भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय सचिव घनश्याम वर्मा ने प्रशासन से की कड़ी कार्रवाई करने की मांग
अयोध्या। सनेथू चौराहा थाना पूराकलंदर में भारतीय किसान यूनियन तहसील अध्यक्ष बीकापुर संतोष वर्मा एडवोकेट के ऊपर हुए प्राण घातक हमले, लूटपाट एवं जान से मार डालने की धमकी, की प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने की मांग भारतीय किसान यूनियन ने किया है।
उक्त के संबंध में भारतीय किसान यूनियन का एक प्रतिनिधिमंडल यूनियन के राष्ट्रीय सचिव घनश्याम वर्मा के नेतृत्व में पुलिस क्षेत्राधिकारी अयोध्या, पुलिस अधीक्षक नगर व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या से मिलना चाह रहे थे लेकिन कोई भी अधिकारी नहीं मिल पाए ऐसी स्थिति में भारतीय किसान यूनियन द्वारा पुलिस प्रशासन को चेतावनी दी गई है कि यदि 25 अगस्त 2024 तक प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज नहीं की जाती तो 26 अगस्त 2024 को थाना पूरा कलंदर पर किसान पंचायत/ घेराव किया जाएगा ।
ज्ञातव्य है की कल दिनांक 21-8- 2024 को संतोष वर्मा एडवोकेट कचहरी फैजाबाद से अपने घर ग्राम तारापुर थाना तारुन जा रहे थे कि रास्ते में सनेथू चौराहा थाना पूरा कलंदर पर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मोटरसाइकिल से ठोकर मारने के बाद मारा पीटा गया तथा कोट फाडा गया व कलाई की घड़ी तोड़ दी गई तथा सोने की चैन लूट लिया गया और जाते-जाते यह भी कहा गया कि ज्यादा वकालत करोगे और ऋकफ कराओगे तो जान से मार डालूंगा। घटना के संबंध में संतोष वर्मा द्वारा डायल 112 व थाना अध्यक्ष पूराकलन्दर को तुरंत फोन किया गया जिस पर पुलिस द्वारा चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया परंतु प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज नहीं की जा रही है।
भारतीय किसान यूनियन प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि थाना अध्यक्ष पूराकलंदर लूट की धाराओं में ऋकफ नहीं दर्ज करना चाहते हैं जबकि अभियुक्तों द्वारा मारपीट कर सोने की चैन छीना गया है। प्रतिनिधिमंडल ने चेतावनी दिया है कि यदि 25 अगस्त तक ऋकफ दर्ज नहीं होता तो 26 अगस्त को थाना पूरा कलंदर पर किसान पंचायत की जाएगी । प्रतिनिधिमंडल में घनश्याम वर्मा राष्ट्रीय सचिव के अलावा जिला अध्यक्ष राम गणेश मौर्य ,जिला सचिव रामगोपाल मौर्य ,मस्तराम वर्मा जितेंद्र कुमार ,भूपेंद्र कुमार दुबे एडवोकेट, रविंद्र कुमार मौर्य ,उर्मिला निषाद शामिल रही।
Aug 23 2024, 17:26