आजमगढ़ : दीदारगंज स्थित महर्षि अरबिंद पब्लिक स्कूल में इण्टर बायोलॉजी के बाद कैरियर कैसे बनायें विषय पर हुआ व्याख्या
सिद्धेश्वर पाण्डेय ,आजमगढ़ । दीदारगंज स्थित महर्षि अरविन्द पब्लिक स्कूल में जेसीआई फूलपुर कुँवर के तत्वावधान में मंगलवार को एक दिवसीय व्याख्यान शृंखला का कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
इस दौरान विद्यालय के 150 बच्चों को इण्टर बायोलॉजी के बाद कैरियर कैसे बनायें विषय पर अपना व्याख्यान दिया।
कॉलेज ऑफ मेडिसिन हाएल विश्वविद्यालय, सऊदी अरब में एसोसिएट प्रोफेसर एवं उपनिदेशक क्वालिटी एंड डेवलोपमेन्ट डॉ मोहम्मद सलीम ने महर्षि अरबिंद पब्लिक स्कूल के 150 बच्चों को इण्टर बायोलॉजी के बाद कैरियर कैसे बनायें विषय पर अपना व्याख्यान दिया।
वक्ता मोहम्मद सलीम ने कहा कि इंटर के बाद बायोलॉजी विषय से करियर बनाने की असीमित संभावनाएं हैं । लक्ष्य बनाकर विषय के तैयारी करने की जरूरत है । उन्होंने छात्र छात्राओं को करियर बनाने के विषय मे अनेक टिप्स दिए ।
बता दें कि डॉ मोहम्मद सलीम की शिक्षा किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी ,लखनऊ से पूर्ण हुई है। कार्यक्रम में महर्षि अरविन्द पब्लिक स्कूल के प्रबन्धक अखिलेश कुमार सिंह ने डॉ मोहम्मद सलीम का बुके एवं अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर महर्षि अरविन्द पब्लिक स्कूल के प्रबंधक अखिलेश कुमार सिंह, प्राचार्य संजीव कुमार सिंह , जेसी फूलपुर कुँवर के संस्थापक अध्यक्ष धीरज मिश्रा सहित विद्यालय के सभी स्टाफ के लोग उपस्थित रहे।




















सिद्धेश्वर पाण्डेय ,आजमगढ़ । करबला में शहीद हजरत इमाम हुसैन की शहादत के सम्मान में रविवार को माहुल कस्बा में अन्जुमन सज्जदिया के तत्वाधान में जुलूसे हरम निकाला गया। इसमे तीन अमारिया, जुल्जेना, आबिदे बीमार का ताबूत उठाया गया। इस दौरान अजादारों ने खिराजे अकीदत पेश किया। जुलूस का समापन रौजा पर देर शाम को किया गया ।
के एम उपाध्याय ,निजामाबाद (आजमगढ़)। निजामाबाद तहसील क्षेत्र के बघौरा बृद्धा आश्रम पर प्रबंधक श्याम पांडेय के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाली गयी ।कार्यक्रम में सभी वृद्ध जन अपने हाथों में तिरंगा झंडा लेकर देश भक्ति के गीत गाते हुए भारत माता कि जय के नारों के साथ बृद्धा आश्रम से निकल कर फरिहा निजामाबाद रोड पर चल रहे थे ।
Aug 13 2024, 19:09
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
6.1k