राज्यसभा उम्मीदवार बनाए जाने पर भाजपा विधि प्रकोष्ठ ने दिया मनन मिश्रा को बधाई
जहानाबाद बीसीआई के अध्यक्ष मनन मिश्रा को राज्यसभा उम्मीदवार बनाए जाने पर जहानाबाद भाजपा विधि प्रकोष्ठ के संयोजक सहित तमाम अधिवक्ता सदस्यों ने मनन कुमार मिश्रा को बधाई एवं शुभकामनाएं दिया है, साथ ही साथ भाजपा पार्टी हाईकमान के तमाम पदाधिकारीयों को भी इस वाबत बधाई दिया है ! बताते चलें कि मनन कुमार मिश्रा मूल रूप से बिहार के गोपालगंज के रहनेवाले हैं। पहली बार अप्रैल 2012 में बीसीआई के चेयरमैन निर्वाचित हुए और उसके बाद से हीं उनका जीत का सिलसिला अब तक जारी है। मनन कुमार मिश्रा 1980 में पटना लॉ कॉलेज से वकालत की डिग्री लेकर गोपालगंज सिविल कोर्ट में वकालत शुरू किया था । वह अपने बैच के टॉपर एवं गोल्ड मेडलिस्ट रहे हैं । गोपालगंज में एक साल वकालत करने के बाद उन्होंने 1982 में पटना हाईकोर्ट में प्रैक्टिस शुरू की थी । पहली बार 1989 में बिहार स्टेट बार काउंसिल के सदस्य बने । भारतीय जनता पार्टी ने बिहार के लिए मनन कुमार मिश्रा को अपना उम्मीदवार बनाया है । बधाई देने वालों में जिला भाजपा विधि प्रकोष्ठ के संयोजक अधिवक्ता रजनीश कुमार, सह संयोजक बिंदुभूषण प्रसाद, रामबिंदु सिन्हा , जिला उपाध्यक्ष कृष्ण मुरारी उर्फ गुड्डू, पूर्व संयोजक सह अरवल प्रभारी प्रमोद कुमार, सुधीर कुमार,राकेश कुमार, विनीता कुमारी, साधना शर्मा, रितेश सिन्हा,अरुण कुमार राधे कृष्ण, मनोज कुमार,मो आमिर, विमलेश कुमार समेत, अधिवक्ता समाज काफी उत्साहित है, और इसके लिए भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय एवम राज्य नेतृत्व को धन्यवाद दिया है।
Aug 22 2024, 16:25