*कच्ची शराब की बिक्री रोकने की मांग,पुलिस में की गई शिकायत*
![]()
गोण्डा- थानाक्षेत्र अंतर्गत चंदापुर चाईपुरवा निवासी दर्जनो ग्रामीणों ने गाँव में बिक रही कच्ची शराब की बिक्री रोकने के लिये शनिवार को स्थानीय पुलिस को शिकायती पत्र देकर उसे बंद करवाने की माँग की है।
अपने दिये शिकायती पत्र में चाईपुरवा निवासी राकेश समेत अन्य ग्रामीणों ने बताया कि,गाँव के अंदर कुछ लोग अवैध कच्ची शराब को बेच रहे हैं। जिससे आसानी से गाँव के शराब पीने वाले लोगों को ये कच्ची शराब आसानी मिल जाती है।जिसे पीकर ग्रामीण काल के गाल में समा रहे हैं।उन्होंने बताया कि,गाँव की मीनादेवी पत्नी स्वर्गीय इन्द्रदेव निषाद, हरिप्रसाद पुत्र रामराज निषाद, शिवम पुत्र स्वर्गीय वेदप्रकाश व दरशू पुत्र अज्ञात नवाबगंज से शराब लाकर गाँव में खुद बेचते हैं,जिसे पीकर कई लोग असमय मौत का शिकार हो गये हैं। जिसे रोकना आवश्यक है।
इस पर थानाध्यक्ष अभय सिंह ने गाँव में कच्ची शराब बेचने की शिकायत ग्रामीणों ने की है। जिसपर तत्काल संज्ञान में लेते तत्काल पुलिस को मौके पर भेजा गया है।यदि वहाँ कच्ची शराब बेची जा रही है तो पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी।


गोण्डा- अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम राय के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी कर्नलगंज उमेश्वर प्रभात सिंह के नेतृत्व में थाना कटराबाजार पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु०अ०सं० 268/24 धारा 80(1),85 बीएनएस व 3/4 डी0पी0 एक्ट से सम्बन्धित 03 आरोपी अभियुक्तों-01. अजय (पति) पुत्र बिहारी, 02. लाल बिहारी (ससुर) पुत्र अलगू, 03. शिवपता (सास) पत्नी लाल बिहारी निवासीगण नसीरपुर मौजा खेमपुर थाना कटराबाजार जनपद गोण्डा को सेमरा चौराहा के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।



Aug 24 2024, 18:59
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0