*ओबरा थर्मल पॉवर के नव नियुक्त मुख्य महाप्रबन्धक ने बताई प्राथमिकती, बोले-सी इकाई को यथाशीघ्र पूर्ण करना लक्ष्य*
विकास कुमार अग्रहरी
सोनभद्र- ई.आरके अग्रवाल को कभी एशिया में सबसे ज्यादा विधुत उत्पादन करने वाला पावर प्लांट ओबरा का मुख्य महाप्रबन्धक बनाया गया है। पद भार ग्रहण करने के बाद उन्होंने कहा कि यहां के कर्मठ अधिकारियों, कर्मचारियों तथा जनता-जनार्दन के सहयोग से सरकार की मंशा को पूर्णता तक पहुंचाना, काम का वातावरण बनाना हमारा लक्ष्य है।
स्वभाव से मिलनसार, मृदुभाषी स्वभाव के सबको सुनने-समझने वाले, धैर्यवान नवागत मुख्य महाप्रबन्धक ई.आरके अग्रवाल ने ओबरा नगर की गरिमा को याद करते हुए बताया कि ओबरा को उर्जा के क्षेत्र में अग्रणी बनाने वाली सी इकाई को जल्द से जल्द सिंक्रोनाइज कर लोड पर पहुंचाना है। उन्होंने बताया कि 660 मेगावाट की एक इकाई पूरी लोड पर चल रही है। दूसरी इकाई जल्द सिंक्रोनाइज कर ली जाएगी। काम तेजी से चल रहा है। बताया कि उनकी सबसे बड़ी प्राथमिकता सी इकाई को पूर्णता तक पहुंचाना है और सरकार के निर्देशानुसार परिसर में काम का वातावरण बनाना है।
बताते चलें कि ई.आरके अग्रवाल पूर्व में अनपरा पावर कॉरपोरेशन में सफलतापूर्वक सेवा दे चुके हैं। उन्होंने जोर देते हुए कहा दुसान कंपनी में कार्यरत संविदाकारों के भुगतान संबंधित समस्या से अवगत हूं। समाधान का प्रयास किया जा रहा है। परिसर में श्रमिकों को सुलभ व स्वच्छ वातावरण मुहैया कराने के साथ ईकाइ को निर्विवाद बनाना उनका न केवल लक्ष्य है बल्कि श्रमिकों और कर्मचारियों के हितों का भी ख्याल रखना परम ध्येय है। इस मौके पर परियोजना के युवा, हंसमुख, बहुआयामी प्रतिभा के धनी जन संपर्क अधिकारी अनुराग मिश्र सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे हैं।
Aug 25 2024, 16:08