आजमगढ़:सीधा सुल्तानपुर गांव में 6 बच्चों की मौत के बाद नहीं जागा प्रशासन 10 और बच्चों की हालत गंभीर
आजमगढ़। निजामाबाद तहसील क्षेत्र के सीधा सुल्तानपुर गांव के नट बस्ती में गला घोटू (डिप्थीरिया) संक्रमण की बीमारी से पूरा नट बस्ती गांव संक्रमित हो गयी है। साफ सफाई को लेकर के गांव वालों ने आंदोलन भी किया लेकिन अभी तक प्रशासन की तरफ से एक दिन दवा वितरण करने के बाद अधिकारी गायब हो गए। बढ़ती बीमारी से ग्रामीणों में दहशत है।
शुक्रवार को 10 बच्चों की हालत फिर खराब हो गई है । नट बस्ती आने जाने के लिए मार्ग नहीं है। बस्ती से जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है। जो भी नालियां बनी है सब गंदगी और कीचड़ से पटी हुई हैं। आसपास जो भी खेत खाली है उसमें नापदान का पानी जाकर एकत्र हो चुका ह और बदबू कर रहा है। बस्ती के चारों तरफ गंदगी इतनी अधिक है कि लोग बीमार होते जा रहे हैं। 24 घंटे में 6 की मौत हो चुकी है और 10 गंभीर रूप से बीमार हो चुके हैं।
24 घंटे पहले इन 6 बच्चों की हुई है मौत
शाहआलम(1माह) पुत्र इकबाल, मीरू(3) पुत्र मंजन, अलीराज( 5) वर्ष पुत्र मिनहज, मोहम्मद(3) पुत्र सुहेल, आतिफ(4) पुत्र कैश ,कासिम(1) पुत्री गुड्डी, की मौत हो चुकी है लगभग 10 बच्चे अभी भी डिप्थीरिया की बीमारी से पीड़ित हैं।
बच्चों को डर से घर बाहर नहीं निकलने दे रहे ग्रामीण
कुछ बच्चों को तो लोग घर से बाहर भी नहीं निकलने दे रहे हैं। गांव के लोग काफी डरे सहमे लग रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अपने जांच के दौरान गला घोटू डिप्थीरिया बीमारी से उनकी मौत की पुष्टि की है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कुछ बच्चों का टीकाकरण किया है। ग्रामीणों का कहना है कि विभाग की टीम टीकाकरण आती है तो मनमानी ढंग से टीका लगाकर चली जाती है। आधे घंटे में ही सब काम करके चली जाती है और कागज हाथ थमा देती है।





















आजमगढ़। सीएम योगी की सख्ती के बाद उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में सक्रिय नकल माफिया पर पुलिस ने बड़ा प्रहार किया है। जिले के 26 केंद्रों पर डीएलएड की परीक्षा चल रही है। इसमें जमकर नकल हो रही है।नकल का नजारा रानी की सराय स्थित राजेंद्र स्मारक इंटर कालेज सेठवल में बनाए गए परीक्षा केंद्र पर दिखा।
Aug 16 2024, 18:09
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
12.0k