हुए कैप्टन के चुनाव में विद्यालय के कप्तान के रूप में अस्तित्व उपाध्याय को चुना गया उन्हें प्रमाण पत्र और पोस्ट बैच लगा कर उनका उत्साह वर्धन किया गया, विद्यालय के प्रधानाचार्य एसके त्रिपाठी ने बताया कि अस्तित्व उपाध्याय कक्षा नौवीं के छात्र हैं पढ़ाई के साथ-साथ हर कार्यक्रम में आगे रहते हैं बताते चलें कि अस्तित्व उपाध्याय कक्षा 6 से लगातार अपने क्लास में टॉपर रहे हैं, अन्य चुनाव में वाइस कैप्टन रिद्धिमा शुक्ला, और हेड बॉय हेड गर्ल में अक्षत जायसवाल, अदिति, साहिल, नियति,चुने गए ।
Aug 30 2024, 19:10
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.3k