*नन्हें मुन्ने बच्चों ने श्याम धुन पर किया धमाल, विद्यालय में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर हुए कई कार्यक्रम*
![]()
रायबरेल- जन्माष्टमी पर जगतपुर क्षेत्र के नेवडिहा स्थित जानकी प्रसाद तिवारी शिशु मंदिर और गंगादीन तिवारी हाईस्कूल में नन्हें मुन्ने बच्चों ने बड़े हर्षोल्लास से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव मनाया। सर्वप्रथम छात्र व छात्राओ ने राधाकृष्ण के गणवेश में समस्त दर्शकों का मंच के माध्यम से स्वागत किया। तत्पश्चात विद्यालय प्रधानाचार्य मत्स्येंद्र नाथ द्विवेदी ने श्री राधाकृष्ण स्वरूप बच्चों का माल्यार्पण कर पुष्पांजली दी। इसके बाद छात्र व छात्राओं ने राधाकृष्ण की सुंदर झांकी प्रस्तुत की।
इसी के साथ कक्षा 5 की छात्राओं ने मैं श्याम तू राधा गीत पर नृत्य कर सभी का मन मोह लिया। एलकेजी व यूकेजी के बच्चों ने राधा तेरी चुनरी पर मनमोहक प्रस्तुति दी।बच्चों की सुंदर प्रस्तुति से सभी भाव विभोर हो उठे।बच्चों के राधे राधे, श्याम गाने पर शानदार नृत्य की खूब सराहना हुई। जिसे देख कर सभी लोग भाव विभोर हो उठे।
उधर गंगादीन तिवारी हाईस्कूल की कक्षा 10 की छात्राओं सबा, श्वेता,शशि ने स्कूल के प्रवेश द्वार पर सुंदर चित्र बना कर सभी का मन मोह लिया। श्री कृष्ण व उनके सखाओं के रूप में विद्यालय में कई बच्चो ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर विद्यालय का स्टाफ व छात्र और छात्राएं उपस्थित रही।



दिलीप उपाध्याय,खलीलाबाद - संत कबीर नगर पूरे जनपद में 78 वे स्वतंत्रता दिवस को सभी सरकारी,गैर सरकारी प्रतिष्ठानों में बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, उदया इंटरनेशनल स्कूल भुजैनी में बच्चों ने विभिन्न तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी के मन मोह लिए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय के उप प्रबंधक अंकित राज तिवारी थे।
प्रधानाचार्य एसके त्रिपाठी ने बताया बच्चों ने काफी कठिन परिश्रम करके कार्यक्रम का अभ्यास किया है, इसी क्रम में विद्यालय में विगत दिनों हुए कैप्टन के चुनाव में विद्यालय के कप्तान के रूप में अस्तित्व उपाध्याय को चुना गया उन्हें प्रमाण पत्र और पोस्ट बैच लगा कर उनका उत्साह वर्धन किया गया, विद्यालय के प्रधानाचार्य एसके त्रिपाठी ने बताया कि अस्तित्व उपाध्याय कक्षा नौवीं के छात्र हैं पढ़ाई के साथ-साथ हर कार्यक्रम में आगे रहते हैं बताते चलें कि अस्तित्व उपाध्याय कक्षा 6 से लगातार अपने क्लास में टॉपर रहे हैं, अन्य चुनाव में वाइस कैप्टन रिद्धिमा शुक्ला, और हेड बॉय हेड गर्ल में अक्षत जायसवाल, अदिति, साहिल, नियति,चुने गए ।
Aug 25 2024, 20:14
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.6k