वर्षों से चल रहे जलनिकासी के विवाद को महिला लेखपाल ने सुलझाया: एस के यादव
मार्टीनगंज-आजमगढ़। ऐसे समय में जब सरकार ने स्वच्छ भारत मिशन का अभियान चला रखा है तब वर्षो से जब जल निकासी की समस्या से विकास खंड फूलपुर के पूरा किशुनीपुर के गांव के दर्जनों घरों के ग्रामीण जल निकासी की समस्या से जूझ रहे थे। घरों के जल निकासी की कोई ब्यवस्था नहीं थी लोग अपनें अपनें घरों में सोख्ता गड्ढा बनाकर किसी तरह से काम चलाते थे तथा संक्रामक बिमारियों से जुझ रहे थे।
![]()
थाना दिवस पर पूरा किशुनी गांव के कुछ ग्रामीणों ने जल निकासी की समस्या की निदान हेतु प्रार्थना पत्र दिए थे जिसको राजस्व विभाग के अधिकारियों ने संज्ञान में लेते हुए लेखपाल को मौके पर जाकर समस्या के निदान कराने के निर्देश दिया । आदेश के अनुपालन में रविवार को हल्का लेखपाल योगिता सिंह ने पुलिस बल की उपस्थिती में पूरा किशुनी गांव पहुंच कर मुहल्ला वासियों को समझा बुझाकर जल निकासी का हल निकाल ही लिया और लगभग 25मीटर नाली का निर्माण खड़ंजा के बीचो बीच सीमेंट की पाईप लगवाकर वर्षो से चली आ रही जल निकासी की समस्या से मुक्ती दिलाई। महिला लेखपाल योगिता सिंह के इस नेक कार्य की गांव के अबुल खालिद, सलीम अहमद, शमीम अहमद, आफताब अहमद, शौकत अली, तौफीक अहमद, मोहम्मद आजम आदि लोगो ने सराहना किया।


















सिद्धेश्वर पाण्डेय ,आजमगढ़ । करबला में शहीद हजरत इमाम हुसैन की शहादत के सम्मान में रविवार को माहुल कस्बा में अन्जुमन सज्जदिया के तत्वाधान में जुलूसे हरम निकाला गया। इसमे तीन अमारिया, जुल्जेना, आबिदे बीमार का ताबूत उठाया गया। इस दौरान अजादारों ने खिराजे अकीदत पेश किया। जुलूस का समापन रौजा पर देर शाम को किया गया ।
के एम उपाध्याय ,निजामाबाद (आजमगढ़)। निजामाबाद तहसील क्षेत्र के बघौरा बृद्धा आश्रम पर प्रबंधक श्याम पांडेय के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाली गयी ।कार्यक्रम में सभी वृद्ध जन अपने हाथों में तिरंगा झंडा लेकर देश भक्ति के गीत गाते हुए भारत माता कि जय के नारों के साथ बृद्धा आश्रम से निकल कर फरिहा निजामाबाद रोड पर चल रहे थे ।

Aug 13 2024, 18:58
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
17.9k