72 वें प्रभु झूलेलाल चालीहा महोत्सव की भव्य शोभायात्रा हर्षोल्लास के साथ निकाली गई
अयोध्या। सिंधु सेवा समिति(रजि.)के तत्वाधान में 72वे प्रभु झूलेलाल चालीहा महोत्सव में शोभायात्रा संत नवल दरबार से हरी झंडी अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद, व संस्था संरक्षक मोहन मध्यान,ओम प्रकाश अन्दानी,गिरधारी चावला,अध्यक्ष अमृत राजपाल मीडिया प्रभारी धीरज राजपाल, महासचिव जय प्रकाश के छेत्रपाल ने दिखाकर प्रारंभ कराई।
महोत्सव में शोभायात्रा के आगे महापुरुषों व संतोजनों के चित्र व राजस्थान की मशहूर अलवर पर छेज(डांडिया) पर युवाओं नृत्य करके लोगो का मन मोह लिया व पहली झाकी प्रभु झूलेलाल बहिराणा साहिब पर श्रद्धालुओं ने भाव विभोर होकर दर्शन किया।शोभायात्रा रामनगर से नाका,मकबरा,फतेहगंज,चौक, रिकाबगंज होते हुए लक्ष्मी स्वीट के बाद गुप्ताहारघाट पर विसर्जन हुआ ।
इस अवसर पर रामनगर आकर पूर्व मंत्री तेज नारायण पवन पांडेय व सपा जिलाध्यक्ष पारस नाथ यादव,पूर्व कार्यकारिणी सदस्य इंद्रपाल यादव,अरौनी पासवान ,पूर्व प्रदेश सचिव छोटे लाल यादव ने रामनगर कॉलोनी में झूलेलाल के दर्शन पूजन करके आशीर्वाद प्राप्त किया व डांडिया(छेज)भी किया । अध्यक्ष अमृत राजपाल ने सभी के सहयोग का आभार व्यक्त किया और कहा कि शोभायात्रा की झाकियां से देश में एक सकारामक संदेश जाता है और हर झाकी प्रेरणा देते हुए समाज को सही दिशा देने का कार्य करतीं है।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मुखिया भीमन दास माखेजा, कमलेश केवलानी, पवन जीवानी, राकेश तलरेजा, सुरेश पंजवानी, पुरषोत्तम दासवानी, वेद प्रकाश राजपाल,राजकुमार मोटवानी,हरीश मंध्यान, एमएल जगदीश वाधवानी,मुकेश तोलानी, गोविंद चावला, ओम मोटवानी,नरेंद्र क्षेत्रपाल,नारायण केवल रामानी, ओम प्रकाश ओमी,हरीश सावलानी,मुस्कान सावलानी,सपना राजपाल,माला खत्री,किरण पंजवानी,ज्योति संजय वलेचा, विनोद हिंगोरानी,आकाश , गौरव मदनानी,सुखदेव रावलानी, सुनील मंध्यान, कमल रावलानी, सौरभ लखमानी, उमेश जीवानी, विनोद हिंगोरानी, डा.महेश सुरतानी,कैलाश लखमानी,नरेश केवल रामानी,संजय मदान, सुनील मंध्यान,धनेश बजाज,सुखदेव साधवानी,कैलाश साधवानी, कालू अमलानी,अजीत मेघानी,संजय मदान,सुरेश महाराजा,संजय सावलानी,सुरेश महाराज,कमल रावलानी, डा कीर्ति मदनी,वीरेंद्र शिवानी,वासुदेव चंदानी, मनीष मंध्यान,आदि प्रमुख रुप से मौजूद रहे।
अयोध्या के आम आमजनमानस को छूने वाली व विभिन्न जनहित जुड़ी झांकी क्या सच में भारत देश आजाद है शहीद भगत सिंह , साइबर क्राइम ढंग आफ हिंदुस्तान का सबका नंबर आएगा , व पति पत्नी और शॉपिंग, पिता है तो कल है, अयोध्या का विकास, शिक्षा का व्यापार बंद करो ये भ्रष्टाचार, (सूर्यांशी ग्रुप निदेशक राजू लधानी व गिरीश कोटवानी के निर्देशन आदि प्रमुख झाकियां रही।शोभायात्रा का अनेक सामाजिक संस्थाओं श्री श्री महाशक्ति व केंदीय दुगार्पूजा समिति आदि व सर्व समाज के मुख्य लोगो ने स्वागत अभिनंदन किया। इस दौरान धीरज राजपाल मीडिया प्रभारी सिंधु सेवा समिति(रजि.) आदि समेत भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
Aug 22 2024, 19:30