चंदौली में आंगनबाड़ी केंद्रों पर नियुक्त होंगे ईसीसीई एजुकेटर, जिले में 128 पदों पर होगी नियुक्ति
![]()
चंदौली। आंगनबाड़ी केंद्रों पर 3 से 6 साल तक के बच्चों को बेसिक एजुकेशन देकर स्कूलों के लिए तैयार को ईसीसीई एजुकेटर की नियुक्ति की जाएगी। जिले में 128 पदों पर नियुक्ति होनी है। इसको लेकर महानिदेशक स्कूल शिक्षा की ओर से पत्र जारी कर जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए हैं। संविदा पर नियुक्त होने वाले ईसीसीई एजुकेटर को प्रति माह 10313 रुपये मानदेय दिया जाएगा।
अर्हताएं और कार्यईसीसीई एजुकेटर बनने के लिए यूजीसी के मान्यता प्राप्त किसी विश्वविद्यालय से 50 फीसद अंकों के साथ स्नातक की डिग्री होना जरूरी है। इसके अलावा नर्सरी अध्यापक शिक्षा/एनटीटी/सीटी (नर्सरी)/डीपीएसई का कम से कम दो वर्ष की अवधि का डिप्लोमा अथवा समकक्ष योग्यता, जो राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद से मान्य हो। आवेदनकर्ता की अधिकतम आयु एक जुलाई 2024 को 40 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए।
ईसीसीई एजुकेटर के दायित्व
3 से 6 साल तक के बच्चों को औपचारिक शिक्षा के लिए तैयार करना, बच्चों के विकास के लिए रंग, आकार, ध्वनि, वस्तु, वातावरण, पेड़-पौधों, पक्षी जानवरों आदि विधियों के जरिये सिखाना। आंगनबाड़ी कार्यकत्री के साथ बच्चों के लिए खेल, नाटक, पिकनिक, क्षेत्र भ्रमण, सगीत, हाथ के कार्य आदि के लिए कार्ययोजना तैयार कर कार्य करने समेत अन्य जिम्मेदारियां रहेंगी।
चयन के लिए गठित होगी कमेटी
शासन ने जेम पोर्टल के जरिये सेवा प्रदाता कंपनी के चयन का निर्देश दिया है। इसके लिए जिलाधिकारी के अनुमोदन के एक समिति का गठन किया जाएगा। इसमें जिलाधिकारी की ओर से नामित सीडीओ अथवा एडीएम अध्यक्ष, डायट प्राचार्य सदस्य, बीएसए सदस्य सचिव, डीपीओ और जिलाधिकारी की ओर से नामित दो अन्य सदस्य शामिल होंगे।




यूपी का संभल धार्मिक और ऐतिहासिक दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण माना जाता है क्योंकि यहां पुराणों के अनुसार कलयुग में भगवान श्री कल्कि का अवतार होना है. इसके चलते यहां की महत्ता और भी बढ़ जाती है. लेकिन, क्या आपको पता है कि पौराणिक नगरी के नाम से विख्यात संभल में एक कदंब का ऐसा वृक्ष भी है।
जिस कारण इस स्थान को श्री वंश गोपाल तीर्थ के नाम से जाना जाता है. दीपावली के
जब इस विषय में रुक्मणी ने उनसे पूछा तो श्री कृष्ण ने बताया कि वहां पर पांच राजाओं की सेना खड़ी है अगर वहां जाते तो सही नहीं रहता इसीलिए हम यहां पर आए हैं साथ ही श्री कृष्ण ने रुक्मणी को बताया था कि कलयुग में मेरा अवतार संभल में ही होगा।
परिवार में तीन बेटे जिनमें जागेश्वर प्रसाद जो प्राइवेट जॉब करते हैं, आकाश एलएलबी करके प्रेक्टिश करते हैं, जबकि रवि बीते 6 से 7 सालों से किसी ना किसी कंपटीशन की तैयारी करती रहे हैं। एस आई, ए एस आई, जे ए, लेखपाल, बीडीओ, टी आर बी एनटीपीसी, एसएससी, जैसी कई कंपटीशन में रवि प्रतिभाग करते रहे हैं। कभी इंटरव्यू, तो कभी फिजिकल या फिर किसी अन्य कारण से अपने मुकाम में चूक जाने वाले रवी ने आखिर अपना लक्ष्य पाने को हार नहीं मानी।
, जिसके क्रम में आज संयुक्त टीम द्वारा छापेमारी की गई किंतु किसी भी इकाई पर यूरिया का उपयोग होता नहीं पाया गया।
सुभाष गर्ग (महामंत्री -हिंदी भवन), मयंक गोयल (क्षेत्रीय उपाध्यक्ष- पश्चिमी उत्तर प्रदेश भाजपा), सुरेंद्र कुमार श्रोत्रिय (महाप्रबंधक -एन टी पी सी),अतुल भटनागर,आलोक गौड़, संदीप दत्ता,चंद्रभानु मिश्र,सोनम यादव सहित नगर के बहुत से गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। डॉ. निवेदिता शर्मा ने कार्यक्रम का सुंदर संचालन किया।
हार्मोनियम पर ज्योति शर्मा, चैती, अभिषेक और तबले पर आयुष और मुकुल ने संगत की। नवीन शर्मा, प्रशांत, रोहन, दिव्या आदि ने कार्यक्रम के सफल आयोजन में भरपूर योगदान दिया।
Aug 26 2024, 11:30
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.8k