अमेठी के दोहरे हत्याकांड में आरोपी को उम्रकैद,तीन आरोपियों की हो चुकी है मौत, 18 साल पहले की है घटना
![]()
पीपरपुर थानाक्षेत्र में पुरानी रंजिश के चलते दो लोगों की हत्या के मामले में एडीजे एकता वर्मा ने दोषी को आजीवन कारावास और 20 हजार रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई है। यह निर्णय 9 अगस्त को दोषी ठहराए जाने के बाद किया गया। घटना की एफआईआर 6 फरवरी 2006 को जहूर अली ने पीपरपुर थाने में दर्ज कराई थी।
एफआईआर के अनुसार, उनका भाई जौहर अली और भतीजा नन्हे शाम लगभग छह बजे अयोध्या नगर बाजार से घर लौट रहे थे। जब वे मौर्य भट्ठा के पास पहुंचे, तो गांव के नन्हू पाल, उदयराज, लेदई और बाबूलाल ने लाठी, फरसा, कुदाल और फावड़ा से उन पर हमला कर दिया।
हमले के दौरान बचाने आए असगर अली और उनकी पत्नी पर भी हमला किया गया। गंभीर रूप से घायल लोगों को अस्पताल ले जाया गया, जहां असगर की मौत हो गई और जौहर अली की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मामले का आरोप पत्र न्यायालय में पेश किया। विवेचना के दौरान उदयराज को छोड़कर अन्य आरोपियों की मौत हो गई। अभियोजन ने नौ गवाहों की गवाही पेश की, जबकि एक गवाह कोर्ट के आदेश पर और दो गवाहों को बचाव पक्ष ने पेश किया।
मामले के पीछे पुरानी रंजिश बताई गई है। बताया गया कि 15-16 साल पहले बुद्धू के पिता मंगरू की हत्या असगर और जौहर समेत अन्य लोगों ने की थी, जिसमें उन्हें सजा हुई थी और अर्थदंड जमा कर छूट गए थे। जज ने उदयराज को आजीवन कारावास और 20 हजार रुपए अर्थदंड की सजा सुनाई। दोषी को जेल भेज दिया गया है।


अमेठी में दो दिन पहले लापता हुई महिला का शव मालती नदी में मिला। परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। शव मिलने के बाद पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और जांच शुरू कर दी है। संग्रामपुर क्षेत्र के हिम्मतगढ़ गांव निवासी शिव प्रसाद गुप्ता की पत्नी गीता गुप्ता, जो दो दिन पहले लापता हो गई थीं। उनका शव आज सुबह मालती नदी में मिला। शव की पहचान लोहारन का पुरवा और खरबुजही के बीच नदी के किनारे पर हुई।
अमेठी। संग्रामपुर थाना क्षेत्र के कोलवा मजरे ठेंगहा में मंगलवार की रात फरार्टा पंखे में उतरे विद्युत करंट की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।कोलवा ठेंगहा निवासी 42 वर्षीय रंजीत सिंह पुत्र स्वर्गीय शिवबहादुर घर में अकेले रहते थे। मंगलवार की रात वे फरार्टा पंखे की करंट में चपेट में आ गए। जिससे उनकी मौत हो गई।
अमेठी में देर रात पुलिस और गौकशो में मुठभेड़ हो गई।मुठभेड़ में एक गौकश के पैर में गोली लगी जबकि मौके से पुलिस ने चार गौकशो को गिरफ्तार किया।घायल गौकश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने गौकशो के पास से बड़ी मात्रा में गाय काटने के उपकरण को बरामद किया है।पुलिस सभी गौकशो को जेल भेजने की कार्यवाही में जुट गई है।
विमान में तकनीकी खराबी के कारण सड़क मार्ग से लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे राहुल गांधी

अमेठी। लोक सभा क्षेत्र के विधान सभा सलोन में सरेआम युवक की गोली मारकर हत्या के मामले पर मंगलवार को कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गाँधी ने कहा, "यहां पर जो सभी लोग हैं वो न्याय मांग रहे हैं क्योंकि एक दलित युवा को जान से मारा गया है।
Aug 22 2024, 18:17
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.8k