आपसी रंजिश में दो गुटों में मारपीट, एक गुट ने चलायी गोली, एक व्यक्ति को लगी गोली, दुर्गापुर में चल रहा है इलाज
झा. डेस्क
धनबाद : आपसी दुश्मनी के कारण दो गुट में झड़प हो गयी जिसमे एक युवक से तीन लोगों ने मिलकर मारपीट की. जिसके बाद फायरिंग फयरिंग कर दी.घटना
बता दें कि गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे. गोली लगा एक युवक जख्मी अवस्था में जमीन पर पड़ा था. घरवाले भागे भागे घटनास्थल पर पहुंचे और गोली लगने से घायल 25 वर्षीय गुलटन यादव को आनन फानन में इलाज के लिए असर्फी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए घायल को दुर्गापुर मिशन अस्पताल रेफर कर दिया.
जहां वह इलाजरत है. गोली पीठ के उपरी हिस्से में बांह के किनारे लगी है. गोली शरीर के भीतर फंसी हुई है. परिजनों के अनुसार घायल गुलटन की स्थिति सामान्य है. डॉक्टर ने कहा है कि खतरे की कोई बात नहीं है.
इस संबंध में गुलटन यादव के पिता ने गोंदूडीह ओपी में लिखित शिकायत की है. इसके आलोक में गोंदूडीह थाना की पुलिस ने छोटू यादव, सत्यम यादव और एक अन्य अज्ञात के खिलाफ जान मारने की नीयत से गोली चलाकर जख्मी करने की एफआईआर दर्ज कराई है.
गोंदूडीह थाना प्रभारी राजन झा ने कहा कि जख्मी युवक का बयान अभी तक नहीं लिया गया है. जिसके खिलाफ एफआईआर की गई है, फिलहाल सभी आरोपी फरार हैं. हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
कोयले में वर्चस्व को लेकर कई बार चल चुकी है गोलियां
गोंदूडीह ओपी क्षेत्र के कई इलाकों में कोयले में वर्चस्व को लेकर अक्सर दो गुटों के बीच ताबड़तोड़ गोलियां चल चुकी है. 2017 में कोयला चोरों और सीआईएसएफ जवानों के बीच भिड़ंत और फायरिंग की घटनाएं हो चुकी हैं. वहीं 2022 में भी दो गुटों के बीच रंगदारी और वर्चस्व को लेकर को मारपीट और फायरिंग की घटनाएं हुई थी. गोंदूडीह में देर रात फायरिंग की घटना को लेकर पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है.
Aug 27 2024, 10:16