*कल्पवृक्ष पारिजात धाम पर हो रहे नौ दिवसीय श्री राम कथा*
सुल्तानपुर,चौदह रत्नों में से एक है देववृक्ष पारिजात-पं.शनी शास्त्री जिला उद्योग केंद्र स्थित कल्पवृक्ष पारिजात धाम पर हो रहे नौ दिवसीय श्री राम कथा के अवसर पर वार्ड के सभासद अरुण तिवारी सपत्नी और समिति के सदस्य व सैकड़ों श्रद्धालुओ ने निकाली कलश यात्रा कथा के पहले दिन कथा व्यास पण्डित शनि मिश्र शास्त्री जी महाराज ने श्री राम कथा के महात्व पर प्रकाश डाला कहा की विश्वास और श्रृद्धा भक्ति से ही ईश्वर प्राप्ति संभव है मां दुर्गा की आराधना मातृशक्ति की आराधना है किसी भी कार्य सफल तभी बन पायेगा जब स्वयं के अंदर विश्वास होगा।
कल्पवृक्ष के महत्व को बताते हुए कहा की स्वयं नारायण द्वारा स्थापित वृक्ष है यह 14 रत्नों में से एक है इसलिए मां लक्ष्मी जी को भी यह पुष्प अत्यंत प्रिय है एक कथा है की अर्जुन भगवान मां कुंती द्वारा भगवान शिव के पूजन हेतु पुष्प ले आए कथा के पहले दिन सती जी का देह त्याग वा शिव पार्वती विवाह के साथ जगत कल्याण का रसपान श्रोताओं को करवाया सभासद अरुण तिवारी,गोमती मित्र मण्डल के डॉ.कुंवर दिनकर प्रताप सिंह, संजय, को व्यास पीठ से सम्मानित किया गया। इस मौके पर कल्पवृक्ष सेवा समिति के अध्यक्ष अंकित श्रीवास्तव गौ रक्षा वाहिनी के प्रदेश सर्वेश सिंह,राकेश सिंह दद्दू,विनय सिंह, विकास चौरसिया,दिलीप सिंह,सत्यम चौरसिया, आशीष चतुर्वेदी, दुर्गेश गुप्ता, गोकूल, सीताराम,नितेश,पिंटू रानी,गुंजन सहित सैकड़ो श्रद्धालु उपस्थित रहे।
Aug 28 2024, 13:58